Last Updated on 4th December 2022 by AJ

आईपीएल में बल्लेबाज़ चौके छक्कों से गेंदबाज़ को धो देते है और कभी कभी तो सिर्फ एक ओवर में गेंदबाज़ को इतने रन मार देते है की मैच ही पलट जाता है यार । उन तूफानी बल्लेबाज़ों की बात की जाये तो आपके दिमाग में कुछ तूफानी बल्लेबाज़ आ ही जाते है जो एक ओवर में ही मैच पलट देते है तो आइये बात करते है उन बल्लेबाज़ों की जिन्होंने आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये है >>

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ | IPL ke 1 over me sabse jyada Run bnane wale Ballebaaz

1. रविंद्र जडेजा-37 रन

रविंद्र जडेजा ने मैच के लास्ट ओवर में हर्षल पटेल की जमकर ढुलाई की । हर्षल पटेल जो की आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके है और बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे है ।

पर रविंद्र जडेजा के तूफान से बच न सके और जडेजा ने पहली 3 गेंदों पर 3 छक्के मारे और तीसरी बाल नो बॉल थी, फ्री हिट पर भी छक्का लगाते हुए पहली 3 गेंदों पर ही 25 रन बना चुके थे फिर पांचवी गेंद को भी हवाई यात्रा पर भेज दिया और अंतिम बाल पर 1 चौक्का लगाते हुए ओवर में 36 रन ठोक कर रिकॉर्ड बना लिया। इस ओवर में कुल 37 रन बने ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन 37-Ravindra jadeja# catchityaar
आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन 37-Ravindra Jadeja# catchityaar

2. क्रिश गेल – 37 रन

क्रिश गेल ने RCB  की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2011 में 1 ओवर में 4 छक्के और 3 चोक्को से 36 रन बनाये । प्रशांत परमेस्वरन के इस ओवर में 1 बॉल नो बॉल थी । और इस ओवर में कुल 37 रन बने थे ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन 37-crish gayle # catchityaar
आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन 37-chris Gayle # catchityaar

इस मैच में गेल ने 175 रन बनाए । गेल का 175 रनो का रिकॉर्ड तो शायद ही कोई बल्लेबाज़ तोड़ पाए पर 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के गेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है रविंद्र जडेजा ने । या यूँ कहे की 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 2 बल्लेबाज़ों के नाम है- क्रिश गेल और रविंद्र जडेजा ।

3. सुरेश रैना – 33 रन

सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल इसलिए कहा जाता है क्यों की सुरेश रैना तूफानी बल्लेबाज़ी के साथ साथ जिम्मेदारी भरी बल्लेबाज़ी भी करते है ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन 33-suresh raina # catchityaar
1 over me 33 run – Suresh Raina #catchityaar

2014 आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए रैना ने पंजाब के परविंद्र अवाना को 1 ओवर में 32 रन ठोक डाले । सुरेश रैना ने ओवर की पहली 2 गेंदों को हवाई यात्रा कराते हुए 12 रन बटोरे और 1 नो बॉल होने के कारण बाकि की 5 गेंदों पर 5 चोक्के लगाए । इस तरह रैना ने 32 रन ठोकते हुए गेंदबाज़ को जमकर पीटा । इस ओवर में 33 रन बने, 32 रैना ने बनाये और 1 नो बॉल का । इस मैच में तूफानी अंदाज़ में रैना ने 87 रन बनाये थे ।

4. विरेन्द्र सेहवाग- 30 रन

विस्फोटक बल्लेबाज़ों की सूची में विरेन्द्र सेहवाग का नाम बड़े अदब और सम्मान से लिया जाता है क्यों की सेहवाग पाजी ने काम ही ऐसे किये है । सेहवाग तो टेस्ट मैच भी T-20 की तरह खेलते थे ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन 30 run - Virendra sehwag #catchityaar
1 over me 30 run – Virendra Sehwag #catchityaar

आईपीएल के पहले ही सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए सेहवाग ने डेक्कन चार्जर के एंड्रू साइमंड्स को मस्त धोया । जब कोई बल्लेबाज़ गेंदबाज़ की धुलाई करता है तो कहते है न की खूब चोक छक्के मारे, तो सेहवाग ने भी एंड्रू साइमंड्स के 4-6-4-6-4-6 चोक्के छक्के ही मारे इस ओवर में और 30 रन बना डाले और दिल्ली को मैच आराम से जीता दिया।

5. शान मार्श -30 रन

पंजाब की तरफ से खेलते हुए शान मार्श ने बंगलौर के खिलाफ तूफानी पारी खेल कर 1 ओवर में 30 रन बना डाले ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन-30 shaun marsh
1 over me 30 run- Shaun Marsh

17 मई 2011 को हुए मैच के 15 वे ओवर में बंगलौर के जोहन बोथा को 3 चोक्के और 3 छक्के लगते हुए शान मार्श ने 30 रन का बड़ा ओवर बना दिया । ये मैच 111 रनो से पंजाब की टीम जीत गयी ।

6. क्रिश गेल -30 रन

क्रिश गेल का जब बल्ला चलता है तो यही अंजाम होता है । वही गेल वही चिन्नास्वामी का मैदान पर इस बार पिटाई हुई राहुल शर्मा की ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन-30 crish Gayle
1 over me 30 run-Crish Gayle #catchityaar

रॉयल चैलेंजर बंगलौर वर्सेज पुणे वारियर्स के 17 अप्रैल 2012 के मैच में गेल ने 13 वे ओवर में राहुल शर्मा की 5 गेंदों को आसमान दिखा दिया । 5 गेंदों पर छक्के लगाए गेल ने सिर्फ 1 गेंद थी जो बल्ले से लगी पर छक्का नहीं गया । इस तरह इस ओवर में 30 रन बने ।

7. विराट कोहली – 30 रन

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में रनो की और रिकार्ड्स की बारिश ही कर दी थी । 2016 आईपीएल के 1 सीजन में 4 शतक लगाए हुए 900 से ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड्स बनाये ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन-30 Virat Kohli #catchityaar
1 over me 30 Run – Virat Kohli

इसी 2016 आईपीएल सीजन के गुजरात लाइंस के खिलाफ 1 ओवर में 30 रन भी बना कर अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी का शानदार मुजायरा पेश किया । गुजरात के गेंदबाज़ शिविल कौशिक के 19 वे ओवर में कोहली ने 4 गगनचुम्बी छक्के 1 चौक्का और 2 रन बनाते हुए 30 रन बना डाले थे । इस मैच ऐ बी डिविलियर्स और कोहली दोनों ने शतक लगाया था । RCB ने 144 रनो के बड़े अंतर से जीता था।

8. राहुल तिवेटिया -30 रन

पिछले साल 2020 के आईपीएल में राहुल तिवेटिया ने कमाल की बल्लेबाज़ी कर सबको प्रभावित किया । राहुल तिवेटिया ने राजस्थान को हारते हुए मैचों में अपने दम पर जिताया ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन-30 Rahul Tewatia #catchityaar
1 over me 30 run – Rahul Tewatia

27 सितम्बर 2020 को पंजाब की टीम जब एक तरफ़ा मैच जीत रही थी तभी एक बल्लेबाज़ ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से मैच पलट दिया । बल्लेबाज़ का नाम तो सुना होगा – राहुल । राहुल तिवेटिया ने शेल्डन कॉट्रेल के 18 वे ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 30 रन ठोक कर मैच को रोमांचक तरीके से जीताया । राहुल इस मैच से छा ही गए यार ।

आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज़

1. प्रशांत परमेस्वरन

प्रशांत परमेस्वरन के 1 ओवर में 37 रन गए । बैट्समैन क्रिस गेल थे जिन्होंने 4 छक्के 3 चोक्के लगाए । 1 नो बॉल होने के कारण 7 गेंद डालनी पड़ी प्रशांत को इस ओवर में ।

2. हर्षल पटेल – 37 रन दिए

हर्षल पटेल इस आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर टॉप गेंदबाज़ी कर रहे है । पर 25 अप्रैल को रविंद्र जडेजा ने पारी के अंतिम ओवर में हर्षल को जमकर धोते हुए 5 छक्के और 1 चौक्का लगते हुए 37 रन ठोक डाले। इस ओवर में भी 1 नो बॉल थी जिस पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया था ।

3. परविंदर अवाना- 33 रन दिए

परविंदर अवाना के ओवर में भी एक गेंद नो बॉल हुयी तो 7 गेंद फेकनी पड़ी और सुरेश रैना ने पहली 2 गेंद पर 2 छक्के और बाकि की 5 गेंदों पर 5 छक्के लगते हुए जबरदस्त बैटिंग कर 32 रन ठोक डाले । एक नो बॉल के कारण इस ओवर में 33 रन बने ।

4. रवि बोपारा – 33 रन दिए

रवि बोपारा के 1 ओवर में क्रिस गेल और मनोज तिवारी ने 33 रन ठोक डाले इस ओवर में गेल ने 4 छक्के लगा दिए थे 2 बॉल वाइड थी और 1 वाइड पर चौक्का चला गया था इस हिसाब से यह ओवर 33 रन वाला बड़ा ओवर रहा ।

5. राहुल शर्मा – 31 रन दिए

राहुल शर्मा को भी क्रिस गेल ने 5 छक्के लगाते हुए ओवर में 31 रन ठोक डाले थे आईपीएल 2012 में ।

एक ओवर में किया पलटवार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply