क्रिकेटर हेनरी शिप्ली biography hindi
#क्रिकेटर #हेनरी_शिप्ली
क्रिकेटर हेनरी शिप्ली biography hindi
#क्रिकेटर #हेनरी_शिप्ली

क्रिकेटर हेनरी शिप्ली नूज़ीलैण्ड के लिए घेरलू क्रिकेट खेलते है।

ये दांये हाथ के गेंदबाज़ और दांये हाथ के बल्लेबाज़ है, ये एक आलराउंडर के तौर पर खेलते है।

नूज़ीलैण्ड डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार काफी समय से जबरदस्त खेल दिखा रहे शिप्ली के क्रिकेट करियर और जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुँओं पर चर्चा करते है।

तो चलिए हेनरी शिप्ली की बायोग्राफी को देखते है ।



हेनरी शिप्ली – क्यों चर्चा में है फिलहाल खिलाडी?

नूज़ीलैण्ड के पाकिस्तान दौर के बाद भारत के दौरे के लिए नूज़ीलैण्ड ने अपनी स्क्वाड में इस नए चेहरे हेनरी शिप्ली को जगह दी है।

पाकिस्तान या फिर भारत के खिलाफ जनवरी-फरवरी में वनडे दौरे में हेनरी शिप्ली को अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलने ही वाला है।

इस लम्बी हाइट के आलराउंडर खिलाडी के बारे में आजकल हर तरफ चर्चा हो रही है तो हम भी थोड़ी दिलचस्पी से इस खिलाडी के बारे में बात कर लेते है –

हेनरी शिप्ली का क्रिकेट सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

26 साल के हेनरी ने अपने करियर की शुरुआत २०१५-16 फोर्ड ट्रॉफी में खेलते हुए 17 जनवरी को की।

सीजन २०१८-19 में कैंटरबरी के साथ डील साइन करते हुए हेनरी शिप्ली ने 23 दिसंबर 2018 को कैंटरबरी टीम से अपना डेब्यू टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया।

कैंटरबरी टीम के लिए हेनरी ने जबरदस्त आलराउंडर खेल दिखाया है।

नवंबर में शिप्ली ने फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए वेलिंगटन के खिलाफ 40 रन देकर 6 विकेट लिए।

इस मैच में हेनरी शिप्ली ने हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर अपने डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यह कैंटरबरी के किसी गेंदबाज़ की फोर्ड ट्रॉफी में पहली हैट्रिक है। ये मैच इनके क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है।

इस फोर्ड ट्रॉफी में अपनी शानदार फॉर्म जारी खेलते हुए इस बार भी शिपली दूसरे सबसे जायदा विकेट चटकने वाले गेंदबाज़ है।

इन्होने 12 विकेट चटकाए है सिर्फ पांच मैचों में और इस दौरान इनकी इकोनॉमी महज़ ४.20 की रही है।

बेहतरीन प्रदर्शन के चलते नूज़ीलैण्ड की पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यी स्क्वाड में पहली बार शामिल किया गया है।

बहुत जल्दी ही हेनरी शिप्ली काली केप पहने हुए मैदान में दिख सकते है।

हेनरी शिप्ली का पारिवारिक परिचय (Family Background of Henry Shipley)

पूरा नामहेनरी बुर्टोन शिप्ली
जन्मदिन10 मई 1996
उम्र26 साल (जनवरी 2023 तक )
जन्मस्थानडारफील्ड, नूज़ीलैण्ड
पिता का नामजेम्स शिप्ली
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामडारफील्ड ,नूज़ीलैण्ड
स्कूल
कॉलेजलिंकन यूनिवर्सिटी स्कॉलर

हेनरी शिप्ली का अब तक का डोमेस्टिक क्रिकेट सफर (Domestic Cricket Journey of Henry Shipley)

FormetMatchInningsWicketBBIAverageEconomy
First Class193448३७/5२७.50३.19
List -A383737४०/6४२.59५.86
T-20332829२३/4२१.96८.01
FormetMatchInningsRunHigh ScoreAverage50/100
First Class192969182२५.59६/0
List -A382748678२२.09३/०
T-203320298३९*१७.52०/०

क्रिकेटर हेनरी शिप्ली की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Henry Shipley

पेशानूज़ीलैण्ड क्रिकेटर
भूमिकाआलराउंडर
बैटिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलबांये हाथ के बल्लेबाज़
जर्सी नंबर#46
टीमकैंटरबरी , कैंटरबरी अंडर-19
कोच / मेंटरपीटर फुल्टोन
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू- अभी तक नहीं किया।
वनडे डेब्यू-अभी तक नहीं किया।
टी-20 डेब्यू-अभी तक नहीं किया।

हेनरी शिप्ली का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Henry Shipley

निकनेमशिप्ली
लम्बाई6 फुट 2 इंच
वजन७५-80 किलो के लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगसुनहरे भूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5 मिलियन डॉलर लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

हेनरी शिप्ली की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

22 नवंबर 2022 को कैंटरबरी बनाम वेलिंगटन के फोर्ड ट्रॉफी के मैच में कैंटरबरी ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में २६७ रन बनाये।

हेनरी इन बल्लेबाज़ी में 27 गेंदों में 25 रनो का योगदान दिया।

गेंदबाज़ी में हेनरी शिप्ली ने बेहतरीन लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 1 मैडन और 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

इस मैच में हेनरी ने हैट्रिक भी ली , हैट्रिक में इन्होने टीम रॉबिंसन,लौकी जोहन्स, जोर्गेसन को लगातार तीन गेंदों पर आउट करके मैच एक तरफा कर दिया।

ये शिप्ली के अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी बोलिंग रही और सबसे अच्छा मैच रहा।

हेनरी शिप्ली की ताकत/खाशियत

  • हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी करने में माहिर है।
  • ऊँचे कद के इस गेंदबाज़ी आलराउंडर के पास अच्छा बाउंस और स्विंग गेंदबाज़ी है।
  • बल्ले से भी चौके – छक्के लगाकर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते है।
  • अपनी टीम के लिए एक बढ़िया गेंदबाज़ी आलराउंडर साबित होते है।

हेनरी शिप्ली को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

हेनरी शिप्ली के catch it point और अनकहे तथ्य

  • हेनरी शिप्ली अपनी कद काठी के कारण काफी बेहतरीन गेंदबाज़ बन जाते है।
  • कैंटरबरी की तरफ से वेलिंगटन के खिलाफ इन्होने पिछले साल हैट्रिक सहित 6 विकेट चटका कर सुर्खियां बटोरी है।
  • नूज़ीलैण्ड के लिए एक गेंदबाज़ी आलराउंडर के तौर पर बेहतरीन खिलाडी साबित हो सकते है।

हेनरी शिपली के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Henry Shipley Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply