क्रिकेटर डेवोन कोनवे biography hindi
#क्रिकेटर #डेवोन_कोनवे
क्रिकेटर डेवोन कोनवे biography hindi
#क्रिकेटर #डेवोन_कोनवे

डेवोन कोनवे बांये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ है। जिनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ पर अंतरास्ट्रीय क्रिकेट नूज़ीलैण्ड की टीम से खेलते है।

डेवोन कॉन्वेय की बायोग्राफी किसी फिल्म की भाँति है , इस कहानी में उतार चढ़ाव है जीतने की ज़िद्द है , कुछ कर दिखाने का जज्बा है और इस जज्बे के लिए अपना घर तक बेच देने की हिम्मत है।

डेवोन कोनवे के जीवन से जुड़े इंटरेस्टिंग पहलुओं को देखते हुए पढ़ते है डेवोन कोनवे की बायोग्राफी विस्तार से –



डेवोन कोनवे का साउथ अफ्रीका में संघर्ष भरा क्रिकेट सफर

डिवॉन कोनवे का जन्म 8 जुलाई 1991 को जोहान्सबर्ग, गौटेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका में हुआ। इनके पिता डेंटन कॉनवे जोहानसबर्ग, साउथ अफ्रीका में फूटबाल कोच है।

मात्र 12 साल की उम्र में ये अपनी स्कूल सेंट जोहन्स कॉलेज, गौटेंग के लिए क्रिकेट कर दिया। अपनी कॉलेज लिए भी काफी मैच खेले।

2009 में कॉलेज से पास के बाद गौटेंग क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो गए।

काफी साल गौटेंग क्रिकेट टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेले और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस टीम की तरफ से खेलते हुए डेवोन का औसत 53 का रहा।

डिवॉन कोन्वय आगे उच्च स्तर पर खेलने लॉयंस टीम में पहुंचे। यहाँ लॉयंस टीम में कोन्वय को लगातार खेलने का मौका नहीं मिला और जिसके कारण इनके खेल का स्तर भी गिरता जा रहा था।

लॉयंस के लिए इनका औसत २१.१९ रह गया। इनके गौटेंग क्रिकेट टीम के दोस्त डॉम हेंड्रिक्स कहते है कि इनको लगातार मोके नहीं मिलने से इनका प्रदर्शन गिरता गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोन्वय दक्षिण अफ्रीकी प्रशासकों से बहुत नाराज और गुस्सा थे , इस कारण इन्होने अपना घर बेचकर नूज़ीलैण्ड चले गए और वहां से क्रिकेट में अपनी अलग जगह बनाई।

डेवोन कोनवे का पारिवारिक परिचय (Family Background of Devon Conway )

पूरा नामडेवोन फिलिप कॉनवे
जन्मदिन8 जुलाई 1991
उम्र31 साल
जन्मस्थानजोहान्सबर्ग, गौटेंग प्रांत, दक्षिण अफ्रीका
राष्ट्रीयतादक्षिण अफ़्रीकी
पिता का नामडेंटन कॉनवे
माता का नामसैंडी कोनवे
भाई / बहन का नामदो बहनें – कैंडी और चर्न कॉनवे
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नामकिम वाटसन
गांव / शहर का नामवेलिंगटन, न्यूजीलैंड
स्कूलसेंट जॉन्स कॉलेज, गौतेंग, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका

डेवोन कोनवे के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट -साउथ अफ्रीका से नूज़ीलैण्ड देश बदलना

साउथ अफ्रीका में 100 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच और 70 लिस्ट -A मैचों में शिरकत कर चुके डिवॉन कोन्वय साउथ अफ्रीका के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बड़े नाम रहे है , मगर जब इनको आगे खेलने का मौका नहीं मिल रहा था तब इन्होने बड़ा फैसला लिया।

2017 में 26 साल के डिवॉन कॉनवे ने एक दिन अपनी गर्लफ्रेंड किम वाटसन से कहा ” मुझे नहीं लगता साउथ अफ्रीका में मेरा क्रिकेट खेल निखर रहा है , मैं सोच रहा हूँ कि नूज़ीलैण्ड जाकर खेलना चाहिए ” किम ने कहा ” चलो फिर चलते है। “

कोन्वय को लगा ये मजाक में बोल रही है पर इस समय किम काफी गंभीर थी। और फिर डेवोन कॉनवे अपना घर , कार , सारा सामान बेच कर क्रिकेट खेलने नूज़ीलैण्ड आ गए।

इस बारे में डिवॉन कहते है कि ” अगर मैं अपना घर, कार , सारा सामान बेच कर नहीं आता तो हो सकता है कि नूज़ीलैण्ड में कुछ सीजन खेलने का मौका नहीं मिलने पर मैं वापस साउथ अफ्रीका जाने की सोचता, पर मैं वापस नहीं जाना चाहता था ,मुझे नई शुरुआत करनी थी।

ये डिवॉन के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। नूज़ीलैण्ड के लिए साल 2020 में अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर के बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।

नूज़ीलैण्ड डोमेस्टिक क्रिकेट में छाये डेवोन कोनवे

नूज़ीलैण्ड के वेलिंगटन में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी क्लब से डिवॉन एक क्रिकेट खिलाडी और कोच के रूप में जुड़ गए। ये यहाँ १०-11 साल के बच्चों को क्रिकेट सिखाते और खुद भी खेलते।

साल 2018 में इन्होने वेलिंगटन क्रिकेट टीम से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और इस टीम से खेलने लग गए।

साल 2018 प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी में इन्होने 7 टेस्ट मैचों में 659 रन बनाये।

9 मैचों में सुपर स्मैश लीग में 363 रन बनाये।

सीजन २०१९-20 में प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी के एक मैच कैंटरबरी के खिलाफ 327 रनों की पारी खेल कर रिकॉर्ड बना दिया। इस सीजन ये 543 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।

2020 में नूज़ीलैण्ड की तरफ से डेवोन कन्वय को बेस्ट मेंस डोमेस्टिक प्लेयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

साल 2020 में आईसीसी ने कह दिया की कॉनवे 28 अगस्त 2020 से इंटरनेशनल क्रिकेट में नूज़ीलैण्ड की तरफ से खेल सकते है।

जैसे ही डिवॉन को आईसीसी से नूज़ीलैण्ड के इजाजत मिली , इनके शानदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड के कारण इनको नूज़ीलैण्ड की टीम में फटाफट चयन कर लिया गया।

27 नवंबर 2020 में इन्होने नूज़ीलैण्ड के लिए अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा।

डेवोन कोनवे का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Devon Conway )

प्रारूपमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत50/100
टेस्ट1222115020054.765/5
वनडे121142512642.5२/1
टी-20353211709948.758/०
आईपीएल772528742.03/0
ये आंकड़े 8 जनवरी 2023 तक के है।

क्रिकेटर डेवोन कोनवे के खेल कूद के आंकड़े इतने लाजवाब है कि कुछ भी कहने की जरुरत ही नहीं पड़ती। आंकड़े देखते ही पता लग जाता है कि ये कितने शानदार बल्लेबाज़ है।

क्रिकेटर डेवोन कोनवे की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Devon Conway

पेशाक्रिकेटर
भूमिकाविकेटकीपर बल्लेबाज
बैटिंग स्टाइलबाए हाथ का बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलदाए हाथ का मध्यम तेज गेंदबाज
जर्सी नंबर#88 – न्यूज़ीलैंड
#88 – चेन्नई सुपर किंग्स
टीमन्यूजीलैंड, चेन्नई सुपर किंग्स, न्यूजीलैंड-ए, साउथर्न ब्रेव, वेलिंगटन
कोच / मेंटरगैरी स्टीड
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटी20 डेब्यू – वेस्टइंडीज के खिलाफ (27 नवंबर 2020)
वनडे डेब्यू – बांग्लादेश के खिलाफ (20 मार्च 2021)
टेस्ट डेब्यू – इंग्लैंड के खिलाफ (2 जून 2021)

डेवोन कोनवे का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Devon Conway

निकनेमकोनवे
लम्बाई5 फीट 11 इंच (180 सेंटीमीटर)
वजन73 किलो के आस पास
आँखों का रंगनीला
बालो का रंगभूरा
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम45 करोड़ रुपये
इंस्टाग्राम अकाउंट@devonconway88
फेसबुक अकॉउंटDevon Conway
ट्विटर अकाउंट@d_conway88

डेवोन कोनवे का आईपीएल में प्रदर्शन

  • कीवी खिलाडी कोन्वय आईपीएल २०२१ में अपने बेस प्राइस 50 लाख में किसी भी टीम द्वारा नहीं ख़रीदे गए।
  • साल २०२२ के मेगा ऑक्शन में डिवॉन को चेन्नई ने 1 करोड़ में ख़रीदा।
  • आईपीएल 2022 में डिवॉन कोन्वय को 7 मैच खेलने का मौका मिला जिनमे इन्होने बेहतरीन १४५.66 की औसत से 252 रन बनाये।
  • इस दौरान इन्होने 3 शानदार फिफ्टी लगाई। इनका आईपीएल का हाई स्कोर 87 रन रहा है।
  • आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स को इस कीवी बल्लेबाज़ से खूब सारी उमीदें रहेगी।

डेवोन कोनवे की सबसे अच्छी पारी

२ जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में कोनवे ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

लॉर्ड्स के मैदान में अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाना किसी सपने की तरह लगता है पर ये कारनामा डिवॉन कोन्वय ने कर के दिखाया है।

इस मैच में इन्होने 347 गेंदों में 200 रन बनाये , इस पारी में खूबसूरत 22 चौके और १ छक्का लगाया।

कोन्वय इंग्लैंड में डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है।

अपने पहले ही टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाना वाकई में बहुत बड़ी बात है। डिवॉन कन्वय के अब तक क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी पारी रही है।

डेवोन कोनवे की ताकत/खाशियत

  • इस खिलाडी के खेलने का अंदाज़ आक्रामक है पर ये रक्षात्मक भी बहुत लेते है।
  • लम्बी मैच विनिंग पारी खेलना डिवॉन की आदत बन गयी है।
  • मैदान के चारो और बॉउंड्री लगाने की क्षमता रखने वाले डिवॉन लम्बे लम्बे छक्के लगाकर भी रन गति बहुत तेज कर देते है।
  • बांये हाथ के आकर्षक खिलाडी है जिनके शॉट सिलेक्शन और टाइमिंग लाजवाब है।

क्या क्या पसंद है हमारे स्टार डेवोन कोनवे को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरदक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज नील मैकेंजी
गेंदबाज़ ब्रेट ली
पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव
हीरो
हीरोइन
होब्बी फिल्म देखना, गोल्फ खेलना
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
पसंदीदा रंग हरा
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम45 करोड़ रुपये

डेवोन कोनवे के catch it point और अनकहे तथ्य

  • लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले डेवोन कोन्वय को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ जून 2021 अवार्ड से नवाजा गया ।
  • अप्रैल 2022 में डिवॉन कोन्वय को विजडन क्रिकेटर्स ऑफ़ द ईयर के लिए चुना गया।
  • डिवॉन कोन्वय दूसरे क्रिकेट खिलाडी है जिनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुवा और नूज़ीलैण्ड के लिए क्रिकेट खेले।
  • डिवॉन साउथ अफ्रीका में अपना घर , कार , सारा सामान बेच कर नूज़ीलैण्ड आये
  • अपने पहले ही टेस्ट मैच में लॉर्ड्स मैदान पर दोहरा शतक लगाने का कारनामा करने वाले एकलौते बल्लेबाज़ है।
  • अपने पहले ही टेस्ट मैच में इनको प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाजा गया।
  • इनकी बीवी किम वाटसन ने इनको साउथ अफ्रीका से नूज़ीलैण्ड आने के लिए सपोर्ट किया , इसके अलावा भी किम ने इनको पूरा सहयोग दिया।

डेवोन कोनवे के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


उम्मीद करते है आपको Devon Conway Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply