Last Updated on 4th December 2022 by Ravi

क्रिकेटर कुलदीप सेन
#क्रिकेटर #कुलदीपसेन
क्रिकेटर कुलदीप सेन
#क्रिकेटर #कुलदीपसेन

कुलदीप सेन – क्यों चर्चा में है ? कुलदीप सेन की बायोग्राफी हिंदी में जानते है –

हाल ही बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीम में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक होनहार तेज गेंदबाज़ को टीम स्क्वाड में जगह दी गयी है जो कि कुलदीप सेन है। इस युवा तेज गेंदबाज़ ने घेरलू क्रिकेट और आईपीएल शानदार प्रदर्शन करके , अपनी दोनों तरफ स्विंग करने की कला और स्पीड से चयनकर्ता का ध्यान खिंचा है।

जिस तरह से भारतीय गेंदबाज़ो को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने धो डाला था , भारतीय टीम मैनेजमेंट अब कुछ युवा सितारों की तलाश में है जो न केवल तेज गति से गेंदबाज़ी करते हो बल्कि मुश्किल परिस्थिति में विकेट चटकने की क्षमता भी रखते हो।

इसी खोज में सबसे पहला नाम है मध्यप्रदेश के इस तेज तरार और स्विंगर गेंदबाज़ कुलदीप सेन का।

गरीब परिवार में जन्मे कुलदीप सेन का यहाँ तक का सफर बहुत मुश्किलों से भरा रहा है और तमाम मुश्किलों को करारा जवाब देते हुए इस धाकड़ खिलाडी ने अपनी उड़ान जारी रखी है। तो आइये जानते है Bullet Sen के नाम से मशहूर इस क्रिकेटर के बारे में छोटी से छोटी बाते –

कुलदीप सेन का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

कुलदीप सेन रीवा जिले के हरिहरपुर नाम के एक गाँव में जन्मे। पिता रामपाल सेन बाल काटने का काम करते है। और इनकी माँ गीता हाउसवाइफ है। 5 भाई-बहन में 3 नंबर के है कुलदीप ।

बचपन गरीबी में ही गुजरा। बचपन से ही कुलदीप को क्रिकेट का शौक था , पापा रामपाल चाहते थे कि बच्चे पढाई पर ज्यादा ध्यान दे पर कुलदीप तो क्रिकेट के पीछे पागल , इस वजह से पिता ने कुलदीप को बहुत बार डांटा और पिटाई भी की।

अपने पिता की डांट और पिटाई सहन करते हुए अपने सपने और जूनून के लिए लड़ते रहे कुलदीप ।

कुलदीप को अपनी माँ की तरफ से हमेशा सपोर्ट मिला।

अपने सपने के पीछे कुलदीप की मदद में भी कुछ हाथ आगे बढे जिनमे एक नाम था इनके कोच एरिल अन्थोनी का।

कुलदीप के कोच एरिल अन्थोनी ने इनको सही मार्गदर्शन देने के साथ ही इनसे अकेडमी में फीस भी नहीं लेते थे। क्योंकि कोच एरिल को पता था कि कुलदीप की पारिवारिक स्थिति कैसी है। कोच ने कुलदीप को फ्री में क्रिकेट किट भी दी।

रीवा जिले के पूर्व क्रिकेटर ईश्वर पांडेय ने भी इस युवा गेंदबाज़ की मेहनत, लगन और जूनून की सराहना करते हुए इन्हे जूते उपहार में दिए ताकि ये अपने सपनो की तरफ ओर तेजी से दौड़ सके।

कुलदीप सेन का पारिवारिक परिचय (Family Background of Kuldeep Sen )

नामकुलदीप सेन
पूरा नामकुलदीप रामपाल सेन
जन्मदिन22 अक्टूबर 1996
उम्र26 साल
जन्मस्थानरेवा , मध्य प्रदेश
पिता का नामरामपाल सेन (नाई )
माता का नामगीता सेन (हाउसवाइफ )
भाई का नाम
बहन का नाम
राजदीप सेन (पुलिस मैन ), जगदीप सेन (कोचिंग सेंटर चलाते है )
शशिकला सेन और सीमा सेन
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामहरिहरपुर ,जिला-रेवा , मध्यप्रदेश
स्कूल
कॉलेजअवदेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रेवा,मध्य प्रदेश

कुलदीप सेन का अब तक का डोमेस्टिक क्रिकेट सफर (Domestic cricket journey of Bullet Sen )

MatchInningsWicketBBIAveragaeEconomy
फर्स्ट क्लास173052135/828.403.39
लिस्ट – A10101620/431.436.03
Domestic T-2030292220/438.818.75
आंकड़े 18 नवंबर 2022 तक के है।

कुलदीप ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 1 नवंबर 2018 में मध्यप्रदेश के लिए किया।

24 फरवरी 2019 को सैयद मुस्तक़ अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया।

कुलदीप ने मध्यप्रदेश के लिए लिस्ट A किया 25 सितम्बर 2019 में।

कुलदीप सेन की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Kuldeep Sen

नामकुलदीप सेन
पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकातेज गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ का बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ का तेज गेंदबाज़
जर्सी नंबर#4 (भारत ) , #22 (आईपीएल )
टीममध्य प्रदेश , राजस्थान रॉयल्स
कोच / मेंटरएरिल अन्थोनी
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे में डेब्यू – भारत बनाम बांग्लादेश (4 दिसंबर 2022 )

कुलदीप सेन का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Kuldeep Sen

नामकुलदीप सेन
निकनेमचैंपियन , बुलेट सेन
लम्बाई5 फुट 10 इंच
वजन75-80 लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटकुलदीप सेन का इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंटकुलदीप सेन का ट्विटर अकाउंट

कुलदीप सेन का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल में कुलदीप का अभी तक प्रदर्शन अच्छा रहा है।

राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप को 20 लाख के बेस प्राइज में 2022 आईपीएल के ख़रीदा था।

अगर कुलदीप के आईपीएल के आंकड़ों की बात की जाये तो 7 मैच में 29.6 के औसत से 8 विकेट लिए है।

कुलदीप ने आईपीएल में एक मैच में अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस के सामने 15 रन बचाने के लिए ओवर डाला जहाँ सबको लग रहा था इस युवा गेंदबाज़ को स्टोइनिस धो डालेगा वही इस मैच में लास्ट ओवर में 11 रन देकर मैच राजस्थान को जीता कर कुलदीप छा गए।

कुलदीप सेन की ताकत/खाशियत

मध्यप्रदेश के इसी युवा गेंदबाज़ में गेंद को दोनों तरफ घुमाने की काबिलियत है।

कुलदीप 140-150 की गति से सटीक वाइड यॉर्कर डालने में माहिर है।

मुश्किल परिस्थितियों में जीतना इनकी खासियत है।

बाउंस बहुत अच्छी डालते है।

कभी हार नहीं मानने वाला इनका ऐटिटूड है।

कुलदीप सेन को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरविराट कोहली
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी डॉग लवर ,
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कारबलेनो कार
जगहजिम जाना पसंद है।
नेटवर्थ इनकम

कुलदीप सेन के catch it point और अनकहे तथ्य

इनके पिता रामपाल जहाँ बचपन में इनको लिए डांटते थे अब अपने बेटे की कामयाबी पर फुले नहीं समाते। इनका पूरा परिवार इनकी सफलता से बेहद खुश है।

कुलदीप का इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट में 150 नंबर लिखे हुए है क्योंकि कुलदीप 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाज़ी करना चाहते है।

कुलदीप के कोच एरिल अन्थोनी ने इनसे कोचिंग की फीस नहीं ली और क्रिकेट किट भी फ्री में दी।

कुलदीप सेन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

सवाल– कुलदीप सेन कौनसे राज्य से है।?

जवाब– मध्यप्रदेश से।

सवाल– कुलदीप को आईपीएल में किस टीम ने और कितने प्राइज में ख़रीदा है ?

जवाब– कुलदीप को राजस्थान ने 20 लाख रुपये में ख़रीदा है।

सवाल– कुलदीप सेन की बॉलिंग स्पीड कितनी है।?

जवाब– कुलदीप की बॉलिंग स्पीड 140 -150 है।

सवाल– आईपीएल में कुलदीप सेन ने सबसे तेज गेंद किस स्पीड से डाली ?

जवाब – 146.5 की स्पीड से कुलदीप ने आईपीएल में अपनी सबसे तेज गेंद डाली।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने कुलदीप सेन के बारे में छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है। आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अगर कुलदीप के बारे में आपके पास कोई जानकारी है जो इस आर्टिकल में नहीं है तो बताये ताकि हम उसे भी इस आर्टिकल में जोड़ कर आर्टिकल को और बेहतर बना सके।

धन्यवाद Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply