Last Updated on 4th December 2022 by AJ

RCB और DC के बाहर होने के बाद अब CSK और KKR के बीच फाइनल है ।

आज का मैच काफी दिलचस्प होने वाला है । आईपीएल 2021 फाइनल CSK और KKR के बीच – 2 भाग में हुआ यह आईपीएल 2021, अप्रैल महीने से शुरू हुआ आईपीएल का फाइनल आज अक्टूबर में ख़तम होगा । उम्मीद करते है आज भी एक दम रोमांचक मैच हो ।

आज के मैच की बात की जाये तो चेन्नई बनाम कोलकाता का मैच दिन में 7:30 बजे शुरू होगा ।

क्या लगता है आपको आज का मैच कौन जीतेगा ??

भारत की जगह अब सारे मैच संयुक्त राज्य अमीरात में होंगे, जिनमे दुबई, अबू धाबी और शारजाह के मैदान पर वीवो आईपीएल 2021 पार्ट 2 खेला जा रहा है ।

तो चलिए लेते है आज के मैच – CSK vs KKR फाइनल की पूरी जानकारी –

मैच नंबरFinal
दिनांक15 अक्टूबर 2021
मैदान का नामदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
CSK vs KKRचेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
आमने-सामनेकुल मैच – 24
CSK विजेता – 16
KKR विजेता – 8

CSK बनाम KKR – आईपीएल 2021 Prediction टीम के लिए खास जानकारी – आज का मैच कौन जीतेगा ??

किस किस खिलाडी के खेलने की सम्भावना है प्लेइंग 11 में ?? (IPL-Prediction)

चेन्नई सुपर किंग्स – CSKकोलकाता नाइट राइडर्स – KKR
ऋतुराज गायकवाड़1शुभमण गिल
फाफ डु प्लेसिस2वेंकटेश अय्यर 🏏
रॉबिन उथप्पा3राहुल त्रिपाठी
मोईन अली 🏏4नितीश राणा
अम्बाती रायुडू5इयोन मॉर्गन (c)
महेंद्र सिंह धोनी (c)(wk)6दिनेश कार्तिक (wk)
रविंद्र जडेजा 🏏7आंद्रे रसेल 🏏
ड्वेन ब्रावो 🏏8सुनील नरन 🏏
शार्दुल ठाकुर9लौकी फर्गूसन
दीपक चाहर10वरुण चक्रवती
जोश हेज़लवुड11शिवम् मावी

आईपीएल में आज का मैच करो या मारो का मुकाबला होगा । जो जीता वह विजेता ।

कौनसे खिलाडी इस मैच में नहीं खेल रहे है या क्यों नहीं खेल रहे ।

अधिक जानकारी के लिए नीचे सेक्शन में देखे ।

कौनसे खिलाडी आज का मैच नहीं खेल रहे और किस कारण से नहीं खेल रहे है (IPL-Prediction)

चेन्नई सुपर किंग्स – CSK

आज का मैच में बाहरसुरेश रैना
कौन खेलगा उसकी जगह ??रोबिन उत्थपा

कोलकाता नाइट राइडर्स – KKR

आज का मैच में बाहरशाकिब अल हसन
कौन खेलगा उसकी जगह ??आंद्रे रसेल

इस मैदान के आकड़े, बल्लेबाज या गेंदबाज को कितना मददगार है यह मैदान ?? (IPL-Prediction)

CSK VS KKR – खिलाड़ियों के आकड़े इस मैदान (दुबई) में आईपीएल 2020

Venue
(मैदान का नाम)
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
Pitch
(पिच)
विकेट – जो की बल्लेबाजों को थोड़ा ज्यादा मदत करेगा ।
विकेट पर घास होने के उम्मीद है तो तेज गेंदबाज़ो को मदद मिलेगी ।
ख़ास जानकारी मैदान कीआईपीएल 2020 के 26 मैच इसी मैदान पे खेला गए थे ।
जिनमे प्लेऑफ और फाइनल भी शामिल है ।
आईपीएल
2021 में
आईपीएल 2021 में अभी तक 3 मैच खेला गया है ।
आईपीएल
2020 में
पहले पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर
(average score) – 172/5
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर
(average score) – 149/6
आईपीएल
2020-21 में
17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहाँ मैच जीता
18 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने यहाँ मैच जीता
3 बार सुपरओवर से विजेता का फैसला हुआ
आईपीएल
2020 में
आईपीएल 2020 का उच्चतम स्कोर इस मैदान में 219/2
(सनराइजर्स हैदराबाद – SRH)
आईपीएल 2020 का न्यूतम स्कोर इस मैदान में 110/9
(दिल्ली कैपिटल्स – DC)
आईपीएल
2020 में
कुल 306 विकेट यहाँ गए ।
जिसमे 118 विकेट तेज गेंदबाज को,
94 विकेट स्पिन गेंदबाजो को,
70 विकेट मध्यम तेज गेंदबाजो को और 24 रन आउट रहे ।
आईपीएल
2021 में
कुल 140 विकेट यहाँ गए ।
जिसमे 96 विकेट तेज गेंदबाज को,
36 विकेट स्पिन गेंदबाजो को और 8 रन आउट रहे ।

हालिया प्रदर्शन खिलाड़यों का – कौन फॉर्म में है फ़िलहाल ?? (IPL-Prediction)

मुंबई इंडियंस – MI

चेन्नई सुपर किंग्स – CSK

Catch it Yaar की Dream Team (CSK बनाम KKR- आईपीएल 2021 Prediction) – आज का मैच कौन जीतेगा ??

चेन्नई सुपर किंग्स के CATCH it प्लेयर -> फाफ डु प्लेसिस, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर

कोलकाता नाइट राइडर्स के CATCH it Player -> राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर और लौकी फर्गूसन

टीम 1

आज का मैच कौन जीतेगा team 1
#आईपीएल2021final #CSKबनामKKR

टीम 2

आज का मैच कौन जीतेगा team 2
#आईपीएल2021final #CSKबनामKKR

जैसा की आप सबको पता है की यह मैच चेन्नई और कोलकाता की टीम के बिच खेला जा रहा है – चेन्नई की टीम जहाँ क्वालीफ़ायर 1 जीत के डायरेक्ट जहा फाइनल में आयी है वही कोलकाता 2 करो या मारो मुकाबला जीत के फाइनल में आयी है ।

दोनों टीम इस आईपीएल 2021 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है । जो भी हो टीम में कुछ खिलाडी ऐसे धाकड़ है की उनका खेल देखने का मजा ही अलग है ।

दुबई के मैदान पर होने वाले इस मैच में चोक्के छक्कों की बारिश होने के आसार है और साथ ही जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा । आईपीएल 2021 में दुबई के मैदान पर ये मुकाबला है उम्मीद करते है आप अपनी बेहतरीन टीम बनायेगे और मैच का लुफ्त उठाएंगे ।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply