Last Updated on 14th February 2023 by Ravi
कैसा लगेगा आपको जब आपको हर महीने के अपने काम के लिए प्रोत्साहन मिले ?? या फिर यूँ कहे की हर महीने के अंत में आपको प्रोत्साहन बोनस मिले जो काम आपने बड़ी सिद्दत से किया है पिछले एक महीने में ।
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ 2023 (POTM) अवार्ड भी कुछ ऐसी ही एक नई पहल है जिसके तहत क्रिकेट खिलाडियों को 1 महीने के प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियों के अनुसार ये अवार्ड दिया जायेगा ।
27 जनवरी 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) ने ये अवार्ड घोषित किया । प्लेयर ऑफ द मंथ 2023
पुरुष और महिला क्रिकेटर को अंतरास्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा जायेगा ।
चलिए शुरू करते है icc player of the month list hindi
इस महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ जनवरी 2023
- कैसे चुने जाते है “प्लेयर ऑफ़ द मंथ”??
- प्लेयर ऑफ़ द मंथ 2023 के लिए दर्शक और फैंस कैसे कर सकते है वोट ??
- आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ 2023 लिस्ट – पुरुष क्रिकेटर
- आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ 2023 लिस्ट – महिला क्रिकेटर
- आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ 2022 विजेता लिस्ट
- प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड की घोषणा कब करते है ??
- आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्बंधित सवाल जवाब
कैसे चुने जाते है “प्लेयर ऑफ़ द मंथ”??
How is Player Of The Month Selected?? #POTM
पुरे महीने (पहले दिन से अंतिम दिन तक) के खिलाडियों के मैदान पर प्रदर्शन और उपलब्धियो के आधार पर पुरुष और महिला क्रिकेट प्लेयर्स को आईसीसी अवार्ड्स नॉमिनेशंस कमेटी (ICC Awards Nomination Committee) के द्वारा 3 खिलाडियों को नामांकित किया जाता है ।
उसके बाद वोटिंग ( मतदान ) के द्वारा इन खिलाडियों में से प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना जाता है ।
आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि वोटिंग के लिए स्वतंत्र वोटिंग अकेडमी जिसमे पूर्व क्रिकेटर , प्रसारक और पत्रकार होते है वोट करेंगे जो कि पुरे वोटिंग का 90% होगा ।
बाकी बचे 10% वोट क्रिकेट के प्रसंशक करते है ।
वोटिंग अकेडमी अपने वोट ईमेल से करते है और प्रसंशक अपने वोट देने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पर महीने की पहली तारीख को रजिस्ट्रेशन करके नामांकित 3 प्लेयर्स में से किसी भी एक को वोट दे सकते है ।
इन वोटिंग के आधार पर महीने के दूसरे सोमवार को ” आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ” चुना जाता है ।
क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर
प्लेयर ऑफ़ द मंथ 2023 के लिए दर्शक और फैंस कैसे कर सकते है वोट ??
How viewers and fans can vote Player of the month ?? #POTM-hindi
वोटिंग अकेडमी अपने वोट ईमेल से करते है और प्रसंशक अपने वोट देने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पर महीने की पहली तारीख को रजिस्ट्रेशन करके नामांकित 3 प्लेयर्स में से किसी भी एक को वोट दे सकते है ।
इन वोटिंग के आधार पर महीने के दूसरे सोमवार को “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ” चुना जाता है ।
आईसीसी वोटिंग लिंक
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ 2023 लिस्ट – पुरुष क्रिकेटर
ICC Player Of The Month Winner list – Male Cricketer
जनवरी 2023 (पुरुष क्रिकेटर)
जनवरी 2023 विजेता – शुभमन गिल (भारत)
ये जानकर आपकी ख़ुशी हुई होगी कि भारतीय खिलाडियों ने लगातार तीन बार प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड अपने नाम करके दबदबा बनाया हुआ है ।
ऋषभ पंत पहले आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ-जनवरी 2021 बने और उनके बाद अगले महीने अश्विन ने ये अवार्ड जीता, और फिर भुवनेस्वर कुमार ने ये अवार्ड जीतकर भारत की तरफ से हैट्रिक लगा ली ।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ 2023 लिस्ट – महिला क्रिकेटर
ICC Player Of The Month Winner list- Female Cricketer
जनवरी2023 (महिला क्रिकेटर)
जनवरी 2023 विजेता -ग्रेस स्क्रिवेंस (इंग्लैंड)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ 2022 विजेता लिस्ट
ICC Player Of The Month 2022 Winner list
प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड की घोषणा कब करते है ??
When is the ICC Player of the month Announced ?? #POTM
हर महीने के दूसरे सोमवार को पिछले महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा की जाती है ।
मतलब आपको हर महीने 7-१५ तारिक के बीच नया प्लेयर ऑफ़ द मंथ विजेता घोषित कर दिया जायेग। जिसका मुख्य आधार पिछले महीने ईन्टरनॅशनल क्रिकेट में तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यों के बीच से आता है।
प्लेयर / क्रिकेटर ऑफ द मंथ – हर महीने मिलेगा नया स्टार
ICC की नई पहल से क्रिकेटर जहाँ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे, वहीँ अवार्ड पाने के लिए नई चुनौतियों का सामना करेंगे ।
क्रिकेट दर्शकों के लिए हर महीने एक नया स्टार देखने को मिलेगा जिस से क्रिकेट का रोमांच ओर बढ़ेगा ।
उम्मीद करते है अब आप आईसीसी प्लेयर ऑफ़ दि मंथ से जुडी हुई हर बात जान गए होंगे ।
आपका क्रिकेट ज्ञान बढ़ने के लिए हमेशा तैयार >>> Catch It Yaar
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के बारे में जानने के लिए >>> यहाँ क्लिक करे
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्बंधित सवाल जवाब
ICC Player of the Month – FAQ
उम्मीद और पूरा विश्वास है कि आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्बंधित ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी ।
इस टॉपिक से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल या सलाह आपके पास हो तो हमें कमेंट करे ।
धन्यवाद।
very nice content and amazing brief presentation,
please review my cricket blog
thankyou so much
yeah thanks brother …हमने आपके ब्लॉग को देखा आपने भी बहुत अच्छा काम किया है। हमें भी आपका काम बहुत अच्छा लगा।