Last Updated on 22nd February 2023 by Ravi
भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट में कीर्तिमान स्थापित किये जा रही है ।
फिर चाहे इंग्लैंड में हुआ 2017 का आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल हो, जिसमे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था ।
या फिर कुछ समय पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर देश को गौरवान्वित किया था ।
हाल ही में खेले गए कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार क्रिकेट को भी स्थान मिला और यहाँ पर भी अपनी भारतीय महिला टीम ने कमाल का खेल दिखाया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भले ही हार गयी हो पर शानदार खेल दिखा कर सिल्वर मैडल अपने नाम किया।
इसके बाद महिला एशिया कप में तो भारतीय महिला क्रिकेट का जबरदस्त दबदबा रहा और भारत ने एशिया कप जीत कर भारतीय महिला टीम ने देश का नाम रोशन किया।
आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की धूम हर जगह है । फिर चाहे वह इंग्लैंड में होने वाली 100 बॉल क्रिकेट लीग हो या ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग ।
मिताली राज, स्मृति मंधाना, या फिर हरमनप्रीत कौर जैसे काफी भारतीय महिला खिलाड़ियों के बारे में आप ने थोड़ा बहुत सुन ही रखा होगा या नहीं भी पता होगा तो हम catchityaar.com वेबसाइट के माध्यम से आपको एक एक खिलाडी की पूरी जानकारी देंगे ।
आने वाले एक दो महीनों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, भारत में महिला आईपीएल भी लाना वाला है । ऐसे में India Women’s National Cricket Team के यह सितारे आपको वहां भी दिखने वाले है ।
तो चलिए इस पोस्ट में माध्यम से सब कुछ जान लेते है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बारे में – पढ़े
विराट कोहली को मिला आईसीसी का प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड
- हरमनप्रीत कौर होगी कप्तान :- महिला विश्व कप 2023 के लिए
- आईसीसी विमेंस टी -20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय महिला टीम स्क्वाड
- आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 : भारतीय टीम के मैच
- कौन कौन खिलाडी है वर्तमान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य –
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान, उपकप्तान और कोच कौन है ??
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आगामी मैच
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ICC Ranking
- भारतीय महिला क्रिकेटर का वेतन | Indian women’s cricketers salary
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इतिहास
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
हरमनप्रीत कौर होगी कप्तान :- महिला विश्व कप 2023 के लिए
बीसीसीआई ने 2023 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए विमेंस क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है ।
अनुभवी हरमन प्रीत कौर को इस टीम का कप्तान बनाया गया है और उनको सलाह देने के लिए स्मृति मंधाना उपकप्तान बनाई गयी है ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 को 7वी बार जीतकर पूरी तरह तैयार है।
टी-20 वर्ल्ड कप में 12 फरवरी को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी जहाँ भारतीय टीम एशिया कप में लीग मैच में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी ।
आईसीसी विमेंस टी -20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय महिला टीम स्क्वाड
bhartiye mahila team T20 world cup squad
कप्तान – हरमनप्रीत कौर
उपकप्तान – स्मिर्ति मंधाना
बल्लेबाज – स्मिर्ति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगज़, हरलीन देओल
विकेट कीपर – यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष
ऑल राउंडर – हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर
गेंदबाज – रेणुका सिंह ठाकुर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे
रिज़र्व खिलाडी – सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह
आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 : भारतीय टीम के मैच
कौन कौन खिलाडी है वर्तमान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य –
- हरमनप्रीत कौर-कप्तान और आलराउंडर
- स्मृति मंधाना– ओपनर बल्लेबाज़
- शैफाली वर्मा – ओपनर बल्लेबाज़ और स्पिन गेंदबाज़
- ऋचा घोष– विकेटकीपर बल्लेबाज़
- यास्तिका भाटिया-विकेटकीपर बल्लेबाज़
- तानिया भाटिया-विकेटकीपर बल्लेबाज़
- सुषमा वर्मा-विकेटकीपर बल्लेबाज़
- जेमिमा रोड्रिगेज-मध्यमक्रम बल्लेबाज़
- दयालन हेमलता-मध्यमक्रम बल्लेबाज़
- दीप्ति शर्मा-गेंदबाज़ी आलराउंडर
- हरलीन देओल– बल्लेबाज़ी आलराउंडर
- पूजा वस्त्राकर-गेंदबाज़ी आलराउंडर
- अंजलि सर्वाणि-गेंदबाज़ी आलराउंडर
- देविका वैद्य-गेंदबाज़ी आलराउंडर
- स्नेह राणा-आलराउंडर
- राजेश्वरी गायकवाड़– स्पिन गेंदबाज़
- रेणुका सिंह ठाकुर– तेज गेंदबाज़
- शिखा पांडे– मध्यमगति गेंदबाज़
- राधा यादव– स्पिन गेंदबाज़
- किरण नवगिरे-बल्लेबाज़
- प्रिया पुनिया-बल्लेबाज़
- मानसी जोशी-मध्यमगति गेंदबाज़
- मेघना सिंह -तेज गति गेंदबाज़
- सभिनेनी मेघना -बल्लेबाज़
- सिमरन बहादुर – तेज गेंदबाज़
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2021
सबसे पहले इस शानदार भारतीय महिला टीम के वर्तमान के बारे में जान लेते है फिर इतिहास, टेस्ट, वन डे और T-20 के records, व्यक्तिगत records के बारे में जानेगे ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान, उपकप्तान और कोच कौन है ??
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आगामी मैच
महिला क्रिकेट टीम के आगामी मैचों की बात करे तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ २३ फरवरी 2023 को महिला वर्ल्ड कप में केप टाउन , साउथ अफ्रीका में में खेला जायेगा ।
भारतीय महिला क्रिकेटर के नाम फोटो के साथ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़
स्मृति मंधाना, सेफाली वर्मा, जेमिमाः रॉडरिक्स
सभिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, किरण नवगिरे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आल राउंडर और विकेट कीपर
आल राउंडर – हरमनप्रीत कौर , दीप्ति शर्मा , पूजा वस्त्रकार
विकेट कीपर – यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, तानिया भाटिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़
रेणुका सिंह ठाकुर ,मेघना सिंह , सिमरन बहादुर
राजेस्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा, राधा यादव, शिखा पांडे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ICC Ranking
Indian women’s cricket team Ranking
भारतीय महिला खिलाडी T-20 में-
भारत की महिला क्रिकेट टीम किस ऊंचाई पर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो कि फिलहाल आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय खिलाडियों की क्या क्या रैंकिंग है।
टी-२० बल्लेबाज़ी रैंकिंग में –
टी-20 रैंक | महिला खिलाडी |
---|---|
रैंक -3 | स्मृति मंधाना |
रैंक-8 | शैफाली वर्मा |
टी-20 आलराउंडर रैंकिंग में –
टी-20 रैंक | महिला खिलाडी |
---|---|
रैंक -2 | दीप्ति शर्मा |
टी-20 गेंदबाज़ी रैंकिंग में
टी-20 रैंक | महिला खिलाडी |
---|---|
रैंक -२ | दीप्ति शर्मा |
रैंक -5 | रेणुका सिंह ठाकुर |
भारतीय महिला क्रिकेटर का वेतन | Indian women’s cricketers salary
भारतीय महिला क्रिकेटर को 3 ग्रेड में बाँट रखा है इन ग्रेड के हिसाब से ही इनको हर साल के हिसाब से सैलेरी मिलती है ।
Grade A – में खिलाड़ियों को 50 लाख हर साल वेतन मिलता है ।
ग्रेड A में आने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर्स
हरमनप्रीत कौर
स्मृति मंधना
पूनम यादव
दीप्ति शर्मा
राजेश्वरी गायकवाड़
शैफाली वर्मा
Grade B – में खिलाड़ियों को 30 लाख हर साल वेतन मिलता है ।
ग्रेड B में आने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर्स
तानिया भाटिया
शेफाली वर्मा
पूजा वस्त्राकर
Grade C – में खिलाड़ियों को 10 लाख हर साल वेतन मिलता है ।
ग्रेड C में आने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर्स
पूनम राउत
शिखा पांडे
जेमिमा रोड्रिगेज
ऋचा घोष
हरलीन देओल
अरुंधति रेड्डी
स्नेह राणा
स्नेह राणा – दम है तो हरा के दिखाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम या इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम को Women in Blue (वीमेन इन ब्लू) भी कहते है ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला टेस्ट मैच चिनास्वामी स्टेडियम, बंगलौर में 31 ओक्टुबर -2 नवम्बर 1976 को वेस्ट इंडीज के साथ खेल कर क्रिकेट में भारतीय टीम का नाम दर्ज़ कराया ।
भारतीय टीम ने अभी तक टोटल टेस्ट मैच – 3८ खेले है जिनमे 5 जीते ,6 हारे है और 2७ ड्रा रहे है ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला एकदिवसीय मैच वर्ल्ड कप 1 जनवरी 1978 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जो कि भारत के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन, कोलकाता पर हुआ ।
भारत ने अभी तक टोटल वन डे मैच -280 खेले है , 153 जीते और 122 हारे है । 1 टाई रहा 4 में कोई नतीजा नहीं निकला ।
भारतीय महिला क्रिकेट ने पहला T-20 मैच 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड डर्बी में खेला ।
भारत ने अभी तक टोटल T-20 मैच -129 खेले है , 69 जीते और 58 हारे है । 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला ।
भारतीय महिला क्रिकेटर के व्यक्तिगत रिकार्ड्स और टीम रिकार्ड्स
भारतीय महिला क्रिकेटर ने टेस्ट, वन डे और T-20 फॉर्मेट में खूब सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये है उनमे से कुछ बड़े रिकार्ड्स देख लेते है ।
T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 भारतीय महिला क्रिकेटर
बल्लेबाज
गेंदबाज
वन डे महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 भारतीय महिला क्रिकेटर
बल्लेबाज
गेंदबाज
महिला टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 भारतीय महिला क्रिकेटर
बल्लेबाज
गेंदबाज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सपोर्ट करें
हम लोग भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के प्रदर्शन , रिकार्ड्स, उपलब्धियों और मैच के बारे में ही पढ़ते, लिखते , सुनते है ।
पर दंगल मूवी में डायलाग है ना गोल्ड मैडल चाहे लड़का लाये चाहे लड़की लाये, गोल्ड मैडल ही होता है ।
हाँ तो उसी प्रकार भारतीय महिला टीम भी इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जरूर लाएगी बस थोड़ा हौसला अफजाई करते रहे ।
हमें भारतीय महिला क्रिकेटर को भी उतना ही सम्मान, उत्साहवर्धन, चीयर करना चाहिए जितना हम भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का करते है ।
ये आर्टिकल लिखने का उदेश्य हमारा यही है कि महिला क्रिकेट टीम को सहयोग , सपोर्ट और वाहवाही मिले आपकी तरफ से भी ।
उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट से कुछ लोग तो अपनी सोच बदल कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्लेयर को सपोर्ट करेंगे ।
आर्टिकल अच्छा लगा है तो शेयर करे और आपके कुछ सुझाव है तो जरूर दे ताकि इसआर्टिकल में जोड़ सके या अगले आर्टिकल में सुधार कर सके ।
धन्यवाद ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी है अपना ही परिवार…Lets Catch it Yaar
Women cricket team pahle se majboot ha 2023 ka t20 world cup Jeet sakti hai harmanpreet Kaur ki kaptani me nikhar aata dikhayi deta hai bas is team ko s team ko full saport milna chahiye balling coach ke rahne se boller me takat aa jayegi thanks India women team i
हाँ संजय भाई आप बिलकुल सही कह रहे हो।