क्रिकेटर मुकेश कुमार biography hindi
#क्रिकेटर #मुकेश_कुमार
क्रिकेटर मुकेश कुमार biography hindi
#क्रिकेटर #मुकेश_कुमार


मुकेश कुमार – क्यों चर्चा में है फिलहाल ये खिलाडी?

मुकेश कुमार के संघर्ष भरे दिनों का अंत होने और इनके सुनहरे सपने को पूरा करने का समय आ गया है , 23 दिसंबर 2022 को आईपीएल में 5.५ करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की टीम में शामिल होने वाले मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टी-20 टीम से भी बुलावा आ गया है।

श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में बिहार के इस तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार का नाम भी आया है।

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में दिल्ली ने मुकेश कुमार के टैलेंट को पहचानते हुए 5.5 करोड़ में ख़रीदा। और मुकेश पुरे भारत में चर्चा का विषय बन गए थे तभी भारतीय टीम में भी मुकेश का नाम आने से अब चारो तरफ मुकेश कुमार के बारे में बाते हो रही है।

तो चलिए हम भी मुकेश कुमार के जीवन से जुड़े कुछ रोचक पहलुँओं , संघर्ष भरे क्रिकेट सफर के साथ मुकेश कुमार की बायोग्राफी पढ़ते है-

मुकेश कुमार का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

मुकेश का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव में हुआ। इनके पिता का नाम दिवंगत काशीनाथ सिंह है। इनके पिता टैक्सी ड्राइवर थे। इनकी माता का नाम मालती देवी है।

इनके पिता कोलकाता में टैक्सी चलते थे और मुकेश अपने चाचा और चाची के साथ काकड़कुंड गांव में ही पले बढे।

मुकेश को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत जबरदस्त शौक रहा है , घरवाले खूब डाँटते रहे और ये चोरी छुपे क्रिकेट खेलते रहे।

इनके पिता टैक्सी चलते थे तो पारिवारिक आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि मुकेश कुमार कोई क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर सके। पर मुकेश को क्रिकेट खेलने का जबरदस्त शौक और क्रिकेट खेलने की जिद्द के कारण बहुत बार डाँट खाते रहते थे।

इनके पिता चाहते थे कि मुकेश आर्मी में बड़ा अधिकारी बने। इसके लिए मुकेश ने भी जी तोड़ मेहनत की। 3 बार केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की परीक्षा भी दी लेकिन मेडिकल में पास नहीं हो पाए।

इनके पिता कोलकाता में टैक्सी चलते थे साल 2011 में मुकेश बाइक से गिर गए जिससे इनको काफी चोट लगी। इसके बाद इनके पिता इन्हे कोलकाता बुला लिए।

यहाँ कोलकाता में पिता चाहते थे कि मुकेश काम करे ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार आये।

पर कोलकाता में मुकेश की किस्मत ने क्रिकेट के सफर का सुनहरा अध्याय जोड़ा यहाँ मुकेश को बाणी निकेतन नामक क्लब से खेलने का मौका मिला और इस मोके का पूरा फायदा उठाते हुए इन्होने शानदार खेल दिखाया।

इसी के चलते बिहार के मुकेश कुमार को बंगाल की रणजी टीम में चयन हो गया। और फिर मुकेश कुमार अपनी लगन और मेहनत से शानदार खेल दिखाते चले आ रहे है।

हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुयी वनडे सीरीज में भी मुकेश को भारत की स्क्वाड में चुना गया पर सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।

इस बार mukesh kumar भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर सकते है।

उम्मीद करते है भारत की टीम में भी अपने बेहतरीन खेल से सबको प्रभावित करेंगे।

मुकेश कुमार का पारिवारिक परिचय (Family Background of Mukesh Kumar )

नाममुकेश
जन्मदिन12 अक्टूबर १९९३
उम्र29 साल (2022 तक )
जन्मस्थानकाकड़कुंड, गोपालगंज , बिहार
पिता का नामस्वर्गवासी काशीनाथ सिंह
माता का नाममालती देवी
चाचा का नामकृष्णकांत
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामकाकड़कुंड, गोपालगंज , बिहार
स्कूल
कॉलेज

मुकेश कुमार का अब तक का डोमेस्टिक क्रिकेट सफर (Domestic Cricket Journey of Mukesh Kumar )

FormetMatchInningsWicketBBIAverageEconomy
FC335812340/6२१.49२.७१
List -A2424२६71/३37.४६५.10
T-2023२३25१२/323.687.२०

Mukesh kumar के डोमेस्टिक क्रिकेट के खेल कूद के आंकड़े बताते है की इन्होने बड़े लम्बे समय से लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है इसी कारण आईपीएल और भारतीय टीम में खेलने का इनका सपना पूरा होने के कगार पर है।

मुकेश कुमार की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Mukesh Kumar

पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के मध्यमगति के गेंदबाज़
जर्सी नंबर
टीमइंडिया, बंगाल , दिल्ली कैपिटल्स
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूअभी तक नहीं किया है।

व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Mukesh Kumar

निकनेमब्रेट ली
लम्बाई5 फुट 9 इंच
वजन७२ किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5.5 करोड़ (आईपीएल में दिल्ली ने ख़रीदा। )
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

मुकेश कुमार का आईपीएल में प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल में मुकेश कुमार पर 5.5 करोड़ की बड़ी बोली लगा कर ख़रीदा है। इस नीलामी में mukesh kumar, शिवम् मावि के बाद दूसरे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाडी रहे है।

आईपीएल 2023 mukesh kumar का पहला आईपीएल होगा।

देखते है दिल्ली फ्रेंचाइजी द्वारा अपने ऊपर खेले गए इस बड़े दांव को सही साबित कर पाते है या नहीं।


मुकेश कुमार की ताकत/खाशियत

  • गेंदबाज़ी में बेहतरीन कण्ट्रोल इनकी ताकत है।
  • मुकेश की गति 125-135 के आस पास है इस गति पर गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर बल्लेबाज़ों को परेशान करना इनकी आदत बन गयी है।
  • एक ही टप्पे पर लगातार सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी करने में सक्षम है।

मुकेश कुमार को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरब्रेट ली
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

मुकेश कुमार के catch it point और अनकहे तथ्य

  • मुकेश अपना रोल मॉडल ब्रेट ली को मानते है , मुकेश के इसी कारण मुकेश को ब्रेट ली कह कर पुकारते है।
  • मुकेश ने 3 बार रिज़र्व पुलिस बल का एग्जाम दिया है , पर मेडिकल में फ़ैल होने के कारण पुलिस में नहीं जा सके।

मुकेश कुमार के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply