Last Updated on 24th January 2023 by AJ

आईसीसी टीम ऑफ द ईयर 2022 list
#आईसीसी #टीम_ऑफ_द_ईयर #2022
आईसीसी टीम ऑफ द ईयर 2022 list
#आईसीसी #टीम_ऑफ_द_ईयर #2022

सबसे पहले आपको नए साल 2023 की खूब सारी शुभकामनाये ।

साल 2022 टी-20 का साल रहा। सबसे ज्यादा टी-20 हुए फिर टेस्ट मैच और बहुत काम वनडे मैच।

और इन्ही मैचों के प्रदर्शन पर हर साल आईसीसी टीम ऑफ द ईयर घोषित करता है।

इसमें हमने 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप देखा, जिसमे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम बनी ।

भारतीय क्रिकेट टीम के नए सितारे सूर्यकुमार यादव का जलवा भी पूरा साल चला।

वही इतिहास में पहली बार कामनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को जगह मिली।

जिसमे ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मैडल जीता।

वही भारत की महिला टीम ने सिल्वर मैडल जीत देश का सर उच्चा किया।

इसके अलावा और भी खूब सारी द्विपक्षीय सीरीज और रिकार्ड्स ने क्रिकेट को और नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया ।

अब बात करते है साल 2022 में जबरदस्त खेल दिखाने वाले क्रिकेटर्स की टीम के बारे में जिसे आईसीसी सम्मान देती है आईसीसी टीम ऑफ़ द ईयर अवार्ड से ।

आईसीसी के तहत पुरुष और महिला श्रेणी में आईसीसी टीम ऑफ़ द ईयर के जितने भी अवार्ड दिए जायेगे हम उन सब के बारे में विस्तार से बात करेंगे ।

तो पहले वे केटेगरी देख लेते है जिनमे अवार्ड मिलने वाले है ।



किस किस केटेगरी में आईसीसी टीम ऑफ द ईयर अवार्ड मिलेगा ?

आईसीसी पुरे विश्व के साल के सबसे बेहतरीन खिलाडियों को चुनती है और उन्ही खिलाड़ियों को मिला कर इचछ टीम ऑफ़ द ईयर अवार्ड देती है।

इसी टीम में से किसी एक खिलाडी को कप्तान बनाया जाता है । इसकी घोषणा आईसीसी अपनी वेबसाइट पर करती है।

इस टीम में ओपनर से लेकर गेंदबाज़ तक हर स्थान के लिए अलग अलग टीमों के विशेषज्ञ खिलाडी मिलाकर टीम बनाई जाती है ।

हर साल आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड की भी घोषणा करती है।

जरूर देखे कौन रहा साल 2022 का बेस्ट क्रिकेटर?

आईसीसी क्रिकेट टीम ऑफ़ द ईयर में वो विशेषज्ञ खिलाडी चुने जाते है जो पिछले साल बेहतरीन से बेहतरीन प्रदर्शन किये हो ।

इस टीम में बल्लेबाज़, आल राउंडर, गेंदबाज़ के साथ विकेट कीपर का सबसे बढ़िया कॉम्बिनेशन हो ।

तो इस टीम केटेगरी में 5 प्रकार के अवार्ड दिए जायेगे जो की निम्नलिखित है –

  1. आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022
  2. आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022
  3. आईसीसी मेंस टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022
  4. आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022
  5. आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

नोट – महत्वपूर्ण सूचना

हर केटेगरी के लास्ट में पिछले साल 2021 का टीम ऑफ़ द ईयर अवार्ड भी लिखा हुआ है ।

आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

आईसीसी के द्वारा कराई गयी दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में बेन स्टोक्स को पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम ऑफ़ द ईयर 2022 का कप्तान बनाया गया है ।

उस्मान ख्वाजा

1. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)

उस्मान ख्वाजा ने साल 2022 टेस्ट में 67.५० की औसत से 1080 रन बनाये जिनमे इंग्लैंड के खिलाफ 137 और 101* रनो की पारी खेलकर आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में ओपनर के तौर पर शामिल हुए है।

क्रैग ब्रैथवेट

2. क्रैग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज)

क्रैग ब्रेथवेट ने साल 2022 में 62.४५ की औसत से 14 पारियों में 687 रन बनाये जिनमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन की पारी बेस्ट रही। ब्रेथवेट आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में ओपनर के तौर पर शामिल हुए है।

मारनस लबुशेन

3. मारनस लबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

मारनस लबुशेन आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में नंबर 3 के लिए शामिल हुए है क्योंकि इन्होने इस साल 957 रन 56.29 की औसत से बनाये है , जिनमे वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 पारियों में 502 रन

बाबर आजम

4. बाबर आज़म (पाकिस्तान)

बाबर आज़म ने साल 2022 के 9 टेस्ट मैचों में 1184 रन 69.९४ की औसत से बनाये,जिनमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 390 रन बनाकर ,आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में नंबर ४ के लिए चुने गए है।

जॉनी बेयरस्टो

5. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)

जॉनी बेयरस्टो ने साल २०२२ में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 136,162,७१*,106 और ११४ रनो की पारियां खेली वही भारत के खिलाफ ११४* रन की पारी खेल आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में नंबर 5 के लिए चुने गए है।

बेन स्टोक्स

6. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर साल 2022 में २ शतक के साथ 870 रन और 26 विकेट लेकर आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में कप्तान और नंबर 6 आलराउंडर के लिए चुने गए है।

ऋषभ पंत

7. ऋषभ पंत (भारत) – विकेटकीपर

ऋषभ पंत ने साल 2022 की 12 पारियों में 680 रन 61.81 की औसत से बनाये इनमे 2 शतक और 2 फिफ्टी रही साथ ही 6 स्टंपिंग और 23 कैच विकेटकीपर के तौर पर। आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में विकेटकीपर और नंबर 7 के लिए चुने गए है।

पैट कमिंस

8. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

पैट कमिंस ने साल 2022 में 10 मैचों में 36 विकेट 21.८३ की औसत से लेकर आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में गेंदबाज़ और नंबर 8 के लिए चुने गए है।

कागिसो रबाडा

9. कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)

कागिसो रबाडा को आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किया है क्यों की रबाडा ने 2022 टेस्ट मैचों में 22.25 के औसत से 47 विकेट चटकाए है।

नाथन लियोन

10. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)

नाथन लियोन ने 2022 में खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 29.06 की औसत से 47 विकेट चटका कर आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर चुने गए है।

जेम्स एंडरसन

11. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

40 साल के जेम्स एंडरसन ने साल 2022 में 9 टेस्ट मैचों में 36 विकेट 19.8 की बेहतरीन औसत से चटका कर आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर २022 में तेज गेंदबाज़ के तौर पर चुने गए है।


आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

इस साल की वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए बाबर आजम को कप्तान बनाया गया है ।

बाबर आजम

1. बाबर आजम (पाकिस्तान) – कप्तान

बाबर आज़म ने पुरे साल में 9 मैच में 84.87 के औसत से 679 रन बनाये है , कप्तान के तौर पर 9 मैचों में सिर्फ 1 मैच हारे है। इस लिए आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर के कप्तान और ओपनर बने है।

ट्रैविस हेड

2. ट्रैविस हेड – ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड ने इस साल ओपनर के तौर पर खेलते हुए 9 मैचों में 68.75 की औसत से 550 रन बनाये है , जिनमे 2 शतक और 2 फिफ्टी लगाई। इसलिए आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर के ओपनर बने है।

शाई होप

3. शाई होप – वेस्ट इंडीज

शाई होप ने 3 शतक और 3 फिफ्टी लगाते हुए साल 2022 में कुल 709 रन ३५.45 की औसत से बनाकर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर के 3 पोजीशन के बल्लेबाज़ बने है।

श्रेयस अय्यर

4. श्रेयस अय्यर – भारत

श्रेयस अय्यर नंबर 4 के लिए आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर के लिए सेलेक्ट हुए है क्योंकि इन्होने साल 2022 में 17 मैचों में 55.69 की औसत से 724 रन ठोके है। जिनमे 1 शतक और 6 फिफ्टी शामिल है।

टॉम लैथम

5. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) – विकेटकीपर

टॉम लैथम नंबर 5 के लिए आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए शामिल हुए है क्योंकि इन्होने 15 मैचों में 55.80 की औसत से 558 रन बनाये है। जिनमे 2 शतक और 2 फिफ्टी शामिल है।

सिकंदर रजा

6. सिकंदर रजा – जिम्बाब्वे

सिकंदर राजा ने इस साल 645 रन में 3 शतक और 2 फिफ्टी के अलावा गेंद से 8 विकेट चटकाकर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए आलराउंडर के तौर पर सेलेक्ट हुए है।

मेहदी हसन मिराज

7. मेहदी हसन मिराज – बांग्लादेश

महिदी हसन मिराज ने साल 2022 में गेंद से 15 मैचों में 24 विकेट लिए वहीं बल्ले से 330 रन 1 शतक और 1 फिफ्टी लगाकर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए आलराउंडर के तौर पर सेलेक्ट हुए है।

अल्जारी जोसेफ

8. अल्जारी जोसेफ – वेस्ट इंडीज

अल्ज़ारी जोसफ ने साल 2022 में 17 मैचों में 27 विकेट 25.70 की औसत और 4.61 की इकॉनमी से लेकर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए गेंदबाज़ के तौर पर शामिल हुए है।

मोहम्मद सिराज

9. मोहम्मद सिराज – भारत

महोम्मद सिराज ने साल 2022 में 15 मैचों में 24 विकेट 23.50 की औसत और 4.62 की इकॉनमी से लेकर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए गेंदबाज़ के तौर पर शामिल हुए है।

ट्रेंट बोल्ट

10. ट्रेंट बोल्ट – न्यूजीलैंड

ट्रेंट बोल्ट ने साल 2022 में 6 मैचों में 18 विकेट 12.38 की औसत और ३.98 की इकॉनमी से लेकर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए गेंदबाज़ के तौर पर शामिल हुए है।

एडम ज़म्पा

11. एडम ज़म्पा – ऑस्ट्रेलिया

एडम ज़म्पा ने साल 2022 में 12 मैचों में 30 विकेट लेकर आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर शामिल हुए है।


आईसीसी मेंस टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

आईसीसी ने साल 2022 की पुरुष T20 टीम ऑफ़ द ईयर की घोषणा कर दी है इस टीम का कप्तान बने है जोस बटलर

जोस बटलर

1. जोस बटलर (इंग्लैंड) – कप्तान और विकेट कीपर

जोस बटलर इंग्लैंड टीम के कप्तान रहे और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2022 जितायाइन्होने 15 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाये।

मोहम्मद रिजवान

2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

रिजवान ने इस साल 996 रन बनाये और 10 फिफ्टी लगाकर टीम को टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप फाइनल में पहुंचने में शानदार योगदान दिया।

विराट कोहली

3. विराट कोहली (भारत)

कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 82* रनों की साहसिक पारी खेल टीम को मैच जिताया। टी-२० वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 296 रन बनाये।

सूर्यकुमार यादव

4. सूर्यकुमार यादव (भारत)

सूर्यकुमार यादव पुरे साल में 1164 रन , 2 शतक और 9 फिफ्टी और सबसे तूफानी 187.43 की स्ट्राइक रेट – लाजवाब प्रदर्शन।

ग्लेन फिलिप्स

5. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

ग्लेंन फिलिप्स ने 21 मैचों 156.33 की स्ट्राइक रेट से 716 रन बनाये , वर्ल्ड कप में 158.26 की स्ट्राइक रेट से 201 रन, श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया।

सिकंदर रजा

6. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)

सिकंदर राजा पुरे साल में 735 रन और 25 विकेट , पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत के हीरो और मन ऑफ़ द मैच।

हार्दिक पांड्या

7. हार्दिक पांड्या (भारत)

हार्दिक पंड्या ने पुरे साल में 607 रन और 20 विकेट लिए , वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ने ३३ गेंदों में आतिशी 63 रन की पारी।

सैम कुरेन

8. सैम करन (इंग्लैंड)

सैम करण वर्ल्ड कप 2022 के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट , वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 13 विकेट लिए। अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन देकर 5 विकेट ,फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट लिए ।

वानिन्दु हसरंगा

9. वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका)

वानिन्दु हसरंगा ने एशिया कप विजेता टीम में श्रीलंका के जीत के हीरो,एशिया कप में 6 मैचों में 9 विकेट लिए , इसके अलावा वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 15 विकेट लिए।

हारिस रऊफ

10. हारिस रऊफ (पाकिस्तान)

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान को एशिया कप में 8 विकेट लेकर फाइनल और वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में योगदान दिया। पुरे साल में 31 विकेट लिए।

जोश लिटिल

11. जोश लिटिल (आयरलैंड)

आयरलैंड के जोश लिटिल ने पुरे साल में 39 विकेट लिए , 11 विकेट वर्ल्ड कप 2022 में लेकर सबको प्रभावित किया।


आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

एलिसा हीली

1. एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) – विकेटकीपर

एलिसा हीली वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा ५०९ रन बनाये, 170 फाइनल में और 129 सेमीफाइनल में बनाकर आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में ओपनर के तौर पर सेलेक्ट हुई है।

स्मृति मंधना महिला टी20 विश्व कप भारतीय उपकप्तान

2. स्मृति मंधाना (भारत)

स्मृति मंधाना ने साल 2022 में 1 शतक और 6 फिफ्टी लगाते हुए शानदार खेल दिखाया है , 123 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्डकप में बनाये। स्मृति आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर में ओपनर के तौर पर सेलेक्ट हुई है।

लौरा वोल्वार्ड्ट

3. लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)

लौरा वोल्वार्ड्ट ने वर्ल्ड कप में 117 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ और 4 लगातार फिफ्टी लगाकर आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में 3 नंबर पर सेलेक्ट हुई है।

नट साइवर

4. नट साइवर (इंग्लैंड)

नेट साइवर ने वर्ल्ड कप में 436 रन , 2 शतक और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १४८* रनो की पारी ,पुरे साल में 833 रन बनाने के अलावा 12 विकेट लेकर आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में 4 नंबर पर सेलेक्ट हुई है।

बेथ मूनी

5. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)

बेथ मूनी ने 10 वनडे पारियों में साल 2022 में 403 रन 100 से ज्यादा की औसत से बनाकर आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में 5 नंबर पर सेलेक्ट हुई है।

हरमनप्रीत कौर महिला टी20 विश्व कप भारतीय कप्तान

6. हरमनप्रीत कौर (भारत) – कप्तान

हरमनप्रीत कौर आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में बतौर कप्तान और आलराउंडर के शामिल हुई है क्योंकि इन्होने 2022 में 2 शतक और 5 फिफ्टी लगाते हुए टीम को काफी मैच जिताये है।

अमेलिया केर

7. अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)

एमेलिया केर ने साल 2022 में 676 रन और 17 विकेट लेकर बेहद शानदार खेल दिखाकर आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में बतौर आलराउंडर शामिल हुई है।

सोफी एक्लेस्टोन

8. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)

सोफी एक्लेस्टोन ने वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 22 विकेट ३.47 की इकॉनमी से चटकाकर आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में बतौर स्पिनर शामिल हुई है।

अयाबोंगा खाका

9. अयाबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका)

आयबोंगा खाका ने साल 2022 में 18 मैचों में 27 विकेट लिए , 26 रन देकर 5 विकेट इनका सर्वश्रेठ प्रदर्शन, खाका आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में बतौर गेंदबाज़ शामिल हुई है।

रेणुका सिंह ठाकुर महिला टी20 विश्व कप भारतीय गेंदबाज

10. अयाबोंगा खाका (भारत)

रेणुका सिंह ठाकुर ने साल 2022 में डेब्यू करने के साथ ही खेले गए 7 मैचों में 18 विकेट लिए , 28 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन। भारत की रेणुका आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में बतौर तेज गेंदबाज़ शामिल हुई है।

शबनम इस्माइल

11. शबनम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)

शबनीम इस्माइल ने साल 2022 में 37 विकेट लिए , वर्ल्ड कप में 14 विकेट लिए इनका बेस्ट प्रदर्शन 8 रन देकर 5 विकेट लेना। इस्माइल आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में बतौर तेज गेंदबाज़ शामिल हुई है।


आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

आईसीसी ने साल 2022 की महिला T20 टीम ऑफ़ थे ईयर की घोषणा कर दी है इस टीम का कप्तान बनी है सोफी डिवाइन

स्मृति मंधना महिला टी20 विश्व कप भारतीय उपकप्तान

1. स्मृति मंधाना (भारत)

भारत की सुपरस्टार स्मृति मंधाना ने साल 2022 में 594 रन 133.48 की स्ट्राइक रेट से बनाये। 21 मैचों में 5 फिफ्टी लगाई। कामनवेल्थ गेम 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचने में शानदार योगदान दिया।

बेथ मूनी

2. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)

बेथ मूनी में 14 मैचों में 56.१२ की औसत और 134.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। कम्मेंवेल्थ गेम्स के फाइनल में भारत के खिलाफ 41 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली।

सोफी डिवाइन

3. सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)

सोफी डिवाइन ने पुरे साल में 389 रन और 13 विकेट लिए। कम्मेंवेल्थ गेम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 फिफ्टी लगाई।

ऐश गार्डनर

4. ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)

ऐश गार्डनर ने 152.11 की स्ट्राइक रेट और 72 के औसत से पुरे साल में 216 रन बनाये। भारत के खिलाफ मैच में ३२ गेंदो में 66 रन बनाकर टीम को 55/3 के स्कोर से 196 तक लेकर गयी।

ताहिला मैकग्राथ

5. ताहिला मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)

ताहिला मॅक्ग्राथ ने पुरे साल के 11 मैचों में 60 से ज्यादा के औसत से 435 रन बनाये और 13 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंदों में 91 रनो की शानदार पारी और 26 रन देकर 3 विकेट बेस्ट आलराउंडर परफॉर्मेंस ।

निदा डार

6. निदा डार (पाकिस्तान)

निदा डार ने साल के 14 टी-20 मैचों में 15 विकेट 5.50 की इकॉनमी और 18.33 के औसत से लिए। भारत के खिलाफ एशिया कप में 37 गेंदों में ५६* रन और 23 रन देकर 2 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच रही ।

दीप्ति शर्मा महिला टी20 विश्व कप भारतीय ऑलराउंडर

7. दीप्ति शर्मा (भारत)

भारत की दीप्ति शर्मा ने पुरे साल में 18.55 की औसत से 29 विकेट लिए। बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 37 के औसत से 370 रन बनाये। एशिया कप में 13 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रही।

ऋचा घोष महिला टी20 विश्व कप भारतीय विकेटकीपर

8. ऋचा घोष (भारत) – विकेट कीपर

भारत की युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने साल 2022 में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 गेंदों में 40 रन की जबरदस्त मैच विनिंग पारी।

सोफी एक्लेस्टोन

9. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)

सोफी एक्लेस्टोन ने 17 मैचों में 19 विकेट लिए , 2 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच , साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंदों में 33 रन की आतिशी पारी खेली, भारत के खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

इनोका राणावीरा

10. इनोका राणावीरा (श्रीलंका)

इनोका राणावीरा ने साल भर खेले गए 19 टी-20 मैचों में 27 विकेट 13.85 की औसत और 5.75 के इकॉनमी रेट से लिए। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा।

रेणुका सिंह ठाकुर महिला टी20 विश्व कप भारतीय गेंदबाज

11. रेणुका सिंह (भारत)

भारत की स्टार गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर ने पुरे साल में 22 विकेट 6.50 के शानदार इकॉनमी रेट से लिए। कामनवेल्थ गेम्स और एशिया कप में 11 मैचों में 17 विकेट , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट बेस्ट परफॉर्मेंस।


आईसीसी टीम ऑफ द ईयर 2022 list

आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

उस्मान ख्वाजा, क्रैग ब्रैथवेट, मार्नुस लबसचग्ने, बाबर आज़म, जोनी बैरस्टोव, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पैट कम्मिंस, कागिसो रबाडा, नाथन ल्यॉन, जेम्स एंडरसन

आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

बाबर आजम (कप्तान), ट्रैविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा

आईसीसी मेंस टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

जोस बटलर (कप्तान – विकेट कीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कुरेन, वानिन्दु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल

आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

एलिसा हीली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट, नेट साइवर, बेथ मूनी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सोफी एक्लेस्टोन, अयाबोंगा खाका, रेणुका सिंह, शबनीम इस्माइल

आईसीसी वीमेन टी-20 क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर 2022

स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन (कप्तान), ऐश गार्डनर, ताहिला मैकग्राथ, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, इनोका राणावीरा, रेणुका सिंह

आईसीसी टीम ऑफ़ द ईयर 2022 – बार बार पूछे जाने वाले सवाल


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply