Last Updated on 19th February 2022 by AJ

देवदत्त पडीक्कल

भारतीय क्रिकेटर जो कर्नाटक और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बंगलौर के के लिए खेलते है ।
भारतीय टीम में डेब्यू का इंतज़ार है ।
उम्र -21
घर – एडाप्पल ( केरल )

( Life Style of Devdutt Padikkal ये चर्चा करने से पहले ये जान लेते है कि

क्यों चर्चा में है देवदत्त पडीक्कल

देवदत्त पडीक्कल आईपीएल 2020 से ही काफी चर्चा में रहे है । आईपीएल डेब्यू मैच में फिफ्टी लगा कर धमाकेदार शुरआत करने के साथ पहले 4 आईपीएल मैच में 3 अर्धशतक लगाने का कारनामा भी किया है ।

आईपीएल 2020 में बंगलौर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए इनको आईपीएल 2020 का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का ख़िताब भी मिला ।

आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले देवदत्त कोरोना पॉजिटिव हो गए थे पर जल्दी ही रिकवर और फिट हो कर आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक भी जड़ दिया है ।

देवदत्त को हाल ही में श्रीलंका टूर की भारतीय टीम स्क्वाड में चुना गया है । श्रीलंका के खिलाफ देवदत्त अगर खेलते है तो ये भारत के लिए उनका डेब्यू मैच होगा ।

देवदत्त की बायोग्राफी , क्रिकेट में कैसे आये , आईपीएल में कैसे धमाल मचाया, इंडिया टीम में कब खेलेंगे इन सबके अलावा जो देवदत्त की लाइफ है उसके बारे में बात करेंगे ।

देवदत्त पडिक्कल की जीवन शैली : Life Style of Devdutt Padikkal :

आईपीएल में देवदत्त पडीक्कल के शानदार शॉट्स और बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखने के बाद आपको देवदत्त पडीक्कल पसंद आ ही गए होंगे और जो हमें पसंद आते है उन्हें क्या-क्या पसंद है ये देखे बिना हमसे रहा नहीं जाता , है ना ? ये पढ़ कर कुछ लोगो को तो अपने gf/bf की याद भी आ गयी होगी । होता है यार सबके साथ होता है ।

अब आप सबसे पहले देवदत्त की गर्लफ्रेंड के बारे में ही सुनना चाहोगे तो बता देते है कि अभी तक “देवदत्त की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है । ” ये बात एक इंटरव्यू (The Reena Dsouza Show ) में देवदत्त ने खुद शेयर की है और देव के दोस्तों ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई ।

Family Background of Devdutt Padikkal

देवदत्त का निकनेमदेव
पिता जी का नामबुबुनु कुन्नाथ पडीक्कल
माता जी का नामअम्बिली बालन
बड़ी बहन का नामचांदनी
घरइडाप्पल, मल्लूपुरम, ( केरला )
Birth day7 July 2000
Marital StatusUnmarried

देवदत्त बचपन से ही बहुत अनुशासित और मेहनती रहे है । अपने बारे में ज्यादा कुछ बताते नहीं है अंतर्मुखी स्वाभाव के लड़के रहे है ।

क्रिकेट के प्रति लगाव उनका बचपन से ही रहा है । क्रिकेट के अलावा देवदत्त पडीक्कल को फूटबाल खेलना और देखना बहुत पसंद है ।

चलिए देवदत्त के बारे में ओर जानते है >>>

देवदत्त पडीक्कल : क्रिकेट में पसंद

देवदत्त पडीक्कल को क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट ( T-20, वन डे और टेस्ट ) में से टेस्ट मैच सबसे ज्यादा पसंद है ।

फेवरेट क्रिकेटर – राहुल द्रविड़

रोल मॉडल क्रिकटर – गौतम गंभीर

आईपीएल में फेवरेट टीम – रॉयल चैलेंजर बंगलौर

लाइफ का सबसे अच्छा पल क्रिकेट में – आईपीएल में सेलेक्ट होना ( बंगलौर की टीम में )

खेलने का तरीका – आक्रामक बल्लेबाज़ी

देवदत्त पडीक्कल को पसंद है –

खाना – नॉन वेज और साउथ इंडियन

खाने में सबसे ज्यादा पसंद है – चिकन बिरयानी

फेवरेट फ्रूट – सेव

क्रिकेट के अलावा खेल – फूटबाल

फूटबाल क्लब – मेनचेस्टर यूनाइटेड

फेवरेट फुटबॉल खिलाडी – क्रिस्टियानो रोनाल्डो

मूवीज – हॉलीवुड मूवीज ( Bad Boys , Jonny English , The  Expendables , Logan  )

हीरो – विजय ( साउथ इंडियन )

हीरोइन – दिशा पाटनी

फेवरेट  सिंगर – Taio Cruz 

हॉबी – फूटबाल के मैच देखना , स्विमिंग , ट्रैवेलिंग ।

पसंदीदा कार – फेरारी

कार कलेक्शन -Kia Seltos ( 17.5 लाख )  

Social Life Style of Devdutt Padikkal

देवदत्त ऑनलाइन सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहते है और इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट डालते रहते है और अपने चाहने वालो के साथ बाते करते रहते है ।

Devdutt Padikkal’s Social Accounts

Instagram Account of Devdutt padikkal – https://www.instagram.com/devpadikkal19/

Twitter Account of Devdutt padikkal – https://twitter.com/devdpd07?lang=en

Gmail Account of Devdutt padikkal – [email protected]

Wikipedia – https://en.wikipedia.org/wiki/Devdutt_Padikkal/

उम्मीद करते है आपको देवदत्त की Life style के बारे में पढ़ कर अच्छा लगा होगा ।

ऋषभ पंत की लाइफ स्टाइल के बारे में पढ़ने के लिए >>> Catch it yaar 

सूर्यकुमार की लाइफ स्टाइल के बारे में पढ़ने के लिए >>> Lets Catch it yaar 

हर्षल पटेल की बायोग्राफी >>> Just Catch it yaar 

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply