Last Updated on 19th February 2022 by AJ

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर बंगलौर का पहला मैच हैदराबाद के साथ चल रहा था सब लोग विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स का खेल देखने आये थे । पर उस दिन एक नए खिलाडी ने आईपीएल में डेब्यू किया । बाएं हाथ और लम्बे कद के इस बल्लेबाज़ ने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगा कर वाहवाही लूट ली ।

पिक उप शॉट्स और लम्बे छक्के लगाने की कला से युवराज सिंह की याद दिलाने वाले इस खिलाडी ने आईपीएल के अगले तीन मैच में 2 ओर अर्धशतक जड़ कर सबको आकर्षित किया । तो आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे है आईपीएल के पहले 4 मैच में 3 अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ देवदत्त पडीक्कल की ।

वैसे भी फोटो और नाम देखकर आप पहले ही समझ गए थे कि देवदत्त की बात कर रहे है , हाहाहा है न ?

आईपीएल के शुरूआती मुकाबलो में जिस अंदाज़ से देवदत्त ने खेल दिखाया और जो शानदार चौके और छक्के लगाए कि दर्शक भी देवदत्त को आने वाले समय का स्टार मानने लग गए और जब देवदत्त शॉट्स लगाते है तो स्टेडियम में नारे लगते ,,, भारतीय क्रिकेट का कल >>> देवदत्त पडीक्कल ।

इतनी धूम मचाई है देवदत्त ने कि क्रिकेट और आईपीएल नहीं देखने वाले भी पूछने लग गए कि ये देवदत्त पडीक्कल कौन है ? कहा से आया है ? देवदत्त पडीक्कल रणजी ट्रॉफी में किस टीम से खेलते है ? और भी खूब सारे सवाल है जिनके बारे में हम यहाँ आराम से बात करेंगे ।

देवदत्त पडीक्कल का परिवार

devdutt-padikkal-family
#devduttpadikkal #family

देवदत्त पडीक्कल का जन्म 7 जुलाई 2000 को इडाप्पल, मलप्पुरम जिला ( keral ) में हुआ।

देवदत्त के पिता जी का नाम बबुनु कुन्नाथ है जो की एक बिज़नेस मैन है और क्रिकेट के बहुत दीवाने है l

देवदत्त पडीक्कल की माता जी का नाम अम्बिलि बालन पडीक्कल है ।

देवदत्त की बड़ी बहन का नाम है चांदनी पडीक्कल , जो कि वकील है ।

देवदत्त पडीक्कल की प्रोफाइल | ( About/bio/profile of Devdutt Padikkal )

देवदत्त पडीक्कल : Career

Profession – Cricketer

Playing Role- Left Hand Bat

Jersey no.- 37 (IPL) , 19 ( domestic cricket )

Team – INDIA , India A, Under-19, Karnataka, Bellary Tuskars, Royal Challengers Bangloure.

Coach/Mentor – Naseeruddin

Ideal Player- Rahul Dravid

Role model- Gautam Gambhir

IPL Price – 20 lakh..आईपीएल में 2019 में 20 लाख में ख़रीदा बंगलौर ने और अभी तक बंगलौर की तरफ से ही खेल रहे है ।

Net worth Income- 70-80 lakh Aproximately

devdutt-padikkal-jersey
#devduttpadikkal #jersey

Personal Life of Devdutt Padikkal

  • Nickname – Dev
  • Age-21
  • Birth place- Eddapal, Mallapuram, Kerala.
  • Marital Status – Unmarried
  • Devdutt Padikkal’s GF ( Girlfriend) – Unknown
  • School- 1. Army Public School , Banglore. 2. St. joshph’s Boys school Bangloure.
  • College- St.Joshph’s College of Commerce Bangloure

Physical stats of Devdutt Padikkal

  • Height- 6 feet 3 inch ( 1.91 meter )
  • Weight- 65-70 kg
  • Eye colour- Dark Brown
  • Hair Colour- Black
  • Body Colour- Light Brown

देवदत्त का जन्मदिन 7 जुलाई को आता है और इसी दिन एक और महान भारतीय क्रिकेटर का जन्मदिन आता है जी हाँ दोस्तों भारत के अब तक के सबसे बड़े कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ म.स. धोनी का बर्थडे भी 7 जुलाई को आता है ।

देवदत्त पडीक्कल का बचपन और क्रिकेट

देवदत्त पडीक्कल का निकनेम या बचपन का नाम देव है ।

देव के पापा को क्रिकेट का शौक है इसलिए बचपन में ही देवदत्त को खिलौने के रूप में प्लास्टिक का बल्ला मिल गया था । जिस से वो खूब मजे से खेलते थे ।

devdutt-padikkal-childhood
#devduttpadikkal #childhood

मगर जब देव 11 साल के हुए तब देव का परिवार हैदराबाद से बंगलौर आ गया ताकि यहाँ देवदत्त अच्छी क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन कर सके । यहाँ देवदत्त के पापा ने द कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट में देव का एडमिशन करवा दिया । यहाँ देवदत्त पडीक्कल के पहले कोच महोम्मद नसरुद्दीन ने क्रिकेट के शुरूआती गुर सिखाये ।

देवदत्त पडीक्कल : क्रिकेट का सफरनामा

देवदत्त ने कर्नाटक सुपर लीग 2017 में बल्लारी टस्कर की तरफ से खेलते हुए 53 बॉल में 72 रन की पारी खेल कर कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का ध्यान खिंचा । यहाँ से कर्नाटक की अंडर 19 टीम में सेलेक्ट हुए ।

2018 में खेली गयी कोच बिहार ट्रॉफी में पडीक्कल ने 829 रन बनाकर इंडियन अंडर 19 टीम में स्थान पक्का करते हुए आगे बढ़ते रहे ।

2019 में पडीक्कल को 20 लाख रुपये में बंगलौर की टीम ने ख़रीदा । पर 2019 आईपीएल में उन्हें 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला ।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट :

प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत देवदत्त ने धमाकेदार अंदाज़ में की । 28 नवम्बर 2018 रणजी के अपने डेब्यू मैच में कर्णाटक के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 77 रन की पारी खेली ।

अगले ही साल विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिस्ट -A में भी जोरदार डेब्यू किया और पहले ही मैच में 26 सितम्बर 2019 को झारखण्ड के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक (58) जड़ दिया । इस सीजन विजय हज़ारे ट्रॉफी में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 66.67 की औसत से 609 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे ।

इसी साल 8 नवम्बर 2019 को सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में T20 में भी डेब्यू करते हुए पडीक्कल ने झारखण्ड के खिलाफ अर्धशतक लगा डाला ।

इस साल के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण पडीक्कल का देवधर ट्रॉफी में भारत -A टीम में का चयन होना ही था ।

2021 विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी देवदत्त का बल्ले ने खूब धूम मचाई , और चार लगातार शतक लगाने का कारनामा भी किया । 152,126*,145*,101 लगातार 4 शतक लगाते हुए इस सीजन में 737 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे । पहले नंबर पर 827 रन बनाकर पृथ्वी शाह रहे ।

First classList-AT-20
Match152039
Innings292039
Run90713871466
High score99152122*
Average34.8886.6843.11
100s/50/0/106/82/11
source @espncricinfo

अब आप खुद ही सोचो ऐसे शानदार खिलाडी को कौन अपनी टीम में नहीं लेना चाहेगा ।

देवदत्त पडीक्कल की आईपीएल में तूफानी शुरआत

देवदत्त को आक्रामक खेलना पसंद है और ऐसे खिलाडियों के लिए आईपीएल से अच्छी जगह और क्या होगी यार ।

आईपीएल 2019 में बंगलौर की टीम ने देवदत्त को 20 लाख रुपये में ख़रीदा पर इस साल 14 में से सिर्फ 5 मैच जीतकर बंगलौर की टीम की हालत ख़राब ही रही और देवदत्त को भी इस आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला ।

2020 आईपीएल में देवदत्त पडीक्कल ने अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी से शानदार आगाज किया । शुरूआती 4 मैच में से 3 में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया । और बंगलोरे की तरफ से आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन (473) बनाने वाले खिलाडी रहे ।

आईपीएल 2020 में देवदत्त के शानदार प्रदर्शन को इनाम के तौर पर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ आईपीएल 2020 का ख़िताब मिला ।

2021 आईपीएल में भी देवदत्त शानदार फॉर्म में नजर आये और राजस्थान के खिलाफ आक्रामक पारी खेलकर अपना पहला आईपीएल शतक जड़ दिया ।

आईपीएल सीजनमैचरनहाई स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटअर्धशतकशतकसिक्स
2020154737431.53124.80508
20216195101*39.00152.34019
पुरे आईपीएल में21668101*33.40131.755117

देवदत्त पडीक्कल ने भारत के लिए डेब्यू मैच में दिखाया युवराज जैसा छक्का-

देवदत्त श्रीलंका दौरे के लिए इंडिया टीम स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे और T-20 में श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई 2021 को दूसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला 23 गेंदों में 29 रन बनाये और युवराज सिंह के अंदाज़ में एक बहुत ही शानदार छक्का भी लगाया ।

देवदत्त पडीक्कल के Catch it Points …

  • देवदत्त ने प्रथम श्रेणी के डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाया ।
  • List-A के डेब्यू मैच में भी अर्धशतक लगाया ।
  • T-20 के डेब्यू मैच में भी फिफ्टी लगाई ।
  • आईपीएल के डेब्यू मैच में भी फिफ्टी लगाई । इन चारो में फिफ्टी लगाने का कारनामा करने वाले इकलौतेबल्लेबाज़ है ।
  • आईपीएल 2020 का इमर्जिंग प्लेयर का ख़िताब जीते ।
  • देवदत्त पडीक्कल ने RCB  के 2020 के Rapper song  को तैयार किया  
  • 2021 में विजय हज़ारे ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है ।
  • आईपीएल के पहले 4 मैच में 3 अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ है- देवदत्त पडीक्कल

आर्टिकल पढ़ने के बाद आप भी देवदत्त को भारतीय जर्सी पहनकर खेलते हुए देखने के लिए बेताब हो रहे हो , है ना ??

ऐसी ही ओर भी शानदार बायोग्राफी सिर्फ 1 क्लिक दूर है >>>>

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has One Comment

  1. Lokesh

    Shi bat h devdat kamal ka player h … thanks for Info

Leave a Reply