Last Updated on 4th December 2022 by AJ

न्यूजीलैंड क्रिकेटर फिन एलन
#न्यूजीलैंड #क्रिकेटर #फिनएलन
न्यूजीलैंड क्रिकेटर फिन एलन
#न्यूजीलैंड #क्रिकेटर #फिनएलन

कौन है फिन एलन और किस कारण से चर्चा में है

फिन एलन न्यूज़ीलैण्ड के ऐसे उभरते हुए सितारे है जिनको गेंदबाज़ की बुरी तरह से धुलाई करने के लिए जाना जाता है।

फिन एलन एक निडर और विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में खेलते है। टी-20 फॉर्मेट में जिस तरह के विस्फोटक बल्लेबाज़ हर टीम चाहती है ठीक वैसे ही है फिन एलन। पहली बॉल से गेंदबाज़ को सीमा रेखा और आसमान दिखाना शुरू कर देते देने वाले इस युवा कीवी बल्लेबाज़ को खेलते देखने का मजा अलग ही है।

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के न्यूज़ीलैण्ड vs ऑस्ट्रेलिया मैच में ओपनर मैच में ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ो को जो मारा है इस युवा बल्लेबाज़ ने की बस पूछो मत। शुरू के 4 ओवर में 16 गेंदों में 42 रन की अति विस्फोटक पारी से मैच का नतीजा तय करके आराम से पवेलियन जाकर बैठ गए। ये मैच ऑस्ट्रेलिया 89 रनो से हारा।

जी हाँ आप सही पढ़ रहे है ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में 89 रनो से जो हार झेलनी पड़ी उसमे बहुत बड़ा योगदान इस युवा कीवी विस्फोटक बल्लेबाज़ का रहा।

तो चलिए विस्तार से जानते है कि कौन है फिन एलन, क्या इनका फॅमिली बैकग्राउंड है और कैसे बने इतने धुंआधार बल्लेबाज़ ??

Table Of Contents
  1. कौन है फिन एलन और किस कारण से चर्चा में है
  2. फिन एलन की लाइफ का टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
  3. फिन एलन का अब तक का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट सफर(International cricket Journey of Finn Allen so far )
  4. न्यूज़ीलैण्ड के स्टार फिन एलन का आईपीएल में प्रदर्शन
  5. फिन एलन की ताकत/खाशियत
  6. फिन एलन के catch it point और अनकहे तथ्य
  7. इस खिलाडी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

फिन एलन की लाइफ का टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

ऑकलैंड की सेंट कंटीगर्न सेकंडरी स्कूल, में एक लड़का जिसका नाम फिन हुज एलन है रोज क्रिकेट खेलते समय गेंदबाज़ो की धुलाई करता था ,और इस स्कूल से बाहर भी इस एलन नाम के बच्चे की बल्लेबाज़ी के चर्चे होने लग फिर मात्र 15 साल की उम्र में ये बच्चा न्यूज़ीलैण्ड की अंडर-19 टीम में सेलेक्ट हो गया।

युवा फिन ने 2 अंडर 19 विश्वकप खेले है। फिन 2016 और 2018 में अंडर-19 में न्यूज़ीलैण्ड की टीम का हिस्सा रहे है। 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में फिन न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान बनाये गए और इस वर्ल्ड कप में पहले मैच से ही फिन ने जो खेल दिखाया उसको खेलते देखने वाले हर इंसान ने मन में जरूर सोचा होगा की ये एक दिन न्यूज़ीलैण्ड की टीम में देश के लिए खेलेगा।

2018 अंडर 19 में पहले ही मैच में 115 रन की जबरदस्त पारी के साथ शुरुआत करने के बाद दूसरे मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर मात्र 18 गेंदों में फिफ्टी लगा डाली। इस वर्ल्ड कप में एलन के बल्ले से 67 की औसत से 338 बने जो कि न्यूज़ीलैण्ड की टीम में सबसे ज्यादा और पुरे अंडर 19 विश्वकप में चौथा सबसे ज्यादा का स्कोर था।

यहाँ से एलन पीछे मूड कर नहीं देखे और क्रिकेट में नए नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे है।

फिन एलन का पारिवारिक परिचय (Family Background of Finn Allen )

नामफिन एलन
पूरा नामफिंनले हुज एलन
जन्मदिन22 अप्रैल 1999
उम्र23
जन्मस्थानऑकलैंड , न्यूज़ीलैण्ड
पिता का नामडैरेन एलन
माता का नामलीन एलन
छोटा भाई का नामजोर्डी एलन
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामऑकलैंड
स्कूलसेंट कंटीगर्न सेकंडरी स्कूल, ऑकलैंड
कॉलेजसंत कंटीगर्न कॉलेज, ऑकलैंड

फिन एलन की ड्रीम 11 सुपर स्मैश टूर्नामेंट विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने दिखाया अंतरास्ट्रीय क्रिकेट का रास्ता।

अंडर -19 वर्ल्ड कप से सुर्ख़ियों में आये एलन ने ड्रीम 11 सुपर स्मैश टूर्नामेंट 2020-2021 में दिखाया की विस्फोटक बल्लेबाज़ किसे कहते है – यहाँ इस टूर्नामेंट में एलन ने मात्र 11 मैचों में 193 की स्ट्राइक रेट और 56.88 की औसत से 512 बनाये। इस दरमियान फिन ने 6 विस्फोटक फिफ्टी लगाई।

फिन एलन का अब तक का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट सफर(International cricket Journey of Finn Allen so far )

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAveragae50/100
Test
ODI883089638.503/0
T-20232356410124.522/1
आंकड़े 17 नवंबर 2022 तक के है।

एलन की अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में निराशाजनक शुरुवात रही और ये बांग्लादेश के खिलाफ 28 मार्च 2021 को पहले ही मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। अगले मैच में भी मात्र 17 रन ही पाए। पर तीसरे मैच में इन्होने अंतरास्ट्रीय स्तर के गेंदबाज़ो को सतर्क रहने का इशारा करते हुए मात्र 29 गेंदों में 71 रन की धुआंधार पारी खेल कर खलबली मचा दी।

इस पारी में 18 गेंदों में 50 लगायी जो न्यू ज़ीलैण्ड के लिए अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है।

फिन एलन की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Finn Allen

नामफिन हुज एलन
पेशाक्रिकेटर
भूमिकाओपनर बल्लेबाज़ (विकेट कीपर )
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ का बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइल दांये हाथ का ऑफ ब्रेक
जर्सी नंबर32
टीमन्यूज़ीलैण्ड, ऑकलैंड , रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर
कोच / मेंटरग्लेन पोकनेल
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे डेब्यू -10 जुलाई 2022 आयरलैंड बनाम न्यूज़ीलैण्ड (डबलिन )
टी-20 डेब्यू – 28 मार्च 2021 न्यूज़ीलैण्ड बनाम बांग्लादेश (हैमिलटन )

फिन एलन का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Finn Allen

नामफिन एलन
निकनेमएलन
लम्बाई6 फुट 1 इंच (185cm )
वजन75 -80 लगभग
आँखों का रंगनीला
बालो का रंगभूरा
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटफिन एलन का इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंटफिन एलन का ट्विटर अकाउंट

न्यूज़ीलैण्ड के स्टार फिन एलन का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल 2021 की नीलामी में एलन को किसी भी टीम ने नहीं लिया पर जोश फिलिप के प्रतिस्थापन के रूप में ये रॉयल चैलेंजर बंगलौर से जुड़े है। जोश फिलिप की ही राशि में इन्हे टीम ने 20 में इन्हे ख़रीदा। इस साल इन्हे आईपीएल का एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला।

आईपीएल 2021 के बाद इन्हे बंगलौर ने बाहर कर दिया और फिर 2022 की नीलामी में फिर से 80 लाख में वापस अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।

आईपीएल 2022 में भी एलन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

आईपीएल कब शुरू होगा

पर जिस तरह से इस साल अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में एलन ने अपना जलवा दिखाया है जल्दी ही आईपीएल में भी उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलेगा और फिर कीवी बल्लेबाज़ एलन के बल्ले से विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने को मिलेगी।

फिन एलन की ताकत/खाशियत

जैसा की आपने पढ़ा है फिन के खेलने का एक ही तरीका है बॉल देखो और मारो।

इनका विस्फोटक अंदाज़ इनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैदान के चारो तरफ शॉट लगाने की इनकी क्षमता है और ये शुरू से ही गेंदबाज़ो के ऊपर कड़े प्रहार करके उनके ऊपर दबाव डाल देते है।

बेख़ौफ़ और निडर होकर बड़े से बड़े गेंदबाज़ को खेलते है और अपनी ताकत के अनुसार शॉट लगाना इनकी खासियत है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरकेविन पीटरसन
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी यात्रा करना , टैटू का शौक
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

फिन एलन के catch it point और अनकहे तथ्य

  • फिन का पसदीदा और आइडियल क्रिकेटर केविन पीटरसन है।
  • एलन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण स्कूल और कॉलेज में काफी फेमस रहे है।
  • फिन बल्लेबाज़ी करते टाइम सिर्फ ” बॉल को देखना और मारना” तरीके पर विश्वास करते है।
  • इस कीवी बल्लेबाज़ के दोनों हाथ के बाइसेप्स पर टैटू है।
  • ड्रीम 11 सुपर स्मैश टूर्नामेंट इनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट रहा। जहाँ इन्होने बहुत ही बेहतरीन और अति विस्फोटक बल्लेबाज़ी की।

इस खिलाडी के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

सवाल– फिन एलन कौनसे देश के है ?

जवाब – न्यूज़ीलैण्ड के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज़ है।

सवाल– फिन एलन किस पोजीशन पर बल्लेबाज़ी करते है।

जवाब– फिन एलन ओपनर के तौर पर बल्लेबाज़ी करते है।

सवाल – फिन एलन आईपीएल में टीम से खेलता है ?

जवाब– रॉयल चैलेजर्स बंगलौर से।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply