Last Updated on 4th December 2022 by AJ

आईपीएल के किसी मैच में जब दोनों टीम निश्चित 20 ओवर में बराबर रन बना लेती है तब मैच टाई यानि ड्रा माना जाता है । फिर विजेता का फैसला सुपर ओवर यानि की दोनों टीम 1-1 ओवर खेलेगी जो टीम इस 1 ओवर में ज्यादा रन बनाती है वो ही विजेता हो जाती है ।

सुपर ओवर तब होता है जब मैच बहुत रोमांचक तरीके से बराबरी पर खत्म होता है । मैच को रोमांच के उच्चत्तम स्तर पर ले जाता है सुपर ओवर और फिर इसी से ही विजेता टीम का पता लगता है ।

आईपीएल में 2008 से 2021 तक 14 बार मैच बराबरी पर खत्म हुआ और फिर हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ।

आईपीएल के पहले सीजन 2008 में कोई मैच सुपर ओवर तक नहीं गया निर्धारित 20 ओवर में ही विजेता टीम का निर्णय हो गया था ।

आइये बात करते है आईपीएल के सुपर मैचों की जिनमे मैच सुपर ओवर के बाद खत्म हुआ।

आईपीएल का पहला सुपर ओवर | IPL ka pehla SUPER OVER

1.राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स

2009 में आईपीएल का पहला सुपर ओवर हुआ 23 अप्रैल 2009 को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच

आईपीएल के सुपर ओवर First super over #catchityaar
First super over of IPL#catchityaar

अफ्रीका के कैप्टाउन में खेले गए इस मैच में जब राजस्थान और कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में 150-150 रन बना कर बराबरी पर रहे । तब जीत का फैसला करने के लिए सुपर ओवर हुआ। इस एक ओवर में कोलकाता ने 15 रन बनाये 1 ओवर में फिर राजस्थान के युसूफ पठान ने अजंता मेंडिस की पहली 4 गेंदों पर 6 2 6 4 रन बनाते हुए इस रोमांचक मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया ।

राजस्थान आईपीएल का पहला सुपर ओवर जीतने वाली टीम है ।

आईपीएल 2010 में सुपर ओवर | IPL 2010 ka SUPER OVER

1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs किंग्स 11 पंजाब (K11P)

आईपीएल का दूसरा सुपर ओवर चेन्नई और पंजाब के बीच हुआ। बहुत ही रोमांचक मैच में जब के 137 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई 96/1 रन से आगे खेलते हुए 136 पर आल आउट हो गयी तब और मैच टाई हो गया ।

आईपीएल 2010 CSK vs K11p सुपर ओवर #catchityaar
आईपीएल 2010 CSK vs K11p सुपर ओवर #catchityaar

पहले खेलकर चेन्नई ने सुपर ओवर में 10 रन बनाये , जिसको पंजाब ने युवराज सिंह की बेहतरीन बैटिंग के दम पर आराम से पार कर दिल दड़काने वाला मैच जीत लिया ।

आईपीएल 2013 के सुपर ओवर | IPL 2013 Ke 2 SUPER OVER

आईपीएल 2013 सुपर ओवर #catchityaar
आईपीएल के सुपर ओवर 2008-2021 #catchityaar

1. सनराइजेज हैदराबाद (SRH) vs रॉयल चैलेंजर बंगलौर (RCB)

7 अप्रैल 2013 को खेले गए मैच में जब हैदराबाद और बंगलौर दोनों ही टीम 130 रन ही बना सकी 20 ओवर में । सुपर ओवर में सनराइजेज ने कैमेरॉन वाइट के 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाये । मगर डेल स्टेन के सामने कोहली और क्रिस गेल 15 रन ही बना सके । इस तरह हैदराबाद ने इस टक्कर के मैच को सुपर ओवर में 5 रन से जीत लिया ।

2. रॉयल चैलेंजर बंगलौर (RCB) vs दिल्ली डेरडेविल्स (DD)

16 अप्रैल 2013 को बंगलौर और दिल्ली के मैच में एक बार फिर कोहली की बंगलौर 152 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 152 ही बना सकी। दिल्ली के भी 152 रन ही थे तो मैच टाई हुआ।

ये एक ओवर भी काफी दिलचस्प हुआ जब उमेश यादव ने पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए पर अंतिम 2 गेंदों पर AB  Deviliers  ने 2 छक्के लगा कर 15 रन बना लिए और दिल्ली की टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी। इस बार बंगलौर की टीम सुपर ओवर में मैच जीत गयी

आईपीएल 2014 में सुपर ओवर | IPL 2014 ka SUPER OVER

1. राजस्थान रॉयल्स (RR) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

2009 आईपीएल में सुपर ओवर खेलने के बाद एक बार फिर राजस्थान और कोलकाता की टीम सुपर ओवर के लिए आमने सामने थी। मैच में दोनों टीम 20 ओवर में 152 रन बना कर टक्कर के मैच में बराबरी पर रही ।

सुपर ओवर में कोलकाता ने 11 रन बनाये । कोलकाता की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने स्पिनर सुनील नरेन् को गेंदबाज़ी दी । नरेन् ने कप्तान को निराश नहीं किया और राजस्थान भी 11 रन ही बना सकी । मतलब सुपर ओवर भी टाई हो गया ।

जिस तरह 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर भी टाई होने पर ज्यादा बॉउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया उसी तरह ज्यादा चौके छक्के लगाने के कारण राजस्थान को विजेता चुना गया

आईपीएल 2015 में सुपर ओवर | 2015 IPL ka SUPER OVER

1. किंग्स 11 पंजाब (K11P) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)

इस मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान ने 191/6 रन बनाये जिसके जवाब में पंजाब ने भी 191/6 रन बनाये । बराबर रन होने के कारण मैच टाई हुआ। राजस्थान आईपीएल में तीन मैच टाई करने में सफल हुयी । लेकिन सुपर ओवर में राजस्थान पंजाब के 16 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिचेल जॉनसन के ओवर में सिर्फ 6 रन पर ही अपने दोनों विकेट गँवा कर हार गयी ।

आईपीएल 2015 सुपर ओवर j#catchityaar
आईपीएल 2015 सुपर ओवर #catchityaar

आईपीएल 2017 में सुपर ओवर

1. मुंबई इंडियंस (MI) vs गुजरात लायंस (GL)

मुंबई इंडियंस 153 रनो का पीछा करते हुए गुजरात लायंस से लगभग मैच जीत ही चुकी थी ।153 बना चुकी मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन ही रन बनाना था । पर रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग के कारण सीधे स्टंप्स पर लगे थ्रो पर क्रुणाल पंड्या रन आउट हो गया और मैच टाई हो गया ।

आईपीएल 2017 सुपर ओवर jaspreet bumrah#catchityaar
आईपीएल 2017 सुपर ओवर jaspreet bumrah #catchityaar

सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस सिर्फ 11 रन बना सकी। पर गुजरात लायंस के ब्रेंडम मॅक्कुलम और आरोन फिंच जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ मुंबई के गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के सामने सिर्फ 6 रन बना सके । बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी के कारण मुंबई इस मैच को सुपर ओवर में जीत गयी ।

आईपीएल 2019 के सुपर ओवर | IPL 2019 Ke 2 SUPER OVER

1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs दिल्ली कैपिटल (DC)

30 अप्रैल 2019 को फिरोज शाह कोटला के मैदान पर खेला गए ये मुकाबला बहुत ही जोरदार और टक्कर का मैच था । पहले खेलते हुए जहाँ कोलकाता ने 185 रन बनाये इस पारी में आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी से सबको आनंदित किया । तो दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शाह ने सबका मन मोह लिया अपनी 54 गेंदों में 99 रन की शानदार पारी से । दिल्ली भी 185 रन ही बना पायी और मैच बराबरी पर खत्म हुआ ।

अब सुपर ओवर के रोमांच की बात करते है । इस ओवर में दिल्ली ने बनाये 11 रन पर ये 11 रन बहुत ज्यादा थे कोलकाता के बल्लेबाज़ों के लिए क्युकी कागिसो रबाडा ने सिर्फ 7 रन दिए । कागिसो रबाडा की तीखी गेंदबाज़ी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज़ बेबस नजर आये और दिल्ली ने ये शानदार मैच जीत लिया ।

2.मुंबई इंडियंस (MI) vs सनराइजेज हैदराबाद (SRH)

मुंबई ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाये और हैदराबाद भी इतने ही रन बना सकी निर्धारित 20 ओवर में ।

सुपर ओवर में हैदराबाद पहले खेलते हुए सिर्फ 8 रन ही बना सकी क्यों कि गेंदबाज़ी की बूम बूम बुमराह ने । सिर्फ 9 रन का लक्ष्य ओर भी छोटा हो गया जब राशिद खान की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ दिया । मुंबई ये मैच सुपर ओवर की 3 ही गेंदों में जीत गयी ।

आईपीएल 2020 के 5 सुपर ओवर | IPL 2020 ke 5 SUPER OVER

IPL-2020 कोरोना के कारन भारत की बजाय दुबई में खेला गया । पर इस आईपीएल में रोमांच चरम पर रहा । इस आईपीएल में 5 मैच इतने रोमांचक हुए की उनका नतीजा सुपर ओवर में निकला और इस आईपीएल के एक मैच में 2 सुपर ओवर भी हुए ।

1. दिल्ली कैपिटल (DC) vs किंग्स 11 पंजाब (K11P)

20 सितम्बर 2020 को खेले गए दिल्ली और पंजाब के मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाये और जवाब में पंजाब के मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाज़ी 89(60) के दम पर लगभग मैच जीत ही चुकी थी पर अंत में ये मैच टाई हो गया

आईपीएल 2020 सुपर ओवर DD vs K11P#catchityaar
आईपीएल 2020 सुपर ओवर DD vs K11P#catchityaar

सुपर ओवर में रबाडा की शानदार गेंदबाज़ी के सामने पंजाब के दोनों बल्लेबाज़ सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए आपको पता ही होगा सुपर ओवर में सिर्फ 2 ही बल्लेबाज़ को आउट करना पड़ता है और सिर्फ एक ही ओवर होता है । दिल्ली के बल्लेबाज़ों के लिए 2 रन बनाना जरा भी मुश्किल नहीं रहा । इस तरह 2020 आईपीएल का पहला सुपर ओवर दिल्ली ने जीता

2. रॉयल चैलेंजर बंगलौर (RCB) vs मुंबई इंडियंस (MI)

28 सितम्बर को खेला गया ये मैच बहुत ज्यादा रोमांचक और उतार- चढाव से भरा हुआ गजब का मैच था यार । इस मैच में RCB  की तरफ से देवदत्त पडीक्कल, अरोने फिंच और AB deviliers  के पचासो के कारण टीम के 201 रन बने । जवाब में मुंबई जब मैच हारने वाली थी तब अंतिम 6 ओवर में ईशान किशन (99) और पोलार्ड (60) ने जबरदस्त चौके छक्कों की बारिश करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया । पर 201 रन बना कर मैच बराबरी पर टाई हुआ ।

आईपीएल 2020 MI vs RCB सुपर ओवर #catchityaar
आईपीएल के सुपर ओवर 2008-2021 #catchityaar

सुपर ओवर में मुंबई ने पहले खेलते हुए सिर्फ 8 रन बनाये जो की विराट कोहली और AB deviliers के लिए आसान रहे । और बंगलौर ने इस सांसे रोक देने वाले मैच को आराम से जीत लिया ।

3. KKR vs SRH

18 अक्टूबर को सुबह अबू धाबी में खेले गए इस मैच में कोलकाता की टीम 163/5 बना सकी 20 ओवर में । और हैदराबाद की टीम भी 163/6 बना कर मैच को टाई करा सकी।

सुपर ओवर में कोलकाता के लौकी फर्गुशन की शानदार गेंदबाज़ी के सामने हैदराबाद के डेविड वार्नर और अब्दुल शमद सिर्फ 2 रन बना कर सिर्फ 3 गेंदों में आउट हो गए और कोलकाता ने 2 रन बड़े आराम से बना कर सुपर ओवर जीत कर ये मैच जीत लिया ।

4-5. MI vs K11P

18 अक्टूबर को ही खेले गए दूसरे मैच में भी फैसला सुपर ओवर से हुआ । 18 अक्टूबर का दिन काफी रोमांचकारी रहा क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस दिन के दोनों मैच सुपर ओवर तक खेले गए । और इस मैच में 2 सुपर ओवर करने पड़े । हाँ यार ये आईपीएल का पहला मैच हुआ जिसमे 2 सुपर ओवर हुए ।

मैच में मुंबई 176 रन बना सकी और इतने ही रन बनाए पंजाब ने । इस कारण मैच टाई हो गया । अब चलते है सुपर ओवर की तरफ >>>

आईपीएल का पहला डबल सुपर ओवर

सुपर ओवर नंबर 1

मुंबई के बुमराह ने अपनी शानदार यॉर्कर्स से हैदराबाद के लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा बल्लेबाज़ों को सिर्फ 5 रन बनाने दिए मतलब सिर्फ 6 रन का लक्ष्य मिला मुंबई को । पर महोम्मद शमी ने बता दिया की वो भी बुमराह से कम नहीं है और शमी ने रोहित शर्मा और डि कॉक को 5 रन ही बनाने दिए इस सुपर ओवर में । मतलब सुपर ओवर भी टाई । अब बारी थी दूसरे सुपर ओवर की –

सुपर ओवर नंबर 2

दूसरे सुपर ओवर में हार्दिक पंड्या और पोलार्ड बैटिंग करने आये और पंजाब के गेंदबाज़ क्रिश जॉर्डन को 5 गेंदों में 11 रन बनाये छठी गेंद को पोलार्ड ने छक्के के लिए मारा पर मयंक ने उड़ते हुए बाल को पकड़ कर वापस बॉउंड्री में भेज कर 4 रन बचाये क्या जबरदस्त फील्डिंग की थी यार !!!! . इन 12 रन के लक्ष्य का पीछा करने आये गेल ने बोल्ट की पहली ही बॉल पर छक्का मार दिया फिर मयंक ने चौक्का लगा कर आराम से पंजाब ने ये सांसे रोक देने वाला मैच जीत लिया ।

आईपीएल 2020 सुपर ओवर DOUBLE SUPER OVER#catchityaar
आईपीएल 2020 सुपर ओवर DOUBLE SUPER OVER#catchityaar

आईपीएल 2021 के सुपर ओवर

14. SRH vs DC

25 अप्रैल 2021 के हैदराबाद और दिल्ली के रोमांचक मैच का अंत बराबरी पर हुआ। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 159 रन बनाये । 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद केन विल्लियम्स (66) की शानदार बल्लेबाज़ी और अंतिम ओवर्स में जगदीशन सूचित के शानदार छक्के की बदौलत 159 रन बनाकर मैच टाई कराने में सफल हो गयी ।

आईपीएल 2021 सुपर ओवर SRH vs DD #catchityaar
आईपीएल 2010 CSK vs K11p सुपर ओवर #catchityaar

मैच का नतीजा निकला सुपर ओवर से । सुपर ओवर में सरह के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और केन विल्लियम्स ने सिर्फ 7 रन बनाये अक्सर पटेल की शानदार गेंदबाज़ी के सामने । हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने सुपर ओवर डाला पर ऋषभ पंत और सिखर धवन ने सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन बनाते हुए मैच जीत ही लिया ।

इस मैच का सुपर catchit वीडियो>> यहाँ क्लिक करके देखे

हैट्रिक के सुपर catchit  records >>> यहाँ click  करके देखे

IPL सुपर ओवर के सुपरस्टार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply