Last Updated on 15th January 2023 by AJ

क्रिकेटर मिताली राज
#क्रिकेटर #मिताली-राज
क्रिकेटर मिताली राज
#क्रिकेटर #मिताली-राज

भारतीय महिला टीम की सचिन तेंदुलकर जिसने अंतरराष्ट्रीय विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है।

लेडी सचिन जिसका असल नाम मिताली राज है उनके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

कैसे मिताली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया ? कैसे उनका भारतीय महिला टीम में चयन हुआ ? क्या क्या पसंद है अपनी स्टार खिलाडी को ? और मिताली ने अभी तक शादी क्यों नहीं करि ?

latest खबर मिताली राज के बारे में – क्यों चर्चा में है फिलहाल Mithali Raj?

फिलहाल महिला वन डे वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय महिला टीम की कप्तान का जिमा मिताली राज को दिया है। नूज़ीलैण्ड में होने वाले महिला वन डे वर्ल्ड कप के 15 सदस्य भारतीय टीम का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 6 मार्च 2022 को है।

वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच से पहले मिताली का मानना है की कप्तान के रूप में सभी खिलाड़ियों को प्रयाप्त मौका देने जरुरी है। इन मौका से ही हमें अपनी प्लेइंग 11 को फाइनल करने में आसानी होगी।

मिताली राज का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 182 को जोधपुर (राजस्थान) में हुआ था। उनके पिता दोराई राज भारतीय वायु सेना में एक एयरमैन (वारंट अधिकारी) थे और उनकी माँ का नाम लीला राज हैं।

बचपन में मिताली भरतनाट्यम डांसर बनना चाहती थी। लेकिन उनको बड़े भाई को देख के उनको भी क्रिकेट खेलना का शौक लगा। 10 साल की उम्र में, मिताली ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

मिताली का होमटाउन हैदराबाद, तेलंगाना में है। राज की शिक्षा कीज़ गर्ल्स हाई स्कूल और सिकंदराबाद में कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फॉर वीमेन में हुई थी। अपने स्कूल के दिनों से ही उन्होंने अपने भाई के साथ क्रिकेट कोचिंग और अभ्यास शुरू कर दिया था ।

पारिवारिक परिचय (Family Background of Mithali Raj)

नाममिताली राज
पूरा नाममिताली दोराई राज
जन्मदिन3 दिसम्बर 1982
उम्र39 साल
जन्मस्थानजोधपुर, राजस्थान, भारत
पिता का नामदोराई राज
माता का नामलीला राज
भाई / बहन का नामभाई – मिथुन राज
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामसिकंदराबाद, भारत
स्कूल– केएस हाई स्कूल फॉर गर्ल्स, सिकंदराबाद
– कस्तूरबा गाँधी जूनियर कॉलेज फॉर वीमेन इन वेस्ट मररेदपल्ली, सिकंदराबाद
कॉलेजकॉलेज नहीं गए

मिताली राज का अब तक का क्रिकेट सफर

MatchInningsRunHigh ScoreAverage50/100
Test121969921443.684/1
ODI2252047623125*51.8562/7
T-208984236497*37.5217/0
TestODIT-20
Match1222589
Innings1920484
Run69976232364
High Score214125*97*
Average43.6851.8537.52
50/1004/162/717/0

हाल ही में भारतीय महिला टीम और नूज़ीलैण्ड महिला टीम की 5 वन डे मैचों की सीरीज में भले ही भारत सीरीज हार गया पर इस सीरीज में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन मिताली ने बना कर ये साबित कर दिया की उम्र सिर्फ एक संख्या है और मिताली दुनिया के किसी भी मैदान पर खूब सारे रन बनाने में सक्षम है।

वर्ल्ड कप से पहले नूज़ीलैण्ड में हुयी सीरीज में 5 मैचों में मिताली ने 232 रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिए है।

क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Mithali Raj

नाममिताली राज
पेशाक्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज
बैटिंग स्टाइलदाये हाथ की बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइललेगब्रेक स्पिनर
जर्सी नंबरभारतीय महिला टीम की #3 जर्सी
टीम– भारतीय महिला टीम
– एयर इंडिया वीमेन
– रेलवेज
– एशिया वीमेन XI
– इंडिया ब्लू वीमेन
कोच / मेंटर– ज्योति प्रसाद
– संपथ कुमार
– विनोद शर्मा
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवन डे – 26 जून 1999 को आयरलैंड वीमेन के खिलाफ मिल्टन कीन्स में
टेस्ट – 14 जनवरी 2002 को इंग्लैंड वीमेन के खिलाफ लखनऊ में
टी 20 – 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड वीमेन के खिलाफ डर्बी में

मिताली राज का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile of Mithali Raj

नाममिताली राज
निकनेमलेडी सचिन (भारतीय महिला क्रिकेट की तेंदुलकर)
लम्बाई– 5 फुट 4 इंच
वजन
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसावला
नेटवर्थ इनकमलगभग हर साल 50 लाख का वेतन मिलता है भारतीय क्रिकेटर होने के नाते
इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

मिताली राज का आईपीएल में प्रदर्शन

मिताली राज की ताकत/खाशियत

  • मिताली भारतीय महिला टीम की मिडिल आर्डर बैट्समैन है जो की भारतीय टीम की रीड की हड्डी की तरफ है ।
  • मिताली की ताकत है – अच्छी टाइमिंग से शॉट मारना , बहुत उम्दा क्रिकेट तकनीक जिसके लिए उनके भारतीय महिला का तेंदुलकर भी कहा जाता है।
  • मिताली भारतीय महिला टीम की एक ऐसा खिलाडी है जो एक छोर को पकड़ कर लम्बी पारी खेलने की क्षमता रखती है।

क्या क्या पसंद है मिताली राज को ?? Favorite, Hobbies of Mithali Raj

पसंदमिताली राज का पंसद
खानागाढ़े दही में बने दही-चावल
क्रिकेटरमाइकल क्लार्क़े, सचिन तेंदुलकर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव
हीरोशाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन
हीरोइनप्रियंका चोपड़ा
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

मिताली राज के catch it point और अनकहे तथ्य

  • मिताली का जन्म राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार में हुआ था। उनके पिता, दोराई राज जब भारतीय वायु सेना में अपनी अंतिम पोस्टिंग पर थे तब मिताली का जनम हुआ । मिताली का होमटाउन हैदराबाद है।
  • मिताली की मां लीला का कहना है की मिताली का क्रिकेट में प्रवेश बड़ा अजीब हैं। मिताली हमेशा से ही सुबह देर से उठने वालो में से थी। ऐसे में मिताली अपने भाई के साथ सुबह क्रिकेट देखने जाना फिर क्रिकेट में रूचि बढ़ना बड़ा अलग था उनकी माँ के हिसाब से । मिताली ने पहली बार क्रिकेट की खोज तब ही की जब वह अपने बड़े भाई मिथुन के साथ सुबह सुबह 6 बजे सेंट जॉन्स अकादमी (क्रिकेट कोचिंग क्लास) में जाया करती थी ।

AJ

Hi... i m AJ here .. i have done graduation in computer science stream ... i love to play outside and online games the thing i passionate about ... cricket is my passion and happy to share amazing facts , things and stats about cricket. i m new in blogging field , need your love, support and blessing ...thanks..Lets catch it yaar

Leave a Reply