Last Updated on 1st March 2023 by AJ

kal kiska match hai? कल किसका मैच है? 2023
#kal_kiska_match_hai? #कल_किसका_मैच_है?
kal kiska match hai? कल किसका मैच है? 2023
#kal_kiska_match_hai? #कल_किसका_मैच_है?

kal kiska match hai – कल किसका मैच है?

इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के साथ साथ आईपीएल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आने वाले मैचों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

अगर भारत के अलावा अन्य क्रिकेट टीमों को भी फॉलो करते है तो उनकी जानकारी भी हम आपको देंगे।



फटाफट जानकारी कल की – 02 मार्च 2023

इंडिया का कल किसका मैच है ?

कल इंडिया का मैच है, अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के साथ है।

आज भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच है।

1-5 मार्चभारत vs ऑस्ट्रेलियातीसरा टेस्ट मैच
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
1-5 मार्च – तीसरा टेस्ट मैच

भारत के अलावा कल किस किसका इंटेरनशनल मैच है?

12 मार्च – दिन में 01:30 बजेसाउथ अफ़्रीका vs वेस्टइंडीज़टेस्ट मैच
साउथ अफ़्रीका vs वेस्टइंडीज़ – टेस्ट मैच
2 मार्च – दिन में 01:30 बजे

कल कितने बजे मैच है ?

कल इंडिया का मैच है , अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के साथ है।

1सुबह में 9:30 बजे (भारतीय समयनुसार)भारत vs ऑस्ट्रेलिया 1-5 मार्च
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
सुबह में 9:30 बजे (भारतीय समयनुसार) – 1-5 मार्च

भारत ऑस्ट्रेलिया के आमने-सामने के पुराने आकड़े भी जरूर देखे निचे।

साथ ही भारत के अलावा और किस टीम का कल मैच है के लिए नीच अन्य सेक्शन को जरूर देखे।

महिला आईपीएल में कल किसका मैच है?

महिला आईपीएल कहो या डब्लूपीएल (विमेंस प्रीमियर लीग) का मैच अब इस महीने के 4 तारिक से शुरू हो रहे है।

डब्लूपीएल के रोज के मैचों की लिस्ट आप निचे टेबल में देख सकते है।

04 मार्च – शाम में 7:30 बजेगुजरात जायंट्स महिला vs मुंबई इंडियंस महिलाWPL
गुजरात जायंट्स महिला vs मुंबई इंडियंस महिला – WPL
04 मार्च – शाम में 7:30 बजे

महिला आईपीएल की विस्तार से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में कल किसका मैच है ??

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी 2023 से शुरू हुआ था। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला गया था।

जिसमे ऑस्ट्रेलिया महिला ने साउथ अफ्रीका महिला को फाइनल में हराया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह अपना छठा टी-20 विश्व कप जीता है।

26 फरवरीऑस्ट्रेलिया महिला vs साउथ अफ्रीका महिलाऑस्ट्रेलिया महिला टीम विजेता रही
ऑस्ट्रेलिया महिला vs साउथ अफ्रीका महिला – टी-20 महिला वर्ल्ड कप मैच (फाइनल)
26 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया महिला टीम विजेता रही

कल भारत का मैच किसके साथ है?

kal Bharat ka match kiske sath hai?

कल इंडिया का मैच है। अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

11-5 मार्च 2023भारत vs ऑस्ट्रेलियातीसरा टेस्ट मैच
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
1-5 मार्च 2023 -> तीसरा टेस्ट मैच

कल कोनसे मैदान पर मैच है ?

कल इंडिया का मैच है। अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।

दोनों टीम के मैचों के पुराने आंकड़े? India vs Australia

कुल टेस्ट मैचइंडिया जीताऑस्ट्रेलिया जीताकोई परिणाम नहीं
10432 4328
कुल टेस्ट मैच – 104
इंडिया जीता – 32
ऑस्ट्रेलिया जीता – 43
कोई परिणाम नहीं – 28

कल कितने बजे मैच है ?

कल इंडिया का मैच है। अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 सुबह में 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) है । यह ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच है ।

भारत की कल किस किस टीम का मैच है?

Bharat ki kal kis kis team ka match hai?

कल भारत पुरुष टीम का मैच नहीं है।

भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष ) का कल किसके साथ मैच है?

कल इंडिया का मैच है।

अब इंडिया का मैच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च 2023 सुबह में 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) है। यह ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच है ।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कल किसके साथ मैच है?

भारतीय महिला टीम का कल मैच नहीं है।


भारत का अगला मैच किसके साथ है?

Bharat ka agla match kiske sath hai?

भारतीय क्रिकेट टीम के अगले एक मैच का सचेडूले, भारतीय टीम के अगले टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच कब कब और महिला और पुरुष टीम के साथ यही इसकी जानकारी निचे दी गयी टेबल से मिल जाएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) का टी-20, वनडे और टेस्ट मैच का सेडुल

टी-20 मैचवनडे मैचटेस्ट मैच
जल्द अपडेट कर दिया जायेगाऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
(17 मार्च 2023)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
(1-5 मार्च 2023) में होगा
टी-20 मैच – जल्द अपडेट कर दिया जायेगा
वनडे मैच – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (17 मार्च 2023)
टेस्ट मैच – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (1-5 मार्च 2023) में होगा

भारतीय क्रिकेट टीम (महिला) का टी-20, वनडे और टेस्ट मैच का सेडुल

टी-20 मैचवनडे मैचटेस्ट मैच
जून-जुलाई 2023
बांग्लादेश के खिलाफ-3 टी-20
जून-जुलाई 2023
बांग्लादेश के खिलाफ-3 वनडे
जल्द अपडेट कर दिया जायेगा
टी-20 मैच – जून-जुलाई 2023 – बांग्लादेश के खिलाफ – 3 टी-20
वनडे मैच – जून-जुलाई 2023 – बांग्लादेश के खिलाफ – 3 वनडे
टेस्ट मैच – जल्द अपडेट कर दिया जायेगा

अन्य टीमों में कल किस-किसका मैच है??

anye teams mei kal kis-kiska match hai?

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टीमों के मैचों लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

102 मार्च – दिन 01:30 बजेसाउथ अफ़्रीका vs वेस्टइंडीज़टेस्ट
साउथ अफ़्रीका vs वेस्टइंडीज़ – टेस्ट
02 मार्च – दिन 01:30 बजे

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टी-20 लीग के कल के मैचों की लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

02 मार्च – शाम 7:30 बजेलाहौर क़लंदर्स vs क़्वेटा ग्लैडिएटर्सटी-20
लाहौर क़लंदर्स vs क़्वेटा ग्लैडिएटर्स – टी-20
02 मार्च – शाम 7:30 बजे

आईपीएल कब से शुरू होगा या आईपीएल का मैच कब है?

IPL kab se shuru hoga ya IPL ka match kab hai?

आपको ये जानकर बहुत ही ख़ुशी होगी कि 31 मार्च 2023 से आईपीएल का 16 सीजन शुरू होने वाला है।

आपको हमारी वेबसाइट पे आईपीएल शुरू होते ही आईपीएल के हर दिन के मैच के बारे में भी अपडेट मिलती रहेगी।

आईपीएल 2023 की नीलामी और टीम लिस्ट हो चुकी है।

जल्द ही आईपीएल 31 मार्च से शुरू होगा और 21 मई को अंतिम लीग मैच होगा। आईपीएल के प्ले ऑफ , सेमीफाइनल और फाइनल का सचेडूले अब जारी कर दिया गया है।


कल किसका मैच है के सवाल जवाब

kal kiska match hai – FAQ


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply