Last Updated on 12th November 2022 by Ravi
आईपीएल के अपने पहले मैच यानि की डेब्यू मैच में 50+ स्कोर बनाना किसी सपने के सच होने जैसा है । आईपीएल में सिर्फ 120 गेंदों के मैच में खिलाडी को बहुत कम समय मिलता है । ऐसे में फिफ्टी मारना बहुत बड़ी बात हो जाती है यार ।
अगर बात की जाए अपने पहले आईपीएल मैच में 50+ रन बनाने की तो यकीन मानो बहुत मुश्किल काम है । पर कुछ लोगो को मुश्किल काम करने में ही मजा आता है । चलिए बात करते है ऐसे ही कुछ जबरदस्त खिलाडियों की जिन्होंने ने अपने डेब्यू मैच में ही सबको बता दिया की उनमे कितना दम है >>>
- 2008-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले 11 खिलाडी | IPL-2008 debut match me 50+ run bnane wale khiladi
- 2009-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी | IPL-2009 debut match me 50+ run bnane wale ballebaz
- 2010-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी | IPL-2010 me debut match me fifty+ run bnane wale ballebaaz
- 2012-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी | IPL-2012 debut match me 50+ run bnane wale khiladi
- 2016-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी
- 2020 आईपीएल- देवदत्त पडीक्कल के नाम
- 2022 -आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाला खिलाडी | IPL-202 2 debut match me 50+ run bnane wala khiladi
- आईपीएल के डेब्यू मैच में 50+ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज़
- ये रोचक रिकार्ड्स भी आपको जरूर पसंद आएंगे
2008-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले 11 खिलाडी | IPL-2008 debut match me 50+ run bnane wale khiladi
1-ब्रेंडम मॅक्कुलम
18 अप्रैल 2008 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हुआ । आईपीएल के पहले मैच में ही ब्रेंडम मॅक्कुलम ने चोक्के छक्कों की बारिश करते हुए जबरदस्त तूफानी पारी के साथ आगाज़ किया अपने आईपीएल सफर का ।

मॅक्कुलम के नाम जो रिकॉर्ड है अपने पहले ही मैच में 158 रन बनाने का उसको तोडना लगभग असंभव है । 73 गेंद खेलते हुए 13 छक्कों और 10 चोको से 158 रन की तूफानी पारी खेल कर सबको आनंदित कर दिया मॅक्कुलम ने ।
2-माइक हस्सी, 3-जेम्स होप्स, 4-कुमार संगकारा
ब्रेंडम मॅक्कुलम के तूफानी शतक के अगले ही दिन 19 अप्रैल 2008 को माइक हस्सी ने भी अपने आईपीएल के पहले मैच में शतक लगाया ।

चेन्नई के माइक हस्सी की आक्रामक 116 रन की पारी के बाद इसी मैच में पंजाब के जेम्स होप्स (71) ओर कुमार संगकारा (54) ने भी अपने आईपीएल डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई । होप्स ने 33 गेंदों में 71 रन की पारी में 10 चोक्के ओर 3 छक्के लगाए । संगकारा ने 33 गेंदों पर 5 चौके ओर 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाये ।
5- शिखर धवन, 6-गौतम गंभीर
2008 आईपीएल के तीसरे मैच में दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और गौतम गंभीर ने फिफ्टी लगाई अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 130 रनो का पीछा करते हुए धवन(52) और गौतम गंभीर (58) दोनों न अपने पहले आईपीएल मैच में ही अर्धशतक से खाता खोला । भारत की तरफ से आईपीएल में डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले शिखर धवन पहले खिलाडी बने और गंभीर दूसरे ।
7-ग्रीम स्मिथ,8-स्वप्निल असनोदकर
राजस्थान के लिए अपने आईपीएल डेब्यू मैच में अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्रैमी स्मिथ ने डेक्कन चार्जर हैदराबाद के खिलाफ किया । और इस मैच में स्मिथ ने 45 गेंदों में 71 रन की तेज़ पारी खेली ।

एक खिलाडी जो आईपीएल में डेब्यू करते ही छा गए – स्वप्निल असनोदकर। राजस्थान की तरफ से अपने पहले ही मैच में 43 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेल कर काफी चर्चा में रहे । ब्रेट ली को असनोदकर ने छक्का लगा कर भी खूब सुर्खिया बटोरी थी ।
9- शॉन मार्श
शॉन मार्श ने किंग्स 11 पंजाब की तरफ से डेब्यू करते हुए डेक्कन चार्जर को धो डाला ।march से 62 गेंदों में 84 रन बनाये । जिसमे 11 चौके और 1 चक्का लगाया ।
10-शिवरामकृष्णन विद्युत्
शिवरामकृष्णन विद्युत् चेन्नई की तरफ से खेलते हुए अपने पहले आईपीएल मैच में 54 रन बनाये । दिल्ली के खिलाफ विद्युत की पारी शानदार रही पर मैच दिल्ली ने जीता
11-श्रीवत्स गोस्वामी
श्रीवत्स गोस्वामी ने RCB की तरफ से डेब्यू किया । दिल्ली के खिलाफ 45 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलते हुए पहले मैच में फिफ्टी लगाने वालो की लिस्ट में अपने आप को शामिल किया ।
2009-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी | IPL-2009 debut match me 50+ run bnane wale ballebaz
12-डेविड वार्नर
2009 आईपीएल डेब्यू मैच में ही डेविड वार्नर ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 51 रन की पारी खेली । इस पारी में वार्नर ने 40 गेंदों में 51 रन बनाये ।

डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले खिलाडी है । डेविड वार्नर ने आईपीएल में अब तक 50 बार अर्धशतक लगाया है ।
2010-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी | IPL-2010 me debut match me fifty+ run bnane wale ballebaaz
13-ओवैस शाह, 14-अम्बाती रायडू, 15-केदार जाधव, 16-पॉल कोलिंगवुड
ओवैस शाह ने KKR की तरफ से अपने आईपीएल डेब्यू मैच में डेक्कन चार्जर के खिलाफ पचासा लगाया । 3 आसमानी छक्के और इतने ही चौक्को से 58 रन की पारी में 46 बॉल खेली ।
अम्बाती रायडू ने राजस्थान के खिलाफ अपने आईपीएल के पहले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के लिए 33 गेंदों में 55 रन की पारी खेली ।
केदार जाधव ने भी अपने डेब्यू मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर सबको आकर्षित किया । दिल्ली की तरफ से खेलते हुए RCB की ढुलाई कर दी । सिर्फ 29 बॉल्स में 50 रन की पारी में 5 चोक्के और 2 छक्के लगाए ।
2010 में पॉल कोलिंगवुड ने दिल्ली के लिए जबरदस्त पारी से अपना डेब्यू यादगार बनाया । 45 गेंदों में 54 रन की पारी खेल कोलकाता के खिलाफ ।

2012-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी | IPL-2012 debut match me 50+ run bnane wale khiladi
17-रिचर्ड लेवि
रिचर्ड लेवि ने मुंबई की तरफ से जो मौका मिला उसको भुनाया । चेन्नई के खिलाफ 35 गेंदों में 50 रन की पारी में 3 छक्के और 6 चोक्के लगाए ।
2016-आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाले खिलाडी
18-सैम बिल्लिंग्स
2016 आईपीएल में सैम बिल्लिंग्स ने दिल्ली की तरफ से 33 गेंदों में 54 रन बनाकर अपना डेब्यू मैच यादगार बनाया । KKR के खिलाफ सैम बिल्लिंग्स का पहला मैच था ।
2020 आईपीएल- देवदत्त पडीक्कल के नाम
19- देवदत्त पडीक्कल
आईपीएल 2020 में देवदत्त ने क्या शानदार आगाज़ किया यार । देवदत्त ने अपने पहले मैच में ही RCB की तरफ से खेलते हुए सनराइजेज हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंदों की पारी में 56 रन बनाये । पडीक्कल ने आईपीएल के अपने पहले 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगते हुए सबको प्रभावित किया । पुरे आईपीएल 2020 में पडिकल की चर्चा होती रही ।
10 साल के बाद आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया । आईपीएल 2020 में पडीक्कल ने डेब्यू में अर्धशतक लगा कर इंतज़ार खत्म किया । इस आईपीएल में पडीक्कल खूब अच्छे छक्के और चोक्के लगा कर सबका मन मोह लिया । डेब्यू मैच की ये देवदत्त पडिकल की ये पारी जरूर देखना चाहेंगे आप >>> यहाँ क्लिक करे
2022 -आईपीएल डेब्यू मैच में 50+ रन बनाने वाला खिलाडी | IPL-202 2 debut match me 50+ run bnane wala khiladi
20 – आयुष बड़ोनी
जी हाँ आयुष बडोनी अपने पहले ही मैच में माध्यम क्रम में मुश्किल समय में बल्लेबाज़ी करने आये और इस समय पूरा स्टेडियम देख रहा था कि एक छोटा सा खिलाडी जिसके दाढ़ी – मुछ भी नहीं आयी है और हाइट में छोटे से दिखने वाले इस खिलाडी को ने पुरे स्टेडियम को अपने बल्लेबाज़ी कला से मंत्र्मुघ्ध कर के अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में शानदार फिफ्टी लगा कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आयुष बडोनी ने छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये तब लखनऊ सुपर जायंट का स्कोर था 29 रनो पर 4 विकेट गिर चुके थे। इस मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर टीम को 158 रनो के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बडोनी ने अपनी 54 रनो की पारी में 4 चौके और 3 खूबसूरत छक्के लगा कर डेब्यू मैच में फिफ्टी लगा दी।
हालाँकि ते मैच लखनऊ हार गया पर इस छोटे से दिखने वाले खिलाडी ने स्टेडियम में बैठे या टीवी पर मैच देख रहे हर दर्शक के दिल में जगह बना ली।
आईपीएल के डेब्यू मैच में 50+ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज़
भारतीय बल्लेबाज़ | टीम | रन | टीम के खिलाफ | साल |
शिखर धवन (DC) | Delhi | 52 | Rajasthan | 2008 |
गौतम गंभीर (DC) | Delhi | 58 | Rajasthan | 2008 |
स्वप्निल असनोदकर (RR) | Rajasthan | 60 | Kolkata | 2008 |
शिवरामकृष्णन विद्युत् (CSK) | Chennai | 54 | Delhi | 2008 |
श्रीवत्स गोस्वामी (RCB) | Bangloure | 52 | Delhi | 2008 |
अम्बाती रायडू (MI) | Mumbai | 55 | Rajasthan | 2010 |
केदार जाधव (DC) | Delhi | 50 | RCB | 2010 |
देवदत्त पडिकल (RCB) | Bangloure | 56 | SRH | 2020 |
आयुष बडोनी | Lucknow | 54 | Gujrat | 2022 |
आईपीएल में डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले आयुष बडोनी 9 वें भारतीय खिलाडी बने और पहले है खिलाडी है – शिखर धवन
आईपीएल 2008 से 2020 तक टोटल 20 खिलाडियों ने आईपीएल में अपने पहले ही मैच में फिफ्टी से ज्यादा रन बनाये है ।
ये रोचक रिकार्ड्स भी आपको जरूर पसंद आएंगे
IPL डेब्यू मैच में ही हो गए इनकी खूबसूरत पारी के दीदार…Lets Catch it Yaar