Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर हरलीन देओल
#क्रिकेटर #हरलीन_देओल
क्रिकेटर हरलीन देओल
#क्रिकेटर #हरलीन_देओल

हरलीन देओल एक भारतीय महिला क्रिकेटर है।

भारतीय टीम की एक होनहार आलराउंडर – हरलीन दांये हाथ की बल्लेबाज़ और लेग स्पिन गेंदबाज़ के साथ साथ बड़ी ही जबरदस्त क्षेत्ररक्षक है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्क्वाड में शामिल हरलीन देओल बायोग्राफी पर एक नजर डालते है –



हरलीन देओल क्यों है चर्चा में?

हरलीन देओल की जीवनी शुरू करने से पहले हम आपको कुछ दिखा देते है।

link credit- twitter/sachin tendulakar

यह क्लिप इंडिया महिला टीम बनाम इंग्लैंड महिला टीम के टी-20 मैच की।

जिसमे हरलीन ने एक हैरत अंगेज़ कैच पकड़ा है जिसको देखने के बाद हर कोई हरलीन की तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहा ।

इस कैच के बाद किसी ने हरलीन देओल को सुपरवूमन कहा तो किसी ने इस कैच को साल का सबसे बढ़िया कैच बताया।

यह कैच इतना आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना उस समय जब कैच लिया गया था।

सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महोम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह जैसे खूब सारे क्रिकेटर ने ट्विटर पर हरलीन के कैच की शानदार, लाजवाब, अद्भुत, सुपर परफॉरमेंस जैसे शब्दों से तारीफ करि थी ।

इनके अलावा राजनीतिज्ञ गलियारों से भी प्रियंका गांधी, स्मृति ईरानी, ज्योतिराव सिंधिया, मनप्रीत सिंह बादल सबने हरलीन देओल के कैच की तारीफ में पीछे नहीं रहे।

चलिए हरलीन देओल का जीवन परिचय शुरू करते है।

हरलीन देओल बायोग्राफी – बचपन, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

अक्सर देखा जाता है की जो खिलाडी होते है वो पढाई में ज्यादा टाइम नहीं दे पाते इस कारण पढ़ने में थोड़े कमजोर रह जाते है ।

पर हम ऐसी होनहार खिलाडी की बात कर रहे है जो पढाई के साथ मैदान पर भी अव्वल रही ।

जी हाँ हरलीन बचपन से ही पढाई और खेल दोनों में बहुत अच्छी रही है ।

हरलीन जब 8 साल की हुई तभी से अपने भाई और गली मोहल्ले के लड़को के साथ क्रिकेट खेलने गए गयी ।

हरलीन के माँ-पापा को पडोसी और रिस्तेदारो ने कहा की ये लड़की होकर लड़को के साथ क्रिकेट खेलती है, अच्छा थोड़ी लगता है ऐसे लड़को के साथ क्रिकेट खेलने देना ।

पर हरलीन के माँ-पापा और भाई ने हरलीन को पूरा सपोर्ट किया और खूब खेलने दिया ।

घरवालों के सपोर्ट और उम्मीद पर खरे उतरते हुए मात्र 12 साल की उम्र में हरलीन पंजाब की टीम से डोमेस्टिक खेलने लगी।

फिर 13 साल की उम्र में हिमाचल से खेलते हुए और अच्छा खेल दिखने लग गयी और 2019 में भारतीय महिला टीम में डेब्यू किया ।

हरलीन पढाई में भी बहुत तेज़ थी 10 वी और 12 वी में 80% से ज्यादा अंक लेन वाली हरलीन को स्कूल और कॉलेज से भी पूरा सहयोग मिला ।

हरलीन स्कूल में क्रिकेट के अलावा बास्केटबॉल और फुटबॉल भी अच्छा खेलती थी ।

हरलीन ने किसी को निराश नहीं किया और 2019 में भारत की टीम की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेल दिखाया ।

हरलीन देओल का पारिवारिक परिचय

बात कर लेते है Family Background of Harleen Deol की – Home, School, College etc.

पूरा नामहरलीन कौर देओल
निकनेम हैरी
पापा का नामबघेल सिंह देओल
माँ का नामचरणजीत कौर
भाई का नाममनजोत सिंह
बेस्ट फ्रेंड जेमिमा रोड्रिग्स (भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्लेयर)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
घरपटियाला, पंजाब
स्कूलयादविंद्र पब्लिक स्कूल
कॉलेजमेहरचंद महाजन देव कॉलेज फॉर विमेंस चंडीगढ़

हरलीन देओल – अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Harleen Deol – Batting and Bowling Stats

हरलीन देओल के बल्लेबाज़ के तौर पर आंकड़े –

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
महिला वनडे76104५8२०.801/0
महिला टी-2016121665216.601/०
ये आंकड़े 18 जनवरी 2023 तक के है।

हरलीन देओल के गेंदबाज़ी के आंकड़े –

प्रारूपमैचपारीविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारीऔसतइकॉनमी
महिला वनडे721/734.504.92
महिला टी-201६962/13२3.337.7७
ये आंकड़े 18 जनवरी 2023 तक के है।

हरलीन देओल के खेल कूद के आंकड़े भले ही गेंदबाज के तौर पर इतने आकर्षक नहीं है पर इनमे गेंदबाजी की भी अच्छी क्षमता है।

क्रिकेटर हरलीन देओल की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Harleen Deol – jersey number, teams, coach/mentor और भी अन्य जानकारी ।

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाआलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की लेग स्पिनर
जर्सी नंबर#98
टीमइंडिया, india-A, हिमाचल प्रदेश, ट्रेलब्लेज़र्स (आईपीएल टीम)
कोच / मेंटरप्रकाश , प्रवीण और पवन
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू – अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेला ।
एकदिवसीय डेब्यू – इंडिया वुमन vs इंग्लैंड वुमन , मुंबई – 22 फरवरी 2019
T-20 डेब्यू – इंडिया वुमन vs इंग्लैंड वुमन, गुवाहाटी – 4 मार्च 2019

हरलीन देओल विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

हरलीन देओल WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में गुजरात जायन्टस महिला टीम की तरफ से खेलेगी। हरलीन देओल को गुजरात जायन्टस की टीम ने 40 लाख में ख़रीदा है।

हरलीन देओल का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile Of Harleen Deol – Age, Height, Physical stats, Net Worth, Nickname, social profiles और भी अन्य जानकारी ।

पूरा नाम हरलीन कौर देओल
जन्मदिन 21 जून 1998
उम्र 23 साल (जनवरी 2023 तक)
घर (जन्मस्थान)पटियाला (पंजाब)
लम्बाई 5’3 ( 5 फुट 3 इंच ), 162 cm
वजन 54 किलो लगभग
आँखों का रंग हल्का भूरा
बालों का रंग काला
इंस्टाग्राम अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखें

हरलीन जितनी चुस्त दुरुस्त खिलाडी है उतनी ही खूबसूरत भी है । हीरोइन की तरह खूबसूरत दिखने वाली हरलीन के सोशल साइट पर खूब सारे फोटो और वीडियो वायरल होते रहते है ।

हरलीन सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव भी रहती है अपने फैंस और शुभचिन्तको के साथ खूब सारे मोमेंट्स शेयर करती है ।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इम्पोर्टेन्ट लिंक्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच कब है – यहाँ क्लिक करके देखें

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार भारतीय टीम की स्क्वाड –यहाँ क्लिक करके देखें


हरलीन देओल का मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन

हरलीन ने 21 सितम्बर 2022 को इंग्लैंड खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर (143)के साथ 150 रनो की साझेदारी में 58 रनों का योगदान दिया और भारत को 333 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

इस पारी में हरलीन ने शानदार बल्लेबाज़ी कला का प्रदर्शन करते हुए 5 चौके और 2 खूबसूरत छक्के लगाए। अब तक के हरलीन के क्रिकेट कारीरर की ये सबसे खूबसूरत पारी रही है।

भारत ये मैच इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से 88 रनो से जीता।

हरलीन देओल की ताकत/खाशियत

  • हरलीन देओल एक बेहतरीन आलराउंडर है इनकी ताकत बोलिंग, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग तीनो में है।
  • अपनी बल्लेबाज़ी कला से मुश्किल समय में तेजी से रन बना कर टीम की नैया पार लगाना।
  • अपनी लेग स्पिन गेंदबाज़ी में कमाल का मिश्रण करके बल्लेबाज़ों को चकमा देकर विकेट चटकना।
  • फील्डिंग से गेंदबाज़ो का मनोबल बढ़ने के अलावा बेहतरीन कैच पकड़ के मैच का रुख बदल देना।

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार हरलीन देओल को ?? Favorite, Hobbies

पसंद
खानाचिल्ली पनीर अपनी माँ के हाथ का
क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर , विराट कोहली , मिताली राज , हरमनप्रीत कौर
गेंदबाज़ शेन वार्न
पसंदीदा शॉट पुल शॉट
पसंदीदा बॉलगूगली
हीरोरणवीर सिंह
फिल्म लगान
गायक गुरदास मान
होब्बीफिल्मे देखना, डांस करना
फूटबाल प्लेयर लिओनेल मेस्सी , क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ।
किताबYou Can Win 
पसंदीदा रंग
कार
नेटवर्थ इनकम10 लाख लगभग

हरलीन देओल के catch it point और अनकहे तथ्य

  • हरलीन पढाई में भी बहुत अच्छी रही है , इनके दसवीं और बाहरवीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स आये है।
  • क्रिकेट के अलावा हरलीन फुटबॉल,हॉकी, और बास्केटबॉल में भी अच्छी खिलाडी रही है।
  • जब हरलीन 13 साल की थी तब इनके पापा की पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश हुई जहाँ इन्होने गर्ल्स की क्रिकेट अकेडमी देखी और ज्वाइन कर ली।
  • भारत के लिए डेब्यू करना इनकी लाइफ का सबसे अच्छा पल है और इनका सपना है कि ये भारत के लिए वर्ल्ड कप जीते।

हरलीन देओल के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

उम्मीद करते है आपको Harleen Deol Biography in Hindi पसंद आया होगा।

आपकी लाइफ में सफलता आये बार – बार…Lets Catch it Yaar

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. Dilip Sarwa

    सच में लाजवाब कैच पकड़ा था हरलीन ने, बार बार देखते रहो तो भी बोर नही लगेगा.
    शानदार प्रेजेंटेशन

    1. Ravi

      भाई सही कह रहे हो , धन्यवाद आपको हमारा लिखा हुवा पसंद आया , हमें अच्छा लगा।

Leave a Reply