Last Updated on 21st February 2023 by Ravi

आईपीएल कब शुरू होगा 2023
#आईपीएल-कब-शुरू-होगा-2023
आईपीएल कब शुरू होगा 2023
#आईपीएल-कब-शुरू-होगा-2023

आईपीएल 2023 जल्द ही क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह सवाल आईपीएल कब शुरू होगा? का इंतज़ार अब खत्म हुआ। आईपीएल 2023 अब 31 मार्च से शुरू होने वाला है।

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां संस्करण दो महीने से अधिक समय तक चलेगा और इसका अंतिम लीग मैच 21 मई को होगा , सेमीफाइनल और फाइनल का शेडूल अभी घोषित नहीं किया गया है।

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के आधिकारिक कार्यक्रम और टूर्नामेंट के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की है। आईपीएल 2022 की ही तरह अब आईपीएल के 16 वें संस्करण में भी 10 टीमों के बीच एक कप के लिए शानदार लड़ाई देखने को मिलेगी क्योंकि टूर्नामेंट आईपीएल 2022 से दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स शामिल हो गयी हैं।

टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी टीम तैयार कर ली है। पिछले महीने आईपीएल नीलामी 2022 बेंगलुरु में हुई थी, जहां सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी अपनी टीम में चुन लिया था। नीलामी के दौरान 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 204 खिलाड़ियों को चुना। इनमें से 67 विदेशी खिलाड़ी और 137 भारतीय खिलाड़ी थे।

आईपीएल 2023 के लिए की गई नीलामी में सबसे महंगे रहे सैम करण को पंजाब किंग्स ने 18.५ करोड़ में ख़रीदा। मुंबई इंडियंस ने नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे रहे ऑस्ट्रेलिआई आलराउंडर कैमेरॉन ग्रीन को को 17.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

तो चलिए शुरू करते है आईपीएल 2023 से जुडी जानकारी के बारे में –

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला विश्व कप 2022 और राष्ट्रमंडल खेलो के लिए

आईपीएल कब शुरू होगा – 2023 IPL kab shuru hoga

आईपीएल के 16 वें सीजन को भी पिछले सीजन की तरह “टाटा आईपीएल 2023 ” कहा जाएगा क्योंकि टाटा समूह टूर्नामेंट का नया प्रायोजक है। जिसमे आईपीएल 2023 में प्लेऑफ और फाइनल सहित 74 मैच होंगे। यानी 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे।

BCCI के मुताबिक़ इस बार आईपीएल का 16 वें सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होगा और यह टूर्नामेंट 52 दिनों तक चलेगा। इस आईपीएल में 12 मैदानों पर मैच खेले जायेगे।

आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

आईपीएल का काउंटडाउन शुरू –

आईपीएल शुरू होने में बस इतना समय बाकी है।

आईपीएल 2023 में भी दो ग्रुप में बटेंगी 10 टीमें

आईपीएल 2022 की ही तरह इस बार भी बीसीसीआई द्वारा दो वर्चुअल ग्रुप बनाए गए हैं।

ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमें हैं।

वही चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स ग्रुप बी का हिस्सा हैं।

प्रत्येक टीम अपने-अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ दो मैच खेलेगी। बाकी बचे 6 मैच दूसरे ग्रुप की टीम के साथ होंगे।

इसलिए, प्रत्येक टीम लीग चरण के दौरान कुल 14 मैच खेलेगी।

Gourp AGourp B
मुंबई इंडियंस (MI)चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
राजस्थान रायल्स (RR)रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)पंजाब किंग्स (PBKS)
लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG)गुजरात टाइटंस (GT)
आईपीएल 2022 ग्रुप लिस्ट

आईपीएल 2023 Team List and Auction details

आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की एंट्री – कौन है मालिक और टीम को कितने में खरीदा?

आईपीएल 2022 में आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और अंतरराष्ट्रीय निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने आईपीएल की दो नई टीमें हासिल की हैं।

जिसमे संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ टीम को 7,090 करोड़ में ख़रीदा। वही सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम लेने के लिए 5,600 करोड़ दिए।

आईपीएल टीम लिस्ट (IPL Team List)

आईपीएल टीम के कप्तान, कोच और टीम के मालिक

आईपीएल 2023 में खेलने वाली 10 टीमें उनके कप्तान, कोच और टीम के मालिक के नाम आप नीचे टेबल में देख सकते है।

S.Noटीमों के नामटीमों के मालिक और टीम से जुडी अन्य जानकारी
1.दिल्ली कैपिटल्स (DC)टीम के मालिक – जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप
कप्तान – ऋषभ पंत
हेड कोच – रिकी पोंटिंग
बल्लेबाज़ी कोच – प्रवीण अम्रे
गेंदबाज़ी कोच – जेम्स होप्स
2.मुंबई इंडियंस (MI)टीम के मालिक – आकाश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज)
कप्तान – रोहित शर्मा
हेड कोच – महिला जयवर्दने
बल्लेबाज़ी कोच – रोबिन सिंह
गेंदबाज़ी कोच – शने बांड
3.पंजाब किंग्स (PBKS)टीम के मालिक – प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, करण पॉल
कप्तान
हेड कोच – अनिल कुंबले
बल्लेबाज़ी कोच – जूलियन वुड
गेंदबाज़ी कोच – डेमियन राइट
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)टीम के मालिक – डियाजियो ग्रुप की कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड।
कप्तान – फाफ डुप्लेसिस
हेड कोच – संजय बांगर
बल्लेबाज़ी कोच – माइक हेसन
गेंदबाज़ी कोच – एडम ग्रिफ्फिथ
5.कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)टीम के मालिक – रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मेहता ग्रुप
कप्तान – श्रेयस अय्यर
हेड कोच – ब्रेंडम मैकुलम
बल्लेबाज़ी कोच – अभिषेक नायर
गेंदबाज़ी कोच – भरत अरुण
6.राजस्थान रॉयल्स (RR)टीम के मालिक – मनोज बडाले, लछलन मर्डोच
कप्तान – संजू सैमसंग
हेड कोच – कुमार संगकारा
बल्लेबाज़ी कोच – अमोल मजूमदार
गेंदबाज़ी कोच – लसिथ मलिंगा
7.सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)टीम के मालिक – कलानिधि मारन, सन टीवी नेटवर्क
कप्तान
हेड कोच – टॉम मूडी
बल्लेबाज़ी कोच – ब्रायन लारा
गेंदबाज़ी कोच – डेल स्टेन
8.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)टीम के मालिक – इंडिया सीमेंट्स
कप्तान – महेंद्र सिंह धोनी
हेड कोच – स्टेफेन फलेम्मिंग
बल्लेबाज़ी कोच – माइकल हस्सी
गेंदबाज़ी कोच – लक्ष्मीपति बालाजी
9.लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)टीम के मालिक – संजीव गोयनका
कप्तान – लोकेश राहुल
हेड कोच – एंडी फ्लावर
बल्लेबाज़ी कोच – विजय दहिया
गेंदबाज़ी कोच – एंडी बिचैल
10.गुजरात टाइटन्स (GT)टीम के मालिक – सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स
कप्तान – हार्दिक पंड्या
हेड कोच – आशीष नेहरा
बल्लेबाज़ी कोच – गरी किर्स्टेन
गेंदबाज़ी कोच – आशीष कपूर

आईपीएल 2023 के लिए किस-किस टीम ने किस किस खिलाडियों को बाहर किये है उनकी लिस्ट –

इस बार के आईपीएल 2023 के लिए टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कुछ खिलाडी जो पिछले आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया उन पर टीम मैनेजमेंट ने वापस भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया है ,वही कुछ बड़े खिलाडियों ने आशा के अनुसार प्रदर्शन नहीं करके टीम की नैया डुबो दी थी उन खिलाडियों को टीम ने बाहर का रास्ता भी दिखाया है।

आपके सामने लिस्ट है उन खिलाडियों की जिन्हे टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया यही है –

S.Noटीमों के नामटीमों में खिलाडियों की लिस्ट
1.दिल्ली कैपिटल्स (DC)ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, सरफ़राज़ खान, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडेय, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्सर पटेल, एनरिच नोर्त्जे, चेतन सकरिया, खलील अहमद, लुंगी नगिड़ी, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, कमलेश नगरकोटी, रिपल पटेल, विक्की ओस्टवाल, यश धूल, प्रवीण दुबे, अमन खान,रिले रोसो,फिल साल्ट,
2.मुंबई इंडियंस (MI)रोहित शर्मा, टीम डेविड, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्बस, डेवाल्ड ब्रेविस ,ईशान किशन, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, अरशद खान, ह्रितिक शौकीन, कैमरून ग्रीन, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रे आर्चर, जैसन ब्रह्रेनडोर्फ़, आकाश मढ़वाल, कुमार कार्तिकेय, जाय रिचर्डसन, पीयूष चावला, राघव गोयल,डुआन जानसन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद,
3.पंजाब किंग्स (PBKS)शिखर धवन, शाहरुख़ खान, भानुका राजपासकसे, लिअम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बरार, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्वा तैडे, सेम करण, जोनी बैरस्टोव, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा,मोहित राठी, शिवम सिंह, हरप्रीत भाटिया,
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, फिन एलन, ग्लेंन मैक्सवेल, वनिंदू हसरंगा, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, जोश हज़लवुड, सिद्दार्थ कौल, आकाश डीप, रीस टोप्ले, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा, डेविड विल्ली, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज बंधने, सोनू यादव, विल जैक्स,
5.कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, सुनील नरने, टीम साउथी, वरुण चक्रवर्थी, लौकी फेर्गुसन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीशन, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, डेविड विसे, शाकिब अल हसन, रिंकू सिंह, लिटन दास, मनदीप सिंह
6.राजस्थान रॉयल्स (RR)संजू सैमसंग, जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, यशस्वी जयस्वाल, शिमरॉन हेटमायर, जो रूट, रियान पराग, रविचंद्रन आश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, के.सी. करिअप्पा, ओबेड मैककॉय, कुलदीप यादव , कुलदीप सेन, एडम ज़म्पा, के एम आसिफ, मुरुगन अश्विन,अब्दुल पी ए, आकाश वशिष्ठ, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर,
7.सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)राहुल त्रिपाठी, अब्दुल शमद, एडेन मारकरम, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुन्दर, अभिषेक शर्मा, मार्को जनसेन, ग्लेंन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक, फ़ज़ालहक़ फ़ारूक़ी, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, अकील होसीन, हेनरिक क्लासेन, उपेंद्र सिंह यादव, नितेश कुमार रेड्डी,विव्रान्त शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, मयंक डागर, अनमोलप्रीत सिंह,
8.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी, डिवॉन कोन्वय,रविंद्र जडेजा, शिवम्रा दुबे , मोईन अली, ड्वेन प्रेटोरियस, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनेर, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा,ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद,दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीस तीक्षणा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, माथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, काइल जैमीसन
9.लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लोकेश राहुल, निकोलस पूरन,क्विण्टन डि कॉक,मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, काइल मायर्स, मनन वोहरा, आयुष बडोनी,आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक,कर्ण शर्मा, डेनियल सेम्स, रोमेरियो शेफर्ड, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक
10.गुजरात टाइटन्स (GT)हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, केन विल्लियम्सन, राहुल तेवतिया,वृद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, केएस भरत, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अलजारी जोशेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, रविश्रीनिवासन किशोर, नूर अहमद, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उर्विल पटेल, विजय शंकर, जयंत यादव, साई सुदरसन, दर्शन नलकांडे, ओडीन स्मिथ

आईपीएल 2023 Team List and Auction details

आईपीएल 2023 मैच लिस्टIPL 2023 Schedule List

मैच नंबरमैच (बनाम)मैच की तारीख और समयस्थान
1गुजरात टाइटन्स (GT) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)31 मार्च 2023
शाम 7:30
अहमदाबाद
2 कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)Vs पंजाब किंग्स (PBKS)01 अप्रैल 2023 दोपहर 3:30मोहाली
3लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)01 अप्रैल 2023
शाम 7:30
लखनऊ
4सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)02 अप्रैल 2023 दोपहर 3:30हैदराबाद
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) Vs मुंबई इंडियंस (MI)02 अप्रैल 2023
शाम 7:30
बेंगलुरु
6चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)03 अप्रैल 2023
शाम 7:30
चेन्नई
7 दिल्ली कैपिटल्स (DC) vs गुजरात टाइटन्स (GT)04 अप्रैल 2023
शाम 7:30
दिल्ली
8राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)05 अप्रैल 2023
शाम 7:30
गुवाहाटी
9कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)06 अप्रैल
शाम 7:30
कोलकाता
10लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)07 अप्रैल
शाम 7:30
लखनऊ
11राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)08 अप्रैल
दोपहर 3:30
गुवाहाटी
12मुंबई इंडियंस (MI) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)08 अप्रैल
शाम 7:30
मुम्बई
13गुजरात टाइटन्स (GT)Vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)09 अप्रैल
दोपहर 3:30
अहमदाबाद
14सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)09 अप्रैल
शाम 7:30
हैदराबाद
15रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)10 अप्रैल
शाम 7:30
बेंगलुरु
16दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs मुंबई इंडियंस (MI)11 अप्रैल
शाम 7:30
दिल्ली
17चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)12 अप्रैल
दोपहर 7:30
चेन्नई
18 पंजाब किंग्स (PBKS)Vs गुजरात टाइटन्स (GT)13 अप्रैल
शाम 7:30
मोहाली
19कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)Vsसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)14 अप्रैल
शाम 7:30
कोलकाता
20रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)15 अप्रैल
दोपहर 3:30
बेंगलुरु
21 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)15 अप्रैल
शाम 7:30
लखनऊ
22मुंबई इंडियंस (MI) Vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)16 अप्रैल
दोपहर 3:30
मुम्बई
23 गुजरात टाइटन्स (GT) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)16 अप्रैल
शाम 7:30
अहमदाबाद
24रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)17 अप्रैल
शाम 7:30
बेंगलुरु
25सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) Vs मुंबई इंडियंस (MI)18 अप्रैल
शाम 7:30
हैदराबाद
26 राजस्थान रॉयल्स (RR)Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)19 अप्रैल
शाम 7:30
जयपुर
27पंजाब किंग्स (PBKS) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)20 अप्रैल
दोपहर 3:30
मोहाली
28दिल्ली कैपिटल्स (DC)Vsकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)20 अप्रैल
शाम 7:30
दिल्ली
29चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)21 अप्रैल
शाम 7:30
चेन्नई
30 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs गुजरात टाइटन्स (GT)22 अप्रैल
शाम 7:30
लखनऊ
31मुंबई इंडियंस (MI) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)22 अप्रैल
शाम 7:30
मुम्बई
32रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)23 अप्रैल
दोपहर 3:30
बेंगलुरु
33कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)23 अप्रैल
शाम 7:30
कोलकाता
34सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)24 अप्रैल
शाम 7:30
हैदराबाद
35गुजरात टाइटन्स (GT) Vs मुंबई इंडियंस (MI)25 अप्रैल
शाम 7:30
अहमदाबाद
36रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) Vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)26 अप्रैल
शाम 7:30
बेंगलुरु
37राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)27 अप्रैल
शाम 7:30
जयपुर
38पंजाब किंग्स (PBKS) Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)28 अप्रैल
शाम 7:30
मोहाली
39कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) Vs गुजरात टाइटन्स (GT)29 अप्रैल
दोपहर 3:30
कोलकाता
40दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)29 अप्रैल
शाम 7:30
दिल्ली
41चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)30 अप्रैल
दोपहर 3:30
चेन्नई
42मुंबई इंडियंस (MI) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)30 अप्रैल
शाम 7:30
मुंबई
43लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)1 मई
शाम 7:30
लखनऊ
44 गुजरात टाइटन्स (GT) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)2 मई
शाम 7:30
अहमदाबाद
45 पंजाब किंग्स (PBKS) Vs मुंबई इंडियंस (MI)03 मई
शाम 7:30
मोहाली
46 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)04 मई
दोपहर 3:30
लखनऊ
47सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) Vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)04 मई
शाम 7:30
हैदराबाद
48राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs गुजरात टाइटन्स (GT)05 मई
शाम 7:30
जयपुर
49चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs मुंबई इंडियंस (MI)06 मई
दोपहर 3:30
चेन्नई
50दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)06 मई
शाम 7:30
दिल्ली
51गुजरात टाइटन्स (GT) Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)07 मई
दोपहर 3:30
अहमदाबाद
52राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)07 मई
शाम 7:30
जयपुर
53कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)08 मई
शाम 7:30
पुणे
54मुंबई इंडियंस (MI) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)09 मई
शाम 7:30
मुंबई
55चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)10 मई
शाम 7:30
चेन्नई
56कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)11 मई
शाम 7:30
कोलकाता
57मुंबई इंडियंस (MI)Vs गुजरात टाइटन्स (GT)12 मई
शाम 7:30
मुंबई
58सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) दिल्ली कैपिटल्स (DC)13 मई
दोपहर 3:30
हैदराबाद
59दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)13 मई
शाम 7:30
दिल्ली
60राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)14 मई
दोपहर 3:30
जयपुर
61चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)14 मई
शाम 7:30
चेन्नई
62गुजरात टाइटन्स (GT) Vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)15 मई
शाम 7:30
अहमदाबाद
63लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs मुंबई इंडियंस (MI)16 मई
शाम 7:30
लखनऊ
64पंजाब किंग्स (PBKS) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)17 मई
शाम 7:30
धर्मशाला
65सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)18 मई
शाम 7:30
हैदराबाद
66पंजाब किंग्स (PBKS) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)19 मई
शाम 7:30
धर्मशाला
67दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)20 मई
दोपहर 3:30
दिल्ली
68कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)20 मई
शाम 7:30
कोलकाता
69मुंबई इंडियंस (MI) Vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)21 मई
दोपहर 3:30
मुंबई
70 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) Vs गुजरात टाइटन्स (GT)21 मई
शाम 7:30
मुंबई
71पहला क्वालीफ़ायर (Qualifier-1)
72एलिमिनेटर (Eliminator)
73दूसरा क्वालीफ़ायर (Qualifier-2)
74फाइनल (FINAL)

आईपीएल 2023 Team List and Auction details

आईपीएल से सम्बंधित सवाल जो बहुत पूछे जाते है –

आईपीएल टीम लिस्ट

सारी आईपीएल की टीम लिस्ट और हर टीम में मौजूद खिलाडियों की जानकारी के लिए बॉक्स पर क्लिक करे –

AJ

Hi... i m AJ here .. i have done graduation in computer science stream ... i love to play outside and online games the thing i passionate about ... cricket is my passion and happy to share amazing facts , things and stats about cricket. i m new in blogging field , need your love, support and blessing ...thanks..Lets catch it yaar

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    kya baat hai bahot hee shandaar records bana hai bhi tak IPL me. shaandaar

    1. Ravi Bakolia

      जी हाँ आईपीएल देखने के तो यही मजे है। आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हमें ख़ुशी हुई। बहुत बहुत धनयवाद

Leave a Reply