Last Updated on 14th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगज़
#क्रिकेटर #जेमिमा_रोड्रिगज़
क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगज़
#क्रिकेटर #जेमिमा_रोड्रिगज़

जेमिमा रोड्रिगज़ का नाम सुनते ही आपके दिमाग में आया होगा ये कैसा नाम है पर जनाब इनका नाम उन महिला क्रिकेटर के दिलों दिमाग में अच्छी तरह छपा हुआ है जिनकी इस भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ ने धुलाई की है।

जेमिमा रोड्रिगज़ भारतीय महिला क्रिकेट की वो स्टार खिलाडी है जिन्होंने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और आगे ओर भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने की काबिलियत और क्षमता रखती है।

वन डे में डोमेस्टिक क्रिकेट में सिर्फ दो खिलाडियों ने दोहरा शतक जमाने का कीर्तिमान बनाया है उनमे एक नाम जेमिमा रोड्रिगज़ है और दूसरा नाम स्मृति मंधाना है।

तो भारत की इस होनहार और प्रतिभाशाली क्रिकेटर के बारे में और जानते है – चलिए शुरू करते है जेमिमा रोड्रिगज़ की बायोग्राफी और पढ़ते है इनके बारे में छोटी से छोटी बाते –

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए



जेमिमा रोड्रिगज़ का बचपन और क्रिकेट की तरफ रुझान

5 सितम्बर 2000 को मुंबई के भांडुप (मुंबई ) में जन्मी जेमिमा के पिता इवान रोड्रिगुएस क्रिकेट क्लब क्रिकेटर रह चुके है और इनके 2 बड़े भाई एनोच और एली रोड्रिगज़ भी क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए। इन्ही भाइयों को बचपन में जेमिमा गेंद फेंकती , इनके साथ क्रिकेट खेलती हुई बड़ी हुई। जेमिमाः को क्रिकेट विरासत में मिला।

जैमी के नाम से पुकारे जाने वाली जेमिमा के पहले कोच इनके पिता ही रहे है। जब जैमी बड़ी हो रही थी तब तक इनके पिता इवान क्रिकेट के कोच और ट्रेनर बन चुके थे। जेमिमा के पिता अपने बेटो को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे , जिसके कारण घर में क्रिकेट का जबरदस्त मौहोल था।

जेमिमा भी 2 साल की उम्र में ही प्लास्टिक के बैट से क्रिकेट खेलती हुई काफी खुश रहती थी। मात्र 4 साल की उम्र में ही जेमिमा सीजन क्रिकेट खेलने लग गयी थी। पिता ने अपनी बेटी को बचपन से ही क्रिकेट की बारीकियां सिखाने लगे।

जेमिमा को क्रिकेट की अच्छी तकनीक ज्ञान और बेहतर सुविधाएं मिल सके इसलिए इवान रोड्रिगुएस ने अपना घर-परिवार भांडुप से बांद्रा शिफ़्ट हो गए।

जेमिमा रोड्रिगज़  का पारिवारिक परिचय (Family Background of Jemimah Rodrigues )

नामजेमिमा रोड्रिगज़ 
पूरा नामजेमिमाः इवान रोड्रिगज़ 
जन्मदिन05 सितम्बर 2000
उम्र22 साल
जन्मस्थानभांडुप,मुंबई
पिता का नामइवान रोड्रिगज़ 
माता का नामलविता रोड्रिगज़ 
भाई के नामएनोच और एली रोड्रिगज़ 
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
धर्म ईसाई (क्रिस्चियन)
गांव / शहर का नामभांडुप,मुंबई
स्कूलसेंट जोसफ कान्वेंट हाई स्कूल, बांद्रा, मुंबई ( महाराष्ट्र )
कॉलेजरिज़वी कॉलेज ऑफ़ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स, बांद्रा, मुंबई ,महाराष्ट्र

जेमिमा रोड्रिगज़ की प्रारंभिक शिक्षा और क्रिकेट ट्रेनिंग

जेमिमा ने अपनी शुरूआती शिक्षा सेंट जोसफ कान्वेंट हाई स्कूल, बांद्रा, मुंबई ( महाराष्ट्र ) से प्राप्त की।

जेमिमा के पिता इनकी स्कूल में ही क्रिकेट के जूनियर कोच थे इस कारण शुरुआती क्रिकेट का मार्गदर्शन और तकनिकी समझ जेमिमा को अपने पिता से ही मिली। स्कूल में क्रिकेट के प्रति इनका जूनून ओर बढ़ गया और मात्र 13 साल की उम्र में जेमिमा मुंबई की महिला अंडर-17 और अंडर-19 की क्रिकेट टीम के लिए चयनित हो गयी।

यहाँ से जेमिमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने पिता के बताये रास्ते पर आगे बढ़ती ही जा रही है।

जेमिमा रोड्रिगज़  का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Jemimah Rodrigues

नामजेमिमा रोड्रिगज़ 
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकामध्यम क्रम बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफ ब्रेक स्पिनर
जर्सी नंबर05
टीमभारतीय महिला टीम, इंडिया ग्रीन वीमेन, मुंबई वीमेन, सुपरनोवास,
ट्रैलब्लेज़र्स , मेलबोर्न स्टार्स वीमेन, मेलबोर्न रेनेगेड्स वीमेन(WBBL )
नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स(The Hundred league )
कोच / मेंटरइवान रोड्रिगज़ (पिता ), डब्ल्यूवी रमन
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे डेब्यू – इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया वीमेन 12 मार्च 2018
टी-20 डेब्यू – इंडिया vs साउथ अफ्रीका वीमेन 13 फरवरी 2018

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

जेमिमा का डोमेस्टिक क्रिकेट सफर और सफर का टर्निंग पॉइंट ??

छोटी सी उम्र में ही जेमिमाः रॉड्रिग्स की क्रिकेट की बेहतरीन समझ और खेलने के अंदाज़ के चलते इनको मुंबई की अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंप दी गयी। यहाँ जेमिमाः का प्रदर्शन काबिल ऐ तारीफ रहा और जल्द ही की अंडर-23 और सीनियर टीम में भी जेमिमा ने शानदार बल्लेबाज़ी करके अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी।

सीजन 2016-17 में रॉड्रीगस ने अद्भुत बल्लेबाज़ी कर सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा।

मुंबई के लिए 2016 सीजन की मात्र 10 परियों में 655 रन बनाकर सुर्ख़ियों में आयी और फिर 2017 सीजन में तो इन्होने 1013 रन बनाकर बेहद ही शानदार खेल का नजारा पेश किया। इस दौरान जेमी ने पांच शतक जबकि एक दोहरा शतक जमा कर रातों रात स्टार खिलाडी बन गयी।

मुंबई से अंडर-19 के एक मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ औरंगाबाद में 163 गेंदों में 202 रन की चमत्कारिक पारी खेल कर गजब का कीर्तिमान स्थापित किया। स्मृति मंधाना के बाद वनडे घेरलू क्रिकेट में दोहरा शतक वाली जेमिमा रोड्रिगज़ दूसरी बल्लेबाज़ बन गयी।

ये सीजन रॉड्रिग्स के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा इसके ठीक बाद 2018 में साउथ अफ्रीका जाने वाली भारतीय महिला टीम में इनका सिलेक्शन हो गया।

जेमिमा रोड्रिगज़ का अब तक का क्रिकेट सफर (International cricket Journey of Jemimah so far )

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAveragae50/100
Test
ODI212139481*19.703/0
T-20665714907631.709/0

जेमिमा के खेल कूद के आंकड़े देखकर आपको पता लग ही गया होगा की इस युवा भारतीय महिला क्रिकेटर में कितना दम ख़म है।

मात्र 18 साल की उम्र में भारत के लिए विश्कप खेलने वाली वाली इस मुंबई की बल्लेबाज़ ने टी-20 और वनडे में दोनों ही फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए काफी सारे मैच भारत की झोली में डाले है।

हाल ही सम्पन हुए कम्मेंवेल्थ गेम्स में पहली महिला क्रिकेट को शामिल किया गया जहाँ भारतीय महिला खिलाडियों ने फाइनल तक का शानदार सफर तय किया।

फाइनल में भारत , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने से थोड़े से अंतर से चूक गयी।

इस मैच में जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का बखूबी साथ निभाते हुए 33 रनो की शानदार पारी खेली। पूरा मैच भारत के पक्ष में जा ही रहा था कि जेमिमा के आउट होने के बाद एक के बाद विकेट गिरते चले गए और भारत मात्र 9 रनो से मैच हार गया।

कम्मेंवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम को रजत पदक से सम्मानित किया गया।

जेमिमा अभी मात्र 22 साल की है पर इनके खेल की सूझ बुझ और तकनिकी ज्ञान बहुत ही शानदार है। आने वाले कुछ समय में जेमिमा भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में महतवपूर्ण योगदान दे सकती है।

जेमिमा रोड्रिगज़ की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Jemimah Rodrigues

नामजेमिमा रोड्रिगज़ 
निकनेमजेम्मी
लम्बाई5 फुट 8 इंच
वजन72 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम2 -3 मिलियन
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

जेमिमा रोड्रिगज़  का टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी , विमेंस बिग बैश लीग, द हंड्रेड लीग में प्रदर्शन

जेमिमा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खलेने के अलावा भारत की घरेलू लीग के साथ साथ विदेशो में भी बिग बैश लीग और द हंड्रेड जैसी लीग में खेलती है।

NOTE – भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स को अभी तक आईपीएल के अलावा किसी भी दूसरे देशों की लीग में खलेने की अनुमति नहीं है।

देखिए इन लीग में कैसा रहा अपनी भारतीय स्टार खिलाडी का जलवा

विमेंस आईपीएल (टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी ) में दिखाया जलवा

भारतीय लीग टी-20 चैलेंज में 2018 से 2022 तक जेमिमा ने अच्छा खेल दिखाया है। इस साल भले ही इनकी टीम ट्रैल्ब्लैज़र ख़िताब नहीं जीत पायी पर जेमिमा ने इस लीग में कुछ शानदार परियां खेली है।

विमेंस बिग बैश लीग में शानदार चला जेमिमा का बल्ला

जिस तरह भारत में आईपीएल होता है ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग होता है जहाँ पर जेमिमा विदेशी खिलाडी की तौर पर मेलबोर्न रेनेगेड्स की टीम की तरफ से खलेते हुए साल 2021 में शानदार बल्लेबाज़ी कर 333 रन बनाये। इस साल हमवतन हरमनप्रीत कौर भी इन्ही की टीम से खेली और बिग बैश लीग की प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रही।

साल 2022 में विमेंस बिग बैश लीग में जेमिमा मेलबोर्न स्टार्स की तरफ से खेल रही है।

The Hundred League (द हंड्रेड ) लीग में जेमिमा ने किया कमाल

क्रिकेट इतिहास में पहली बार 100 गेंदों की लीग हुई जिसमे जेमिमा रोड्रिगज़ ने नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए लीग का हाई स्कोर 92* रन बनाने के अलावा अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी।

2021 में शुरू हुए इस 100 बॉल टूर्नामेंट में भारतीय स्टार खिलाडी ने 41.50 के बेहद शानदार औसत से 249 रन बनाकर पुरे विश्व क्रिकेट में भारत का डंका बजाया

2022 में द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स से जेमिमाः ने सिर्फ 2 मैच खेले और पहले मैच में शानदार फिफ्टी लगाई।

100 बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में यहाँ क्लिक करके जाने

जेमिमा रोड्रिगज़ की ताकत/खासियत

जेमिमा को क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है और क्रिकेट में सिचुएशन के अनुसार खेलती है।

सामान्य तौर पर आक्रामक बल्लेबाज़ी करती है और रन गति तेज करके गेंदबाज़ो को दबाव में ला देती है।

अपने शॉट सिलेक्शन में बहुत ही कुशल है। मैदान के चारो तरफ चौके छक्के मारने की कला का शानदार उपयोग करती है।

मुंबई की ये होनहार खिलाडी दांये हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करती है।

जेमिमा को मिले अवार्ड और उपलब्धिया

  • छोटी उम्र में इनको अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल के लिए सराहना के तौर पर “जगमोहन डालमिया ” पुरस्कार से नवाजा गया है।
  • साल 2019 में ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर-विमेंस भारतीय खेल सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • साल 2022 में आईसीसी प्लेयर द मंथ-अक्टूबर अवार्ड में शीर्ष 3 खिलाडियों नामांकित किया गया।
  • जेमिमा रोड्रिगज़ कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में रजत पदक प्राप्त करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रही।

जेमिमा रोड्रिगज़ के catch it point और अनकहे तथ्य

  • जेमिमा को क्रिकेट के साथ ही हॉकी खेलना भी बहुत पसंद है। जेमिमा हॉकी में मुंबई के लिए अंडर-17 खेल चुकी है।
  • इस स्टार खिलाडी ने क्रिकेट और हॉकी में से क्रिकेट को चुना।
  • जेमिमा के पहले कोच इनके पिता इवान रोड्रिगुएस ही रहे है।
  • जैमी क्रिकेट में अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को को देती है। जेमिमा अपने पिता को प्यार से “दद्दा” कहकर पुकारती है।
  • जेमिमा घेरलू महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना के बाद दोहरा शतक लगाने ज़माने का कारनामा करके क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी।
  • जेमिमा महिला क्रिकेट में सुपर लीग में शतक लगाने वाली केवल दूसरी बल्लेबाज़ है।
  • आईपीएल में दो टीमों से खेल चुकी है। पहले ट्रैल्ब्लैज़र के लिए खेलना शुरू किया फिर एक साल सुपरनोवा के लिए भी खेली है।
  • मुंबई की इस स्टार खिलाडी को बीसीसीआई की ग्रेड बी में हाल ही में शामिल किया गया है जहाँ इनको राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए सालाना 30 लाख रुपये दिए जाते है।

जेमिमा रोड्रिगज़ को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर एंड रोहित शर्मा
गेंदबाज़
पसंदीदा खेल क्रिकेट और हॉकी
हीरो
हीरोइन
होब्बी गिटार बजाना।
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

जेमिमा रोड्रिगज़ के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


जेमिमा रोड्रिगज़ के जीवन से जुड़े छोटे से छोटे फैक्ट और जानकारी को आपके साथ साझा करने की कोशिश की है ये सारी जानकारी गूगल सर्च, यूट्यूब सर्च और जेमिमा के दिए इंटरव्यू पर आधारित है। कमेंट करके बताये आर्टिकल कैसा लगा और अगर आपके पास जेमिमा से सम्बंधित कोई जानकारी हो जो इस आर्टिकल को और बेहतर बना सके तो हमारे साथ शेयर करे।

धन्यवाद ( Lets Catch It Yaar )

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    जेमिमा बहुत ही क्लासिकल शॉट मारती है, मजा आ जाता है शॉट देख के.

    1. Ravi

      जी हाँ ये अपने खेल को एन्जॉय करती है। काफी एनर्जेटिक खिलाडी है इनको खेलते देखने का मजा अलग ही है।

Leave a Reply