Last Updated on 14th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर देविका वैद्य
#क्रिकेटर #देविका_वैद्य
क्रिकेटर देविका वैद्य
#क्रिकेटर #देविका_वैद्य

देविका वैद्य की बायोग्राफी या कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने सपने देखे उनको पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत की और जब मेहनत का फल मिलने का समय आया तो जिंदगी के उतार चढ़ाव में इनका सपना लगभग टूट गया और इनके सपने को साकार करने में दिन रात साथ देने वाली इनकी माँ का साथ छूट गया।

पर कहते है न मुश्किल वक्त में इंसान की पहचान होती है , मुश्किल वक्त ही बताता है कि आपमें कितनी क्षमता है और मुश्किल वक्त ही आपको मजबूत और ताकतवर बनता है तो ऐसे ही मुश्किल वक्त से लड़कर अपने आप को ओर मजबूत और साहसी बनाकर देविका वैद्य ने भारतीय टीम में फिर से वापसी की है।

यह भी पढ़े – भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए



देविका वैद्य – क्यों चर्चा में है फिलहाल ये खिलाडी ?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यी टीम की घोषणा हुई है जिनमे एक नाम ने सबको चौंका दिया है वो नाम है देविका वैद्य का।

देविका वैद्य ने साल 2014 में टी-20 क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था उसके बाद उनको खेलने का मौका नहीं मिला और अभी 8 साल बाद भारत की टीम में फिर से वापसी करने के लिए तैयार है।

इस आर्टिकल में हम जानेगे देविका वैद्य की जीवन से जुड़े अनछुए पहलु और पड़ेगे देविका की बायोग्राफी।

देविका वैद्य का पारिवारिक परिचय (Family Background of Devika Vaidya)

नामदेविका वैद्य
पूरा नामदेविका पुर्णेन्दु वैद्य
जन्मदिन13 अगस्त 1997
उम्र25
जन्मस्थानपुणे , महाराष्ट्र
पिता का नाम
माता का नाम मौशुमी
भाई / बहन का नाम
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
गांव / शहर का नामपुणे, महाराष्ट्र
स्कूल
कॉलेज

देविका वैद्य का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

देविका का जन्म पुणे में हुआ। 7 साल की उम्र में ही इनको क्रिकेट खेलने का चस्का लग गया। बचपन में ताइक्वांडो और क्रिकेट दोनों को ही साथ में खेलते हुए बड़ी हुई।

देविका का क्रिकेट का सफर कुछ फिल्मी अंदाज़ में शुरू हुआ , हुआ यूँ की जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 का वर्ल्ड कप मैच का फाइनल था तब हर भारतीय परिवार की तरह इनका पूरा परिवार भी टीवी से चिपका हुवा था। क्रिकेट का ऐसा माहौल के छोटी बची को बहुत पसंद आया और इस देविका नाम की बच्ची ने क्रिकेट को मन ही मन चुन लिया था।

शुरू में घरवालों को लगा ये वर्ल्ड कप की वजह से क्रिकेट का लगाव थोड़े दिन ही रहेगा पर देविका वैद्य लड़को की तरह बनकर अपने लम्बे बालों को कैप में छुपा कर क्रिकेट खेलने लग गयी तो इनकी माँ ने इनके जूनून को समझा और इनकी क्रिकेट की अच्छे से ट्रेनिंग शुरू कर दी।

देविका को ताइक्वांडो भी काफी पसंद था इस कारण 4-5 साल तक देविका क्रिकेट और ताइक्वांडो दोनों की प्रैक्टिस एक साथ करने लग गयी। फिर मात्र 12 साल की उम्र में देविका महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम में सेलेक्ट हो गयी।

ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर चुकी देविका वैद्य को जब क्रिकेट में आगे बढ़ने का मौका मिला तब इन्होने ताइक्वांडो को छोड़ कर क्रिकेट को चुना।

ताइक्वांडो क्रिकेट की दोनों की साथ ट्रेनिंग में इनकी माँ ने इनका पूरा सहयोग दिया और इनके साथ हर कदम पर कड़ी मेहनत की।

जब ये 12 साल की उम्र में अंडर-19 में सेलेक्ट हुई तब इनके साथ इनकी रूममेट थी आज की भारत की सबसे बड़ी सुपरस्टार खिलाडी स्मृति मंधाना। ये दोनों उस समय उस टीम में सबसे छोटी थी और साथ में भारतीय टीम में खेलने के सपने देखते हुए बड़ी हो रही थी इन दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती हो गयी थी।

2009 में अपने डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरुआत करने के बाद देविका धीरे धीरे अपने खेल में सुधर करते हुए आगे बढ़ रही थी और 2015 तक आते आते एक बेहतरीन खिलाडी बन चुकी थी।

2015 में इंडिया ग्रीन की कप्तान बनाई गयी। साल टी-20 इंटर स्टेट कम्पटीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी रही और वनडे में इंटर-स्टेट कम्पटीशन में सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाली गेंदबाज़ रही।

2015-16 में 5 मैचों में 258 रन और 9 विकेट चटका कर ये पूरी तरह से छा गयी और भारतीय टीम में सेलेक्ट हो गयी। ये साल इनके क्रिकेट सफर का टर्निंग पॉइंट रहा।

देविका की ज़िंदगी का सबसे बड़ा झटका

देविका की माँ मौशमी जी ने हमेशा देविका को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और जब 2019 में कार्डिक अरेस्ट की वजह से इनकी माँ दुनिया को अलविदा कहकर चली गयी देविका की मानो ज़िंदगी ही उलट गयी।

देविका क्रिकेट छोड़ कर अपने में ही गम रहने लगी तब इनके कोच और परिवार ने इनको अपनी माँ के दिखाए रस्ते पर चलने मोटीवेट किया और देविका फिर से मैदान पर आयी और अब भारतीय टीम में सेलेक्ट हो जाने के बाद अपने माँ को याद करते हुए भावुक हो जाती है।

देविका वैद्य का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Devika Vaidya )

FormetMatchInningsRunHigh ScoreAveragae50/100
Test
ODI971698928.161/0
T-201

देविका वैद्य के खेल कूद के आंकड़े इनकी पूरी क्षमता के बारे में नहीं बताते है। अभी इनकी फिर से क्रिकेट में वापसी हुयी है उम्मीद है इनके आंकड़े बेहतर होंगे और ये भारत के लिए आगे अच्छा खेल दिखाएगी।

देविका वैद्य की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Career and Stats of Devika Vaidya

नामदेविका वैद्य
पेशाभारतीय महिला क्रिकेटर
भूमिकाआलराउंडर
बैटिंग स्टाइल बांये हाथ की मध्यक्रम की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइललेगब्रेक गूगली
जर्सी नंबर97
टीमइंडिया वीमेन ,महाराष्ट्र वीमेन,
इंडिया A ,वेलोसिटी
कोच / मेंटरअतुल गायकवाड़ , निरंजन गोडबोले
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूवनडे डेब्यू -इंडिया महिला टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम
16 नवंबर 2016
टी-20 डेब्यू – इंडिया महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम
30 नवंबर 2014

देविका वैद्य का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Devika Vaidya

नामदेविका वैद्य
निकनेमदेवी
लम्बाई
वजन55-60 लगभग
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंट यहाँ क्लिक करके देखे
फेसबुक अकॉउंट
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखे

देविका वैद्य की ताकत/खाशियत

  • देविका वैद्य बल्ले और बाल दोनों से मैच का रुख बदलने की महारत रखती है।
  • देविका मैच की अच्छी की परख रखती है। और अपने खेल को मैच के अनुसार बेहतर बना लेती है।
  • इनकी गूगली बहुत ही घातक गेंद रहती है जिसका बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं होता है।
  • बड़ी पारी खेल कर मैच में एंकर की भूमिका अच्छे से निभा लेती है।

देविका वैद्य को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटरस्टीव वॉ, मिताली राज
गेंदबाज़ ब्रैट ली , झूलन गोस्वामी
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

देविका वैद्य के catch it point और अनकहे तथ्य

  • इनकी माता के स्वर्गवास के बाद इन्होने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था पर परिवार और दोस्तों के सुप्पोर्टस से इन्होने फिर से क्रिकेट खेलने बनाया और भारतीय टीम में वापसी की है।
  • साल 2014 -15में बेस्ट जूनियर महिला क्रिकेटर के लिए एम ए चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
  • देविका वैद्य ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट है।
  • स्मृति मंधाना और देविका वैद्य बचपन की अच्छी दोस्त है।

देविका वैद्य के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब


दोस्तों ये आर्टिकल गूगल और यूट्यूब सर्च के आधार पर लिखा गया है। देविका वैद्य के बारे में आपके पास कोई जानकारी हो जो इस आर्टिकल को और बेहतर बना सके तो हमें शेयर करे। आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करे।

धन्यवाद् (Lets Catch it Yaar )

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has One Comment

  1. Dilip Sarwa

    शानदार, लाजावाब देविका सचमुच में ही वारियर है, फाइटर है

Leave a Reply