Last Updated on 29th January 2023 by Ravi

क्रिकेटर गोंगडी तृषा biography hindi
#क्रिकेटर #गोंगडी_तृषा
क्रिकेटर गोंगडी तृषा biography hindi
#क्रिकेटर #गोंगडी_तृषा

गोंगडी तृषा भारतीय महिला अंडर-19 टीम की एक होनहार आलराउंडर खिलाडी है , ये दांये हाथ की सलामी बल्लेबाज़ और दांये हाथ की लेग ब्रेक गेंदबाज़ है।

मात्र 8 साल की में अंडर 16 टीम में , 12 साल की उम्र में हैदराबाद की अंडर 19 और अंडर 23 की में शामिल इस विलक्षण प्रतिभा की धनी “गोंगडी तृषा” नाम की लड़की भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप की वर्ल्ड कप विजेता टीम में बतौर आलराउंडर शानदार खेली है ।

तो चलिए इस होनहार क्रिकेटर जी. तृषा का जीवन परिचय को देखते है ।


गोंगडी तृषा बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

गोंगडी तृषा का जन्म १५ दिसंबर २००५ को भद्राचलम, तेलंगाना में हुआ। इनके पिता जी.वी. राम रेड्डी हॉकी के खिलाडी रहे है और फ़िलहाल जिम ट्रेनर है।

इनके पिता ने इनको 3 साल की उम्र में ही क्रिकेट बैट लेकर दे दिया और वे तृषा को बॉल खिलते और तृषा बैटिंग करती। ऐसा करते करते गोंगडी क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी लेने लग गयी।

जब ये 6 साल की हुई तब इनके पापा इनके लिए क्रिकेट अकेडमी ढूंढने लगे यहाँ कोई क्रिकेट अकेडमी नहीं होने के कारण इनके पापा इनको लेकर हैदराबाद शिफ्ट हो गए।

इनके पापा इनके साथ हमेशा रहते , ग्राउंड में इनको प्रोत्साहित करते और घर इनकी माँ संभालती।

हैदराबाद में सेंट जोहन्स क्रिकेट अकादमी में श्रीनिवासन सर के यहाँ क्रिकेट की प्रोफ़ेशनल ट्रेनिंग लेने गयी और बहुत छोटी उम्र में बहुत जल्दी ये बेहतरीन बल्लेबाज़ बन गयी।

फिर 8 साल की उम्र में हैदराबाद की अंडर-16 टीम में शामिल हो गयी। ये इस टीम में सबसे छोटी खिलाडी थी। फिर अपने शानदार खेल से मात्र 12 साल की अंडर 19 और अंडर 23 टीम में शामिल हो कर गजब का खेल दिखाया।

12 साल की बच्ची का 23 साल तक की लड़कियों की बराबरी करना कोई छोटा खेल तो है नहीं पर अगर किसी में प्रतिभा गोंगडी तृषा जैसी हो तो वाकई में आसान खेल ही हो जाता है।

भारत अंडर 19 महिला टीम में नूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत की वर्ल्ड कप टीम में स्थान पाने वाली इस खिलाडी को जहाँ और जब मौका मिला है इन्होने हर मोके पर चौका लगाकर अपनी काबिलियत दिखाई है।

पूर्व महान महिला क्रिकेटर मिताली राज के ही डिस्ट्रिक्ट से आने वाली जी. तृषा उनको बेहद पसंद करती है।

नेट में मिताली के साथ खेल चुकी तृषा को मिताली राज ने जो टिप्स दिए वो उनको अभी भी याद है। मिताली ने इनसे कहा ” बॉल को देखो बॉलर को नहीं। ” और इनको गेंदबाज़ी के लिए कहा कि “गेंदबाज़ी एक्शन चेंज न करना यूनिक राउंड आर्म एक्शन ही रखना। “

गोंगडी तृषा का पारिवारिक परिचय (Family Background of Gongadi Trisha)

पूरा नामगोंगडी तृषा
जन्मदिन१५ दिसंबर २००५
उम्र१७ साल (जनवरी २०२३ तक )
जन्मस्थानभद्राचलम,तेलंगाना
पिता का नामजी.वी. राम रेड्डी
माता का नाम
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामभद्राचलम,तेलंगाना
स्कूलभवन श्री अरबिंदो जूनियर कॉलेज,सिकंदराबाद
कॉलेज

गोंगडी तृषा का अब तक का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन (Cricket Journey of Gongadi Trisha in world cup U19 )

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोर50
टी-207711657
ये आंकड़े 30 जनवरी 2023 तक के है।

गोंगडी तृषा के खेल कूद के आंकड़े अभी इतने अच्छे आपको नहीं दिख रहे होंगे पर इन्होने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा 24 रन बना कर बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होने छोटी छोटी और बेहद उपयोगी पारियां खेली है।

आने वाले कुछ समय में हमें पूरी उम्मीद है इनके आंकड़े बहुत अच्छे हो जायेगे।

क्रिकेटर गोंगडी तृषा की क्रिकेट प्रोफाइलCricket Profile of G. Trisha

पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकासलामी बल्लेबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की लेग ब्रेक गेंदबाज़ी
जर्सी नंबर#05
टीमइंडिया वीमेन अंडर-19 , हैदराबाद वीमेन
कोच / मेंटरश्रीनिवासन / कोच इक़बाल
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूअभी तक नहीं किया।

गोंगडी तृषा का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Gongadi Trisha

निकनेमजी.तृषा
लम्बाई5 फुट 3 इंच लगभग
वजन52 किलो लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाले
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखे
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

गोंगडी तृषा की ताकत/खाशियत

  • बहुत छोटी उम्र में ही इस खिलाडी ने अपनी बल्लेबाज़ी कला से सबको प्रभावित कर दिया है।
  • ड्राइव लगाने में काफी तेज जी.तृषा मैदान के चारो तरफ शॉट खेलने की क्षमता रखती है।
  • प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट से ढेरों रन बनाना इनकी खासियत है।
  • लम्बी पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में इन्हे महारत हासिल है।
  • बल्लेबाज़ी के अलावा उपयोगी लेग स्पिन गेंदबाज़ी से भी मैच का पासा पलटने की काबिलियत भी इनमे है।

क्या क्या पसंद है हमारी स्टार जी. तृषा को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खानापिज़्ज़ा
क्रिकेटरमिताली राज
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट ओवर द कवर
हीरोमहेश बाबू
हीरोइनतम्मना भाटिया
होब्बी स्विमिंग, घूमना और गाने सुनना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

गोंगडी तृषा के catch it point और अनकहे तथ्य

  • इनके पिता राम रेड्डी जी फिटनेस ट्रेनर है और इनकी फिटनेस के साथ साथ इनके क्रिकेट करियर का भी पूरा ध्यान रखते है।
  • मात्र 3 साल की उम्र से ही प्लास्टिक के बैट से खेलने वाली तृषा जल्दी ही बेहतरीन बल्लेबाज़ बन गयी।
  • मिताली राज के ही डिस्ट्रिक्ट से है जी.तृषा और मिताली राज के साथ नेट में खेल चुकी है। मिताली राज इनकी आइडियल है।
  • मात्र 12 साल की उम्र में अंडर-19 और अंडर 23 में शामिल में होने वाली ये खिलाडी बेहद प्रतिभावान और जबरदस्त खिलाडी है।
  • क्रिकेट के अलावा इनको स्विमिंग भी पसंद है।

गोंगडी तृषा के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Gongadi Trisha biography in hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply