Prithvi Shaw vs Ishan Kishan – पृथ्वी शॉ बनाम ईशान किशन -कौन सा छोटा बम आपको ज्यादा पसंद है??
पृथ्वी शॉ बनाम ईशान किशन की तुलना करना इसलिए मजेदार होगा क्यों की इनमे खूब असमानता होने के बावजूद दोनों ही युवा और जोशीले खिलाडी है । इनके खेलने का रवैया एक जैसा है और वो रवैया है - अपने खेल से गेंदबाज़ो की मस्त धुलाई करना और विपक्षी टीम के होश उड़ा देना ।