Last Updated on 29th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर मन्नत कश्यप biography hindi
#क्रिकेटर #मन्नत_कश्यप
क्रिकेटर मन्नत कश्यप biography hindi
#क्रिकेटर #मन्नत_कश्यप

मन्नत कश्यप भारतीय महिला अंडर 19 टीम की खिलाडी है। पहले महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 में पंजाब की मन्नत कश्यप भारतीय टीम में गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर टीम में खेली है।

मन्नत कश्यप ने अपनी गेंदबाज़ी से इस वर्ल्ड कप में भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने में अहम योगदान दिया । पंजाब की इस ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ और निचले क्रम की उपयोगी बल्लेबाज़ के बारे मे जानने की उत्सुकता के चलते ये लेख लिखा गया है।

पहले महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम का हिस्सा रही मन्नत कश्यप के बारे में ओर जानते है –

तो चलिए मन्नत कश्यप का जीवन परिचय को देखते है ।



मन्नत कश्यप बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

मन्नत कश्यप 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लग गयी थी , लड़कियों के लिए पटियाला में क्रिकेट अकेडमी नहीं होने के कारण इनके पिता संजीव कश्यप ने इनको लड़को की कोचिंग में ही दाखिला दिला दिया ।

एक छोटी लड़की का लड़को के साथ खेलना इतना आसान भी नहीं था , इसमें एक रिस्क भी थी कि कहीं लड़को के साथ खेलते हुए मन्नत आत्मविश्वाश खो कर क्रिकेट खेलना ना छोड़ दे। पर मन्नत लड़को के साथ खेलकर ज्यादा मजबूत खिलाडी बन कर उभरी।

जब मन्नत बहुत अच्छा खेलने लग गयी तब जिला स्तर के टूर्नामेंट में वो पहली बार लड़कियों के साथ खेली।

राजस्तरीय क्रिकेट में मन्नत ने शानदार खेल दिखाया , इनके अच्छे खेल का नतीजा ये निकला कि इन्हे भारतीय महिला अंडर 19 टीम में जगह मिल गयी।

अंडर-19 नूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज में इन्होने भारत की तरफ से शानदार खेल दिखया।

नूज़ीलैण्ड के खिलाफ अंडर 19 सीरीज में इन्होने 4 मैचों में 10 विकेट चटका कर सबको अपनी गेंदबाज़ी कला दिखाकर भारत की अंडर -19 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना ली।

मन्नत की कजिन नूपुर कश्यप भी राज स्तर की क्रिकेट खिलाडी है और उन्ही को देखकर मन्नत का भी क्रिकेट में इंटरेस्ट जगा।

मन्नत कश्यप का पारिवारिक परिचय

Family Background of Mannat Kashyap

पूरा नाममन्नत कश्यप
जन्मदिन15 दिसंबर 2003
उम्र19 साल (जनवरी 2023 तक )
जन्मस्थानपटियाला , पंजाब
पिता का नामसंजीव कश्यप
माता का नाम
भाई / बहन का नामकजिन बहन – नूपुर कश्यप (क्रिकेटर )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामपटियाला , पंजाब
स्कूलगवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर स्कूल पटियाला
कॉलेज

मन्नत कश्यप का अंडर-19 विश्वकप में प्रदर्शन

Cricket Journey of Mannat Kashyap in womens under -19 world cup

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टी-206912/4१०.33४.65
ये आंकड़े 30 जनवरी 2023 तक के है।

मन्नत कश्यप के खेल कूद के आंकड़े कमाल के है , उम्मीद करते है मन्नत इसी तरफ शानदार खेल दिखा कर भारत की टीम को ओर आगे लेकर जाये।

क्रिकेटर मन्नत कश्यप की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Mannat Kashyap

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटेर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन
जर्सी नंबर#15
टीमइंडिया वीमेन अंडर 19, पंजाब वीमेन,
कोच / मेंटरजूही जैन
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूअभी तक नहीं किया।

मानत कश्यप का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Mannat Kashyap

निकनेममन्नत
लम्बाई5 फुट 5 इंच
वजन55 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम10-20 लाख लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

प्लेयर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मन्नत ने बेहद उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट लिए।

महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में मन्नत की ये अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी रही है।

मन्नत कश्यप की ताकत/खाशियत

  • मन्नत कश्यप का अपनी गेंदबाज़ी पर काफी अच्छा कण्ट्रोल है।
  • ये गेंद को सही ठिकाने पर डालने के अलावा बल्लेबाज़ों के दिमाग से भी खेलती है।
  • बल्लेबाज़ी में भी उपयोगी पारी खेलने का दम रखती है।
  • मन्नत गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग तीनो में ही मैच पलटने की क्षमता रखती है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खानापिज़्ज़ा
क्रिकेटरहरमनप्रीत कौर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरोरणबीर कपूर
हीरोइनकृति सेनन
होब्बी गाने सुनना और घूमना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगहमनाली
नेटवर्थ इनकम

मन्नत कश्यप के catch it point और अनकहे तथ्य

  • मन्नत बचपन में ज्यादातर क्रिकेट लड़को के साथ ही खेली है। पहली बार राजस्तरीय चैंपियनशिप में वे लड़कियों के साथ खेली थी।
  • इनकी कजिन बहन नूपुर कश्यप भी राजस्तरीय क्रिकेट खिलाडी है जो कि पंजाब में हरमनप्रीत कौर के साथ खेली है , तो मन्नत अपनी आइडियल क्रिकेटर भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले से जानती है।
  • अपनी कजिन बहन को देखकर इनका क्रिकेट में इंटरेस्ट जगा। इनके पापा संजीव कश्यप ने इनको बहुत सपोर्ट किया और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते है।
  • मन्नत को कुत्तो से बहुत प्यार है।

मन्नत कश्यप के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Mannat Kashyap Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply