Last Updated on 19th February 2022 by AJ
चेतन सकारिया
भारतीय क्रिकेटर जो सौराष्ट्र और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते है ।
भूमिका – बाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़
घर – वारतेज , भावनगर , गुजरात
आयु – 23 साल
चेतन सकारिया की जीवन शैली (Life style of Chetan Sakariya) जानने से पहले जान लेते है क्यों चर्चा में है चेतन साकरिया ??
क्यों है चेतन सकारिया चर्चा में ?
23 जुलाई 2021 को इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में अपनी छाप छोड़ने वाले चेतन सकारिया इस से पहले ही आईपीएल 2021 में काफी चर्चा में आ गए थे जब राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा प्रतिभावान गेंदबाज़ को 1.2 करोड़ में ख़रीदा था ।
जैसे ही चेतन साकरिया ने आईपीएल में पहला मैच खेला अपनी सटीक लाइन लेंथ और स्विंग भरी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया । पहले मैच में ही 3 विकेट निकालने के अलावा एक हैरतअंगेज कैच भी लपका । चेतन ने पहले मैच में ही जवाब दे दिया की क्यों राजस्थान ने इतनी भारी राशि में चेतन को ख़रीदा है ।

आईपीएल के शुरू होने के साथ ही चेतन के बारे में लोग जानने में दिलचस्पी दिखाने लग गए ।
चेतन की बायोग्राफी में आप चेतन के संघर्ष भरे जीवन से आईपीएल तक के सफर के बारे में पढ़ सकते हो ।
हम यहाँ बात करेंगे चेतन की पसंद ,नापसंद ,नेटवर्थ और चेतन सकारिया की जीवन शैली के बारे में और साथ साथ खूब सारी बातो के बारे में
चेतन सकारिया : शारीरिक मापदंड
- हाइट – 5 फ़ीट 7 इंच ( 170 cm )
- वजन – 65 किलो
- बालो का रंग – काला
- आँखों का रंग – काला
- शरीर – हल्का भूरा
Family Backgroound of Chetan Sakariya
- पिता का नाम – कांजी भाई साकरिया
- माँ का नाम – वर्षा बेन साकरिया
- भाई का नाम – राहुल
- बहन का नाम – जिज्ञासा
चेतन सकारिया को पसंद है –
- पसंदीदा गेंदबाज़ – जहीर खान , इरफ़ान पठान और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनेद खान ।
- पसंदीदा बल्लेबाज – युवराज सिंह
- फेवरेट हीरो – सलमान खान
- फेवरेट हीरोइन – आलिया भट्ट
- टूरिस्ट डेस्टिनेशन – दुबई
चेतन साकरिया की सोशल साइट जानकारी –

चेतन सकारिया : आईपीएल और नेटवर्थ
चेतन सकरिया नेट बॉलर के रूप में आईपीएल 2020 में बंगलौर से जुड़े थे । यहाँ से चेतन ने विराट और अब डिविलियर्स जैसे T-20 के महान बल्लेबाज़ों के सामने गेंदबाज़ी की, जिस से चेतन को बहुत कुछ सिखने को मिला और उनका आत्म विश्वास बढ़ा ।
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में चेतन पर पहली बोली बंगलौर की टीम ने लगाई । पर फिर राजस्थान रॉयल्स भी चेतन को अपनी टीम में लेने के लिए बोली लगाते गए । चेतन के लिए राजस्थान और बंगलौर में कड़ा मुकाबला हुआ और आखिरकार राजस्थान ने चेतन को 1.2 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में ले ही लिया ।
तो आईपीएल से चेतन की नेटवर्थ होती है – 1.2 करोड़ ।
रणजी , लिस्ट -A और बाकि जगह से कुल + आईपीएल की नेटवर्थ = 3 करोड़ ।
तो चेतन की टोटल नेटवर्थ 3 करोड़ के लगभग है ।
चेतन सकारिया के Catch it फैक्ट्स
- चेतन सकरिया बल्लेबाज़ बनाना चाहते थे और शुरुआती स्कूल क्रिकेट में अच्छे छक्के लगाते थे
- चेतन ने 12 वी की पढाई साइंस से पूरी की है चेतन के पिता चाहते थे चेतन इंजीनियर बने पर चेतन को क्रिकेट का ही जूनून रहा और चेतन क्रिकेटर बन गए ।
- चेतन के घर पर टीवी नहीं था इस कारण वे पड़ोसियों के घर पर मैच देखते हुए सीखते थे ।
- 16 साल की उम्र तक चेतन ने टेनिस की बॉल से क्रिकेट खेला है और किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं ली ।
- चेतन के परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए चेतन के मामा ने चेतन को स्टेशनरी पर काम दिया ताकि वो साथ में क्रिकेट खेल सके ।
- चेतन के कोच राजेंद्र गोहिल ने उनके गेंदबाज़ी एक्शन को देखकर उनको गेंदबाज़ी पर ध्यान देने के लिए कहा और चेतन अपनी मेहनत और लगन से मध्यम गति के गेंदबाज़ बन गए ।
- गेंदबाज़ी में 130 km/h की रफ़्तार के साथ स्विंग और सटीक लाइन लेंथ चेतन की ताकत है ।
- 16-17 साल की उम्र में शरीर पर बहुत अधिक दबाव और ज्यादा मेहनत के कारण चेतन को पीठ में बहुत तेज दर्द हुवा जिसके कारण चेतन 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहे ।
- सौराष्ट्र में खेलते हुए चेतन ने शानदार खेल दिखाया और इसको देखते हुए दिग्गज ग्लेन मैक्ग्राथ की MRF पेस फाउंडेशन में स्कॉरशिप मिली और वह ग्लेन मैक्ग्राथ के प्रशिक्षण में ओर सटीक गेंदबाज़ बने ।
- चेतन के परिवार ने गरीबी के चलते हुए भी चेतन को पूरा सपोर्ट किया । चेतन के छोटे भाई की मृत्यु की खबर परिवार वालो ने चेतन को 10 दिन बाद बताई क्यों की उस समय चेतन मुस्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा खेल रहे थे और घरवाले नहीं चाहते थे की चेतन का खेल डिस्टर्ब हो ।
- 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में चेतन के पिता श्री कांजीभाई साकरिया कोरोना पॉजिटिव हो गए और फिर उनका निधन हो गया ।
चेतन की जिंदगी में खूब सारी मुसीबते आयी । पर सारी मुसीबतों ,कठिनाइयों ने चेतन साकरिया के हौसले और क्रिकेट के जूनून के आगे दम तोड़ दिया और चेतन इस मुकाम तक पहुंचे है । सलाम है चेतन के जज्बे और हिम्मत को ।
चेतन के बारे में गूगल पर सर्च किये जाने वाले सवाल
चेतन सकारिया की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है ? चेतन की अभी तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं है । हालाँकि अफवाह है की चेतन और अनन्या पांडेय की बीच कुछ चल रहा है । पर ये सिर्फ अफवाह है ।
दरअसल अपने एक साथी क्रिकेटर आकाश सिंह को दिए इंटरव्यू में चेतन ने ये कहा है कि अगर उनको बॉलीवुड में किसी हीरोइन के साथ डेट पर जाने का मौका मिले तो वो अनन्या पांडेय के साथ समुद्र किनारे बैठ कर कॉफ़ी पीना चाहेंगे ।
ऐसा कुछ नहीं है की चेतन की कोई गर्लफ्रेंड है । ये सिर्फ मस्ती मजाक में दिया गया इंटरव्यू है ।
चेतन सकारिया का गाँव (Village) कौनसा है – वरतेज जो की भावनगर,गुजरात में है ।
चेतन सकारिया की आईपीएल प्राइस मनी कितनी है – 1.2 करोड़ ।
चेतन सकरिया की इंस्टाग्राम अकाउंट डिटेल्स – आपको चेतन की फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, और विकिपीडिया सबके लिंक ऊपर दिए जा चुके है ।
चेतन सकरिया की बायोग्राफी या चेतन सकरिया की हिस्ट्री या चेतन साकरिया की बायोग्राफी हिंदी में इसके लिंक भी आर्टिकल में है आप पढ़ सकते हो क्यों की चेतन की जीवनी बहुत संघर्ष भरी और प्रेरणादायक है ।
चेतन साकरिया सीधे,सरल और दिल के साफ़ इंसान है । चेतन बहुत ही मेहनती और होनहार क्रिकेटर है और हम चेतन के उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
आपको मिले ढेर सारा प्यार …पढ़ते रहिये Catch it Yaar
Nice post
thanks yar