क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स biography hindi
#क्रिकेटर #ग्लेन_फिलिप्स
क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स biography hindi
#क्रिकेटर #ग्लेन_फिलिप्स

क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स नूज़ीलैण्ड के विकेट कीपर बल्लेबाज़ है। अपने आक्रामक खेल और बड़े बड़े शॉट लगाने क्षमता के कारण क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में इस बल्लेबाज़ की अच्छी खासी पहचान है।

साउथ अफ्रीका में जन्मे और नूज़ीलैण्ड के लिए अंतरास्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले दांये हाथ के बल्लेबाज़ ग्लेंन फिलिप्स की जीवन कहानी काफी दिलचस्प और प्रेरणा दायक है –

तो चलिए ग्लेन फिलिप्स बायोग्राफी को देखते है ।



ग्लेन फिलिप्स का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

ग्लेंन फिलिप्स का जन्म ६ दिसंबर 1996 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ। जब ये पांच साल के थे , इनका पूरा परिवार नूज़ीलैण्ड आ गया।

बचपन से ही ग्लेंन और डेल फिलिप्स भाई क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते हुए साथ खेलते हुए बड़े हुए।

दिसंबर 2015 में ग्लेंन को नूज़ीलैण्ड की अंडर-19 टीम में विश्वकप खेलने के लिए चुना गया। दिसंबर 2017 में ग्लेंन के छोटे भाई डेल फिलिप्स को भी नूज़ीलैण्ड की अंडर-19 टीम में वर्ष 2018 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए चुना गया।

२४ जनवरी २०१५ को ग्लेंन ने नूज़ीलैण्ड की फोर्ड ट्रॉफी में लिस्ट A करियर शुरुआत की। फोर्ड ट्रॉफी के दूसरे ही मैच में शतक जड़ कर फिलिप्स सुर्ख़ियों में आये।

4 दिसंबर 2016 को सुपर स्मैश टूर्नामेंट में ऑटोगो वोल्ट्स के खिलाफ अपने डोमेस्टिक टी-20 क्रिकेट का पहला मैच खेलते हुए 32 गेंदों में ५५ राण की शानदार पारी खेली।

इस सुपर स्मैश टूर्नामेंट में फिल्प्स 369 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।

2017 में इन्होने प्लंकेट शील्ड सीजन में कैंटरबरी के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया।

ग्लेंन फिलिप्स ऑकलैंड की टीम के साथसीजन २०१८-19 के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

बड़े कम समय में ही इन्होने डोमेस्टिक क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक लगा कर अपनी बल्लेबाज़ी काबिलियत का प्रदर्शन किया।

2017 में इन्हे नूज़ीलैण्ड की काली टोपी पहन कर मैदान में डेब्यू करने का मिला और जल्द ही इन्होने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में नूज़ीलैण्ड के लिए अंतरास्ट्रीय मैच खेलने शुरू कर दिए।

29 नवम्बर 2020 को गेलंन फिलिप्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट का अपना पहला शतक बनाया। टी-20 क्रिकेट में नूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया ये पहला शतक था।

फिलिप्स ने मात्र 46 गेंदों में शतक लगा कर नूज़ीलैण्ड के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी कायम किय।

ये शतक इनके क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा

ग्लेन फिलिप्स का पारिवारिक परिचय (Family Background of Glenn Phillips )

पूरा नामग्लेन डोमिनिक फिलिप्स
जन्मदिन6 दिसंबर 1996
उम्र26 साल
जन्मस्थानपूर्वी लंदन, ईस्टर्न केप, दक्षिण अफ्रीका
पिता का नामरोलैंड फिलिप्स
माता का नाम
भाई / बहन का नामभाई – डेल फिलिप्स
बहन – जेसिका
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नामकेट विक्टोरिया
गांव / शहर का नामऑकलैंड
स्कूल
कॉलेजसेक्रेड हार्ट कॉलेज ऑकलैंड

ग्लेन फिलिप्स का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Glenn Phillips )

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट12525226.01/0
वनडे951574731.40/0
टी-205649136010833.178/2
आईपीएल33261413.00/0
ये आंकड़े 8 जनवरी 2023 तक के है।

ग्लेंन फिलिप्स के खेल कूद के आंकड़े अभी ओर बेहतर होने है। टी-20 में तो इनके आंकड़े लाजवाब है , वनडे और टेस्ट जैसे जैसे खेलेंगे इनके आंकड़े अच्छे होते जायेगे।

वैसे भी आक्रमक बल्लेबाज़ आंकड़ों से ज्यादा मैच में खेली गयी आक्रामक पारी से मैच का नतीजा बदलने के लिए जाने जाते है।

क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Glenn Phillips

पेशाक्रिकेटर
भूमिकाविकेटकीपर बल्लेबाज
बैटिंग स्टाइलदाए हाथ का बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलदाए हाथ का ऑफ स्पिन गेंदबाज
जर्सी नंबर#23 – न्यूज़ीलैंड
टीमन्यूजीलैंड, ऑकलैंड एसेस, न्यूजीलैंड ए, राजस्थान रॉयल्स, न्यूजीलैंड अंडर -19, सनराइजर्स हैदराबाद, वेल्श फायर
कोच / मेंटरडायोन इब्राहिम
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटी20 डेब्यू – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (17 फ़रवरी 2017)
वनडे डेब्यू – आयरलैंड के खिलाफ (10 जुलाई 2022)
टेस्ट डेब्यू – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (3 जनवरी 2020)

ग्लेन फिलिप्स का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Glenn Phillips

निकनेमग्लेन
लम्बाई5 फीट 11 इंच (180 सेंटीमीटर)
वजन80 किलो के आस पास
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगहल्का भूरा
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम20 करोड़ रुपये
इंस्टाग्राम अकाउंट@glennphillips236
फेसबुक अकॉउंटGlenn Phillips
ट्विटर अकाउंट@glenndominic159

आईपीएल में ग्लेन फिलिप्स का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2021 में जोस बटलर के रेप्लसमेन्ट के रूप में ग्लेंन फिलिप्स राजस्थान रॉयल्स से जुड़े और इस सीजन में इन्हे सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला।
  • आईपीएल 2021 में फिलिप्स ने 3 मैचों में 26 रन बनाये।
  • आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ग्लेंन फिलिप्स को सनराइजेज हैदराबाद ने १.5 करोड़ में ख़रीदा। पर इस साल ये कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेले।
  • आईपीएल 2023 के लिए भी फिलिप्स सनराइजेज हैदराबाद की टीम से ही खेलगे और हैदराबाद को इनसे काफी उम्मीद रहेगी।

ग्लेन फिलिप्स की सबसे अच्छी पारी

29 अक्टूबर 2022 को टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नूज़ीलैण्ड के ग्लेंन फिलिप्स ने अपनी आक्रामक पारी से सबका दिल जीत लिया।

इस टी-20 मैच में नूज़ीलैण्ड का स्कोर 15 रनों पर 3 विकेट था जब फिलिप्स के कन्धों पर पारी की सारी जिम्मेदारी आ गयी।

ग्लेंन फिलिप्स ने एक छोर से लगातार रन बरसते हुए 104 रन बनाये वही दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे।

इस मैच में फिलिप्स ने बेहद जुझारू और जिम्मेदाराना पारी खेली , मात्र 64 गेंदों में 104 रनो की पारी की बदौलत नूज़ीलैण्ड ने 167 रन बनाये और मैच 65 रनो से जीत लिए।

ये फिलिप्स के करियर का दूसरा टी-20 शतक रहा है।

ग्लेंन फिलिप्स ने खुद वर्ल्ड कप में खेली गयी इस शतकीय पारी को अपनी सबसे बेस्ट इन्निंग्स कहा है।

ग्लेन फिलिप्स की ताकत/खाशियत

  • इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ताकत इनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी है।
  • किसी भी मैदान पर गेंदबाज़ो को धोने की क्षमता रखते है।
  • डेथ ओवर में बड़े बड़े शॉट लगाने में माहिर है।
  • जितनी तेज गति से बॉल इनके बल्ले पर आती है उस से दुगनी गति से ये इनको सीमा रेखा के बाहर भेजते है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार ग्लेन फिलिप्स को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरमार्टिन क्रो
गेंदबाज़ जेम्स फॉल्कनर
पसंदीदा शॉट कट शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम20 करोड़ रुपये

ग्लेन फिलिप्स के catch it point और अनकहे तथ्य

  • इन्होने टी-20 में 2 शतक लगाए है , नूज़ीलैण्ड की तरफ से टी-20 क्रिकेट में पहला शतक फिलिप्स के बल्ले से आया।
  • ग्लेंन का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ, पर जब ये 5 साल के थे तब इनका परिवार नूज़ीलैण्ड आ गया तब से यही है।
  • ग्लेंन के छोटे भाई डेल फिलिप्स भी नूज़ीलैण्ड के लिए अंडर-19 चुके है। अभी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेल रहे है।
  • नूज़ीलैण्ड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी फिलिप्स ने बल्ले से अपने टी-२० करियर क दूसरा शतक लगाया।

ग्लेन फिलिप्स के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Glenn Phillips Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply