Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर biography hindi
#क्रिकेटर #हरमनप्रीत_कौर
क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर biography hindi
#क्रिकेटर #हरमनप्रीत_कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बारे में जितना लिखा जाये उतना कम होगा।

हरमनप्रीत कौर अपने नाम के मुताबिक हर मन की प्रीत है। इनका क्रिकेट खेल बहुत सारी युवा महिला क्रिकेटर के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।

आज आप जिस महान भारतीय महिला क्रिकेटर की बायोग्राफी पढ़ने जा रहे हो उन्होंने क्रिकेट जगत में एक खिलाडी , एक आलराउंडर और एक कप्तान के रूप में अपना कद बहुत ऊँचा कर रखा है , इतना ऊँचा कद की कोई भी महिला खिलाडी इनको देखकर प्रेरित हुए बिना नहीं रह सकती।

तो चलिए शुरू करते है हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय से जुड़े छोटे बड़े पहलूँ को जानते हुए इनकी बायोग्राफी पढ़ते है –



हरमनप्रीत कौर का परिचय –

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेटर है जो कि फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनो फॉर्मेट में कप्तान है। ये दांये हाथ की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज़ है। बतौर आलराउंडर इन्होने भारत को बहुत सारे मैच जिताये है। इनके बारे में जानना काफी दिलचस्प होने वाला है। तो इनके बचपन से शुरू करते है –

हरमनप्रीत कौर बायोग्राफी – बचपन और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 में मोगा, पंजाब मे हुआ।

हरमन प्रीत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा है जिसके चलते इन्होने अपने माता-पिता और शिक्षको से खूब डाँट खाई है। हरमनप्रीत के माता-पिता चाहते थे कि हरमन पढाई पर ज्यादा ध्यान दे , पर हरमन को पढाई से ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेलना लगता।

बचपन में हरमन अपने भाई और उनके दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलती हुई बड़ी हुई। जब घरवालों की लाख कोशिश के बाद भी हरमन ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा तो इनके पिता ने इनको घर से 30 किलोमीटर दूर जियान ज्योति अकादमी में दाखिला दिला दिया।

हरमन को यहाँ कोच कमलदेश सिंह सोढ़ी के अधीन क्रिकेट की बारीकियां सिखने का मौका मिला और ये एक बेहद अच्छी खिलाडी बनती चली गयी।

बचपन से ही भारतीय पूर्व क्रिकेट खिलाडी वीरेंदर सेहवाग से प्रेरित हरमनप्रीत ने भी अपने खेलने का अंदाज़ भी इन्ही की तरह “बॉल देखो और शॉट मारो” अपनाया।

हरमनप्रीत कौर का पारिवारिक परिचय (Family Background of Harmanpreet Kaur )

नामहरमनप्रीत कौर
पूरा नामहरमनप्रीत कौर भुल्लर
जन्मदिन8 मार्च 1989
उम्र33 साल (2022 तक )
जन्मस्थानमोगा, पंजाब
पिता का नामहरमंदर सिंह भुल्लर
माता का नामसतविंदर कौर
बहन का नामहेमजीत सिंह कौर
भाई का नाम 1-गैरी भुल्लर
2-राजविंदर भुल्लर
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नाममोगा, पंजाब
स्कूलहंस राज महिला महा विधयालय , जालंधर
कॉलेज

इनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के खिलाडी रहे है। इनके पिता अब एक न्यायिक अदालत में क्लर्क पद पर कार्यरत है। जबकि इनकी माँ सतविंदर कौर ग्रहणी है।

हरमन अपने माता पिता की सबसे बड़ी संतान है , इनके एक छोटी बहन है जिसका नाम हेमजीत सिंह कौर है और हेमजीत ने अंग्रेजी में पोस्टग्रैजुएशन किया है और अभी वह मोगा के गुरुनानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

हरमन के 2 छोटे भाई है। दोनों भाई विदेश में रहते है।

हरमनप्रीत कौर का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Harmanpreet Kaur )

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAveragae50/100
WTest3538177.600/0
WODI1241053322१७१*38.1817/05
WT-20151136305810328.0510/1
30 दिसंबर 2022 तक के आंकड़े है।

हरमनप्रीत कौर खेल-कूद के आंकड़े तो हम यहाँ देख सकते है पर इन आंकड़ों में हम पूरी तरह से वो हरमन नहीं देख पाएंगे जो क्रिकेट मैदान पर होती है।

हरमन प्रीत ने भारत के लिए खूब सारे ऐसे मैच जिताये है जिनको देखकर आप इनके फैन हो जाते।

सच कहूं तो मै खुद हरमन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनकी 171* रनो की पारी को देखकर इनका फैन हो गया। आज भारतीय महिला क्रिकेट का प्रत्येक मैच मैं उसी तरह देखता हु जैसे लोग पुरुष क्रिकेट के मैच को देखते हो।

हरमनप्रीत कौर की सबसे अच्छी पारी (Best Inning of Harmanpreet Kaur)

हरमन प्रीत कौर ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी पारी खेली चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 2017 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में।

इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 35 रनों पर 2 विकेट गँवा कर मुश्किल में था तब हरमनप्रीत कौर ने महिला क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम की गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ 171* रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम इंडिया को 281 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

हरमन ने इस पारी में 20 चौके और 7 शानदार छक्के लगते हुए मात्र 115 गेंदों में 171 रन बनाये। ये महिला क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।

इस मैच को बारिश की वजह से 42 ओवर का कर दिया गया और भारत ने ये मैच जीत कर फाइनल में कदम रखा।

हरमनप्रीत कौर की इस पारी की क्रिकेट जगत में चारो तरफ वाहवाही हुई। किसी ने इस पारी को कपिल देव की वर्ल्ड कप 1983 में 175 रनों की पारी के समान बताया तो किसी ने धोनी की 183 रनो की पारी के समान।

पर निसंदेह ये पारी सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी सबसे बेहतरीन पारी है।

हरमनप्रीत कौर की क्रिकेट प्रोफाइल – ( Cricket Career and Stats of Harman Preet Kaur )

नामहरमनप्रीत कौर
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाआलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर#84
टीमइंडिया वीमेन, पंजाब वीमेन, रेलवेज वूमेन, इंडिया ग्रीन वीमेन,सिडनी थंडर और मेलबोर्न रेनेगेड्स (बिग बैश लीग ), सुपरनोवा
कोच / मेंटरकमलदेश सिंह सोढ़ी
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू -13-16 अगस्त 2014 (इंडिया बनाम इंग्लैंड महिला )
वनडे डेब्यू – 7 मार्च 2009 ( इंडिया बनाम पाकिस्तान महिला )
टी-20 डेब्यू – 11 जून 2009 (इंडिया बनाम इंग्लैंड वीमेन )
अवार्ड 1-भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड से २०१७में सम्मानित किया गया।
2- आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ सितम्बर 2022 से नवाजा गया।

हरमनप्रीत कौर WPL या विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

हरमनप्रीत कौर WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में मुंबई इंडियंस महिला टीम की तरफ से खेलेगी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.8 करोड़ में ख़रीदा है।

हरमनप्रीत कौर का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Harmanpreet Kaur

नामहरमनप्रीत कौर
निकनेमहैरी
लम्बाई5 फुट 4 इंच
वजन55 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकमलगभग 5 करोड़
50 लाख सालाना (ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई )
इंस्टाग्राम अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

हरमनप्रीत कौर का विदेशी लीग में प्रदर्शन

हरमन भारत की पहली महिला खिलाडी है जिसको बिग बैश में खलेने के लिए आमंत्रित किया गया। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी थंडर वीमेन टीम में खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

टी-20 क्रिकेट में हरमन का आक्रामक अंदाज़ और एक शानदार स्पिन गेंदबाज़ी विकल्प के चलते इनका काफी बोलबाला रहा है विदेशी लीग में।

हरमन प्रीत कौर इंग्लैंड के द हंड्रेड में भी खेलती है।

हरमनप्रीत कौर की ताकत/खाशियत

  • हरमनप्रीत कौर एक कप्तान के तौर पर बहुत ही शानदार खिलाडी रही है। जब भी टीम मुश्किल घडी में होती है ये भारतीय महिला कप्तान बल्ले से या फिर बॉल से शानदार खेल दिखा कर मैच का नतीजा भारत के पक्ष में कर देती है।
  • कप्तान के तौर पर हमेशा उत्कर्ष्ठ निर्णय लेने के अलावा युवा खिलाडियों को मैदान और मैदान से बाहर प्रेरित करती रहती है।
  • खिलाडी के तौर पर इनका ऑन साइड खेलने का अंदाज़ इतना मजबूत है कि ऑन साइड में 5 फील्डर होने के बावजूद गैप ढूंढ लेती है और चौक्के-छक्के लगाती है।
  • ऑफ साइड में भी एक चालक खिलाडी के तौर पर खूब सारे रन बटोरती है।
  • इनसे बेहतर स्वीप शॉट पुरे विश्व में कोई भी महिला क्रिकेटर नहीं लगा सकती है।
  • अपनी ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज़ी में भी कमाल का मिश्रण करती है और खूब विकेट चटकाती है।
  • आलराउंडर के तौर पर पुरे विश्व क्रिकेट में बेहतरीन खिलाडियों में से एक है।

हरमनप्रीत कौर को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरविरेंदर सेहवाग
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट स्वीप शॉट और ऑन साइड पर शॉट
हीरोरणवीर सिंह
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे
होब्बी ड्राइविंग और गाने सुनना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम5 करोड़ लगभग

हरमनप्रीत कौर के catch it point और अनकहे तथ्य

  • 2017 में खेल मंत्रालय ने हरमनप्रीत कौर के जबरदस्त खेल को देखते हुए इन्हे “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया।
  • हरमन प्रीत ने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए फ़िल्मी अंदाज़ में लास्ट बॉल पर छक्का मार कर मैच जिताया।
  • हरमन भारत की तरह से टी-20 महिला क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी है। इन्होने ये कारनामा नूज़ीलैण्ड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2018 में किया। इस पारी में हरमन ने 51 गेंदों में 103 रन बनाये।
  • कौर नवंबर 2019 में भारत की तरफ से 100 टी-20 मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर बनी।
  • कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में पहली बार शामिल किये गए क्रिकेट में कप्तान हरमनप्रीत ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और सिल्वर मैडल जीता कर गौरवान्वित किया।
  • बीसीसीआई सीनियर वीमेन मैच में इनके शानदार प्रदर्शन के लिए ACA अकादमी की ओर से बेस्ट वीमेन आलराउंडर की ट्रॉफी प्रदान की।
  • 2020 अगस्त में हरमनप्रीत की तस्वीर को फेमिना मैगज़ीन के कवर पेज पर छापा गया।
  • हरमन प्रीत कौर को 2010 में जब जॉब की जरुरत थी तब पंजाब पुलिस ने इनके फार्म को रिजेक्ट करते हुए इनको जॉब नहीं दी। तीन साल बाद महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने “सचिन तेंदुलकर” की सिफारिश पर इनको मुंबई डिवीज़न में रेलवे में जॉब पर रखा।
  • हरमन कौर और पूर्व कप्तान मिताली राज ने महिला टीम के कोच तुषार अरोठे के खिलाफ बगावत करके इनके इस्तीफे की मांग की , ये विवाद काफी चर्चा में रहा था।
  • सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर है। इन्होने 3000 से ज्यादा टी-20 रन बनाये है।

हरमनप्रीत कौर के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है Harmanpreet Kaur Biography in Hindi आपको पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    हरमनप्रीत कौर भारत की धाकड़ क्रिकेटर है जिनकी बदौलत ही इंडियन विमेंस को लोग अब सीरियसली लेने लगे हैं.
    शानदार बायोग्राफी लिखा है आपने सम्पूर्ण ज्ञान दिया है आपने अपने पोस्ट में वेल डन,

    1. Ravi

      धन्यवाद दिलीप जी , आपको हमारा लिखा अच्छा लगा। आपके कॉम्पलिमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखते है।

Leave a Reply