Last Updated on 21st February 2023 by Ravi
गुजरात आईपीएल टीम या गुजरात टाइटन्स (जीटी) टीम एक टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है। यह फ्रेंचाइजी टीम अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित है।
गुजरात टाइटंस टीम – मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले साल की चैंपियन टीम है। जिसने ने 23 दिसंबर 2022 को हुयी मिनी-नीलामी में नए ७ खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ा, जिसमे प्रसिद्ध प्लेयर केन विल्लियम्सन भी आते है।
टीम की कप्तानी इस साल भी हार्दिक पांड्या करेंगे और कोच भी आशीष नेहरा ही होंगे।
गुजरात टाइटंस की टीम इस साल 2023 में अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
हम इस आर्टिकल में गुजरात टीम की आईपीएल 2023 स्क्वाड, प्लेयर्स नाम, शेड्यूल, फोटो, मैच टाइम टेबल, वेन्यू के साथ गुजरात टाइटन्स के सभी लेटेस्ट जानकारी शेयर करेंगे।
आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन
- गुजरात टाइटन आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
- गुजरात टाइटन्स की की लेटेस्ट खबर
- गुजरात टाइटन्स (जीटी) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
- गुजरात टाइटन्स प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
- गुजरात टाइटन का मैच कब है?
- Gujarat Titans के मालिक (सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप) कौन है?
- गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम की जर्सी 2023
- गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम – FAQ
गुजरात टाइटन आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी
गुजरात टाइटन्स की की लेटेस्ट खबर
गुजरात टिटनस ने 25 खिलाड़ियों की स्क्वाड तैयार करि है आईपीएल २०२३ के लिए। फिलहाल गुजरात आईपीएल टीम के पास 4 करोड़ 45 लाख पर्स में बचे है जो उनके अगले साल आईपीएल २०२४ नीलामी में काम आएंगे।
गुजरात टाइटन्स की आईपीएल २०२३ की स्क्वाड, टीम डिटेल्स, प्लेयर्स लिस्ट, टीम लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
गुजरात आईपीएल टीम 2023 स्क्वाड
भारतीय खिलाड़ी (17) – हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, आर साई किशोर, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, यश दयाल, दर्शन नालकंडे, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, केएस भरत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा
विदेशी खिलाड़ी (8) – डेविड मिलर, राशिद खान, मैथ्यू वेड, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, केन विल्लियम्सन, ओडीन स्मिथ, जोशुआ लिटिल
गुजरात टाइटन्स (जीटी) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स
गुजरात टाइटंस ने टाटा आईपीएल 2022 में अपना पहला सीजन जीता था। आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले मे गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था।
नीचे आप जीटी के पिछले सीजन रिकार्ड्स देख सकते है।
गुजरात टाइटन्स प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)
गुजरात टाइटन का मैच कब है?
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को खेला जायेगा।
आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा।
Gujarat Titans टाइम-टेबल:
फिलहाल आईपीएल 2023 का टाइम टेबल आया नहीं है। इनकी जानकारी जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी।
Gujarat Titans के मालिक (सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप) कौन है?
स्टीव कोल्ट्स (सह-संस्थापक), डोनाल्ड मैकेंज़ी (सह-अध्यक्ष), और रोली वैन रैपर्ड (सह-अध्यक्ष) ने CVC कैपिटल पार्टनर्स के लिए गुजरात टाइटन्स फ्रैंचाइज़ी खरीदने के लिए बोली लगाई और टीम खरीदने में सफल रहे।
1981 में स्थापित, CVC समूह अभी एक प्राइवेट इक्विटी इंटरनेशनल और प्राइवेट डेट इन्वेस्टर्स कंपनी है।
इतने सालो में इन्हे कई पुरस्कारों के साथ नवाज़ा गया है साथ ही निजी इक्विटी सेक्टर में यह विश्व की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है।
कंपनी के करीब 700 कर्मचारी एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मौजूद कार्यालयों में काम करते हैं।
गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम की जर्सी 2023
गुजरात आईपीएल टीम की 2023 सीजन की जर्सी लांच होगी बाकी है। हम इस सेक्शन को जल्द ही अपडेट कर देंगे।
आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है
गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम – FAQ
आईपीएल की टीम्स – इस मिनी ऑक्शन के बाद क्या बदला है?
मुंबई इंडियंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
दिल्ली कैपिटल टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
लखनऊ सुपर जायंटस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
सनराइज़ेज़ हैदराबाद टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
राजस्थान रॉयल्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
पंजाब किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।