Last Updated on 13th February 2023 by Ravi

india pakistan ka match kab hai 2023
#india_pakistan_match_2023
india pakistan ka match kab hai 2023
#india_pakistan_match_2023

India Pakistan ka Match kab hai – इंडिया-पाकिस्तान का मैच कब है ?

ये सवाल अपने आप में बहुत बड़ा और दिलचस्प सवाल है इसका जवाब जानने के लिए हर भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक हमेशा बैचेन रहता है।

तो चलिए इंडिया-पाकिस्तान मैच कब है की पूरी जानकारी देते है आपको –



पिछले साल भारत-पाकिस्तान के एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में तीन मैच हुए। जिनमे से 2 भारत ने और 1 पाकिस्तान ने जीता। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में क्रिकेट का रोमांच सातवें आसमान पर रहा।

भारत ने वर्ल्ड कप में बड़े ही रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को अंतिम बॉल पर हराया। इस मैच में भारत के विराट कोहली ने अपने जीवन की सबसे शानदार पारी खेली।

इस वर्ल्ड कप मैच को हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा लोगो द्वारा देखे जाने वाले क्रिकेट मैच का रिकॉर्ड दर्ज हुवा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच को हॉटस्टार पर १.८ करोड़ लोगो ने देखा जो कि एक रिकॉर्ड है।

इसलिए दर्शक भारत और पाकिस्तान का मैच कब है इस बारे में पूछते रहते है।

2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच कब है , किस फॉर्मेट में है और किस टूर्नामेंट में है ?? इस तरफ के सारे सवालों के जवाब आपको आज इस लेख में बड़े विस्तार से मिलने वाले है।

इंडिया-पाकिस्तान का मैच कब है 2023

पाकिस्तान इस साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। तो इस एशिया कप में अगर भारत खेलती है तो भारत-पाकिस्तान का मैच जरूर होगा।

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम राजनितिक और सुरक्षा कारणों से एक दूसरे के देश में मैच नहीं खेल रही है।

भारत ने 2008 में पाकिस्तान में अंतिम सीरीज खेली थी , वही पाकिस्तान की टीम २०१२-13 में अंतिम बार भारत में सीरीज खेली थी।

इस कारण अगर भारत इस एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो ये मैच होने के दूसरे तरीके पर विचार किया जा सकता है ।

वो तरीका ये है की न्यूट्रल वेन्यू पर भी मैच कराये जा सकते है। जैसे दुबई या अबू धाबी या दूसरे किसी देश में, अगर भारत पाकिस्तान में मैच खेलने जाता है या न्यूट्रल वेन्यू पर मैच होता है तो भारत और पाकिस्तान का सितम्बर 2023 में एशिया कप में वनडे मैच हो सकता है।

एशिया कप 2023 में भारत -पाकिस्तान का मैच हो सकता है तो इस एशिया कप के बारे में विस्तार से जान लेते है –

भारत के मैच से सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट लिंक्स


एशिया कप 2023 का फॉर्मेट क्या होगा ??

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप के सचेडूले और इसके फॉर्मेट के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि ‘ इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा।

इस एशिया कप 2023 का आयोजन सितम्बर 2023 को किया जायेगा। यह कप वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा।

जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि इस बार भी भारत-पाकिस्तान सहित इस टूर्नामेंट में 6 टीम होगी।

इस एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका, बांग्लादेश , अफगानिस्तान और एक क्वालीफ़ायर टीम होगी।

इन 6 टीमों को २ ग्रुप में बांटा जायेगा , भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होगी।

ग्रुप स्टेज में टीमों के बीच 6 मुकाबले होंगे , हर ग्रुप से टॉप 2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

सेमीफाइनल में टीमों के बीच राउंड रोबिन फॉर्मेट में कुल 6 मैच होंगे। इनमे टॉप 2 टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

इस तरह एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जायेगे।

अगर भारत और पाकिस्तान अपने ग्रुप से सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो भारत-पाकिस्तान के एशिया कप में २-3 मुकाबले हो सकते है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच

एशिया कप के बाद एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 भारत में होगा।

यह यह वर्ल्ड कप अक्टूबर नवंबर महीने में पूर्णतया भारत जायेगा।

इस वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान का मैच हो सकता है यदि पाकिस्तान की टीम भारत में क्रिकेट खेलने आती है और ये दोनों टीम एक ग्रुप में हो या सेमीफाइनल या फाइनल में आमने सामने हो।

हालाँकि इस वर्ल्ड कप में कितनी टीम होगी कितने ग्रुप होंगे और क्या इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट होगा अभी तक इस बार में आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है।

जैसे ही वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की जानकारी आएगी यहाँ अपडेट कर दी जाएगी।

इंडिया-पाकिस्तान के मैच के बारे में इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड क्या कहते है –

एशियन क्रिकेट कॉउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप का सेडुल जारी किया और कहा कि एशिया कप सितम्बर 2023 में होगा और इसकी मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड करेगा।

जबकि 18 अक्टूबर को बतौर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके कहा था कि ” भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हम पाकिस्तान के साथ न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलने के लिए तैयार है। “

इस ट्वीट के जवाब में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि “अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान में नहीं आता है तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत में नहीं आएंगे। “

भारत-पाकिस्तान का मैच कब है इसका फैसला भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के ऊपर निर्भर करता है।

क्रिकेट प्रशंशक होने के आते हम तो सिर्फ इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखना चाहते है और वो भी प्यार-प्रेम से।

India Pakistan ka Match kab hai से सम्बंधित सवाल और जवाब


उम्मीद करते है india pakistan match kab hai का उत्तर आपको मिल गया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply