Last Updated on 18th January 2023 by Ravi

मेघना सिंह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती हुई गेंदबाजी आलराउंडर है। ये दांये हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज़ और दांये हाथ की बल्लेबाज़ है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक सुनहरे बदलाव के दौर से गुजर रही है । हाल ही में भारत की तरफ से काफी खिलाडियों ने डेब्यू किया है ।

भारत की तरफ से टेस्ट में स्नेह राणा और तानिया भाटिया का डेब्यू सुनहरा रहा , टी-20 और वन डे में यास्तिका भाटिया ने छाप छोड़ी और यास्तिका के साथ एक शानदार आल राउंडर मेघना सिंह ने भी डेब्यू कर भारत की महिला टीम में आल राउंडर के लिए विकल्प जोड़े है ।

आज हम बिजनौर की मेघना सिंह के जीवन के बारे में जानेगे जिसने अपने संघर्ष और ज़िद्द के दम पर उत्तरप्रदेश की गलियों से निकल कर ऑस्ट्रेलिया के मैदान तक पहुंची ।

काफी दिलचस्प रहेगा ऐसी बहादुर लड़की की जीवनी जानना जो 25 किलोमीटर रोज खेलने जाती और लड़को के साथ खेल कर अपने खेल को निखारा है ।

तो चलिए शुरू करते है –भारतीय महिला क्रिकेटर मेघना सिंह की बायोग्राफी-

संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

शुरू में जब मेघना सिंह ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तभी से मेघना का संघर्ष भी शुरू हो गया और लड़को के साथ खेल कर बड़ी हुई ।

जैसा की आम तौर पर होता है कि भारत में ज्यादातर महिला क्रिकेट खिलाडी को खेल सिखने के लिए लड़को के साथ खेलना पड़ता है ।

अब आप खुद ही सोचो कि टीम में 20-21 लड़के खेल रहे हो और साथ में 1 लड़की खेल रही हो तो उस लड़की को कितनी असहजता होगी ।

हाँ, असहजता और अजीब सा लगेगा । समाज, मोहल्ले और गांव के लोग तरह-तरह की बाते भी करेंगे । पर लड़को के साथ खेल कर मेघना सिंह ने अपने हुनर को इतना निखारा है कि अब वो लड़कियों में सर्वश्रेठ खिलाडियों में आती है ।

मेघना सिंह के संघर्ष की कहानी शुरू होती है उसके रोज सुबह 4 बजे जग कर क़स्बा कोतवाली से 25 किलोमीटर दूर बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में जाना और वहां पर घंटो पसीना बहाना ।

शाम को भी ठीक यही रूटीन रहता था।

लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद इनको उत्तरप्रदेश की टीम से खेलने का मौका मिला , २०१९-20 में विमेंस सीनियर टी-20 ट्रॉफी में एक मैच में अपनी शानदार ऑउटस्विंग गेंदबाज़ी से 4 विकेट लेकर चर्चा में आयी।

इस टूर्नामेंट में मेघना ने 10 विकेट लिए और बेहद किफायती गेंदबाज़ी की।

अपने ऊपर विश्वास बनाये रखते हुए मेघना लगातार कड़ी मेहनत करती गयी और फिर कहते है न कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है । यही हुआ मेघना के साथ भी इनकी मेहनत रंग लायी ।

भारत की महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के २०२१ के टूर के साथ ही मेघना की मेहनत भी ख़ुशी के रंग ले आयी ।

ना केवल मेघना के लिए बल्कि मेघना के पुरे परिवार के लिए ख़ुशी का माहौल हो गया और बिजनौर में बिटिया मेघना का भारत की टीम में सेलेशन होने पर त्यौहार सा आ गया था । चारो तरह मेघना के ही चर्चे थे ।

मेघना सिंह का पारिवारिक परिचय (Family Background of Meghna Singh )

पूरा नाममेघना सिंह
जन्मदिन18 जून 1994
उम्र२८ साल (जनवरी 2023 तक )
जन्मस्थानबिजनौर , उत्तरप्रदेश
पिता का नामविजय सिंह
माता का नामरीना सिंह
भाई / बहन का नाम3 बहन है -गरिमा सिंह, प्रतीक्षा सिंह ,
इनके अलावा एक बहन ओर है।
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामबिजनौर , उत्तरप्रदेश
स्कूल
कॉलेज

उत्तरप्रदेश में बिजनौर के छोटे से गांव कोतवाली देहात में मेघना सिंह का परिवार रहता है । परिवार में दादी, माता-पिता, 4 बहनें और 1 भाई रहते है ।

मेघना सिंह, विजयवीर सिंह और आशा देवी की बड़ी बेटी है । विजयवीर सिंह शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है और मेघना की माँ आशा देवी आंगनवाड़ी में कार्यकत्री है । इनके दादा रिटायर्ड पुलिस कर्मी है । मेघना की तीन छोटी तीन बहनें और 1 भाई है, ये सब पढाई करते है ।

मेघना सिंह की क्रिकेट प्रोफाइल (Cricket Profile Of Meghna Singh )

नाममेघना सिंह
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिका गेंदबाज़ी आलराउंडर
बल्लेबाज़ी स्टाइल दांये हाथ की बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी स्टाइल दांये हाथ के मध्यम गति की गेंदबाज़
टीमभारतीय महिला क्रिकेट टीम ,इंडिया A वुमन,उत्तरप्रदेश वुमन,
वेलोसिटी और सुपरनोवास (आईपीएल )
जर्सी नंबर #16
कोच / मेंटरलक्ष्यराज त्यागी
अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट डेब्यू- 30 सितम्बर – 3 अक्टूबर 2021 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वन डे डेब्यू-21 सितम्बर 2021 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी-20 डेब्यू – २९ जुलाई 2022 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

मेघना सिंह का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Meghna Singh)

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट12254/233.003.14
वनडे15151526/335.80५.00
टी-209946/1३७.758.16
ये आंकड़े 18 जनवरी 2023 तक के है।

मेघना सिंह के खेल कूद के आंकड़े अभी इतने बेहतरीन भले ही नहीं लग रहे हो पर इनकी काबिलियत और क्षमता का सही प्रदर्शन होना अभी बाकी है।

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में इनको बल्ले से ज्यादा कुछ करने का अभी तक मौका नहीं मिला है।

मेघना सिंह की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Profile of Meghna Singh)

निकनेममेघु
लम्बाई5 फ़ीट 8 इंच
वजन65 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

मेघना सिंह की ताकत/खाशियत

  • मेघना गेंद को बेहद खूबसूरती से स्विंग कराकर बल्लेबाज़ों को आउट कर देती है।
  • इनकी गेंदबाज़ी में खतरनाक इनस्विंग है तो साथ ही आश्चर्यचकित कर देने वाली आउट स्विंग भी है।
  • पिच में थोड़ी सी भी मदद होने पर इनकी लहराती हुई गेंद किसी भी अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ को परेशान कर आउट करने की क्षमता रखती है।
  • शानदार लाइन लेंथ और बेहतरीन टप्पे के साथ ये ओर भी घातक गेंदबाज़ बन जाती है।
  • निचले क्रम पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने के लिए इनमे पर्याप्त बल्लेबाज़ी क्षमता भी है।

मेघना का डेब्यू हुआ ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ

भारत ने अगस्त महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 टेस्ट और 3 वन डे मैचों की सीरीज के लिए जैसे ही नाम की घोषणा की । उत्तरप्रदेश के छोटे से गांव कोतवाली देहात की मेघना का परिवार ख़ुशी से झूम उठा ।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिआई महिला क्रिकेट टीम के बिच 3 वन डे मैचों की सीरीज के पहले मैच 21 सितम्बर को भारत की तरफ से वन डे में आल राउंडर मेघना सिंह ने डेब्यू किया ।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 सितम्बर – 3 अक्टूबर को खेल गए ” पहले डे – नाईट टेस्ट मैच ” में भारत की महिला क्रिकेट टीम की तरफ से 2 खिलाडियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया जिसमे एक है बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया और दूसरी है आल राउंडर मेघना सिंह ।

मेघना सिंह और उसके परिवार का सपना आखिरकार साकार हो ही गया ।

मेघना सिंह के catch it point और अनकहे तथ्य

  • इनके स्ट्रगल के समय इनको मुरादाबाद रेलवेज की बुकिंग क्लर्क की जॉब का ऑफर मिला था।
  • मेघना अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है और वर्कआउट को काफी गंभीरता से लेती है।
  • ये चाय को बेहद पसंद करती है।
  • जानवरो से इनको काफी लगाव है , अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानवरो को प्यार से खिलाते हुए इनकी फोटो आती रहती है।

इस खिलाडी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has One Comment

  1. Dilip Sarwa

    मेघना सिंह, उन हजारों लाखों युवा लड़कियों के लिए एक मिसाल है जो क्रिकेट के फील्ड में कैरियर बनाना चाहती हैं
    बहत ही बढ़िया प्रेजेंटेशन

Leave a Reply