Last Updated on 10th January 2023 by AJ
नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद दिसंबर महीने में टेस्ट मैचों का जलवा रहा ।
जहा इंडिया ने बांग्लादेश के घर में जाके, पहले वनडे सीरीज में हार का सामना किया।
तो वही टेस्ट सीरीज में 2-0 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत की ।
इसी महीने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज भी जारी रही, साथ ही नूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान के बीच शृंखला भी हुयी।
जहा पुरुष क्रिकेट में टेस्ट मैचों का बोलबाला रहा, वही महिला क्रिकेट में टी-20 मैचों ने धमाल मचाया।
तो चलिए इस महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 के नामांकित खिलाडियों की चर्चा कर लेते है।
चर्चा में हम आपको पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में आकड़ो के साथ बतायेगे, साथ ही इन खिलाड़ियों की पिछले महीने की यादगार पारी का भी वर्णन करेंगे।
चलिए शुरू करते है –
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किन किन कैटेगरी में दिया जाता है??
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 अवार्ड मुख्यता दो कैटेगरी में दिया जाता है।
- पुरुष वर्ग – Men’s Category
- महिला वर्ग – Women’s Category
दोनों कैटेगरी के पिछले महीने प्लेयर ऑफ़ द मंथ – नवंबर 2022 के विजेता कौन रहे?
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – नवंबर 2022 के विजेता
आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ – नवम्बर 2022 विनर
वर्ल्ड कप में बटलर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी ।
सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 80* रनो की ताबड़तोड़ पारी खेल उन्होंने इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचा दिया था।
इसी के चलते जोस बटलर का प्रदर्शन अन्य दो नामांकित खिलाडी आदिल राशिद और शाहीन शाह अफरीदी पर भारी पड़ा था ।
आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ – नवम्बर 2022 विनर
सिड्रा अमीन ने 176 रनो की बेहत बड़ी और जबरदस्त पारी खेली थी।
इसी सीरीज के 3 मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए अमीन ने 277 रन बनाये थे।
सिड्रा अमीन की बदौलत पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 मैचों की सीरीज में क्लीनशिप कर दिया था।
इसी के चलते सिड्रा अमीन का प्रदर्शन अन्य दो नामांकित खिलाडी नत्थाकण चंथम और गैबी लेविस पर भारी पड़ा था ।
सूचना – आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ लिस्ट
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 के नामांकित खिलाडी कौन कौन है ??
आईसीसी ने महिला और पुरुष कैटेगरी के नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है ।
इसकी आधिकारिक सुचना आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है।
नामांकित खिलाड़ियों में से ही आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 अवार्ड दिया जाएगा ।
सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बनाई है।
आइए देखते हैं कौन-कौन से हैं ये शानदार खिलाड़ी और इन खिलाड़ियों ने इस महीने में कैसा प्रदर्शन किया है ।
नामांकित पुरुष खिलाडी आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 के
पुरुष श्रेणी में दिसंबर 2022 के लिए ये तीन खिलाडी नामांकित हुए है ।
- बाबर आजम – पाकिस्तान
- हैरी ब्रूक – इंग्लैंड
- ट्रैविस हेड – ऑस्ट्रेलिया
अगर आपका भी कोई पसंदीदा खिलाडी नामांकित लिस्ट में है या आप भी वोटिंग करना चाहते है ।
तो आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर वोट डाल सकते है या यहाँ क्लिक करके वोट कर सकते है।
चलिए एक-एक करके हम नामांकित खिलाडी के पिछले महीने के प्रदर्शन पे नज़र डालते है।
बाबर आजम – पाकिस्तान के इस खिलाडी का दिसंबर महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको बाबर आजम के दिसंबर महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप बाबर आजम को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
बाबर आजम – दिसंबर महीने का यादगार प्रदर्शन
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अप्रैल 2021 और मार्च २०२२ के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ -दिसंबर 2022 के लिए नामांकित किया गए है।
इस पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने इस महीने खेल ही ऐसा दिखाया है कि इनको नामांकित करना तो बनता ही है।
दिसंबर महीने में इन्होने 523 रन बनाये और पाकिस्तान के लिए करिश्माई खेल दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ 136 रनों की तथा नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 161 रनों की पारियां वाकई लाजवाब थी।
देखते है आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ दिसंबर का ख़िताब जीतकर इस ख़िताब को 3 बार जीतने वाले पहले खिलाडी बनते है या नहीं।
हैरी ब्रूक – इंग्लैंड के इस खिलाडी का दिसंबर महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको हैरी ब्रूक के दिसंबर महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
हैरी ब्रूक – दिसंबर महीने का यादगार प्रदर्शन
हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हर टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ ३-0 से ऐतिहासिक सीरीज जीतने में अहम् योगदान दिया।
अपने क्रिकेट करियर के दूसरे ही टेस्ट मैच में 153 और 87 रनो की पारी खेल इंग्लैंड को जीत की राह पर ले आये और हर टेस्ट में शतक लगाते हुए ३-0 से सीरीज जीता दिए।
हैरी ब्रूक पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड नामांकित हुए है ,देखते है ये अवार्ड इनकी झोली में आता है या नहीं।
ट्रैविस हेड – ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाडी का दिसंबर महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको ट्रैविस हेड के दिसंबर महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
ट्रैविस हेड – दिसंबर महीने का यादगार प्रदर्शन
दिसंबर महीने में वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज खेली। मैदान बदले, देश बदले पर ट्रैविस हेड के खेलने का अंदाज़ नहीं बदला और लगातार रन बरसाते रहे।
पिछले महीने हेड ने 455 रन बनाये जिनमे वेस्ट इंडीज के खिलाफ 175 रनों की बेहद खूबसूरत पारी रही।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्रैविस हेड के बल्ले से एक बेहद जुझारू और शानदार 92 रनों की पारी रही। इस महीने हेड ने 91 औसत से 455 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी चटकाए है।
इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 अवार्ड के लिए नामांकित होना तो तय है।
बाकी ये अवार्ड जीतने के लिए बाबर आज़म और हैरी ब्रूक के साथ इनका भी तगड़ा कम्पटीशन होगा।
नामांकित महिला खिलाडी आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 के
महिला श्रेणी में दिसंबर 2022 के लिए ये तीन खिलाडी नामांकित हुए है ।
- सूजी बेट्स – न्यूज़ीलैंड
- चार्ली डीन – इंगलैंड
- एशले गार्डनर – ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जैसे पुरुष खिलाड़ियों में दिया जाता है उसी तरह महिला खिलाड़ियों में भी अंतरराष्ट्रीय मैच में किए गए शानदार प्रदर्शन पे दिया जाता है ।
इस महीने देखते हैं किन महिला खिलाड़ियों ने अवार्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश की है ।
सूजी बेट्स – न्यूज़ीलैंड के इस खिलाडी का दिसंबर महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको सूजी बेट्स के दिसंबर महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप सूजी बेट्स को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
सूजी बेट्स – दिसंबर महीने का यादगार प्रदर्शन
नूज़ीलैण्ड की सूजी बेट्स ने इस महीने खेली गयी वनडे और टी-20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ बेहद आकर्षक बल्लेबाज़ी करके दोनों ही सीरीज में नूज़ीलैण्ड की जीत में बहमूल्य योगदान दिया।
इस महीने सूजी बेट्स ने वनडे में जहाँ 93* रनों की बेहद जुझारू और शानदार पारी खेली वहीँ दोनों सीरीज में 223 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाडी रही।
इस खिलाडी का पिछले महीने इतना शानदार प्रदर्शन था कि आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 में नामांकित होना तो तय था।
आईसीसी के इस महीने के नामांकित खिलाडियों में शामिल सूजी पहली बार इस अवार्ड के लिए नामांकित हुई है।
चार्ली डीन – इंगलैंड के इस खिलाडी का दिसंबर महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको चार्ली डीन के दिसंबर महीने के stats से अवगत करा देते है।
अगर आप चार्ली डीन को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
चार्ली डीन – दिसंबर महीने का यादगार प्रदर्शन
चार्ली डीन ने इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर जिताया।
दोनों ही सीरीज में चार्ली ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और पिछले महीने खेले गए 7 मुकाबलों में इन्होने 18 विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को चारो खाने चित कर दिया।
टी-20 में इन्होने १९/४ विकेट लिए तो वनडे में ३५/4 इनकी बेस्ट गेंदबाज़ी रही। इसके अलावा इन्होने बेहद शानदार २.92 की इकोनॉमी से वनडे और महज ४.64 की इकॉनमी से टी-20 में गेंदबाज़ी करके अद्भुत गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।
इस प्रतिभावान खिलाडी को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 के लिए नामांकित किया गया है देखते है ये अवार्ड इस खिलाडी की झोली में जाता है या किसी और की।
एशले गार्डनर – ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाडी का दिसंबर महीने के आँकड़े
सबसे पहले हम आपको एशले गार्डनर के दिसंबर महीने के stats से अवगत करा देते है।
बल्लेबाजी आँकड़े
गेंदबाजी आँकड़े
अगर आप एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 का विजेता बनाना चाहते है तो उन्हें वोट जरूर डाले ।
वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाइट पे जाए या इधर क्लिक करके वोट कर सकते है।
एशले गार्डनर – दिसंबर महीने का यादगार प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 5 टी-20 मैचों की सीरीज में ऐश्ले गार्डनर ने बेहद ही शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी और उतनी ही शानदार तरीके से गेंदबाज़ी करके भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ४-1 से जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भारत के खिलाफ गार्डनर ने 115 रन ५७.50 की औसत से बनाये और १८.28 की औसत से ७ विकेट भी चटकाए।
अपने बेहतरीन आलराउंडर खेल के कारण ऐश्ले गार्डनर MRF आईसीसी विमेंस टी-20 आलराउंडर में पहली बार पहले स्थान पर पहुंच गयी है।
और दिसंबर महीने में अपने बेहतरीन खेल के कारण पहली बार इस आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 अवार्ड के लिए नामांकित की गयी है।
विजेता आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ – दिसंबर 2022 #POTM
दिसंबर 2022 (पुरुष क्रिकेटर)

विजेता – हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
दिसंबर 2022 (महिला क्रिकेटर)

विजेता – ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
ये रहे आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ नवंबर…Lets Catch it yaar
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ (#POTM) FAQ
इचछ प्लेयर ऑफ़ द मंथ की लिस्ट जनवरी से नवंबर 2022 तक – प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्बंधित किसी भी सवाल का जवाब नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हो ।