Last Updated on 21st February 2023 by Ravi

हैदराबाद आईपीएल टीम 2023
#हैदराबाद #आईपीएल_टीम2023
हैदराबाद आईपीएल टीम 2023
#हैदराबाद #आईपीएल_टीम2023

हैदराबाद आईपीएल टीम या सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) टीम एक टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। यह फ्रेंचाइजी टीम हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित है।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम – पिछले साल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी थी।

हैदराबाद की 23 दिसंबर 2022 को हुयी मिनी-नीलामी में अपने टीम के लिए नया कप्तान, मजबूत ऑल राउंडर और लगभग 80% बैटिंग आर्डर के विकल्प को शामिल किया है।

टीम की कप्तानी कौन करेंगे? हैदराबाद की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं आयी है पर टीम लिस्ट देख के मयंक अग्रवाल ही टीम कप्तान लग रहे है। वही हेड कोच टॉम मूडी ही होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल 2023 में अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

हम इस आर्टिकल में हैदराबाद टीम की आईपीएल 2023 स्क्वाड, प्लेयर्स नाम, शेड्यूल, फोटो, मैच टाइम टेबल, वेन्यू के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के सभी लेटेस्ट जानकारी शेयर करेंगे।



सनराइजर हैदराबाद आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी


सनराइजर्स हैदराबाद की की लेटेस्ट खबर

सनराइजर हैदराबाद ने आईपीएल २०२३ के लिए 25 खिलाड़ियों की टीम लिस्ट तैयार की है। फिलहाल हैदराबाद आईपीएल टीम के पास 6 करोड़ 55 लाख पर्स में बचे है जो उनके अगले साल आईपीएल २०२४ ऑक्शन में काम आएंगे।

हैदराबाद आईपीएल टीम 2023 स्क्वाड

भारतीय खिलाड़ी (17) – राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, मयंक अग्रवाल, विव्रान्त शर्मा, मयंक मारकंडे, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नितेश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह

विदेशी खिलाड़ी (8) – ऐडन मार्करम, मार्को जानसन, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, अकील होसीन


सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स

SRH ने टाटा आईपीएल 2022 में भी कुछ खास नहीं किया था। पिछले सीजन में के हैदराबाद के सबसे बड़े प्लस पॉइंट उमरान मलिक और ऐडन मार्करम रहे।

नीचे आप एसआरएच के पिछले सीजन रिकार्ड्स देख सकते है।


सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)


सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब है?

आईपीएल 2023 में सनराइजेज हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ 2 अप्रैल को होगा , सनराइजेज हैदराबाद के आईपीएल 2023 में बाकी के मैचों का टाइम टेबल शेडूल आप निचे टेबल में देख सकते हो –

Sunrisers Hyderabad टाइम-टेबल:

सनराइजेज हैदराबाद के आईपीएल 2023 के मैचों का टाइम टेबल और शेडूल निचे देख सकते हो


Sunrisers Hyderabad के मालिक (सन टीवी नेटवर्क) कौन है?

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन सन समूह का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद 2012 में बनी जब डेक्कन क्रॉनिकल समूह की टीम डेक्कन चार्जर्स आईपीएल से बाहर हो गई और उसे सन समूह ने अपने कब्जे में ले लिया।

फ्रेंचाइजी ने 2016 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता और तब से टूर्नामेंट की बेहतर टीमों में से एक बनी हुई है।

कलानिधि की बेटी काव्या मारन भी पिछले कुछ वर्षों में टीम के चेहरों के रूप में जानी जाती है।

तेलंगाना स्थित सन समूह भारत के दक्षिणी राज्यों में मनोरंजन उद्योग में एक बड़ा नाम है। वे वर्तमान में 27 देशों में 30 से अधिक टीवी चैनलों और छह प्रकाशनों के मालिक हैं और लगभग 100 मिलियन घरों में 45 एफएम रेडियो स्टेशन चलाते हैं।

काव्या मारन, जिन्हें SRH मैचों के दौरान नियमित रूप से देखा जाता है और आईपीएल ऑक्शन के दौरान प्रमुख बोलीदाता रहती है, वह कंपनी में कार्यकारी निदेशक भी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम की जर्सी 2023

हैदराबाद आईपीएल टीम की 2023 सीजन की जर्सी लांच होगी बाकी है। हम इस सेक्शन को जल्द ही अपडेट कर देंगे।

आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है


सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम – FAQ


आईपीएल की टीम्स – इस मिनी ऑक्शन के बाद क्या बदला है?

मुंबई इंडियंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

गुजरात टाइटंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

दिल्ली कैपिटल टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

लखनऊ सुपर जायंटस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

राजस्थान रॉयल्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

पंजाब किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।


AJ

Hi... i m AJ here .. i have done graduation in computer science stream ... i love to play outside and online games the thing i passionate about ... cricket is my passion and happy to share amazing facts , things and stats about cricket. i m new in blogging field , need your love, support and blessing ...thanks..Lets catch it yaar

Leave a Reply