Last Updated on 26th February 2023 by Ravi

ग्रेस हैरिस क्रिकेटर Biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #ग्रेस_हैरिस
क्रिकेटर ग्रेस हैरिस Biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #ग्रेस_हैरिस

ग्रेस हैरिस ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर है। ये दांये हाथ की मध्यमक्रम की बल्लेबाज़ और दांये हाथ की ऑफब्रेक गेंदबाज़ है। बल्लेबाज़ी आलराउंडर के तौर पर ये ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम में खेलती है।

अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से विमेंस बिग बैश लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाली इस आलराउंडर के बारे में जानने के लिए चलिए शुरू करते है ग्रेस हैरिस की बायोग्राफी –

ग्रेस हैरिस का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

ग्रेस का जन्म १८ सितम्बर 1993 को इप्स्विच, क्वींसलैंड को हुआ। इनकी बहन लौरा ग्रेस भी ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलती है।

बचपन से ही हैरिस बहनों ग्रेस और लौरा को क्रिकेट का शौक था दोनों बहने साथ क्रिकेट खेल के बड़ी हुई और जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट में दोनों बहने खेलने लगी।

ऑस्ट्रेलिआई विमेंस बिग बैश लीग के पहले सीजन में ग्रेस हरिस को ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलने का मौका मिला और मौके पर जबरदस्त चौके छक्के लगाकर ग्रेस ने 103 रन बनाये 55 गेंदों में साथ ही 4 विकेट भी लिए।

बिग बैश लीग के पहले सीजन में ग्रेस ने अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट को ख़िताब जिताने में अहम योगदान दिया।

ग्रेस हर्रिस के बिग बैश लीग के शानदार खेल का नतीजा जल्द ही आया और इन्होने ऑस्ट्रेलिया की टीम से टी-20 में डेब्यू 19 अगस्त २०१५ , आयरलैंड के खिलाफ कर लिया।

अगले साल भारत के खिलाफ इन्होने 02 फरवरी २०१६ को वनडे में भी डेब्यू कर लिया।

साल 2018 में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से बिग बैश लीग में एक बार फिर इन्होने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों में शतक 100 लगा कर इस लीग का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ग्रेस हैरिस का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Grace Harris)

पूरा नामग्रेस मार्गरेट हैरिस
जन्मदिन१८ सितम्बर 1993
उम्र29 साल (2023 फरवरी तक )
जन्मस्थानइप्स्विच, क्वींसलैंड , ऑस्ट्रेलिया
पिता का नामजिम हरिस
माता का नाममारी
भाई का नामडेविड हरिस
बहन का नामलौरा हरिस (क्रिकेटर )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शहर का नामइप्स्विच, क्वींसलैंड , ऑस्ट्रेलिया
स्कूल
कॉलेज

ग्रेस हैरिस का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Grace Harris)

ग्रेस हैरिस के बल्लेबाज़ी के आंकड़े

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
वनडे915७*3.00०/0
टी-20२७1729964*24.911/0
ये आंकड़े 10 फरवरी 2023 तक के है।

ग्रेस हैरिस के गेंदबाज़ी आंकड़े

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
वनडे991१३१/3२०.36३.४४
टी-20२७1११५/२२१.85५.88
ये आंकड़े 10 फरवरी 2023 तक के है।

ग्रेस हैरिस के खेल कूद के आंकड़ों से आप इनके काबिलियत और क्षमता का सही अनुमान नहीं लगा पाओगे। मुश्किल परिस्थिति में इनका खेल बहुत बेहतर हो जाता है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर ग्रेस हैरिस की क्रिकेट प्रोफाइल

( Cricket Profile of Grace Harris)

पेशाऑस्ट्रेलिआई महिला क्रिकेटर
भूमिकाबल्लेबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर#48
टीमऑस्ट्रेलिया वीमेन, ब्रिस्बेन हीट,
मेलबोर्न रेनेगेड्स वीमेन, क्वींसलैंड वीमेन।
कोच / मेंटरशैली नित्स्कके
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट में डेब्यू-अभी तक नहीं किया।
वनडे में डेब्यू-02 फरवरी २०१६ , भारत के खिलाफ
टी-20 में डेब्यू-19 अगस्त २०१५ , आयरलैंड के खिलाफ

ग्रेस हैरिस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में कौनसी टीम से खेलेगी ?

ग्रेस हैरिस WPL (विमेंस प्रीमियर लीग ) में यु.पी.वारियर्स महिला टीम की तरफ से खेलेगी। हैरिस को यु.पी.वारियर्स की टीम ने 70 लाख में ख़रीदा है।

ग्रेस हैरिस का व्यक्तिगत परिचय

( Personal Profile Of Grace Harris )

निकनेमग्रेस
लम्बाई५ फुट 6 इंच
वजन६० किलो
आँखों का रंगहल्का नीला
बालो का रंगभूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम5 मिलियन डॉलर लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

ग्रेस हैरिस की सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी पारी

इंडिया वीमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन के दिसंबर 2022 महीने में गए पांचवे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 ओवर में 67 रन पर ४ विकेट गँवा कर मुश्किल स्थिति में थी।

ग्रेस हर्रिस 64*(35) ने एश्ले गार्डनर (66*) के साथ मिलकर बेहद आक्रामक तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 196 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

इस आक्रामक पारी में ग्रेस ने 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 64 रन की आतिशी पारी खेल कर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की तरफ कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ये मैच ४४ रन से जीत गयी।

ग्रेस हैरिस के अब तक के इंटरनेशनल करियर की ये सबसे अच्छी पारी रही है।

ग्रेस हैरिस की ताकत/खासियत

  • ग्रेस हैरिस की तूफानी बल्लेबाज़ी इनकी ताकत है।
  • किसी भी मैदान में चौके छक्कों की बारिश करके मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ना इनकी खासियत है।
  • इनकी बल्लेबाज़ी में खूब शॉट्स होते है और ज्यादातर हवाई शॉट होते है।
  • अपनी ऑफ ब्रेक गेंदों में भी कमाल की विविधता रखती है।
  • बेहतर लाइन लेंथ और सटीक टप्पे पर गेंद डालती है , बड़ी सधी हुई गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को रन बनाने नहीं देती।

ये देखना ना भूले

भारतीय महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है ग्रेस हैरिस को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

ग्रेस हरिस के catch it point और अनकहे तथ्य

  • हरिस बहने ग्रेस और लौरा दोनों बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट से खेलती है।
  • ग्रेस हर्रिस ने बिग बैश लीग में सबसे तेज शतक 100(42 ) लगाने का रिकॉर्ड बना रखा है।
  • ग्रेस हर्रिस कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड मैडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थी।
  • ग्रेस बिग बैश लीग में ओपनर खेलती है और अंतरास्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यमक्रम में खेलती है।

ग्रेस हैरिस के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

उम्मीद करते है आपको Grace Harris Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply