दीपक हुड्डा भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाडी है। दांये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ और दांये हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और सटीक लाइन लेंथ वाली गेंदबाज़ी के तौर पर जाने जाते है।
दीपक हूडा ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए शानदार खेल दिखाया और इस साल आईपीएल 2023 में भी लखनऊ टीम के लिए खेल रहे है।
हुड्डा को भारतीय टीम में इतने मोके नहीं मिले है पर जितने भी मोके मिले है उनमे अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सबका दिल जीता है। आइये हरियाणा के इस हरफनमौला खिलाडी “दीपक हुड्डा की बायोग्राफी” पर नजर डालते है –
- दीपक हुड्डा का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
- दीपक हुड्डा का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Deepak Hooda )
- दीपक हुड्डा का आईपीएल में प्रदर्शन
- दीपक हुड्डा की सबसे अच्छी पारी
- दीपक हुड्डा की ताकत/खाशियत
- दीपक हुड्डा के catch it point और अनकहे तथ्य
- दीपक हुड्डा के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब (FAQ )
दीपक हुड्डा का बचपन और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
दीपक हूडा को बचपन से क्रिकेट में काफी ज्यादा रूचि रही है , वे स्कूल टाइम में ही बहुत अच्छी क्रिकेट खेलने लग गए थे।
जब दीपक 11 साल के थे तब इन्होने अपने पिता से कहा कि “इन्हे क्रिकेटर बनना है। ” इनके पिता जगबीर हुड्डा ने कहा की ” किसी भी खेल में बड़े लेवल पर करियर बनाना आसान काम नहीं होता, तुम्हारे पास अभी भी काफी वक्त है अपना करियर चुनने के लिए।
इस बात से दीपक बिलकुल निराश नहीं हुए , दीपक अपना करियर का विकल्प मात्र ११ साल की उम्र में चुन चुके थे और अपने क्रिकेटर बनने के सपने को हकीकत बनाने के लिए परिश्रम करने लग गए।
दीपक स्कूल में क्रिकेट खेलने लग गए और अंडर -17 स्तर पर केंद्र विद्यालय की तरफ से 14 साल की उम्र में खेले। यहाँ दीपक ने शानदार खेल दिखाया जिसके बाद नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग के लिए इन्हे बुलाया गया।
अपने शानदार खेल की बदौलत जल्द ही भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिल गयी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2014 में दीपक हुड्डा ने अपना जलवा दिखाया और पुरे वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 78.33 की शानदार औसत से 235 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट लेकर अपने लिए आईपीएल का रास्ता बना लिया।
ये अंडर-19 वर्ल्ड कप दीपक हुड्डा के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुवा।
दीपक हुड्डा ने एक विकेट कीपर बल्लेबाज़ के रूप में शुरुआत की पर फिर गेंदबाज़ी करने लग गए और अब एक आलराउंडर के रूप में खेलते है।
दीपक हुड्डा का पारिवारिक परिचय (Family Background of Deepak Hooda )
दीपक के पिता जगबीर वायु सेना के कर्मियों में कार्यरत थे , सेवाओं के लिए कब्बडी खिलाडी होने के कारन इनके पिता खेलो में काफी सक्रिय रहे।
दीपक के भाई का नाम आशीष हुड्डा है। इनके भाई भी क्रिकेट खेलते थे पर कंधे की चोट के बाद उन्हें क्रिकेट खेलना बंद करना पड़ा। इनके भाई गेंदबाज़ी करते थे।
दीपक हुड्डा का अब तक का क्रिकेट सफर (Cricket Journey of Deepak Hooda )
दीपक हुड्डा के खेल कूद के आकड़े – बैटिंग
नोट- दीपक हुड्डा के खेल कूद के आंकड़े 30 दिसंबर 2022 तक के है।
दीपक हुड्डा के खेल कूद के आकड़े – बोलिंग
नोट- दीपक हुड्डा के खेल कूद के आंकड़े 30 दिसंबर 2022 तक के है।
दीपक हुड्डा की क्रिकेट प्रोफाइल – Cricket Profile of Deepak Hooda
दीपक हुड्डा का व्यक्तिगत परिचय – Personal Profile Of Deepak Hooda
दीपक हुड्डा का आईपीएल में प्रदर्शन
- अंडर-19 वर्ल्ड कप में दीपक का शानदार प्रदर्शन इनके लिए आईपीएल के दरवाजे खोल गया। साल २०१४ में राजस्थान रॉयल्स टीम ने हुड्डा को 40 लाख के बेस प्राइज में खरीद लिया।
- आईपीएल 2015 में दीपक ने डेब्यू किया और शानदार खेल दिखाया।
- 2016 आईपीएल में सनराइजेज हैदराबाद ने दीपक को ४.२ करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। पर हैदराबाद के लिए दीपक अपना शानदार खेल नहीं रख पाए।
- आईपीएल साल २०१७,2018 और 2019 में भी दीपक 30 मैचों में सिर्फ 229 रन बना पाए
- 2020 आईपीएल में दीपक को पंजाब ने 50 लाख बेस प्राइज में ख़रीदा। पंजाब के लिए २०२०-२१ में 19 मैच में दीपक ने 261 रन बनाकर अच्छा खेल दिखाया।
- हुड्डा को आईपीएल के मेगा ऑक्शन २०२२ में लखनऊ ने अपनी टीम से ५.75 करोड़ की भारी रकम में जोड़ा। इस सीजन में दीपक ने 15 मैचों में जबरदस्त खेल दिखा कर 451 बना कर भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश की।
आईपीएल से संबधित इम्पोर्टेन्ट लिंक्स
दीपक हुड्डा की सबसे अच्छी पारी
भारत के लिए आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 28 जून 2022 को खेलते हुए हुड्डा ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करने आये और इस मैच में दीपक हुड्डा ने अपनी हिटिंग क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
इस मैच में दीपक हुडा ने 57 गेंदों में 104 रनों की आतिशी पारी खेली , जिसमे 9 चौक्के और 6 छक्के लगाए। संजू सैमसन (77) के साथ दीपक हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी कर मैच में आयरलैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया ।
भारत ये मैच जीत गया और दीपक इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे साथ ही 3 टी-20 मैचों की इस सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे।
दीपक हुड्डा की ताकत/खाशियत
- दीपक हुड्डा मध्यमक्रम ने फिनिशर के रूप में बड़े बड़े छक्के लगाकर मैच का पासा पलटने क्षमता रखते है।
- बल्लेबाज़ी में ऊपरी क्रम में भी बड़ी पारी खेलने के लिए इनके पास पर्याप्त शॉट्स और स्ट्राइक रोटेट करते हुए खेलने का खेल है।
- अपनी हिटिंग क्षमता के ऊपर काफी भरोसा रखते है।
- गेंदबाज़ी में भी मुश्किल समय में बिना डरे गेंदबाज़ी कर विकेट निकालने का हुनर जानते है।
- बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के अलावा बहुत चुस्त क्षेत्ररक्षक है।
- दिपक हुड्डा आलराउंडर के रूप में पूर्णतय परफेक्ट खिलाडी साबित होते है।
दीपक हुड्डा को क्या क्या पसंद है ?? Favourite,Hobbies
दीपक हुड्डा के catch it point और अनकहे तथ्य
- दीप्तक हुडा ने विजय हज़ारे ट्रॉफी २०१४-2015 में शानदार खेल दिखाकर लाला अमरनाथ पुरस्कार जीता।
- 2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में हूडा ने भारत की तरफ से कमाल का आलराउंडर खेल दिखाया इस वर्ल्ड कप में हुडा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी रहे।
- हुड्डा को आईपीएल के मेगा ऑक्शन २०२२ में लखनऊ टीम ने अपनी टीम से ५.75 करोड़ की भारी रकम में जोड़ा। इस 2023 में भी हुड्डा लखनऊ टीम से ही आईपीएल खेलेंगे।
Sir apne bahut acchi jankari di hai mujhe is lekh se bahut kuch sikhne ko mila hai
सत्येंद्र जाटव जी हमें ख़ुशी हुई आपको हमारे लेख से अच्छी और सही जानकारी मिली। आपका कमेंट हमको ओर बेहतर लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद।