Last Updated on 24th December 2022 by AJ

कोलकाता आईपीएल टीम या कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) टीम एक टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। यह फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता, वेस्ट बंगाल, भारत में स्थित है।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपनी धाकड़ टीम के रूप में जानी जाती है। पर पिछले कुछ समय से टीम ख़िताब से काफी दूर रही है। कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 23 दिसंबर 2022 को हुयी मिनी-नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज में काफी ज़ोर दिया है।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की कप्तानी इस साल भी श्रेयस अय्यर करेंगे और कोच चंद्रकांत पंडित होंगे।
कोलकाता आईपीएल टीम इस साल 2023 में अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
हम इस आर्टिकल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की आईपीएल 2023 स्क्वाड, प्लेयर्स नाम, शेड्यूल, फोटो, मैच टाइम टेबल, वेन्यू के साथ कोलकाता आईपीएल टीम के सभी लेटेस्ट जानकारी शेयर करेंगे।
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन
- कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
- कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की लेटेस्ट खबर
- कोलकाता नाईट राइडर्स टीम (KKR) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
- कोलकाता नाईट राइडर्स टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
- कोलकाता आईपीएल टीम का मैच कब है?
- कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक (नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) कौन है?
- कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल टीम की जर्सी 2023
- कोलकाता आईपीएल टीम – FAQ
कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की लेटेस्ट खबर
कोलकाता आईपीएल टीम ने 22 खिलाड़ियों की टीम लिस्ट तैयार करि है आईपीएल २०२३ के लिए। फिलहाल कोलकाता आईपीएल टीम के पास 1 करोड़ 65 लाख पर्स में बचे है और अगले साल आईपीएल २०२४ ऑक्शन में काम आएंगे।
कोलकाता ने मिनी ऑक्शन से पहले ही शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज और लौकी फेर्गुसन को ट्रेड के जरिये टीम में शामिल कर लिया था।
कोलकाता आईपीएल टीम 2023 स्क्वाड
भारतीय खिलाड़ी (14) – श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्थी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह
विदेशी खिलाड़ी (8) – सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, टीम साउथी, रहमानुल्लाह गुरबाज, लौकी फेर्गुसन, डेविड विसे, लिटन दास, शाकिब अल हसन
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम (KKR) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
नीचे आप कोलकाता आईपीएल टीम के पिछले सीजन रिकार्ड्स देख सकते है।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
कोलकाता आईपीएल टीम का मैच कब है?
फिलहाल आईपीएल 2023 का सचेडूले आया नहीं है। इनकी जानकारी जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम टाइम-टेबल:
फिलहाल आईपीएल 2023 का टाइम टेबल आया नहीं है। इनकी जानकारी जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी।
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मैच कब है , किस टीम के खिलाफ , किस दिन और किस मैदान पर है इन सारे सवालों के जवाब निचे दी गयी टेबल में मिल जायेगे।
कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक (नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड) कौन है?
कोलकाता राइडर्स स्पोर्ट्स लिमिटेड कंपनी के सह मालिक है रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट के मालिक शाहरुख़ खान और जूही चावला एंड जय मेहता जो कि मेहता ग्रुप के मालिक है।
रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट फिल्म उद्योग में एक निर्माता और प्रोडूसर कंपनी है जिसके मालिक है शाहरुख़ खान जो कि कोलकाता आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी का 55% हिस्सा रखती है।
इसके अलावा बाकी के 45% की हिस्सेदारी मेहता ग्रुप रखती है जिनके मालिक है जय मेहता और जूही चावला।
कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल टीम की जर्सी 2023
कोलकाता आईपीएल टीम की 2023 सीजन की जर्सी लांच होगी बाकी है। हम इस सेक्शन को जल्द ही अपडेट कर देंगे।
आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है
कोलकाता आईपीएल टीम – FAQ
आईपीएल की टीम्स – इस मिनी ऑक्शन के बाद क्या बदला है?
मुंबई इंडियंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
गुजरात टाइटंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
दिल्ली कैपिटल टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
लखनऊ सुपर जायंटस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
सनराइज़ेज़ हैदराबाद टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
राजस्थान रॉयल्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
पंजाब किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।