Last Updated on 20th February 2022 by AJ

जिसका हमें था इंतज़ार जिसके लिए दिल था बेकरार >>> वो पल आ गया है । 17 अक्टूबर से सांतवा टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू होने वाला है । टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है ।

तो हम भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले खिलाडियों के बारे में जानेगे – किस किस नए खिलाडी को मौका मिला है?? क्यों इन खिलाडियों को बाहर किया गया है और इस वर्ल्ड कप में कौन हो सकता है भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का ? भारत का इस वर्ल्ड कप में क्या सचेडूले रहेगा ? किस मैदान पर भारत किस टीम से भिड़ेगा इत्यादि ?

मगर इस से पहले हम इस T20 विश्व कप के बारे में थोड़ा जान लेते है कि कब शुरू होगा ?? क्या फॉर्मेट रहेगा और किन किन मैदानों पर खेला जायेगा ??

Table Of Contents
  1. टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेलेशन में कुछ चौकाने फैसले
  2. टी20 वर्ल्ड कप 2021भारत की जगह होगा UAE में
  3. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ये है इंडिया की 15 सदस्यी टीम
  4. भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2021 Schedule

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेलेशन में कुछ चौकाने फैसले

आप को जानकर ख़ुशी होगी क्यों की हमको भी बहुत ख़ुशी हुई ये जानकर कि टीम इंडिया के सबसे महान पूर्व क्रिकेट और वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार टीम के मेंटर के रूप में टीम के साथ जुड़े है । टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए महेंद्र सिंह धोनी का मेंटर के रूप में जुड़ना चौंकाने वाला फैसला रहा ।

जानिए कैसे जुड़े धोनी मेंटर के रूप में , क्या होगा धोनी का टीम में रोल

आप सबको पता तो चल गया है की टीम इंडिया से मेंटर के रूप में जुड़ गए है महेंद्र सिंह धोनी पर आप ये जानना जरूर चाहेंगे की धोनी को किसने और कैसे टीम इंडिया से मेंटर के रूप में जोड़ा ??

जय शाह ने धोनी से टीम इंडिया के मेंटर के रूप में जुड़ने की बात की धोनी ने हाँ कर दिया । फिर रवि शास्त्री, विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनो से इस बार में बात हुई और तीनो ही इस बात के लिए खुश हुए और अपनी सहमति तीनो ने ही दे दी और टीम इंडिया से फिर से जुड़ गए धोनी टी 20 वर्ल्ड कप जिताने के लिए ।

धोनी का रोल – मेंटर धोनी और कोच रवि शास्त्री मिल कर मैदान के बाहर की रणनिति बनायेगे । रवि शस्त्री और धोनी दोनों का रोल बराबर होगा दोनों का एक ही लक्ष्य होगा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में बेहतरीन रणनीति बनाना और खिलाडियों से बेहतर प्रदर्शन कराना ।

इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन की वापसी भी चौकाने वाला फैसा ही कहा जायेगा क्यों की अश्विन की टी 20 टीम में काफी समय बाद वापसी हुई है ।

इनके अलावा शिखर धवन और यजुवेंद्र चहल को बाहर बैठना भी वाकई चौंकाने वाले फैसले ही है ।

टी20 वर्ल्ड कप 2021भारत की जगह होगा UAE में

5 साल से T20 विश्व कप का इंतज़ार अब जाकर ख़त्म हुआ है वैसे तो ये टी20 वर्ल्ड कप 2020 में भारत में होना था पर कोरोना के कारण इसको आगे बढ़ाया गया और भारत में कोरोना महामारी ज्यादा तेज़ी से फैलने के कारण T20 विश्व कप को भारत की बजाय अब सयुक्त अरब अमीरात और ओमान के 4 स्थान या कहे वेन्यू (मस्कट, दुबई, अबू धाबी और शारजहां ) पर कराया जायेगा ।

इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) ने T20 विश्व कप का सेडुल कुछ इस तरह से तैयार किया है कि 17 से 22 अक्टूबर तक क्वालीफ़ायर राउंड खेले जायेगे । 23 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड शुरू होंगे और 14 नवम्बर को फाइनल खेला जायेगा ।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ये है इंडिया की 15 सदस्यी टीम

भारत की 15 सदस्यी टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे और उपकप्तान रोहित शर्मा

खिलाडीपद
1.विराट कोहलीकप्तान
2.रोहित शर्माउपकप्तान
3.लोकेश राहुलबल्लेबाज + विकेट कीपर
4.सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज
5.ईशान किशनबल्लेबाज
6.ऋषभ पंतविकेट कीपर
7.हार्दिक पंड्याऑल राउंडर
8.रविंद्र जडेजाऑल राउंडर
9.जसप्रीत बुमराहगेंदबाज़
10.भुवनेस्वर कुमारगेंदबाज़
11.रविचंद्रन आश्विनगेंदबाज़
12.महोम्मद शमीगेंदबाज़
13.राहुल चाहरगेंदबाज़
14.शार्दुल ठाकुरऑल राउंडर
15.वरुण चक्रवतीगेंदबाज़

भारतीय टीम स्क्वाड का आंकलन

भारतीय टीम का बल्लेबाज़ी क्रम है सबसे मजबूत

टी20-वर्ल्ड-कप-2021-भारतीय-बल्लेबाज
#टी20वर्ल्डकप2021 #भारतीयबल्लेबाज
खिलाडीपद
1.विराट कोहलीकप्तान
2.रोहित शर्माउपकप्तान
3.लोकेश राहुलबल्लेबाज + विकेट कीपर
4.सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज
5.ईशान किशनबल्लेबाज
6.ऋषभ पंतविकेट कीपर

भारत की टीम की बल्लेबाज़ी इकाई की बात की जाये तो आहा!!! क्या बात है – रोहित, विराट और लोकेश राहुल ऊपरी क्रम में इनसे बेहतर क्या हो सकता है । मध्यम क्रम में आक्रामक हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार कुल मिला कर बल्लेबाज़ी में कोई भी स्कोर पार करने की क्षमता रखती है – बिना किसी संकोच के दुनिया की सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी इकाई कहना गलत नहीं होगा ।

आल राउंडर की बात की जाये तो

टी20-वर्ल्ड-कप-2021-भारतीय-ऑल-राउंडर
#टी20वर्ल्डकप2021 #भारतीयऑलराउंडर
खिलाडीपद
1.हार्दिक पंड्याऑल राउंडर
2.रविंद्र जडेजाऑल राउंडर
3.शार्दुल ठाकुरऑल राउंडर

रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या अंतिम ओवर में तूफानी पारी खेलने की क्षमता रखते है इस कारण बल्लेबाज़ी क्रम और ज्यादा मजबूत हो जाता है और दोनों ही खिलाडी गेंदबाज़ी से भी मैच पलटने का दम रखते है तो आराम से कह सकते है कि भारत कि टीम इन दोनों के कारण काफी बैलेंस और खतरनाक बन जाती है ।

गेंदबाज़ी भी है धार-धार

टी20-वर्ल्ड-कप-2021-भारतीय-गेंदबाज़
#टी20वर्ल्डकप2021 #भारतीयगेंदबाज़
खिलाडीपद
1.जसप्रीत बुमराहगेंदबाज़
2.भुवनेस्वर कुमारगेंदबाज़
3.रविचंद्रन आश्विनगेंदबाज़
4.महोम्मद शमीगेंदबाज़
5.राहुल चाहरगेंदबाज़
6.वरुण चक्रवतीगेंदबाज़

जसप्रीत बुमराह, महोम्मद शमी, भुवनेस्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल ये चारो अगर किसी टीम में एक साथ खेल रहे हो तो आप खुद ही कहोगे की इस से बेहतरीन गेंदबाज़ी इकाई ओर क्या होगी यार ।

जसप्रीत बुमराह और भुवनेस्वर तो अंतिम ओवर मे बल्लेबाज़ों को रन नहीं बनाने देते और शमी और चहल तो बीच के ओवर में ही मैच पलट देते है ।

रिज़र्व खिलाडी जो टीम इंडिया के साथ जायेगे

खिलाडीपद
1.श्रेयस अय्यरबल्लेबाज़
2.अक्सर पटेलऑल राउंडर
3.दीपक चाहरतेज गेंदबाज़

सूर्यकुमार यादव के आने से मध्यम क्रम हुआ मजबूत

सूर्यकुमार यादव के भारत के मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में आने से टीम की बहुत दिनों से चल रही इस कमजोर कड़ी में भी मजबूती आ गयी है । भारत ने हाल ही में काफी सारे बल्लेबाज़ों को खिलाया पर सूर्यकुमार ने जैसा खेल दिखाया है उस से उनका स्थान पक्का हो गया और भारतीय टीम ओर ज्यादा मजबूत हो गयी है ।

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की टीम में मिडिल आर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी कर मुंबई इंडियंस को आईपीएल के सबसे ज्यादा ख़िताब जितने में अहम् योगदान दिया है ।

सूर्य कुमार यादव ने हाल ही इंडिया के लिए डेब्यू मैच में जोफ्रे आर्चर जैसे खतरनाक गेंदबाज़ के पहली बॉल पर छक्का लगा कर खता खोलते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक बना कर अपने इरादे जाहिर कर दिए जो भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा इशारा है ।

शिखर धवन को बाहर बिठाना पड़ सकता है भारी

शिखर धवन का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बहुत ही लाजवाब है । शिखर ने आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप , चैम्पियशिप ट्रॉफी और T-20 वर्ल्ड कप में 20 मैच खेले है उनमे 65.15 की औसत से 1238 रन बनाया है और 5 शतक लगाए है । शिखर के इतने शानदार रिकार्ड्स को देखते हुए लगता है की शिखर धवन को बाहर बैठाना शायद भारी पड़ सकता है टीम इंडिया को ।

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2021 Schedule

DateMatchTimeVenue
24 October 2021India vs Pakistan7:30 pmDUBAI
31 October 2021 India vs New Zealand 7:30 pm DUBAI
3 November India vs Afghanistan 7:30 pmABU DHABI
5 November India vs B1 7:30 pm DUBAI
8 November India vs A2 7:30 pm DUBAI
10 November1st Semi Final 7:30 pm ABU DHABI
10 November2nd Semi Final 7:30 pm DUBAI
14 Novemberfinal 7:30 pm DUBAI

भारत का पाकिस्तान के साथ होगा पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में –

इस महा मुकाबले का इंतज़ार हर एक क्रिकेट खिलाडी, पूर्व खिलाडी, कॉमेंटेटर, हर एक प्रशंसक या क्रिकेट नहीं देखने वाला भी कर रहा है । न केवल भारत और पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए बेकरार है । इस मैच में ओर भी छोटी-छोटी प्रतिष्पर्धा है जैसे विराट कोहली वर्सेज बाबर आज़म, विकेट कीपर ऋषभ पंत वर्सेज महोम्मद रिज़वान और जसप्रीत बुमराह वर्सेज शाहीन अफरीदी

भारतीय टीम का हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2021 ये है मुख्य कारण

  • २०१९ वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले रोहित के अलावा टीम में विराट कोहली , लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या के कारण टीम कोई भी मैच आराम से जीत सकती है .
  • बोलिंग में बुमराह, शमी और भुवनेस्वर की तिगड़ी के सामने विपक्षी टीम का रन बनाना बहुत ही मुश्किल काम है.
  • हाल ही के मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उन्ही के घर पर हरा कर वर्ल्ड की सबसे खतरनाक टीम बन गयी है .
  • टीम इंडिया आत्मविस्वास से भरी हुयी है हर मुश्किल परिस्थिति से निकलने का हुनर जानती है .
  • विराट कोहली की कप्तानी और ऋषभ पंत की विकेट कीपिंग पहले की तुलना में अब बहुत ही शानदार हो गयी है.
  • टीम इंडिया किसी भी एक खिलाडी के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है, टीम इंडिया का हर खिलाडी मैच विनर है .
  • किसी भी खिलाडी के चोटिल होने पर आने वाला नया खिलाडी उतना ही जबरदस्त खेल दिखा रहा है जितने की उम्मीद होती है .

टी 20 वर्ल्ड कप से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

Q1- कब से स्टार्ट है T20 वर्ल्ड कप ?

Ans- T20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है ।

Q2- टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच कब है ?

Ans- भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे है ।

Q3- क्या अफ़ग़ानिस्तान इस वर्ल्ड कप में खेलेगी ?

Ans- हाँ , अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है और वो इस वर्ल्ड कप में खेलगी ।

Q4- क्या श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ायर मैच खेलगी ?

Ans- हाँ श्रीलंका की टीम को क्वालीफ़ायर मैच खेलना पड़ेगा और उसमे टॉप पर रहती है तो super12 में खेलेगी

Q5- टी 20 वर्ल्ड कप किस जगह होगा और कोनसे मैदान पर होंगे मैच ?

Ans- टी -20 वर्ल्ड कप सयुंक्त अरब अमीरात और ओमान में होंगे । UAE  और ओमान के इन चार ग्राउंड पर मैच खेले जायेगे – मस्कट,दुबई, अबू धाबी और शारजहां ।

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की दमदार टीम है तैयार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply