क्रिकेटर ईशान किशन biography hindi
#क्रिकेटर #ईशान_किशन
क्रिकेटर ईशान किशन biography hindi
#क्रिकेटर #ईशान_किशन

ईशान किशन 24 साल के बांये हाथ के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ है। ये खिलाडी अपनी धुँआधार बल्लेबाज़ी के कारण टी-20 और वनडे मैचों में काफी प्रसिद्ध हो चुके है।

ईशान किशन अंडर-19 विश्व कप 2016 में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके है।



ईशान किशन – क्यों चर्चा में है फिलहाल खिलाडी?

हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को तीसरे वनडे में भारत ने ईशान को ओपनर के तौर पर खिलाया। इस मैच में किशन ने दोहरा शतक जड़ कर सबको अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का दीवाना बना लिया।

ये दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक है, साथ ही ईशान किशन सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले खिलाडी भी बन गए है।

इस से पहले भी आईपीएल 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी रहे किशन अपनी बल्लेबाज़ी क्षमता के कारण काफी चर्चा में बने हुए थे ।

हम यहाँ पर ईशान किशन की बायोग्राफी में इनके जीवन से जुड़े छोटे – बड़े अनछुए पहलुँओं की जानकारी देते हुए इनका अब तक का क्रिकेट करियर देखेंगे –

ईशान किशन का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार में हुआ। इनके पिता एक बिल्डर है जबकि इनकी माँ गृहणी है। इनके बड़े भाई राज किशन पूर्व राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाडी रहे है।

ईशान बचपन में ही पढाई से ज्यादा महत्व क्रिकेट को देने लग गए। ईशान के लिए क्रिकेट से बढ़कर कुछ भी नहीं था। ये क्रिकेट के पीछे इतने जुनूनी थे कि बचपन में खाना पीना सब भूल जाते और क्रिकेट खेलने में लगे रहते।

ईशान किशन क्रिकेट के जूनून के चलते स्कूल से निकाले गए

ईशान पटना से रांची क्रिकेट खेलने कब पहुंच जाते किसी को पता भी नहीं चलता था। स्कूल में इनको खूब डाँट भी पढ़ती पर इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता था।

ईशान क्रिकेट के चलते पढ़ने में इतने अच्छे नहीं हो पाए और स्कूल से खूब शिकायते घर जाती रहती थी।

क्रिकेट के इस दीवानापन के चलते उनको डीपीस पब्लिक स्कूल से ९वी क्लास में निकल दिया गया फिर ईशान ने फुलवारी के एक प्राइवेट स्कूल से मैट्रिक पास की।

भाई राज किशन के त्याग की कहानी

बचपन से ही ईशान को क्रिकेट में बेहद दिलचस्पी हो गयी, राज किशन के साथ क्रिकेट खेलने जाते। स्कूल फेडरेशन की बिहार टीम मुंबई खेलने के लिए गयी तो इस टीम में दोनों किशन भाई सेलेक्ट हुए थे।

राज ओपनर थे और इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं खेल पाए जबकि छोटे भाई ईशान को खेलने का मौका नहीं मिला।

ईशान को मौका नहीं मिला इस से वे बेहद निराश थे , राज किशन ने सोचा कि अगर अगर मैं क्रिकेट छोड़ देता हु तो ईशान को खेलने के मोके मिलेंगे। फिर बड़े भाई ने छोटे के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दिया।

ईशान को अब मोके मिलने लग गए और वो बेहतर क्रिकेट खेलने लग गए।

ईशान ने जब स्कूल छोड़ा तो उनका अंडर -16 टीम में सिलेक्शन हो गया , इसके बाद अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के दम पर अंडर-19 टीम में कप्तान बनाये गए।

ईशान किशन का पारिवारिक परिचय (Family Background of Ishan Kishan)

नामईशान किशन
पूरा नामईशान प्रणव कुमार पांडे किशन
जन्मदिन18 जुलाई, 1998
उम्र24 साल
जन्मस्थानबोध गया, गया, बिहार, भारत
पिता का नामप्रणव कुमार पांडे
माता का नामसुचित्रा सिंह
भाई का नाम राज किशन
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गर्लफ्रेंडअदिति हुंडिया
गांव / शहर का नामनवादा जिला, बिहार, भारत
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना
कॉलेजकॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना

ईशान किशन का डोमेस्टिक करियर रहा शानदार

ईशान बिहार के है लेकिन पंजीकरण के मुद्दे पर बीसीसीआई और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच सही तालमेल नहीं बैठने के कारण ईशान को झारखण्ड से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना पड़ा।

किसी दूसरे राज्य से खेलना इतना आसान नहीं होता, पर ईशान किशन ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के चलते रणजी सेशन 2015 में अच्छा खेल दिखाया।

ईशान ने २०१६-२017 में झारखण्ड से दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 273 रनों की बेमिसाल पारी खेल कर सुर्खियां बटोरी। इस पारी के बाद इनको भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया।

रणजी सीजन २०१७-18 में किशन ने6 मैचों में 484 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हे।

अगले सीजन २०१८-19 में भी 9 मैचों में 405 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी रहे।

इनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इनके लिए आईपीएल के द्वार खुल गए।

और अब भारतीय टीम में अपने बल्ले से बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।

ईशान किशन का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Ishan Kishan)

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAverage50/100
IPL757018709929.2212/0
ODI10947721053.03/1
T-2021215898929.454/0
ये आंकड़े 03 जनवरी 2023 तक के है।

ईशान किशन के खेल कूद आंकड़े देखकर इनकी बल्लेबाज़ी क्षमता की एक झलक मिल जाती है, अभी सिर्फ 24 साल के ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ आने वाले समय में भारत के लिए जबरदस्त खिलाडी साबित हो सकते है।

ईशान किशन की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Ishan Kishan

पेशाभारतीय क्रिकेटर
भूमिकाविकेटकीपर बल्लेबाज
बैटिंग स्टाइलबाये हाथ के बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलबाय हाथ के मीडियम पेसर
जर्सी नंबर#32 इंडिया
#१८ – इंडिया अंडर १९
#२३ – डोमेस्टिक
टीमभारत, झारखंड, भारत अंडर 19, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस
कोच / मेंटरउत्तम मजूमदार, संतोष कुमार
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू – अभी तक नहीं किया है।
वनडे – (18 जुलाई, 2021) श्रीलंका के खिलाफ
टी20 – (14 मार्च, 2021) इंग्लैंड के खिलाफ

ईशान किशन का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Ishan Kishan

निकनेमडेफिनिट
लम्बाई5 फीट 6 इंच (168 सेंटीमीटर)
वजन65 किलो के आस पास
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम45 करोड़ रुपये
इंस्टाग्राम अकाउंट@ishankishan23
फेसबुक अकॉउंटIshan Kishan
ट्विटर अकाउंट@ishankishan51

ईशान किशन का आईपीएल में प्रदर्शन

  • ईशान को आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस ने 35 लाख ख़रीदा।
  • आईपीएल २०१६-17 में किशन ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया।
  • आईपीएल 2018 में मुंबई ने किशन को उनके बेस प्राइस 40 लाख से कही ज्यादा ६.2 करोड़ में टीम में शामिल किया।
  • आईपीएल २०१८-19 में ईशान मुंबई के लिए अच्छा खेले।
  • आईपीएल 2020 ईशान किशन के नाम रहा। इस आईपीएल में ईशान ने जबरदस्त विस्फोटक खूब सारी पारियां खेली।
  • इस आईपीएल में 14 मैचों में ५७.33 की औसत और १४५.76 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाये। इस सीजन में ईशान ने सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए। और मुंबई को चैंपियन बनाने में बहमूल्य योगदान दिया।
  • आईपीएल 2021 इनका प्रदर्शन साधारण रहा।
  • आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने ईशान को १५.25 करोड़ में ख़रीदा। जो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाडी रहे। इस आईपीएल में 14 मैचों में 418 रन बनाकर ईशान अच्छा खेले।
  • ईशान आईपीएल 2023 में भी खेलेंगे और मुंबई को एकबार फिर से उनसे बहुत उम्मीद रहेगी।

ईशान किशन की सबसे अच्छी पारी

१० दिसंबर 2022 को बांग्लादेश बनाम भारत वनडे सीरीज का तीसरा मैच शायद ही कोई भुला पायेगा। इस दिन ईशान किशन के नाम का तूफान बांग्लादेश में आया।

इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 409 रन बनाये। भारत के लिए ओपनर आये किशन ने बहुत ही विस्फोटक अंदाज़ में वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक ठोक दिया।

ईशान ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा करके सबसे कम उम्र में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

इस मैच में ईशान 210 रन बनाकर 36 वे ओवर में आउट होने से पहले 24 चौको और 10 छक्कों की आतिशी पारी खेल कर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर गए।

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन के क्रिकेट करियर की ये सबसे अच्छी पारी है।

ईशान किशन की ताकत/खाशियत

  • किशन मुख्यत अपनी जोरदार हिटिंग क्षमता के ऊपर काफी विश्वास करते है।
  • इनकी सबसे बड़ी ताकत इनके खेलने का आक्रामक तरीका है।
  • ये गेंदबाज़ो पर कड़े प्रहार करके उनको दबाव में लाते है और फिर धोते जाते है।
  • विकेटकीपिंग में भी इस खिलाडी ने बहुत शानदार काम करके दिखाया है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार ईशान किशन को ?? Favourite, Hobbies

पसंद
खानाआलू पराठा और पनीर चिल्ली
क्रिकेटरएडम गिलक्रिस्ट , महेंद्र सिंह धोनी
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट पुल्ल शॉट
हीरोगोविंदा और शाहरुख खान
हीरोइनकरीना कपूर
होब्बी टेबल टेनिस और बिलियर्ड्स
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पसंदीदा रंग नीला
कारबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, फोर्ड मस्टैंग, मर्सिडीज बेंज सी-क्लास
जगहफ्लोरेंस और बाली
नेटवर्थ इनकम45 करोड़ रुपये

ईशान किशन के catch it point और अनकहे तथ्य

  • ईशान को इनके बचपन के दोस्त डेफिनेट नाम से पुकारते है , ये नाम गैंग्स ऑफ़ वासेपुर मूवी में एक किरदार का नाम है जो एक बार जिस काम करने की ठान लेता है वो करता है।
  • क्रिकेट के चलते नवीं क्लास में ईशान स्कूल से निकाले गए।
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान किशन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया पर फाइनल में हार गए।
  • टी-20 डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ईशान ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच रहे।
  • आईपीएल 2021 में ईशान ने मुंबई से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 84 रनों की अति विस्फोटक पारी खेली।
  • ईशान ऐसे पहले क्रिकेट खिलाडी है जिनका पहला शतक ही दोहरा शतक है ये कीर्तिमान तोडना लगभग नामुमकिन लगता है।

ईशान किशन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ)


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply