Last Updated on 20th February 2023 by Ravi

इंडिया का मैच कब है? india ka match kab hai? 2023
#इंडिया_का_मैच_कब_है?
इंडिया का मैच कब है? india ka match kab hai? 2023
#इंडिया_का_मैच_कब_है?

इंडिया का मैच कब है??

साल 2023 में India ka Match kab hai?

फिलहाल इंडिया की अगली सीरीज की टीम लिस्ट और मैच लिस्ट की घोषणा हो चुकी है।

पहले फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला और दूसरा टेस्ट मैच।

फिर मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बाकी बचे 2 टेस्ट मैच।

तो चलिए दोस्तों, आपको इंडिया का मैच कब है की पूरी जानकारी देते है।

आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़े पूरी जानकारी के लिए।



इंडिया का अगला मैच कब है 2023?

India ka agla match kab hai 2023?

भारत फरवरी महीने में अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

अब भारत का अगला मैच १-5 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के साथ है। यह एक टेस्ट मैच है जो की सुबह में 9:30 बजे से शुरू होगा।

भारत का अगला मैच किसके साथ है??

फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगे फिर बाकी बचे 2 टेस्ट मैच को मार्च में खेला जायेगा।

कल किसका मैच है भारत के साथ?


India ka agla match kab hai (टी-20, वनडे और टेस्ट )


भारत का अगला टेस्ट, वनडे, टी-20 मैच कब है 2023?

Bharat ka alga test, ODI, T-20 match kab hai 2023?

इंडिया का अगला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ ही 1-5 मार्च 2023 को शुरू होगा।

इंडिया का अगला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ ही 17 मार्च 2023 को शुरू होगा।

इंडिया का अगला टी-20 की घोषणा जल्द कर दी जायेगी। अभी के लिए इंडिया के अलगे टी-20 मैच की कोई खबर नहीं है ।

कल किसका मैच है भारत के साथ?


india ka match kab hai 2023 list

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज फरवरी – मार्च में खेली जाएगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले 2 टेस्ट की स्क्वाड घोषित हो चुकी है। आप schedule के नीचे टेस्ट टीम लिस्ट देख सकते है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेडूल


टेस्ट स्क्वाड (पहले 2 टेस्ट की) – इंडिया की टीम लिस्ट (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) 2023

भारत स्क्वाड टेस्ट 2023

कप्तान – रोहित शर्मा
बल्लेबाज – केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर – आर अश्विन, एक्सर पटेल, रवींद्र जडेजा
विकेट कीपरइशान किशन, केएस भरत
गेंदबाज – कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट


जैसा की आपको लेख में भारत के आने वाले मार्च 2023 तक के मैचों का पता लग गया है।

अब आप भी अपने दोस्तों के क्रिकेट में इंडिया का मैच कब है, किस टीम के साथ होंगे?? इस तरह के सवालों के जवाब दे पाओगे।

इंडिया का मैच कब है से सबंधित कुछ सवाल जवाब

India ka match kab hai – FAQ

हमारा लेख ” इंडिया का मैच कब है” अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे।

धन्यवाद।


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has One Comment

  1. shubham

    Gajab information di aapne kya aapko Mera comment achha lga

Leave a Reply