Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर हीथर नाइट biography hindi
#क्रिकेटर #हीथर_नाइट
क्रिकेटर हीथर नाइट biography hindi
#क्रिकेटर #हीथर_नाइट

हीथर नाइट इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है , ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और बांये हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ है , ये बतौर बल्लेबाज़ी आलराउंडर इंग्लैंड की टीम से खेलती है।

इंग्लैंड को 2017 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान हीथर नाइट के बारे में ओर जानने के लिए उत्सुक हो तो चलिए हीथर नाइट का जीवन परिचय को देखते है ।



हीथर नाइट बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

हीथर नाइट का जन्म 26 दिसंबर 1990 रोचडाले में हुआ , इन्होने शुरुआती पढाई पलयमसटॉक स्कूल से की।

इन्होने आगे की पढाई के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज में नेचुरल साइंस के लिए दाखिला लिया , पर पढाई के चलते ये क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल प् रही थी इसलिए इन्होने कॉलेज छोड़ दी।

फिर इन्होने कार्डिफ यूनिवर्सिटी से बायो मेडिकल साइंस की पढाई की।

बचपन से ही नाइट को क्रिकेट खेलने का शौक रहा है , इन्होने पलयमसटॉक के डिवॉन क्रिकेट क्लब को मात्र 8 साल की उम्र में ज्वाइन कर लिया।

काउंटी क्रिकेट में इन्होने शानदार आलराउंडर खेल दिखाया साल 2008 में सबसे ज्यादा 390 रन और साल 2009 में सबसे ज्यादा 622 रन बनाकर इन्होने सबका ध्यान खिंचा।

साल 2010 में इनको भारत के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया और अपने डेब्यू मैच में हीथर ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए ४९ रन बनाये।

टी-20 डेब्यू इन्होने श्रीलंका के खिलाफ 22 नवंबर को किया और टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया।

अपने शानदार खेल से अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी पहचान बनाने के बाद इन्हे चार्लोटे एडवर्ड्स की जगह इंग्लैंड की टीम का कप्तान बनाया गया।

कप्तानी में इन्होने कमाल का काम किया। ये इंग्लैंड की अब तक के क्रिकेट की सबसे बेहतरीन कप्तान साबित हुयी।

साल 2017 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए इन्होने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनाया।

हीथर नाइट का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Heather Knight)

पूरा नामहीथर क्लेयर नाइट
जन्मदिन26 दिसंबर 1990
उम्र३२ साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानरोचडाले ,इंग्लैंड
पिता का नाममाइक नाइट
माता का नामबेकी नाइट
भाई का नामस्टीव नाइट
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड का नाम टीम
गांव / शहर का नामरोचडाले , इंग्लैंड
स्कूलपलयमसटॉक स्कूल, प्लायमाउथ, डिवॉन
कॉलेजयूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज , इंग्लैंड
कार्डिफ यूनिवर्सिटी, वेल्स

हीथर नाइट का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Heather Knight)

हीथर नाइट के बल्लेबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट1017705१६८*47.002/3
वनडे129124359810636.252/24
टी-209381147410823.391/4
ये आंकड़े 3 फरवरी 2023 तक के है।

इनके बल्लेबाज़ी आंकड़े कमाल के है।

हीथर नाइट के गेंदबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट10877/221.852.39
वनडे129595626/524.914.35
टी-209381219/325.045.81
ये आंकड़े 3 फरवरी 2023 तक के है।

हीथर नाइट के खेल कूद के आंकड़े बता देते है कि ये कितनी बड़ी क्रिकेटर है।

कप्तान हीथर नाइट ने इंग्लैंड को 2017 वर्ल्ड कप जिताया

इस वर्ल्ड कप में पहले मुकाबले में भारत से हारने के बाद हीथर ने बहुत ही साहसिक तरीके से टीम की कप्तानी की।

इन्होने पाकिस्तान के खिलाफ नेटली स्कीवर के साथ तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 213 रनो की साझेदारी की।

फाइनल मुकाबले में भारत के सामने इन्होने अच्छे गेंदबाज़ी बदलाव करके टीम को 9 रन से मैच जीता कर इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनाया।

इन्होने शानदार कप्तानी के लिए हीथर को queens 2018 न्यू इयर्स ऑनर लिस्ट में OBE से सम्मानित किया गया।

2017 वर्ल्ड कप में शानदार कप्तानी के लिए इन्हे विस्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2017 के लिए पांच खिलाडियों में 2018 को चुना गया।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर हीथर नाइट की क्रिकेट प्रोफाइल

( Cricket Profile of Heather Knight)

पेशाइंग्लैंड महिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#05
टीमइंग्लैंड वीमेन, बर्मी आर्मी वीमेन,
इंग्लैंड अकादमी वीमेन ,लंदन स्पिरिट्स वीमेन
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू -२२-25 जनवरी 2011, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे में डेब्यू -01 मार्च 2010, भारत के खिलाफ
टी-20 में डेब्यू -22 नवंबर 2010,श्रीलंका के खिलाफ

हीथर नाइट विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

हीथर नाइट WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर महिला टीम की तरफ से खेलेगी। हीथर नाइट को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने40 लाख में ख़रीदा है।

हीथर नाइट का व्यक्तिगत परिचय

( Personal Profile Of Heather Knight )

निकनेमट्रेव (Trev)
लम्बाई5 फुट 7 इंच
वजन60 किलो लगभग
आँखों का रंगनीला
बालो का रंगसुनहरे भूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम१५०-170 मिलियन डॉलर
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

हीथर का निकनेम ट्रेव है क्यूंकि जब ये 13 साल की क्रिकेट कैंप में पहली बार खेलने गयी तो इनसे जब नाम पूछा गया तो इन्होने हीथर बोला पर सबको ट्रेव सुना और इनका निकनेम ट्रेव पड़ गया।

हीथर नाइट की सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी पारी

वैसे तो इन्होने काफी अच्छी अच्छी परियां खेली है।

पर इनमे से टेस्ट में सबसे अच्छी पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १६८* रनो की नाबाद पारी रही है।

वनडे में इनकी सबसे अच्छी पारी वर्ल्ड कप 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 106 रन की पारी रही है।

टी-20 क्रिकेट में इनकी सबसे अच्छी पारी थाईलैंड वीमेन के खिलाफ 66 गेंदों में 108 रन की रही है।

हीथर नाइट की ताकत/खाशियत

  • ये आक्रामक बल्लेबाज़ी करके टीम को आगे रखती है।
  • इनके पास खूब सारे शॉट्स होते है।
  • इनके शोस सिलेक्शन कमाल के होते है।
  • मैदान के चारो तरफ शॉट लगाने में माहिर इनके स्वीप शॉट भी काफी अच्छे होते है।
  • ये टीम के लिए बेहतरीन आलराउंडर है , गेंदबाज़ी में काफी किफायती और शानदार रहती है।

ये देखना ना भूले

भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है हीथर नाइट को? Favorite, Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरडेल स्टेन , विराट कोहली
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी गाने सुनना
गाना rhythm of the night by corona
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम१५०-170 मिलियन डॉलर

हीथर नाइट के catch it point और अनकहे तथ्य

  • क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक लगाने वाली हीथर नाइट इंग्लैंड की पहली क्रिकेटर (पुरुष और महिला ) है।
  • वनडे क्रिकेट में फिफ्टी लगाने और ५ विकेट लेने का कारनामा करने वाली हीथर नाइट पहली महिला खलाड़ी है।
  • वर्ल्ड कप 2017 में टीम की कप्तानी करते हुए इन्होने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनाया।
  • 2017 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर में शामिल पांच खिलाडियों में से एक हीथर नाइट थी।

हीथर नाइट के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Heather Knight Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply