Last Updated on 4th December 2022 by AJ

हम बात करेंगे आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड के बारे में ,मैच में कुछ कैच इतने शानदार पकड़ लेते है फील्डर कि हम उनको बार-बार देखते है और कुछ कैच इतने निर्णायक मौके पर ले लिए जाते है की मैच का रुख ही बदल जाता है और कहते भी है ना जो छोड़े कैच वो हारे मैच , और जो पकडे कैच उसका हो जाये मैच ,,, चलिए शुरू करते है कैच के कुछ रिकार्ड्स और ऐसे ही कुछ सवाल जो आपके होते है जैसे कि-

  • आईपीएल में किस विकेटकीपर ने सबसे ज्यादा कैच लिए ?
  • आईपीएल में किस फील्डर ने सबसे ज्यादा कैच लिए ?
  • किस फील्डर ने एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लिए ?
  • एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा कैच किस खिलाडी ने लिए ?
  • ओवरआल पुरे आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच किस फील्डर ने छोड़े है ?

चलिए शुरू करते है आईपीएल के कैच के Catch it records>>>>

आईपीएल में विकेट कीपर के कैच के रिकॉर्ड | IPL me Wicket keeper ke Catch ke Records

आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा कैच किस विकेट कीपर ने लिए है ? | IPL me Sabse jyaada catch kis wicket keeper ne liye hai?

Rankplayercatchteammatch
1दिनेश कार्तिक112( DD/PBKS/MI/RCB/GL/KKR)199
2महेंद्र सिंह धोनी109( CSK/RPS )207
3पार्थिव पटेल65( CSK/KTK/DC/SRH/RCB/MI )139
3नमन ओझा65( RR/DD/SRH )113
5वृद्धमान साहा59( CSK/PBKS/KKR/SRH )126
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-Dinesh kartik #catchityaar
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-Dinesh kartik #catchityaar

यहाँ एक बात और बतानी जरुरी है ये सिर्फ कैच के रिकार्ड्स है । अगर इस में स्टंपिंग के रिकार्ड्स और मिला लिए जाये तो फिर म.स धोनी ने 148 खिलाड़ियों को आउट किया है – 109 कैच + 39 स्टंपिंग ।

आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-M.S.Dhoni #catchityaar
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-M.S.Dhoni #catchityaar

और दिनेश कार्तिक ने 142 खिलाडियों को आउट किया है 112 कैच +30 स्टंपिंग ।

तो समझ गए न दोस्तों कि विकेट कीपिंग में ज्यादा आउट धोनी ने किये है पर ज्यादा कैच दिनेश कार्तिक ने पकडे है ।

आईपीएल में फील्डर के कैच के रिकॉर्ड | Fielder ke catch ke Records

*आईपीएल में किस फील्डर ने सबसे ज्यादा कैच लिए ? | IPL me kis fielder ne sabse jyada Catch liye hai?

इस फील्डर का नाम सभी जानते ही है । जी हाँ सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकडे है बाकी अच्छे फील्डर्स की लिस्ट भी देख लीजिये >>

rankplayercatch teammatch
1सुरेश रैना102CSK/GL196
2कीरोन पोलार्ड92MI168
3रोहित शर्मा89DC/MI204
4ए बी डिविलियर्स83DD/RCB172
5शिखर धवन80DD/MI/DC/SRH180
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-Suresh Raina #catchityaar
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-Suresh Raina #catchityaar

सुरेश रैना से ज्यादा पीछे नहीं है पोलार्ड और रोहित । रोहित और पोलार्ड वैसे तो लम्बे लम्बे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है पर साथ में ही बहुत अच्छी फील्डिंग करके भी मैच पलट देते है ।

* आईपीएल में किस फील्डर ने एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लिए ? IPL me kis Fielder ne “1 match” me sabse jyada Catch liye hai ?

फील्डर के द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा 4 कैच लिए गए है । इस लिस्ट में पहला नाम देखकर आपको आश्चर्य तो होगा ही साथ में बहुत ख़ुशी भी होगी ।

आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-Sachin tendulkar #catchityaar
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-Sachin tendulkar #catchityaar

अपनी बल्लेबाज़ी से खूब सारे रिकार्ड्स तोड़ने वाले और नए नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले सचिन तेंदुलकर ने फील्डिंग में भी रिकॉर्ड बनाये है है न कमाल की बात ।आईपीएल के एक मैच में 4 कैच लेने का कारनामा सबसे पहले किया सचिन तेंदुलकर ने।

CatchesPlayerTeamStadiumAgainstYear
4सचिन तेंदुलकरMIवानखेड़े स्टेडियम मुंबईKKR
16 may 2008
4डेविड वार्नरDDअरुण जेटली स्टेडियम दिल्लीRR31 मार्च 2010
4जैक कालिसKKRईडन गार्डन कोलकाताDC11 अप्रैल 2011
4राहुल तेवटियाRRवानखेड़े स्टेडियम मुंबईMI24 मार्च 2019
4डेविड मिलरPKBSवानखेड़े स्टेडियम मुंबईMI10 अप्रैल 2019
4फाफ डुप्लेसिसCSKईडन गार्डन कोलकाताKKR14 अप्रैल 2019
4रविंद्र जडेजाCSKवानखेड़े स्टेडियम मुंबईRR19 अप्रैल 2021

* एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा कैच किस खिलाडी ने लिए ? “Ek IPL Season” me sabse jyada catch kis khiladi ne liye?

ए बी डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 एक सीजन में सबसे ज्यादा 19 कैच लिए । बाकी प्लेयर जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लिए उनकी लिस्ट आपके सामने है >>>

आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-AB de viliers #catchityaar
आईपीएल में कैच के रिकॉर्ड-AB de viliers #catchityaar
RankCatchPlayerTeamMatchesIPL Season
119ए बी डिविलियर्सRCB16IPL-2016
215कीरोन पोलार्डMI17IPL-2017
314डेविड मिलरPBKS16IPL-2014
314ड्वेन ब्रावोCSK18IPL-2013
314ए बी डिविलियर्सRCB15IPL-2014
314फाफ डुप्लेसिसCSK15IPL-2014
713ड्वेन ब्रावोCSK17IPL-2015
713रविंद्र जडेजाCSK17IPL-2015
713रोहित शर्माMI17IPL-2012

ओवरआल पुरे आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड किसके नाम है ? Over All IPL me sabse jyada Catch lene ka record kiske naam?

अगर सिर्फ कैच की बात की जाये की किस खिलाड़ी( फील्डर हो या विकेट कीपर ) ने सबसे ज्यादा कैच लिए है तो आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का अब तक का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है अभी तक दिनेश कार्तिक ने 112 कैच लिए है ।

जब की सिर्फ फील्डर ( विकेटकीपर ना हो ) की बात की जाये तो सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 102 कैच लिए है ।

सबसे ज्यादा कैच किस फील्डर ने छोड़े है ?

वो कहते है ना की वही नाव डूबती है जो समुद्र के बीच में होती है वो नाव थोड़ी ना डूबेगी जो किनारे पर खड़ी होती है । ठीक ऐसा ही क्रिकेट में कैच छोड़ने का अनचाहा रिकॉर्ड भी बेहतरीन फील्डर के ही नाम है ।

बात करते है पिछले 6 साल के आईपीएल की तो इन सालो में सबसे ज्यादा आईपीएल में कैच छोड़ने का अनचाहा रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है । विराट कोहली अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी फिटनेस और फील्डिंग में भी काफी चुस्त और तंदरुस्त रहते है पर फिर भी विराट कोहली ने 15 कैच छोड़े है ।

विराट कोहली के बाद नाम रविंद्र जडेजा का आता है और इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में रविंद्र जडेजा का नाम आता है । अपने शानदार रन आउट और कैच के लिए रविंद्र जडेजा जाने जाते है । फिर भी कैच छोड़ने की लिस्ट में भी रविंद्र जडेजा शामिल है ।

बाकी रोबिन उथप्पा और हरभजन सिंह भी कैच न पकड़ने की लिस्ट में शामिल है ।

RankPlayerTeamDropped catch
1विराट कोहलीRCB15
2रविंद्र जडेजाRCB14
3रोबिन उथप्पाKKR12
4हरभजन सिंहCSK12

उम्मीद करते है ये catchityaar  के कैच के रिकार्ड्स आपको पसंद आये होंगे ।

हैट्रिक के catch it रिकार्ड्स पढ़ने के लिए>>> यहाँ क्लिक करे

कुछ कैच होते है बहुत ही शानदार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply