Last Updated on 25th January 2023 by AJ

क्रिकेटर महोम्मद सिराज biography hindi
#क्रिकेटर #महोम्मद_सिराज
क्रिकेटर महोम्मद सिराज biography hindi
#क्रिकेटर #महोम्मद_सिराज

आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग – #1 गेंदबाज

महोम्मद सिराज भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज़ है। ये दांये हाथ के गेंदबाज़ है भारत के लिए टेस्ट , वनडे और टी-20 में डेब्यू कर चुके है।

इन्होने बहुत कम समय में अपने खेल से न केवल चयनकर्ताओं , क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है बल्कि अपनी एक फैन फोल्लोविंग भी बना ली है।

इनको देखकर युवा खिलाडी इनके जैसा बनने के लिए लगातार मेहनत करने लगे है।

एक ऑटो ड्राइवर के बेटे होकर भारत की नीली जर्सी पहनने तक इनका सफर संघर्ष से भरा तो रहा ही है पर साथ ही लोगो को सपने देखने और उनको पूरा करने के लिए हिम्मत भी देने वाला रहा है।

तो चलिए भारत के इस तूफानी तेज गेंदबाज़ महोम्मद सिराज की बायोग्राफी को देखते है ।



महोम्मद सिराज का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

महोम्मद सिराज को जन्म 13 मार्च 1994 को मोहम्मद गौस के घर हुआ।

सिराज के पिता महोम्मद गॉस पेशे से ऑटो ड्राइवर थे। इनके परिवार की आर्थिक हालत कुछ अच्छी नहीं थी , इनकी माता जी शबाना बेगम भी घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए दुसरो के घरो में काम करने जाती थी।

सिराज के बड़े भाई का नाम महोम्मद इस्माइल है जिन्होंने इनको क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। इस्माइल अभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

सिराज हैदराबाद के एक तंग गली मे बंजारा हिल्स बस्ती के किराये के मकान में अपना पूरा बचपन गुजारे।

हैदराबाद के एक छोटे से स्कूल साफा जूनियर कॉलेज नामपल्ली से इन्होने 12 तक की शिक्षा ली है।

स्कूल में भी क्रिकेट खलेने के कारण कई बार नहीं जाते तो उन्हें स्कूल से डाँट पड़ती रहती थी। पढाई में इतने अच्छे नहीं रहे , क्रिकेट ज्यादा खेलते थे इसलिए पिता जी भी खूब डांटे।

पर बड़े भाई इस्माइल को सिराज का टेलेंट नजर आ गया , इस्माइल ने इनको खेलने के लिए खूब सपोर्ट किया।

क्रिकेट से पहली कमाई 500 रुपये रही

एक बार किसी क्लब मैच में सिराज के मामा इनकी टीम के कप्तान थे , इस मैच में सिराज ने गेंदबाज़ी में 20 रन देकर 9 विकेट लेकर टीम को मैच जीता दिया। इनके प्रदर्शन से खुश होकर मामा ने इन्हे 500 रुपये दिए।

ये 500 रुपये इनकी क्रिकेट से पहली कमाई और एक बहुत बड़ी प्रोत्साहन राशि थी।

आर्थिक तंगी पर क्रिकेट खेलने का जूनून

बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन सिराज के पास न तो किट खरीदने के पैसे होते थे न ही किसी क्रिकेट अकेडमी को ज्वाइन करने के लिए इनके घरवालों के पास इतने पैसे हुए।

लेदर बॉल खरीदने के पैसे नहीं होने के कारण सिराज सस्ती टेनिस बॉल से ही गेंदबाज़ी करने की प्रैक्टिस करते थे।

शुरुआती दौर में जब सिराज क्रिकेट खेलने लगे तब बल्लेबाज़ी पर ज्यादा ध्यान देते थे , पर एक दिन इनके एक दोस्त ने कहा की सिराज तुम्हारी गेंदबाज़ी बल्लेबाज़ी से कही ज्यादा अच्छी है।

इस बात के बाद सिराज गेंदबाज़ी पर ध्यान दिए और आज अपने उस दोस्त को उस सलाह के लिए शुक्रिया अदा करते है। एक छोटी सी सलाह ने सिराज को भारत का तेज गेंदबाज़ बना दिया।

सिराज के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट

सिराज एक तेज गति के अच्छे गेंदबाज़ बन चुके थे , पर कभी किसी कोच या अकेडमी से ट्रेनिंग नहीं ली थी तो आगे कहाँ खेले इस बारे में इनको ज्यादा पता नहीं था।

तभी 2015 में सिराज के एक दोस्त ने इनको हैदराबाद के चारमीनार क्लब को ज्वाइन करने का न्योता दिया , सिराज ने तुरंत इस ऑफर को स्वीकार कर लिया।

इसी मोके की तलाश थी सिराज को , इस मोके का फायदा उठाते हुए सिराज ने क्लब में सभी को अपनी तेज गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया।

इनके बढ़िया गेंदबाज़ी के 15 नवंबर 2015 को हैदराबाद के लिए रणजी खेलने का मौका मिला। अपने रणजी के पहले मैच में सिराज कुछ खास नहीं कर पाए। और इस सीजन इनको फिर कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

सिराज को २०१६-2017 सीजन में हैदराबाद की टीम से फिर मौका मिला और इस सीजन में इन्होने कमाल की गेंदबाज़ी करके 9 मैचों में 41 विकेट चटका कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन कर सुर्ख़ियों में आ गए।

ये सीजन इनके क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा।

इस सीजन के बाद इनको सनराइजेज हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2017 के लिए २.6 करोड़ में खरीद लिया। फिर आईपीएल से इनको भारत के लिए खेलने में ज्यादा समय नहीं लगा।

बिना किसी कोच या क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए भारत के लिए खेलना किसी करिश्मे से कम नहीं है। इस करिश्माई खिलाडी ने ये करिश्मा अपनी मेहनत , लगन और जूनून से कर दिखाया है।

महोम्मद सिराज का पारिवारिक परिचय (Family Background of Mohammad Siraj )

पूरा नाममहोम्मद सिराज
जन्मदिन13 मार्च 1994
उम्र28 साल (जनवरी 2023 तक )
जन्मस्थानहैदराबाद
पिता का नाममोहम्मद ग़ौसे (ऑटो रिक्शा ड्राइवर )
माता का नामशबाना बेगम
भाई / बहन का नाममोहम्मद इस्माइल
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामहैदराबाद
स्कूलसफा जूनियर कॉलेज, नामपल्ली, हैदराबाद।
कॉलेज

महोम्मद सिराज का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Mohammad Siraj )

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट15२९4673/5३०.39३.29
वनडे161624२९/3२६.६६४.84
टी-201117/4१७.४0९.१८
आईपीएल६५6559३२/४३३.०७८.78
ये आंकड़े ९ जनवरी 2023 तक के है।

महोम्मद सिराज के खेल कूद के आंकड़े अभी इनकी प्रतिभा और काबिलियत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दे रहे है, पर भारत के इस तूफानी गेंदबाज़ में वो सारे हुनर मौजूद है जो इनको एक महान गेंदबाज़ बना सकते है।

क्रिकेटर महोम्मद सिराज की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Mohammad Siraj

पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकातेज गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ से बल्लेबाज़ी
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के गेंदबाज़
जर्सी नंबर#13 -टी-20 और वनडे में।
#73 – टेस्ट और आईपीएल में।
टीमइंडिया, हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और सनराइजेज हैदराबाद (आईपीएल ), इंडिया A , इंडिया ग्रीन।
कोच / मेंटरकार्तिक उदुपा
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू – २६-29 दिसंबर २०२० ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (मेलबोर्न)
वनडे डेब्यू-15 जनवरी 2019 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (एडिलेड )
टी-20 डेब्यू -४ नवंबर 2017 नूज़ीलैण्ड के खिलाफ (राजकोट)

महोम्मद सिराज का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Mohammad Siraj

निकनेममिंया भाई , मिया मैजिक
लम्बाई५ फुट 10 इंच
वजन68 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम५० करोड़ लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

महोम्मद सिराज का आईपीएल में प्रदर्शन

  • हैदराबाद के लिए रणजी सीजन 2015-16 में बेहतरीन गेंदबाज़ी करके सबकी नजरो में आ चुके सिराज को आईपीएल 2017 के हैदराबाद की टीम ने २.6 करोड़ की भारी रकम में ख़रीदा।
  • आईपीएल 2018 में बंगलौर की टीम ने सिराज को अपनी टीम से जोड़ लिया। तब से अब तक सिराज बंगलौर की टीम के लिए ही खेल रहे है।
  • आईपीएल में अभी तक इन्होने टोटल -65 मैच खेल कर 59 विकेट लिए है। इनकी सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी पारी 32 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।


महोम्मद सिराज की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच १५-19 जनवरी 2021 में खेला गया। इस टेस्ट मैच को ऋषभ पंत के सबसे बढ़िया टेस्ट मैच जाना जाता है।

पर इस टेस्ट मैच में भारत की तरफ से महहोमद सिराज के दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने के लिए भी जाना जाना चाहिए।

इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिराज ने करिश्माई गेंदबाज़ी करके ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया और सिर्फ 73 रन देकर 5 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 294 रनो पर समेट दिया।

टेस्ट की चौथी पारी में पंत जुझारू 89* रन की नाबाद पारी खेल कर जिताये।

इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी यक़ीनन सिराज के क्रिकेट करियर की सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी पारी रही है।

महोम्मद सिराज की ताकत/खाशियत

  • सिराज अपनी गेंदबाज़ी में स्विंग, उछाल, लाइन-लेंथ और तेज गति ये सभी रखते है।
  • अपनी तेज गति से इनस्विंगर यॉर्कर को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना इनकी खूबी है।
  • मैच की सिचुएशन के हिसाब से गेंदबाज़ी करने में माहिर है।
  • तेज गेंदबाज़ के लिए पिच मदद नहीं भी हो तब भी सिराज अपनी गेंदों में धार बनाकर रखते है।
  • अपनी हर गेंद में जान झोंकने वाले सिराज को गेंदबाज़ी करते देख जहाँ भारतीय दर्शको को मजा आता है वही विपक्षी बल्लेबाज़ को सजा लगता है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार महोम्मद सिराज को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़ डेल स्टेन , मिचेल स्टार्क
पसंदीदा गेंद यॉर्कर
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

महोम्मद सिराज के catch it point और अनकहे तथ्य

  • सिराज बचपन में बल्लेबाज़ खेलते थे , पार बाद में अपने एक दोस्त की सलाह पर गेंदबाज़ी करने लग गए।
  • इनके बड़े भाई इस्माइल ने सिराज को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया और इनके लिए हमेशा खड़े रहे।
  • 4 नवंबर 2017 को राजकोट में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच से पहले राष्ट्रगान सुनते भावुक हो गए और इनकी आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए।
  • २०१५-16 रणजी सीजन में सिराज को हैदराबाद से 2 सीजन खेलने के १० लाख रुपये मिले जिनसे सिराज अपने घरवालों के लिए घर खरीदना चाहते थे।
  • 21 अक्टूबर 2020 को आईपीएल में बंगलौर से कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए सिराज ने लगातार 2 ओवर मैडन डाले , लगातार आईपीएल में 2 ओवर मैडन डालने वाले आईपीएल इतिहास के एकमात्र खिलाडी है।
  • इस मैच में 8 रन देकर सिराज ने 3 विकेट लिए और कोलकाता की पारी को ८४ रन पर समेट कर मैन ऑफ़ द मैच बने।

महोम्मद सिराज के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Mahommad Siraj Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply