Last Updated on 17th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर मुनीबा अली biography hindi
#क्रिकेटर #मुनीबा_अली
क्रिकेटर मुनीबा अली biography hindi
#क्रिकेटर #मुनीबा_अली

मुनीबा अली पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर है, ये टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका में खेलती है।

बांये हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुनीबा पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन युवा खिलाडी है।

पाकिस्तान की तरफ से टी-२० महिला क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर मुनीबा अली के बारे में ओर जानने के लिए चलिए मुनीबा अली की बायोग्राफी को देखते है ।

तो



मुनीबा अली बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

मुनीबा का जन्म ०८ अगस्त 1997 को करांची, सिंद में हुआ।

बचपन से ही इनको क्रिकेट खेलने का जबरदस्त शौक रहा है। कम समय में ही इन्होने क्रिकेट में अच्छी पकड़ बना ली।

पाकिस्तान की अंडर -19 में बढ़िया क्रिकेट खेल कर इन्होने चयनकर्ताओ को प्रभावित किया। फिर कराची अंडर-21 टीम में जगह बना ली।

इसके बाद इन्होने सिंद वीमेन, स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान वीमेन, ज़राई तरकिटी बैंक लिमिटेड वीमेन,पीसीबी चैलेंजर्स में भी अपनी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के हुनर दिखाए।

16 मार्च 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में मुनीबा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।

२ साल बाद २० मार्च 2018 श्रीलंका के खिलाफ इन्होने वनडे में भी पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर लिया।

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में इनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा इस कारण इनको टीम से बहुत बार निकाला गया पर डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखा कर ये वापसी कर लेती है। इनमे विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का जज्बा है।

मुनीबा अली का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Muneeba Ali )

पूरा नाममुनीबा अली सिद्दकी
जन्मदिन०८ अगस्त 1997
उम्र25 साल (जनवरी २023 तक )
जन्मस्थानकरांची, सिंद (पाकिस्तान )
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामकरांची, सिंद
स्कूल
कॉलेज

मुनीबा अली का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Muneeba Ali)

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
वनडे303073010725.172/1
टी-2045४3655१०२16.३७0/1
ये आंकड़े 29 जनवरी 2023 तक के है।

मुनीबा अली के खेल कूद के आंकड़े इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने अच्छे नहीं रहे है अभी तक पर इनमे क्षमता है कि अपने आंकड़े बदल कर अच्छे करने की।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर मुनीबा अली की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Muneeba Ali

पेशापाकिस्तान महिला क्रिकेटर
भूमिकाविकेटकीपर बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ की बल्लेबाज़
जर्सी नंबर#17
टीमपाकिस्तान वीमेन, पाकिस्तान A वीमेन
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे में डेब्यू – २० मार्च 2018 श्रीलंका के खिलाफ
टी-20 डेब्यू-16 मार्च 2016 वेस्टइंडीज के खिलाफ

मुनीबा अली का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Muneeba Ali

निकनेममुनीबा
लम्बाई5 फुट 4 इंच
वजन56 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

मुनीबा अली की सबसे अच्छी पारी

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में आयरलैंड के खिलाफ शानदार खेलते हुए मुनीबा अली टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट बन गयी।

15 फरवरी को मुनीबा ने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंदों में १०२ रन की लाजवाब पारी इस पारी में मुनीबा ने 14 आकर्षक चौक्के लगाए।

ये मुनीबा के अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी पारी रही है।

मुनीबा की ताकत/खाशियत

  • मुनीबा बल्लेबाज़ी में लम्बी पारी खेलने की क्षमता रखती है।
  • लगातार चौके निकलती रहती है।
  • इनके पास छक्के लगाने की ताकत भी है।
  • विकेटकीपर में भी काफी चुस्त रहती है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है मुनीबा को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खानाबिरयानी , पिज़्ज़ा
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी स्विमिंग और म्यूजिक सुनना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

मुनीबा अली के catch it point और अनकहे तथ्य

  • मुनीबा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया है।
  • पाकिस्तान की तरफ से टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज़ मुनीबा अली है।
  • ये चस्मा लगाकर खेलती है।

मुनीबा अली के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Muneeba Ali Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply