Last Updated on 14th February 2023 by Ravi
दिसंबर महीने में टेस्ट मैचों के बाद जनवरी महीने में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के साथ वनडे एव टी-20 सीरीज रही।
जहा इंडिया ने श्रीलंका को अपने घर में, पहले टी-20 सीरीज फिर वनडे सीरीज में हराया।
इसी महीने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज भी जारी रही, साथ ही ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच शृंखला भी हुयी।
जहा पुरुष क्रिकेट में वाइट बॉल मैचों का बोलबाला रहा, वही महिला क्रिकेट में अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप मैचों ने धमाल मचाया। जहा टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया।
तो चलिए इस महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 के नामांकित खिलाडियों की चर्चा कर लेते है।
चर्चा में हम आपको पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में आकड़ो के साथ बतायेगे, साथ ही इन खिलाड़ियों की पिछले महीने की यादगार पारी का भी वर्णन करेंगे।
चलिए शुरू करते है –
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किन किन कैटेगरी में दिया जाता है??
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 अवार्ड मुख्यता दो कैटेगरी में दिया जाता है।
- पुरुष वर्ग – Men’s Category
- महिला वर्ग – Women’s Category
दोनों कैटेगरी के पिछले महीने प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 के विजेता कौन रहे?
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 के विजेता
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 विनर
आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 विनर
सूचना – आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ लिस्ट
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 के नामांकित खिलाडी कौन कौन है ??
आईसीसी ने महिला और पुरुष कैटेगरी के नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है ।
इसकी आधिकारिक सुचना आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है।
नामांकित खिलाड़ियों में से ही आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 अवार्ड दिया जाएगा ।
सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बनाई है।
आइए देखते हैं कौन-कौन से हैं ये शानदार खिलाड़ी और इन खिलाड़ियों ने इस महीने में कैसा प्रदर्शन किया है ।
नामांकित पुरुष खिलाडी आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 के
पुरुष श्रेणी में जनवरी 2023 के लिए ये तीन खिलाडी नामांकित हुए है ।
- डिवॉन कोन्वय-नूज़ीलैण्ड
- शुभमन गिल – भारत
- मोहम्मद सिराज – भारत
अगर आपका भी कोई पसंदीदा खिलाडी नामांकित लिस्ट में है या आप भी वोटिंग करना चाहते है ।
तो आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर वोट डाल सकते है या यहाँ क्लिक करके वोट कर सकते है।
चलिए एक-एक करके हम नामांकित खिलाडी के पिछले महीने के प्रदर्शन पर नज़र डालते है।
डिवॉन कोन्वय – नूज़ीलैण्ड के इस खिलाडी के जनवरी 2023 महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको डिवॉन कोन्वय के जनवरी महीने के stats से अवगत करा देते है।
जनवरी में डिवॉन कोन्वय ने 1 टेस्ट मैच खेला है पाकिस्तान के खिलाफ उसमे 122 रन पहली पारी में बनाये और दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए।
पाकिस्तान के साथ खेले 3 वनडे मैचों में कोन्वय ने 157 रन ५२.३३ की औसत से बनाये जिसमे एक शतक (१०१)और 1 फिफ्टी लगाई।
भारत के खिलाफ खेले गए ३ वनडे मैचों में कोन्वय ने 3 मैचों में 155 रन बनाये जिसमे एक शतक (138) लगाया। और 3 टी-20 मैचों में 64 रन बनाये।
इस महीने में डिवॉन कोन्वय का बल्ला खूब चला , 3 शतक और 2 फिफ्टी इनके बल्ले से आयी।
अगर आप डिवॉन कोन्वय को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
शुभमन गिल – भारत के इस खिलाडी का जनवरी महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको शुभमन गिल के जनवरी महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी २०२३ का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
शुभमन गिल – जनवरी महीने का यादगार प्रदर्शन
शुभमन गिल ने इस साल की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए जनवरी महीने में 3 वनडे में इन्होने 207 रन बनाये जिनमे 1 शतक(116 ) और १ अर्धशतक लगाया।
इस फॉर्म को बरक़रार रखते हुए गिल ने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाते हुए 360 रन बनाये।
हैदराबाद में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 208 रन बनाकर सबसे कम उम्र के दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने।
दूसरे वनडे में 40* और तीसरे वनडे में एक बार फिर गिल के बल्ले से शतक (112)आया
शुभमण गिल इस महीने बल्ले से रनों की बारिश करते नजर आये।
शुभमन गिल पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड में नामांकित हुए है ,देखते है ये अवार्ड इनकी झोली में आता है या नहीं।
महोम्मद सिराज – भारत के इस गेंदबाज़ का जनवरी महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको महोम्मद सिराज के जनवरी महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप महोम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
महोम्मद सिराज – जनवरी महीने का यादगार प्रदर्शन
महोम्मद सिराज ने नए साल का अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से बड़ा ही शानदार आगाज़ किया है।
जनवरी महीने में वनडे में आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज़ बने सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 30/2 तो दूसरे वनडे में 30/3 और तीसरे वनडे में 32/4 विकेट चटकाए।
इस फॉर्म को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी बरकरार रखते हुए पहले वनडे में 46/4 और दूसरे वनडे में 6 ओवर में 1 मैडन ओवर और मात्र 10 रन देकर 1 विकेट लिया।
इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 अवार्ड के लिए नामांकित होना तो तय है।
बाकी ये अवार्ड जीतने के लिए शुभमन गिल और डिवॉन कोन्वय के साथ इनका भी तगड़ा कम्पटीशन होगा।
नामांकित महिला खिलाडी आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 के
महिला श्रेणी में जनवरी 2023 के लिए ये तीन खिलाडी नामांकित हुए है ।
- फोएबे लितचफील्ड – ऑस्ट्रेलिया
- बेथ मूनी – ऑस्ट्रेलिया
- ग्रेस स्कीवेंस – इंग्लैंड
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जैसे पुरुष खिलाड़ियों में दिया जाता है उसी तरह महिला खिलाड़ियों में भी अंतरराष्ट्रीय मैच में किए गए शानदार प्रदर्शन पर दिया जाता है ।
इस महीने २ अंडर 19 महिला क्रिकेटर और 1 सीनियर महिला क्रिकेटर ने अपनी दावेदारी पेश की है। चलिए इनके आंकड़े देखते है
फोएबे लितचफील्ड – ऑस्ट्रेलिया की इस युवा खिलाडी के जनवरी महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको फोएबे लितचफील्ड के जनवरी महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप फोएबे लितचफील्ड को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
फोएबे लितचफील्ड – जनवरी महीने का यादगार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लितचफील्ड ने इस महीने खेली गयी पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया की अपनी डेब्यू वनडे सीरीज में बेहद आकर्षक बल्लेबाज़ी करके सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत में बहमूल्य योगदान दिया।
इस महीने फोएबे लितचफील्ड ने वनडे में जहाँ 78** रनों की बेहद जुझारू और शानदार पारी खेल कर सीरीज की शुरुआत की।
अगले मैच में इन्होने 67* रनो की एक बार फिर नाबाद पारी खेल कर सबको अपनी बल्लेबाज़ी कला से प्रभावित किया।
तीसरे वनडे मैच में ये 9 रन बनाकर इस सीरीज में पहली बार आउट हुई।
मात्र 19 साल की उम्र में इतनी शानदार पारी खेलने वाली इस युवा खिलाडी फोएबे लितचफील्ड को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ-जनवरी 2023 में नामांकित किया है।
आईसीसी के इस महीने के नामांकित खिलाडियों में शामिल फोएबे लितचफील्ड पहली बार इस अवार्ड के लिए नामांकित हुई है।
बेथ मूनी – ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाडी का जनवरी महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको बेथ मूनी के जनवरी महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप बेथ मुनी को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
बेथ मुनी – जनवरी महीने का यादगार प्रदर्शन
बेथ मूनी ने ऑस्टेलिया बनाम पाकिस्तान की 3 मैचों की वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 191 रन बनाये।
पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ पहले वनडे में मूनी आउट हुई उसके बाद इनको कोई आउट नहीं कर पाया। दूसरे ५७* रनो की जबरदस्त पारी खेली।
इस सीरीज के फाइनल मैच में मूनी ने ताबड़तोड़ और बड़ी जबरदस्त 133* रनो की पारी खेलते हुए शानदार खेल दिखाया।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मूनी को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड मिला
इस प्रतिभावान खिलाडी को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 के लिए नामांकित किया गया है देखते है ये अवार्ड इस खिलाडी की झोली में जाता है या किसी और की।
ग्रेस स्क्रीवेंस – इंग्लैंड की इस युवा खिलाडी के जनवरी महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको ग्रेस स्क्रीवेंस के जनवरी महीने के stats से अवगत करा देते है।
बल्लेबाजी आँकड़े
गेंदबाजी आँकड़े
अगर आप ग्रेस स्क्रीवेंस को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – जनवरी 2023 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
ग्रेस स्क्रीवेंस – जनवरी महीने का यादगार प्रदर्शन
पहले महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तान और आलराउंडर ग्रेस स्क्रीवेंस ने क्या जबरदस्त खेल दिखाया।
इंग्लैंड की टीम को फाइनल तक के सफर में अपराजय रखा। इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में दूसरी सबसे ज्यादा रन (293 ) बनाने वाली ग्रेस स्क्रीवेंस ने गेंदबाज़ी में 9 विकेट चटकाकर कमाल का प्रदर्शन किया ।
वर्ल्ड कप के फाइनल तक इस टीम को कोई हरा नहीं पाया पर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने उम्दा खेल दिखा कर कप जित लिया फिर भी इस खिलाडी के खेल की जितनी तारीफ की जाये कम ही होगी।
जनवरी महीने में अपने बेहतरीन खेल के कारण इस आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2023 अवार्ड के लिए नामांकित की गयी है।
विजेता आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ -जनवरी 2023 #POTM
जनवरी 2023 (पुरुष क्रिकेटर)
विजेता – शुभमन गिल (भारत )
जनवरी 2023 (महिला क्रिकेटर)
विजेता – ग्रेस स्कीवेंस (इंग्लैंड )
ये रहे आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ नवंबर…Lets Catch it yaar
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ (#POTM) FAQ
इचछ प्लेयर ऑफ़ द मंथ की लिस्ट जनवरी से दिसंबर 2022 तक – प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्बंधित किसी भी सवाल का जवाब नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हो ।