Last Updated on 26th January 2023 by Ravi

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2022
#आईसीसी #क्रिकेटर_ऑफ़_द_ईयर #अवार्ड_2022
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2022
#आईसीसी #क्रिकेटर_ऑफ़_द_ईयर #अवार्ड_2022

सबसे पहले आपको नए साल 2023 की खूब सारी शुभकामनाये ।

साल २०२२ टी २० का साल रहा।

इसमें हमने 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप देखा, जिसमे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम बनी ।

भारतीय क्रिकेट टीम के नए सितारे सूर्यकुमार यादव का जलवा भी पूरा साल चला।

वही इतिहास में पहली बार कामनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को जगह मिली।

जिसमे ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मैडल जीता।

वही भारत की महिला टीम ने सिल्वर मैडल जीत देश का सर उच्चा किया।

इसके अलावा और भी खूब सारी द्विपक्षीय सीरीज और रिकार्ड्स ने क्रिकेट को और नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया ।

अब बात करते है साल 2022 में जबरदस्त खेल दिखाने वाले क्रिकेटर को दिए जाने वाले आईसीसी के प्रतिष्ठित और बहमूल्य अवार्ड आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड की ।

आईसीसी के तहत पुरुष और महिला श्रेणी में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के जितने भी अवार्ड दिए जायेगे हम उन सब के बारे में विस्तार से बात करेंगे ।

तो पहले वे केटेगरी देख लेते है जिनमे अवार्ड मिलने वाले है ।



किन किन Category में मिलेंगे ICC Awards

नए साल के पहले महीने के तीसरे सप्ताह यानी जनवरी 2023 को आईसीसी व्यक्तिगत केटेगरी में पुरुष और महिला क्रिकेटर को मिलाकर कुल आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के 13 अवार्ड की घोषणा करेगी ।

इनके अलावा 5 टीम ऑफ द ईयर अवार्ड की घोषणा भी की जाएगी ।

नोट – महत्वपूर्ण सूचना

हर केटेगरी के लास्ट में पिछले साल 2021 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड भी लिखा हुआ है ।


पुरुष श्रेणी में कौनसे आईसीसी अवार्ड दिए जायेगे ??

आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 (ICC Men’s Cricketer of the year)

सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी – आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड उस खिलाडी को दिया जायेगा जिसने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है ।

आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • बाबर आजम (पाकिस्तान)
  • बेन स्टोक्स (इंगलैंड)
  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
  • टिम साउदी (न्यूज़ीलैंड)

इन चार खिलाडियों को इनके शानदार खेल की वजह से नामांकित किया गया है और वोटिंग के आधार पर इनमे से सर्वश्रेठ चुना गया जो कहलायेगा आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर ।

आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

बाबर आजम

बाबर आज़म – पाकिस्तान

बाबर आज़म ने साल २०२२ में कुल 44 अंतराष्ट्रीय मैचों में 2598 रन 54.12 की औसत से बनाये है जिनमे 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाकर कमाल का खेल दिखाया है। इतने शानदार प्रदर्शन के चलते बाबर को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के रूप में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।


आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 (ICC Men’s Test Cricketer Of The Year)

ये अवार्ड उस प्रतिभवान खिलाडी को दिया जायेगा जिसने पुरे साल टेस्ट क्रिकेटर में सर्वश्रेठ प्रदर्शन दिखाया है साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कोई बहुत ही बड़ी उपलब्धि हासिल की हो ।

आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
  • जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
  • उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
  • कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स – इंग्लैंड

बेन स्टोक्स ने साल 2022 खेले गए 10 टेस्ट मैचों में 2 शतक लगाते हुए 870 रन बनाये और 26 विकेट लेकर कमाल का खेल दिखाया। अपने शानदार कप्तानी और आलराउंडर खेल से बेन स्टोक्स ने आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 का ख़िताब जीता है।


आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 (ICC Men’s ODI Cricketer Of The Year)

इस साल हुए वन डे क्रिकेट मैचों में कुछ खिलाडियों ने लगातार पूरी साल रन बनाये और साथ ही कुछ गेंदबाज़ी भी इस साल गेंदबाज़ो पर हावी रहे । जिनमे से किसी एक को आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर २०२२ का ख़िताब दिया जायेगा ।

आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • बाबर आज़म (पाकिस्तान)
  • एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया)
  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
  • शाई होप (वेस्ट इंडीज)

आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

बाबर आजम

बाबर आज़म – पाकिस्तान

बाबर आज़म ने साल २०२२ में खेले गए 9 वनडे मैचों में ८४.87 की शानदार औसत से 679 रन बनाये है। इस दौरान बाबर के बल्ले से 3 शतक और 5 फिफ्टी लगाए। वनडे रैंकिंग में 1 नंबर बल्लेबाज़ बाबर को आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा गया है।


आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 (ICC Men’s T-20 Cricketer of the year)

अंतरास्ट्रीय टी20 मैचों में अपने देश की तरह से लगातार अच्छा खेल दिखने वाले खिलाडियों को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा जायेगा ।

आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • सूर्यकुमार यादव (भारत)
  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
  • सैम कुरेन (इंग्लैंड)
  • मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव – भारत

सूर्यकुमार यादव ने 187.४३ की जबरदस्त स्ट्राइक रेट और 46.५६ की शानदार औसत से ३१ मैचों में 1164 रन बनाये है। इस दौरान 2 शतक और 9 फिफ्टी में सबसे ज्यादा 68 छक्के भी लगाकर आईसीसी मेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब अपने नाम किया है।


आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022

इमर्जिंग क्रिकेटर अवार्ड उस नए खिलाडी को मिलता है जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किये ज्यादा टाइम नहीं हुआ है।

फिर भी उस खिलाडी ने कम समय में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम और क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाना शुरू कर दिया है।

हर साल कोई नया युवा खिलाडी को इमर्जिंग क्रिकेटर का अवार्ड से नवाज़ा जाता है।

आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका)
  • इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
  • फिन एलन (न्यूजीलैंड)
  • अर्शदीप सिंह (इंडिया)

आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

मार्को जानसन

मार्को जानसन – दक्षिण अफ्रीका

मार्को जनसेन ने साल २022 में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाते हुए 19.०२ की औसत से ३६ विकेट लिए साथ ही 234 रन बनाये। 2 विकेट वनडे और 1 विकेट टी-२० में लिए । इनके शानदार प्रदर्शन के कारण इन्हे आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 का ख़िताब मिला है।


आईसीसी मेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022

गेरहार्ड इरास्मस

गेरहार्ड इरास्मस – नामिबिया

इन्होने वनडे में साल 2022 में 56.23 की औसत से 956 रन बनाये है साथ ही 4.०४ की इकॉनमी और २७.66 की औसत से 12 विकेट चटकाए है।
इन्होने टी-20 में साल 2022 में 28.25 की औसत से ३०६ रन बनाये है साथ ही ५.५५ की इकॉनमी और १८.25 की औसत से 6 विकेट चटकाए है।


महिला श्रेणी में कौनसे आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड दिए जायेगे ??

आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 (ICC Women’s Cricketer of The Year)

राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी – आईसीसी विमेंस क्रिकटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड उस सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर को दिया जायेगा जिसने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में इस साल सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस अवार्ड के लिए नामांकित खिलाडियों की घोषणा आईसीसी ने कर दी है ।

आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • नेट साइवर (इंग्लैंड)
  • स्मृति मंधाना (भारत)
  • अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
  • बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

नट साइवर

नट स्किवेर – इंग्लैंड

नट स्किवेर ने साल 2022 में खेले गए 33 इंटरनेशनल मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 1346 रन और 22 विकेट चटकाए है। इनके शानदार प्रदर्शन को इनाम देते हुए इन्हे आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के रूप में राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।


आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 (ICC Women’s ODI Cricketer of The Year)

आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)
  • अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
  • नट स्किवेर (इंग्लैंड)
  • एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

नट साइवर

नट स्किवेर – इंग्लैंड

नट स्किवेर ने साल 2022 के 17 मैचों में ५९.५० के औसत से 833 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी चटकाए। इस दौरान इन्होने 2 शतक और 5 फिफ्टी लगाई। वर्ल्ड कप में 436 रन बनाकर शानदार खेल दिखने वाली नट स्किवेर को आईसीसी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 से नवाजा गया है।


आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 (ICC Women’s T-20 Cricketer of The Year)

आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • स्मृति मंधाना (इंडिया)
  • निदा डार (पाकिस्तान)
  • सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)
  • टाहलिया मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

ताहिला मैकग्राथ

ताहिला मैक्ग्राथ – ऑस्ट्रेलिया

ताहिला मैक्ग्राथ ने साल 2022 में लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए 16 मैचों में 435 रन 62.१४ की औसत से बनाये साथ ही इस आलराउंडर खिलाडी ने 13 विकेट भी चटका कर आईसीसी विमेंस टी-20 क्रिकेट ऑफ़ द ईयर 2022 का ख़िताब अपने नाम किया है।


आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022

आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में 4 खिलाडियों को नामांकित किया है ।

  • रेणुका सिंह (भारत)
  • डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया)
  • एलिस कैप्सी (इंग्लैंड)
  • यास्तिका भाटिया (इंडिया)

आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता (Winner)

रेणुका सिंह ठाकुर महिला टी20 विश्व कप भारतीय गेंदबाज

रेणुका सिंह ठाकुर – भारत

भारत की इस तेज गेंदबाज़ ने साल 2022 में वनडे में 14.88 की शानदार औसत और 4.62 की इकॉनमी से 18 विकेट, वही टी-20 क्रिकेट में भी 23.95 की औसत और 6.५० की इकॉनमी से 22 विकेट चटकाकर आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के ख़िताब अपने नाम किया है।


आईसीसी विमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022

ईशा ओझा

ईशा ओझा – संयुक्त अरब अमीरात

ईशा ओझा ने साल २022 में टी-20 क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाते हुए 35.52 की औसत और १३४.19 की स्ट्राइक रेट से 675 रनों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। साथ ही इन्होने गेंदबाज़ी में भी 15.४० की औसत और ४.84 की इकोनॉमी से 15 विकेट चटकाए है।


आईसीसी पुरस्कार 2022 list

आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

बाबर आज़म (पाकिस्तान)


आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

नट स्किवेर (इंग्लैंड)


आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

सूर्यकुमार यादव (भारत)


आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

ताहिला मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)


आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका)


आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

रेणुका सिंह ठाकुर (भारत)


आईसीसी मेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

गेरहार्ड इरास्मस (नामीबिया)


आईसीसी विमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 – विजेता

ईशा ओझा (संयुक्त अरब अमीरात)

आईसीसी के अन्य अवार्ड

व्यक्तिगत और टीम श्रेणी के अलावा आईसीसी के कुछ और अवार्ड है । जो की काफी महतवपूर्ण है जो हर साल दिए जा रहे है ।

आईसीसी स्परिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड 2022 (ICC Sprit of Cricket Award)

ये अवार्ड उस खिलाडी को दिया जाता है जिसने पुरे साल क्रिकेट की भावना से क्रिकेट खेला हो । जिसने हार जित से ऊपर क्रिकेट की भावना रखी हो । जिसकी क्रिकेट के प्रति भावना देखकर आपका क्रिकेट के प्रति प्रेम और बढ़ गया हो ।

  • जो खिलाडी अपने विपक्षी टीम और उसके खिलाडियों का भी सम्मान करे .
  • जो अपने कप्तान और टीम के हिसाब से सही निर्णय ले ये देखते हुए की क्रिकेट भावना आहात न हो .
  • अंपायर के निर्णयों का सम्मान करे
  • क्रिकेट के नियमो का पालन करते हुए खेले और क्रिकेट भावना को सबसे ऊपर रखे।

आईसीसी स्परिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड 2022 (ICC Sprit of Cricket Award)-विजेता

नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख को आईसीसी स्परिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड 2022 अवार्ड से नवाजा गया है।

नोट – महत्वपूर्ण सूचना

आईसीसी स्परिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड ऑफ़ द डिकेड 2020 दिया गया – महेंद्र सिंह धोनी (इंडिया)


आईसीसी अंपायर ऑफ़ द ईयर 2022 (ICC Umpire of The year award)

ये अवार्ड उस आईसीसी के अंपायर को जाता है जिसने सबसे ज्यादा बेहतरीन तरीके से अंपायरिंग की है पुरे साल भर ।

जिसकी अंपायरिंग में कम से कम गलती हुई हो और जिस अंपायर ने नाजुक मोको पर अपने अंपायरिंग से सराहना लूटी हो ।

नोट – महत्वपूर्ण सूचना

आईसीसी अंपायर ऑफ़ द ईयर 2021मराइस इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका)


आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 – बार बार पूछे जाने वाले सवाल

ICC Cricketer of the Year 2022 – FAQ


आईसीसी प्लेयर ऑफ़ थे मंथ

हर महीने भी आईसीसी खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ़ थे मंथ अवार्ड से भी नवाज़ता है। पिछले महीने का प्लेयर ऑफ़ थे मंथ लिस्ट जरूर देखे – click here


AJ

Hi... i m AJ here .. i have done graduation in computer science stream ... i love to play outside and online games the thing i passionate about ... cricket is my passion and happy to share amazing facts , things and stats about cricket. i m new in blogging field , need your love, support and blessing ...thanks..Lets catch it yaar

Leave a Reply