Last Updated on 4th December 2022 by AJ

आज बात करते है कब-कब और किस टीम ने किसके खिलाफ आईपीएल में 1 रन से मैच जीते। आईपीएल में कभी कभी मैच इतने रोमांचक तरीके से सिर्फ 1 रन से जीत लिए जाते है की वो हमेशा याद रहते है । जितने कम रनों से जीत होती है, वो जीत उतनी ही जबरदस्त होती है । चलिए शुरू करते है आईपीएल में 1 रन से जीत के Catchit  रिकार्ड्स >>>>

1. आईपीएल 2008 में -1 रन से पहली रोमांचक जीत

आईपीएल 2008 के पहले सीजन में पंजाब 11 किंग्स ने बहुत ही रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को सिर्फ 1 रन के अंतर से हराया । इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए शान मार्श की बेहतरीन 81 रनो की पारी की बदौलत 189 रन बनाये ।

आईपीएल में 1 रन से जीत punjab ki mumbai par
आईपीएल में 1 रन से जीत

मुंबई की टीम ने सचिन की 65 रनो की पारी की बदौलत लगभग मैच जीत ही लिया था । पर 20 वे ओवर में पंजाब ने मुंबई के 3 बल्लेबाज़ों चिटनीस, आशीष नेहरा ,और एलिगाटी को रोमांचक तरीके से रन आउट करके हारा हुआ मैच सिर्फ 1 रन से जीत लिया ।

युवराज सिंह ने अंतिम ओवर विक्रांत एलीगति को उड़ते हुए रन आउट करके दिल ही जीत लिया यार

2. आईपीएल 2009 में -पंजाब की दूसरी जीत 1 रन से

आईपीएल 2009 में पंजाब ने बेहद ही टक्कर के मैच को 1 रन से जीत कर सबको रोमांचित कर दिया । यह मैच कम स्कोर का रहा और पूरी तरह से डेक्कन चार्जर इस मैच को जीतने की तरफ बढ़ रहे थे पर लास्ट ओवर में इरफ़ान पठान ने मैच पंजाब की झोली में डाल दिया ।

पहले खेलते हुए पंजाब ने कुमार संगकारा की 56 रन की पारी के कारण सिर्फ 134 /7 रन बनाये । आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन चार्जर के बल्लेबाज़ आराम से खेल रहे थे । मैच के अंतिम ओवर में साहसिक पारी खेल रहे रोहित शर्मा 46(20) को आउट करके इरफ़ान पठान ने मैच पंजाब की तरफ कर दिया और 1 रन से जीत दिला दी ।

3. आईपीएल 2012 में -दिल्ली की राजस्थान पर 1 रन से जीत

दिल्ली ने पहले खेलते हुए तूफानी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सेहवाग की 39 गेंदों में 63 रन की पारी के डैम पर 152 रन बनाये ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के ओपनर राहुल द्रविड़ (40) और रहाणे (84*) शानदार शुरुआत की पर अंत अच्छा नहीं हुआ । रहाणे नाबाद रहे पर टीम को जीत नहीं दिला सके । ये मैच दिल्ली ने सिर्फ 1 रन से जीत लिया ।

4. मुंबई की रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत- आईपीएल 2012 में

मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 120 रन बनाये आईपीएल 2012 में पुणे वारियर्स के खिलाफ । केवल 120 रन का स्कोर पुणे के बल्लेबाज़ों के लिए बहुत बड़ा स्कोर साबित हुआ।

रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा की जबरदस्त गेंदबाज़ी के आगे पुणे के बल्लेबाज़ बेबस नजर आये ।

आईपीएल में 1 रन से जीत mumbai
Mmbai win by 1 run in ipl 2012 #catchityaar

पुणे वारियर्स के बल्लेबाज़ हरभजन की फिरकी गेंदबाज़ी और मलिंगा की सटीक यॉर्कर्स को संभाल नहीं पाए और 119 रन ही बना सके निर्धारित 20 ओवर में इस तरह मुंबई ने सिर्फ 1 रन से मैच जीत लिया ।

5. चेन्नई की दिल्ली पर 1 रन से जीत-आईपीएल 2015 में

चेन्नई ने पहले खेलते हुए 150 बनाये । 151 रन का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा था पर चेन्नई के लिए आशीष नेहरा और ड्वेन ब्रावो ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए ज्यादा तेज़ गति से रन बनाने नहीं दिए दिल्ली के बल्लेबाज़ों को ।

दिल्ली के एल्बे मोर्केल शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जहाँ अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे । मोर्केल ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से 20 वे ओवर में 17 रन बना पाए और दिल्ली की टीम सिर्फ 1 रन से मैच हार गयी , पर मोर्केल ने सबका दिल जीत लिया ।

6. आईपीएल 2016- गुजरात लायंस की 1 रन से दिल्ली पर जीत

27 अप्रैल 2016 को आईपीएल का मैच गुजरात लायंस वर्सेज दिल्ली डेरडेविल्स का जबरदस्त मैच हुआ। गुजरात ने पहले खेलते हुए ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडम मॅक्कुलम के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 172 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा ।

दिल्ली ने 10 ओवर में सिर्फ 57 रनो पर 4 विकेट गँवा दिए थे । फिर क्रिस मोरिस ने 32 गेंदों में 8 छक्के जड़ते हुए 82 रन तूफानी पारी खेलकर मैच बना दिया । अंतिम ओवर में जित के लिए 14 रन चाहिए थे । पर ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाज़ी ने मैच पलट दिया और 1 रन के अंतर से गुजरात लायंस ने ये गजब का मैच जीत लिया । मैन ऑफ़ द मैच क्रिस मोरिस रहे ।

7. RCB की 1 रन से पंजाब पर जीत – आईपीएल 2016

आईपीएल 2016 पंजाब के खिलाफ RCB ने ए बी डिविलियर्स की 35 गेंदों में 64 रन की जोरदार पारी की बदौलत 175 रन बनाये । जवाब में मुरली विजय की 58 गेंदों में 89 रनो की जुझारू पारी की बदौलत मैच जितने वाली थी मगर अंतिम ओवर्स में शेन वाटसन ली शानदार गेंदबाज़ी से बंगलौर मैच जीत गयी । शेन वाटसन मैन ऑफ़ द मैच रहे ।

8.आईपीएल-2017 के फाइनल मुकाबले में -मुंबई की दूसरी बार 1 रन के अंतर से जीत

मुंबई इंडियंस ने 21 मई 2017 के आईपीएल-2017 के फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 129 रन का मामूली स्कोर बनाया । क्रुणाल पंड्या ने 47 रन की पारी खेल कर 129 तक पहुंचाया टीम का स्कोर ।

आईपीएल में 1 रन से जीत final 2017
आईपीएल में 1 रन से जीत IPL FINAL 2017

129 रन के जवाब में रहाणे (44) और स्टीव स्मिथ (51) की शानदार पारी से मैच एक तरफ़ा पुणे की तरफ जा रहा था । पर बुमराह और जॉनसन इतनी जल्दी हार मानने वाले नहीं थे । बुमराह और जॉनसन ने शानदार गेंदबाज़ी कर धोनी की पुणे टीम को परेशानी में डाल दिया ।

लास्ट ओवर में 11 रन चाहिए थे । पर जॉनसन ने 4 w w 1b 2 w खतरनाक गेंदबाज़ी से 5 गेंद पर 7 रन नहीं बनाने दिए । एकदम हारे हुए मैच को जबरदस्त तरीके से जीत में तब्दील कर दिया । पुणे 128 रन बना कर 1 रन से फाइनल हार गयी ।

9. RCB दूसरी बार हुयी 1 रन से पार -आईपीएल 2019

21 अप्रैल 2019 को हुए बंगलौर बनाम चेन्नई मैच का रोमांच चरम पर था । RCB ने पहले खेलते हुए 161 रन बनाए 7 विकेट के नुक्सान पर । RCB की तरफ से पार्थिव पटेल ने 53 रन की शानदार पारी खेली ।

जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरते रहे पर म.स धोनी की क्या खूबसूरत पारी रही इस मैच में – 48 गेंदों में 84 रनो की पारी में धोनी ने 7 जबरदस्त छक्के लगाते हुए मैच को लगभग चेन्नई की तरफ कर ही दिया था ।

आईपीएल में 1 रन से जीत
CSK LOSE THE MATCH BY 1 RUN

चेन्नई को लास्ट ओवर में जीत के लिए 25 रन चाहिए थे और उमेश यादव को लास्ट ओवर में धोनी के तूफ़ान का सामना करना पड़ा । धोनी ने अंतिम 6 गेंदों में 4 6 6 2 6 W से 24 रन बना लिए थे पर अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे पर शार्दुल ठाकुर को रन आउट कर दिया पार्थिव पटेल ने और ये रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच चेन्नई 1 रन से हार गयी पर धोनी ने सबका दिल जीत लिया ।

10. आईपीएल -2019 MI vs CSK Final Match में 1 रन से जीते मुंबई इंडियंस

आईपीएल के इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल मैच जिसको मुंबई ने 1 रन से जीता। मैच खेला गया 12 मई 2019 को । मुंबई ने सिर्फ149 रन बनाये फाइनल में । आसान लग रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत ताबड़तोड़ रही और शेन वाटसन ने शुरू से ही शानदार खेलते हुए मैच चेन्नई के पक्ष में बनाये रखा ।अंतिम ओवर तक लग रहा था चेन्नई ही जीतेगी ।

आईपीएल में 1 रन से जीत IPL FINAL 2019 CSK VS MI
आईपीएल में 1 रन से जीत IPL FINAL 2019 CSK VS MI

पर बुमराह और मलिंगा चेन्नई को हराने की ठान रखे थे और अंतिम 2 ओवर में गजब की धारधार गेंदबाज़ी के दम पर शेन वाटसन को भी शॉट्स नहीं लगाने दिए ।अंतिम 2 ओवर में 18 रन चाहिए थे पर 19 वे ओवर में 1 w  2 0 2 4b = 9 रन दिए और अंतिम ओवर में मलिंगा ने 1 1 2 w+1 2 w वाटसन को आउट करते हुए 1 रन से दिल धड़कने वाले मैच में मुंबई को जीत दिला दी । 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाले बुमराह मैन ऑफ़ द मैच रहे फाइनल में ।

11. RCB तीसरी बार 1 रन के अंतर से जीते

27 अप्रैल 2021 को बंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच शानदार मैच हुआ। बंगलौर की तरफ से एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से ऐ बी डिविलियर्स ने दिल ही जीत लिया । डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर 75 रनो की पारी में 5 ऊँचे ऊँचे छक्के लगा कर शानदार नजारा दिखाया ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत ख़राब हुई और जल्दी जल्दी विकेट गिरते रहे पर दिल्ली के नए कप्तान ऋषभ पंत और सिमरों हेटमायर ने अंतिम ओवर्स में मैच को रोमांचक कर दिया ।लास्ट ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे मगर सिराज की शानदार बोलिंग से दिल्ली 12 ही बन सकी और 1 रन से मैच हार गयी । पर युवा कप्तान ऋषभ पंत ने सबको प्रभावित किया ।

MatchWinner Team ScoreLosser Team ScoreIPL SeasonDate
1Kings XI Punjab-189/4Mumbai Indians-188/10200821 May 2008
2KXIP-134/7Deccan Charger-133/8200917 May 2009
3Delhi Daredevils-152/6Rajasthan Royal-151/3201229 April 2012
4Mumbai Indians -120/9Pune Warriors-119/620123 May 2012
5Chennai Super Kings -150/7Delhi Daredevils-149/920159 April 2015
6Gujrat Lions-172/6Delhi Daredevils-171/5201627 April 2016
7Royal Challenger Bangalore -175/6Kings XI Punjab-174/420169 May 2016
8Mumbai Indians-129/8Rising Pune Supergiants-128/62017- Final21 May 2017
9Royal Challenger Bangalore-161/7Chennai Super Kings-160/8201921 April 2019
10Mumbai Indians-149/8Chennai Super Kings-148/72019- Final12 May 2019
11Royal Challenger Bangalore-171/5Delhi capitals -170/4202127 April 2021
Data up to 28 april 2021

catchit yaar 1 रन के रिकॉर्ड आपको अच्छे लगे है तो ये दिलचस्प रिकॉर्ड भी देखे –

>> ये रिकॉर्ड यहाँ क्लिक करके देखे

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply