Last Updated on 25th February 2023 by Ravi

क्रिकेटर डार्सी ब्राउन biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #डार्सी_ब्राउन
क्रिकेटर डार्सी ब्राउन biography hindi
#ऑस्ट्रेलिआई_क्रिकेटर #डार्सी_ब्राउन

डार्सी ब्राउन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर है , ये दांये हाथ की तेज गेंदबाज़ है।

बहुत छोटी उम्र में टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2023 की ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली युवा तेज गेंदबाज़ डार्सी के बारे में जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।

तो चलिए डार्सी ब्राउन की बायोग्राफी को देखते है ।

डार्सी ब्राउन का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??

डार्सी ब्राउन का जन्म ७ मार्च २००३ को कापुन्डा, बरोसा वैली , ऑस्ट्रेलिया के ऐसे घर में हुवा जहाँ घर का हर सदस्य क्रिकेट से जुड़ा हुआ था।

डार्सी के पिता और दो बड़े भाई A ग्रेड क्रिकेट खेल चुके है और इनकी माँ ने भी साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के फर्स्ट ग्रेड के डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेल चुकी है।

जब डार्सी छोटी थी तब ये टेनिस,बास्केटबॉल, क्रिकेट, नेटबॉल और फूटबाल कॉम्पिटिशन में भाग ले चुकी है।

2018 में डार्सी साउथ ऑस्ट्रलिया में स्कूलगर्ल की नेटबॉल की नेशनल प्रतियोगिता में ट्रॉफी जितने वाली टीम का हिस्सा भी रही है।

डार्सी स्पोर्ट्स में इतनी अच्छी रही है कि इन्होने खूब सारे खेल अच्छे लेवल तक खेले है।

साल 2019 में जब डार्सी 16 साल की थी तब इनका ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में चयन हो गया। इनकी तेज रफ़्तार वाली गेंदों को जिसने देखा वही इनका फैन हो गया।

इसी साल 2019 में इनका विमेंस बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में भी चयन हो गया। ब्राउन ने बिग बैश लीग(पुरुष और महिला ) में सबसे कम उम्र की खिलाडी का रिकॉर्ड अपने नाम किया

25 अक्टूबर 2020 को इस लीग के डेब्यू मैच में इन्होने 3 विकेट लिए।

वीमेन बिग बैश लीग की बड़ी बड़ी खिलाडियों को अपनी तेज रफ़्तार और बाउंस वाली गेंदों से इस 16 साल की लड़की ने भयभीत कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ने टी-20 डेब्यू- 30 मार्च 2021, नूज़ीलैण्ड के खिलाफ किया।

10 दिन बाद इसी टीम के खिलाफ डार्सी ने वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर लिया। टेस्ट में डेब्यू भारत के खिलाफ 30 सितम्बर 2021 को डे नाईट टेस्ट मैच में किया।

डार्सी ब्राउन का पारिवारिक परिचय

(Family Background of Darcie Brown )

पूरा नामडार्सी रोज ब्राउन
जन्मदिन७ मार्च २००३
उम्र19 साल (फरवरी 2023 तक )
जन्मस्थानकापुन्डा, बरोसा वैली , ऑस्ट्रेलिया
पिता का नाम
माता का नाम
भाई / बहन का नाम2 भाई है।
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शहर का नामकापुन्डा, बरोसा वैली , ऑस्ट्रेलिया
स्कूलहेनली हाई स्कूल, एडिलेड
कॉलेज

डार्सी ब्राउन का अब तक का क्रिकेट सफर

(Cricket Journey of Darcie Brown)

प्रारूपमैचपारीविकेटBBIऔसतइकोनॉमी
टेस्ट2418/१60.50३.90
वनडे१२12२०33/420.004.87
टी-2015१५139/२25.०७६.३९
WBBL ४३४३4613/३20.१७६.११
ये आंकड़े 11 फरवरी 2023 तक के है।

डार्सी ब्राउन के खेल कूद के आंकड़े देखकर इनकी तेज गति और रफ़्तार का अंदाजा नहीं लगेगा पर इस युवा खिलाडी में कमाल की काबिलियत है।

भारत के मैच की जानकारी

भारत का अगला मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
आज किसका मैच है >> यहाँ क्लिक करके देखें

क्रिकेटर डार्सी ब्राउन की क्रिकेट प्रोफाइल

(Cricket Profile of Darcie Brown)

पेशाऑस्ट्रेलिआई महिला क्रिकेटर
भूमिकातेज गेंदबाज़
बैटिंग स्टाइलदांये हाथ की बल्लेबाज़
बोलिंग स्टाइलदांये हाथ की तेज गेंदबाज़
जर्सी नंबर#28
टीमऑस्ट्रेलिया वीमेन, साउथ ऑस्ट्रेलिया वीमेन,
एडिलेड स्ट्राइकर्स वीमेन, विक्टोरिया वीमेन।
कोच / मेंटरबरोसा हेराल्ड
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यूटेस्ट डेब्यू-30 सितम्बर -3 अक्टूबर 2021 , भारत के खिलाफ
वनडे डेब्यू-१० अप्रैल २०२१ , नूज़ीलैण्ड के खिलाफ
टी-20 डेब्यू- 30 मार्च 2021, नूज़ीलैण्ड के खिलाफ

डार्सी ब्राउन का व्यक्तिगत परिचय

(Personal Profile Of Darcie Brown)

निकनेमडार्सी
लम्बाई5 फुट 5 इंच
वजन६३ किलो लगभग
आँखों का रंगनीला
बालो का रंगहलके भूरे
बॉडी का रंगगोरा
नेटवर्थ इनकम
इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें
फेसबुक अकॉउंटयहाँ क्लिक करके देखें
ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करके देखें

डार्सी ब्राउन की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी

भारत के खिलाफ 21 सितम्बर 2021 को खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की इस युवा तेज गेंदबाज़ ने अपनी शानदारी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।

इस मैच में ब्राउन ने शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा जैसी बड़ी बल्लेबाज़ों को आउट करके भारत को 225 के स्कोर पर रोक दिया।

ब्राउन ने 9 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिया साथ ही एक ओवर मैडन भी डाला।

इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया और डार्सी को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ये डार्सी के अब तक के क्रिकेट करियर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी पारी रही है।

डार्सी ब्राउन की ताकत/खासियत

  • इनकी तेज गति की गेंद स्विंग होती है तो बेहद खतरनाक हो जाती है।
  • नई बॉल को स्विंग कराने में महारत हासिल है।
  • डार्सी के पास तेज गति, अच्छी बाउंस और स्विंग का तगड़ा मिश्रण करके विकेट चटकाने की अद्भुत क्षमता है।

ये देखना ना भूले

भारतीय महिला क्रिकेट का मैच कब है >> यहाँ क्लिक करके देखें
भारतीय महिला क्रिकेटर के बारे में >> यहाँ क्लिक करके जाने

क्या क्या पसंद है डार्सी ब्राउन को ?? Favourite,Hobbies

पसंद
खाना
क्रिकेटर
गेंदबाज़
पसंदीदा शॉट
हीरो
हीरोइन
होब्बी
सिंगर
कमेंटेटर
क्रिकेट ग्राउंड
पसंदीदा रंग
कार
जगह
नेटवर्थ इनकम

डार्सी ब्राउन के catch it point और अनकहे तथ्य

  • डार्सी ऑस्ट्रेलिया की महिला अंडर 19 टीम में मात्र 15 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया की चर्चित बिग बैश लीग (पुरुष और महिला ) में ब्राउन ने मात्र 16 साल की उम्र में खेलकर सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • डार्सी कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मैडल विजेता ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हिस्सा रही है।
  • ब्राउन विमेंस बिग बैश लीग 2022 की विजेता टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स की हिस्सा रही है।
  • डार्सी ने विमेंस बिग बैश लीग की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • डार्सी को वीमेन बिग बैश लीग 06 में इनकी तेज रफ़्तार और शानदार गेंदबाज़ी के लिए रिबेल यंग गन अवार्ड अंडर 21 से सम्मानित किया गया।
  • 2021 में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ हैट्रिक लेकर जबरदस्त गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।

डार्सी ब्राउन के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

उम्मीद करते है आपको Darcie Brown Biography in Hindi पसंद आया होगा।

Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

Leave a Reply