Last Updated on 12th November 2022 by Ravi
आईपीएल मतलब चौके और छक्कों से रोमांचित करने वाला क्रिकेट का त्यौहार – इस आईपीएल से पहले के जितने भी आईपीएल सीजन 2008 से 2020 हुए है उनमे सबसे तेज़ फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज़ के रिकार्ड्स लेकर आये है आपके सामने ।
जब आप सोचोगे की पुरे आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी किसने लगायी है तो आपके दिमाग में क्रिस गेल, युवराज सिंह या ए बी डिविलियर्स के नाम आएंगे पर आपको जानकर हैरानी होगी की आईपीएल की सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकार्ड्स भारतीय स्टार बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर पैट कम्मिंस के नाम दर्ज़ है ।
अब अगर हर सीजन में सबसे तेज़ फिफ्टी मारने वाले प्लेयर्स के बारे में बताऊंगा तो आप अचंभित हो जाओगे । तो क्यों न आपको अचंभित करते हुए और आपको खूब सारी जानकारी देते हुए शुरू करते है आईपीएल की सबसे तेज़ फिफ्टी मारने वाले तूफानी बल्लेबाज़ों के रिकार्ड्स के बारे >>>>
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2008 में : युसूफ पठान | Fastest Fifty in IPL 2008: Yusuf Pathan
- आईपीएल 2009 में सबसे तेज़ फिफ्टी : एडम गिलक्रिस्ट | Fastest fifty in IPL 2009: Adam Gilchrist
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2010 में : रोबिन उथप्पा | Fastest Fifty in IPL 2010: Robin Uthappa
- आईपीएल 2011 में सबसे तेज़ फिफ्टी : पॉल वल्थाटी | Fastest Fifty in IPL 2011: Paul Valthaty
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2012 में:ओवैस शाह (Fastest Fifty in IPL 2012: Owais Shah)
- आईपीएल 2013 में सबसे तेज़ फिफ्टी और आईपीएल का सबसे बड़ा शतक : क्रिस गेल | Fastest fifty in IPL 2013 and biggest century of IPL: Chris Gayle
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2014 में : युसूफ पठान | Fastest Fifty in IPL 2014: Yusuf Pathan
- आईपीएल 2015 में सबसे तेज़ फिफ्टी 2 प्लेयर के नाम है : हरभजन सिंह और आंद्रे रसेल | Fastest Fifty 2 Players Named In IPL 2015: Harbhajan Singh And Andre Russell
- आईपीएल 2016 में सबसे तेज़ फिफ्टी में भी 2 बल्लेबाज़ों के नाम है : क्रिस मोरिस और कीरोइन पोलार्ड( 2 Batsmen Also Named in Fastest Fifty in IPL 2016: Chris Morris and Kieron Pollard )
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2017 में : सुनील नरेन् | Fastest Fifty in IPL 2017: Sunil Narine
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2018 में और पुरे आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी : लोकेश राहुल | Fastest Fifty in IPL 2018 and Fastest Fifty in entire IPL History: Lokesh Rahul
- आईपीएल 2019 में सबसे तेज़ फिफ्टी : हार्दिक पंड्या | Fastest Fifty in PL 2019: Hardik Pandya
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2020 में : निकोलस पूरन | Fastest Fifty in IPL 2020: Nicholas Pooran
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2021 में : ईशान किशन | Fastest Fifty in IPL 2021 : Ishan Kishan
- सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2022 में : पेट कम्मिंस | Fastest Fifty in IPL 2022 : Pat Cummins
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2008 में : युसूफ पठान | Fastest Fifty in IPL 2008: Yusuf Pathan

राजस्थान रॉयल्स के युसूफ पठान ने 2008 के पहले आईपीएल सीजन में सबसे तेज़ फिफ्टी मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। डेक्कन चार्जेर्स (haidrabaad ) की टीम के खिलाफ महज़ 21 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। इस तूफानी पारी में युसूफ ने 6 छक्के और 4 चोक्के लगाए।
आईपीएल 2009 में सबसे तेज़ फिफ्टी : एडम गिलक्रिस्ट | Fastest fifty in IPL 2009: Adam Gilchrist
इस सीजन 2009 में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने दिल्ली डरेडविल्स के खिलाफ केवल 17 गेंदों में बेहद तूफानी अंदाज़ में फिफ्टी लगाई ।

उस समय गिलक्रिस्ट काफी आक्रामक खेलते हुए गेंदबाज़ो की पिटाई करने के लिए मशहूर थे । इनकी दिल्ली के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी वाली इस पारी में टोटल 85 रन बनाये थे जिसमे 10 चोक्के और 5 शानदार छक्के शामिल थे ।
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2010 में : रोबिन उथप्पा | Fastest Fifty in IPL 2010: Robin Uthappa
बात करते है सीजन 2010 के आईपीएल की तो इस साल RCB के लिए खेलते हुए रोबिन उथप्पा ने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ अपनी 19 गेंदों की बेहद लाज़वाब पारी में 51 रन बनाये । सिर्फ 19 बॉल में फिफ्टी की इस पारी में रोबिन उथप्पा ने 4 चोक्के और 4 छक्के लगाए ।

आईपीएल 2011 में सबसे तेज़ फिफ्टी : पॉल वल्थाटी | Fastest Fifty in IPL 2011: Paul Valthaty
आपको जानकार हैरानी होगी की इस साल 2011 में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड 23 गेंदों में है । जी हाँ 2011 आईपीएल में पॉल वल्थाटी ने धोनी वाली चेन्नई टीम के खिलाफ 23 गेंदों में फिफ्टी लगायी ।

इस पारी में वल्थाटी सिर्फ फिफ्टी तक नहीं रुके बल्कि खूबसूरत 19 चोक्को और 2 चक्को से सजी हुयी इस पारी में 120 रन बनाकर सबको रोमांचित कर दिया था । क्या बेहतरीन पारी खेली थी मजा आ गया था देखकर ।
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2012 में:ओवैस शाह (Fastest Fifty in IPL 2012: Owais Shah)
अगर बात करे 2012 के आईपीएल की तो एक बार फिर राजस्थान रॉयल के ओवैस शाह ने 19 गेंदों में फिफ्टी लगाते हुए टोटल 60 रन की अपनी पारी में 5 चोक्के और 5 ही छक्के लगाए । RCB के गेंदबाज़ो के पास ओवैस शाह के शॉट्स को बॉउंड्री के पार जाते हुए देखने के अलावा और कोई चारा नहीं था ।
आईपीएल 2013 में सबसे तेज़ फिफ्टी और आईपीएल का सबसे बड़ा शतक : क्रिस गेल | Fastest fifty in IPL 2013 and biggest century of IPL: Chris Gayle
इस सीजन की सबसे तेज़ फिफ्टी के बारे में क्या बताऊ यार ? आईपीएल क्रिकेट के हर क्रिकेट फैन ने इस साल की सबसे तूफानी पारी और आईपीएल का एक खिलाड़ी का सबसे बड़े स्कोर वाली ये पारी देखी होगी या फिर सुना तो 100% होगा ही । 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के गेंदबाज़ो को ऐसा धोया RCB के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने की आजतक किसी ने न ऐसा सोचा न देखा । सिर्फ 17 गेंद में फिफ्टी पूरी करने के बाद भी क्रिस गेल नहीं रुके ।

30 गेंदों में क्रिकेट और आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया पर फिर भी नहीं रुके और 66 गेंदों की इस ताबड़तोड़ और आक्रामक पारी में गेले ने 17 छक्कों और 13 चोक्को की तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 175 रन बनाये । हाँ आप सही पढ़ रहे है 175 रन की आतिशी पारी खेली थी। सोचो पुणे वारियर्स के गेंदबाज़ो को नींद आयी होगी क्या उस रात !!!!!!!
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2014 में : युसूफ पठान | Fastest Fifty in IPL 2014: Yusuf Pathan
इस आईपीएल में एक बार फिर युसूफ पठान ने सबको बता दिया की उनसे तेज़ खेलना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बहुत मुश्किल है । लेकिन इस बार युसूफ पठान कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 15 बॉल्स में फिफ्टी और 22 गेंदों में 72 रन की बेहद आक्रामक और ताबड़तोड़ पारी खेली । इस लाजवाब पारी में पठान ने 7 छक्के और 5 चोक्के लगते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ी आक्रमण को धूल चटा दी ।
आईपीएल 2015 में सबसे तेज़ फिफ्टी 2 प्लेयर के नाम है : हरभजन सिंह और आंद्रे रसेल | Fastest Fifty 2 Players Named In IPL 2015: Harbhajan Singh And Andre Russell
2015 आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड 2 लोगो के नाम है । एक बल्लेबाज़ और एक गेंदबाज़ ने इस आईपीएल में 19 गेंदों में फिफ्टी बनाई है । हाँ भाई गेंदबाज़ ही है हरभजन सिंह । और दूसरा है वेस्टइंडीज का तूफानी आल राउंडर आंद्रे रसेल ।
जहाँ आंद्रे रसेल ने कोलकाता की तरह से खेलते हुए 19 बॉल्स में फिफ्टी लगा कर सबको अपनी पावर हिटिंग से रोमांचित किया वही हरभजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए ये कारनामा किया । दोनों की आक्रामक पारी का शिकार किंग्स 11 पंजाब के गेंदबाज़ हुए थे हरभजन की पारी देखने लायक थी । बहुत अच्छा खेले भज्जी ।
आईपीएल 2016 में सबसे तेज़ फिफ्टी में भी 2 बल्लेबाज़ों के नाम है : क्रिस मोरिस और कीरोइन पोलार्ड
( 2 Batsmen Also Named in Fastest Fifty in IPL 2016: Chris Morris and Kieron Pollard )
इस साल भी 2 हरफनमौला खिलाडियों ने सबसे तेज़ फिफ्टी के रिकॉर्ड को साझा किया । दिल्ली के क्रिस मोरिस और मुंबई के कीरोइन पोलार्ड दोनों ने 17 गेंदों में फिफ्टी लगाए हुए दमदार पारी खेल कर सबका मन मोह लिया था । जहा पोलार्ड 6 छक्के और 2 चोक्को से 17 गेंदों में 51 रन बनाये वही क्रिस मोरिस ने 8 छक्के और 4 चोक्के लगते हुए 82 रन की पारी खेली थी ।
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2017 में : सुनील नरेन् | Fastest Fifty in IPL 2017: Sunil Narine
इस आईपीएल में वेस्टइंडीज के आल राउंडर और जादुई स्पिनर सुनील नरेन् को ओपनर के तौर पर खिला कर कोलकाता ने एक दांव खेला । सुनील नरेन् ने कोलकाता को निराश नहीं किया और कई शानदार और ताबड़तोड़ पारी खेली ।
रॉयल चैलेंजर बंगलोरे (RCB) के खिलाफ महज़ 15 गेंदों में फिफ्टी लगाने का कारनामा करके दिखाया और युसूफ पठान के सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले रिकॉर्ड की बराबरी की । इस छोटी और तूफानी पारी में नरेन् ने 4 छक्के और 6 चोक्के लगाए । क्रिस गेल ,आंद्रे रसेल और पोलार्ड के साथ वेस्ट इंडीज के सुनील नरेन् का नाम भी विस्फोटक बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गया इस आईपीएल के बाद ।
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2018 में और पुरे आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी : लोकेश राहुल | Fastest Fifty in IPL 2018 and Fastest Fifty in entire IPL History: Lokesh Rahul
15 गेंदों में सबसे तेज़ फिफ्टी के सुनील नरेन् और युसूफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ने में लोकेश राहुल ने ज्यादा टाइम नहीं लिया । सिर्फ एक साल के बाद अगले ही आईपीएल यानी 2018 के इस आईपीएल में लोकेश राहुल ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी मात्र 14 गेंदों में लगा दी ।

किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलते हुए दिल्ली डेरडेविल्स ( अभी दिल्ली capital ) के खिलाफ लगाई । जी हाँ 14 गेंदों में फिफ्टी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी है । कुछ लोग सोच रहे होंगे की युवराज ने भी तो 12 गेंदों में फिफ्टी लगायी है पर आपको बता देते है युवराज ने आईपीएल में नहीं लगाई वो फिफ्टी । युवराज ने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में T-20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में फिफ्टी लगाई है । और हम बात कर रहे है सिर्फ आईपीएल की । तो आईपीएल में सबसे फ़ास्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड अभी 2020 तक लोकेश राहुल के नाम है।
आईपीएल 2019 में सबसे तेज़ फिफ्टी : हार्दिक पंड्या | Fastest Fifty in PL 2019: Hardik Pandya
और इस साल आता है नाम अपने इंडिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या का । इस साल हार्दिक पंड्या ने किरण पोलार्ड के साथ मिल कर अंतिम वर्ष में कुछ शानदार पारी खेली । हार्दिक पंड्या की 17 गेंदों में फिफ्टी इस साल के आईपीएल की सबसे तेज़ फिफ्टी रही ।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 232 रन के लक्स्य का पीछा करते हुए 17 गेंदों में फिफ्टी लगाने के अलावा 34 गेंदों में 9 छक्के और 6 चोक्के लगाते हुए 91 रन की धड़कन बढ़ाने वाली दुँआधार पारी खेली । मुंबई को जीता तो नहीं सके पर अपनी पारी से सबका मन जीता लिया हार्दिक पंड्या ने । रोमांचित कर देने वाली आकर्षक पारी थी ।
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2020 में : निकोलस पूरन | Fastest Fifty in IPL 2020: Nicholas Pooran
इस साल के आईपीएल में वेस्टइंडीज के स्टार खिलाडी निकोलस पूरन अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी चर्चा में रहे । बात करते है इस साल की सबसे तेज़ फिफ्टी की तो वो निकोलस पूरन ने सिर्फ 17 गेंदों में बनाई । हैदराबाद के खिलाफ 202 रन का पीछा करते हुए किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते हुए पूरन ने 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी करने के बाद अपनी पूरी पारी में 37 गेंदों में 77 रन की तेज़ तर्रार पारी में 7 आसमानी छक्के और 5 चौके लगाए ।

हालांकि पंजाब निकोलस की शानदार पारी के बावजूद ये मैच जीत नहीं सकी। इस साल निकोलस पूरन ने जिस तरह उड़ते हुए छक्के को वापस बॉउंड्री के अंदर फेंका उस शानदार फील्डिंग को भी काफी ज्यादा सराहना मिली ये फील्डिंग देखकर आप जरूर रोमांचित हो जाओगे >>> यहाँ क्लिक करके देखे
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2021 में : ईशान किशन | Fastest Fifty in IPL 2021 : Ishan Kishan
आईपीएल 2021 में ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखकर हर कोई अंचम्भित रहा। क्यों कि छोटी हाइट के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने इस आईपीएल सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने के अलावा भी बहुत सी तूफानी पारी खेली।
आईपीएल 2021 के 55 वे मैच में मुंबई vs हैदराबाद के मैच में मुंबई ने ईशान किशन की तूफानी 84 रनो की तेज तरार पारी की बदौलत 235 रन ठोके। इस पारी में ईशान किशन ने आईपीएल 2021 की सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ईशान ने 16 गेंदों में 50 रन बनाने तक 8 चौके और 2 छक्के जमा दिए थे। इसी पारी में किशन ने 84 रन बनाने बनाये मात्र 32 गेंदों में। ईशान किशन की पारी देखकर पूरा स्टेडियम मन्त्रमुघ हो गया था।
सबसे तेज़ फिफ्टी आईपीएल 2022 में : पेट कम्मिंस | Fastest Fifty in IPL 2022 : Pat Cummins
आईपीएल का 15वा सस्करण चल रहा था , 6 अप्रैल 2022 को मुंबई और कोलकाता के मैच में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान और गेंदबाज़ी आलराउंडर का बल्ले से तूफान आया और अब तक हुए आईपीएल के सारे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ को पीछे छोड़ते हुए पैट कम्मिंस ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी करली या यूँ कहे की इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अब लोकेश राहुल और पैट कम्मिंस दोनों के सयुक्त रूप से नाम है।
पैट कम्मिंस ने मुंबई के खिलाफ 162 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुसीबत में फांसी कोलकाता टीम को धमाकेदार अंदाज़ से मात्र 16 ओवर में जीता दिया। जहाँ कोलकाता हारती हुयी लग रही थी और 7 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये पैट कम्मिंस ने मात्र 14 गेंदों में 6 छक्के और 4 चोक्के की आतिशी पारी खेल मैच को पलक झपकते ही मैच पलट दिया था।
तो ये थी आईपीएल 2008 से 2022 तक सबसे तेज़ फिफ्टी के रिकार्ड्स
हाँ मैं जानता हूँ तेज़ फिफ्टी के रिकार्ड्स में आप युवराज, सेहवाग, डेविड वार्नर , रोहित शर्मा, विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं देख कर हैरान हो। इन खिलाड़ियों ने भी तेज़ फिफ्टी लगाई है पर उनसे तेज़ फिफ्टी लगा कर रिकार्ड्स ऊपर दिए गए खिलाडियों ने अपने नाम किया है ।
आपको क्या लगता है इस बार आईपीएल 2023 में क्या लोकेश राहुल और पैट कम्मिंस के 14 गेंदों में सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकार्ड्स टूट जायेगा ???? ओर भी ऐसे ही रिकार्ड्स मिलते रहेंगे यहाँ , पर पहले इन रिकार्ड्स को Catch it Yaar
1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का catchit रिकॉर्ड >> यहाँ क्लिक करके देखे
सुपर ओवर के catch it रिकार्ड्स >> यहाँ क्लिक करके देखे
लोकेश राहुल के सबसे तेज़ फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोडना है खांडे की धार…Lets catch it Yaar