क्रिकेटर फातिमा सना biography hindi
#क्रिकेटर #फातिमा_सना
क्रिकेटर फातिमा सना biography hindi
#क्रिकेटर #फातिमा_सना

फातिमा सना पाकिस्तान की महिला क्रिकेटेर है , ये दांये हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज़ है।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप कप 2023 की पाकिस्तान की टीम में शामिल इस गेंदबाज़ ने बहुत कम कम में शानदार खेल दिखाकर पाकिस्तान की टीम में जगह बनाई है।

तो चलिए फातिमा सना का जीवन परिचय को देखते है ।



फातिमा सना बायोग्राफी – संघर्ष, टर्निंग पॉइंट और क्रिकेट में कैसे आना हुआ?

फातिमा का जन्म 08 नवंबर 2001 को सिंद, कराची में हुवा।

बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक सना को रहा पर बचपन में लड़को के साथ क्रिकेट खेलती थी तो लड़को को लगता कि कहीं इनको चोट ना लग जाये इस कारण इनको बल्लेबाज़ी बहुत कम करने देते थे।

फातिमा को तो खेलने से मतलब था , ये गेंदबाज़ी करके खुश हो जाती और ऐसे खेलते खेलते ये अच्छी गेंदबाज़ बन गयी।

जहाँ पाकिस्तान में महिला क्रिकेटर को पिता और भाई का इतना सपोर्ट नहीं मिलता सना को उनके पिता और भाइयों ने क्रिकेट खेलने में पूरा सपोर्ट दिया।

सना अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते हैदराबाद अंडर-19 की टीम में सेलेक्ट हुई फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 11 वीमेन में और मात्र 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन्होने 06 मई 2019 को डेब्यू पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर लिया।

फातिमा सना का पारिवारिक परिचय

Family Background of Fatima Sana

पूरा नामफातिमा सना
जन्मदिन08 नवंबर 2001
उम्र22 साल (जनवरी 2023 तक )
जन्मस्थानसिंद, करांची
पिता का नाम
माता का नाम
भाई का नाम2 भाई है।
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामसिंद, कराची
स्कूल
कॉलेज

फातिमा सना का अब तक का क्रिकेट सफर

Cricket Journey of Fatima Sana

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
वनडे३१31४४39/526.65५.२७
टी-20२०१९1327/335.307.32
ये आंकड़े 29 जनवरी 2023 तक के है।

फातिमा सना के खेल कूद के आंकड़े वनडे में तो ठीक है पर टी-20 क्रिकेट में इतने अच्छे नहीं है , पर हो सकता है आने वाले समय में इनमे सुधार हो जाये।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर फातिमा सना की क्रिकेट प्रोफाइल

Cricket Profile of Fatima Sana

पेशापाकिस्तानी महिला क्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज़ी आलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की मध्यमगति की गेंदबाज़
जर्सी नंबर#14
टीमपाकिस्तान वीमेन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड X1 वीमेन
कोच / मेंटर
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटी-२० डेब्यू – 15 मई 2019 साउथ अफ्रीका के खिलाफ
वनडे डेब्यू-०६ मई २०१९ साउथ अफ्रीका के खिलाफ

फातिमा सना का व्यक्तिगत परिचय

Personal Profile of Fatima Sana

निकनेमसना
लम्बाई5 फुट
वजन५० किलो
आँखों का रंगभूरा
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगसांवला
नेटवर्थ इनकम५ लाख लगभग
इंस्टाग्राम अकाउंट
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंट

Fatima Sana की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

१८ जुलाई 2021 को फातिमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 7 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

इस मैच में सना ने कमल की गेंदबाज़ी करते हुए एक के बाद एक करके 5 वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ों को आउट करके पाकिस्तान को मैच जीता दिया।

इस मैच फातिमा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला।

ये इनके अब तक के इंटरनेशनल करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी रही है।

फातिमा की ताकत और खाशियत

  • सना की लाइन लेंथ और सही जगह पर टप्पा डालना इनकी ताकत है।
  • जब पिच में मदद हो तो ये स्विंग से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान करती है।
  • इनका बल्लेबाज़ों को समझ कर गेंदबाज़ी करना काफी कारगर साबित होता है।

क्या क्या पसंद है Fatima Sana को? Favorite, Hobbies

खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

फातिमा सना के catch it point और अनकहे तथ्य

  • जहाँ ज्यादातर महिला क्रिकेटर को उनके परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता सना को उनके पिता और भाइयों ने काफी सपोर्ट किया।
  • फातिमा सना को आईसीसी विमेंस इमर्जिंग क्रिकेटेर ऑफ़ ऑफ़ द ईयर 2021 का ख़िताब मिला

फातिमा सना के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Fatima Sana Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply