Last Updated on 4th December 2022 by AJ

क्रिकेटर महीस तीक्षणा
#क्रिकेटर #महीष-तीक्षणा
क्रिकेटर महीस तीक्षणा
#क्रिकेटर #महीष-तीक्षणा

महीस तीक्षणा को अभी तक जितना खेलता देखे है उतना ही उनकी मिस्ट्री में उलझते जा रहे है और शायद इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल के लिए श्रीलंकन क्रिकेटर को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। वैसे तो इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ ने इतने ज्यादा मैच नहीं खेले है पर अंतरास्ट्रीय क्रिकेट की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने के अलावा श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप क्वॉलिफिएर में जबरदस्त गेंदबाज़ी की थी।

कहते है महीश तीक्षणा के मिस्ट्री गेंदबाज़ है जिनकी गेंद समझना बहुत मुश्किल है , पर महीश तीक्षणा की बायोग्राफी में इतनी मिस्ट्री नहीं है तो चलिए महीश तीक्षणा कौन है ?? किस तरह की गेंदबाज़ी करते है और इनका अब तक का क्रिकेट सफर कैसा रहा है ???

संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट -क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

श्रीलंका के लिए खेलने का सपना लेकर लगातार अच्छा खेल दिखने के बावजूद भी तीक्षणा को अंडर -19 टीम में जगह नहीं मिली।

महीस तीक्षणा गेंदबाज़ी तो सही कर रहे थे पर सुस्त थे इस कारण 3 साल पहले श्रीलंका की विश्व कप की अंडर -19 टीम में नहीं चुने जाने के बाद इन्होने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और एक जूनून के साथ लग गए अपने आप को फिट और चुस्त खिलाडी बनाने।

तीक्षणा अपनी डाइट कण्ट्रोल की, अपने खाने पर पूरी तरह कण्ट्रोल किया और पसीने के रूप में चर्बी बहाकर 22 किलो वजन कम करने के बाद अपनी शानदार फिटनेस और मिस्ट्री गेंदबाज़ी के दम पर श्रीलंका की टीम में शानदार डेब्यू किया और डेब्यू मैच में ही पहली गेंद पर विकेट चटका लिए और इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट लिए जो की श्रीलंका की टीम की तरफ से डेब्यू का सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड है।

महीस तीक्षणा का पारिवारिक परिचय (Family Background)

नाममहीश तीक्षणा
पूरा नाममोरवाकागे महीश तीक्षणा
जन्मदिन01 अगस्त 2000
उम्र21 साल
जन्मस्थानकोलम्बो , श्रीलंका
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
पत्नी / गर्लफ्रेंड
गांव / शहर का नामकोलम्बो
स्कूल
कॉलेज

महीस तीक्षणा का अब तक का क्रिकेट सफर(Cricket Journey of Maheesh theekshana so far)

FormetMatchInningsWicketBBIaverageEconomy
ODI44637/422.663.77
T20I15151417/325.646.41

महीस ठिक्सेना ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार खेल दिखा कर इतना प्रभावित किया कि बहुत कम मैच खेलने के बावजूद इनको टी -20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम में चुन लिया गया और इन्होने अपने शानदार खेल से वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

25 फरवरी से भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है।

ये भी जरूर पढ़े – अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक से एंट्री करने वाले ये खाश खिलाडी है श्रीलंका की ताकत।

महीस तीक्षणा का क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Maheesh Theeshana

नाममहीश तीक्षणा
पेशाक्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिनर
जर्सी नंबर61
टीमश्रीलंका , जाफना किंग्स, श्रीलंका आर्मी,
कोल्ट्स क्रिकेट क्लब , चेन्नई सुपर किंग्स
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवन डे डेब्यू – साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलम्बो में , 7 सितम्बर 2021 को
टी -20 डेब्यू -साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलम्बो में , 10 सितम्बर 2021 को
आईपीएल टीमचेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल फीस70 लाख

ये भी पढ़ लीजिये –आईपीएल में इस अफ्रीका के खिलाडी को खेलते हुए देखने के लिए सब है बेकरार

महीस तीक्षणा का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile of Maheesh Thikshana

नाममहीस तीक्षणा
निकनेमतीक्षणा
लम्बाई172 cm
वजन72
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम1 -5 करोड़
इंस्टाग्राम अकाउंटमहीश तीक्षणा का इंस्टाग्राम अकॉउंट
फेसबुक अकॉउंटमहीश तीक्षणा का फेसबुक अकाउंट
ट्विटर अकाउंटमहीश तीक्षणा का ट्विटर अकॉउंट

महीस तीक्षणा का आईपीएल में प्रदर्शन

तीक्षणा अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेले है। तीक्षणा को इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है।

तीक्षणा को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 70 लाख रूपये में खरीद टीम में शामिल किया है।

ये खबर भी है मजेदार – मुंबई इंडियंस ने इस खिलाडी पर खेला है बड़ा दांव

महीस तीक्षणा की ताकत/खाशियत

महीश तीक्षणा वैसे तो ऑफ स्पिनर है , पर इनके पास लेग स्पिन , गुगली , कैरम बॉल करने की काबिलियत भी है। कुल मिलकर तीक्षणा अभी तक अंतरास्ट्रीय मिस्ट्री स्पिनर है। चतुराई से गेंदबाज़ी करना और पिच के हिसाब से बल्लेबाज़ों को समझ में नहीं आने वाली मिश्रण भरी गेंदबाज़ी इनकी ताकत है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

पसंदमहीश तीक्षणा
खाना
क्रिकेटर
हीरो
हीरोइन
फिल्म
गाने
सिंगर
टीवी शो / सीरियल
डायरेक्टर
पुस्तक
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

इस खिलाडी के catch it point और अनकहे तथ्य

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर अंतरास्ट्रीय शानदार पर्दार्पण किया है। इस मैच में 4 विकेट लेकर जबरदस्त गेंदबाज़ी का नजारा पेश किया।
  • तीक्षणा अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए , श्रीलंका के लिए डेब्यू मैच में 4 विकेट लेना तीक्षणा का रिकॉर्ड है।
  • महीस ठिकसाना ने पिछले 2 -3 साल फिटनेस पर खूब मेहनत करके 22 किलो वजन कम किया और फिर अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री मारी है।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply