Last Updated on 21st February 2023 by Ravi

चेन्नई आईपीएल टीम 2023
#चेन्नई #आईपीएल_टीम2023
चेन्नई आईपीएल टीम 2023
#चेन्नई #आईपीएल_टीम2023

चेन्नई आईपीएल टीम या चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम एक टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है । यह फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई , तमिलनाडु , भारत में स्थित है।

चेन्नई सुपर किंग्स – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दूसरी सबसे सफल टीम है।

4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए पिछला सीजन बहुत निराशा भरा रहा। पिछले सीजन में धोनी की जगह रविंद्र जडेजा कप्तान बनाये गए। पर जडेजा कप्तानी में कमाल नहीं दिखा सके इस कारण इन्होने कप्तानी छोड़ दी। फिर वापस धोनी को कप्तान बनाया गया।

ये टीम हमेशा से अपने खिलाडियों पर विश्वास जताती है। इस टीम ने कोच्ची में हुए 23 दिसंबर 2022 को मिनी-नीलामी में बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी को जोड़ा है। पूरी टीम की डिटेल्स आप नीचे देख सकते है।

चेन्नई सुपर किंग् टीम की कप्तानी इस साल महेंद्र सिंह धोनी करेंगे और कोच स्टीफन फलेमिंग ही होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस साल 2023 में अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

हम इस आर्टिकल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की आईपीएल 2023 स्क्वाड, प्लेयर्स नाम, शेड्यूल, फोटो, मैच टाइम टेबल, वेन्यू के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के सभी लेटेस्ट जानकारी शेयर करेंगे।



चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम 2023 की फटाफट जानकारी


चेन्नई सुपर किंग्स टीम की लेटेस्ट खबर

चेन्नई सुपर किंग्स ने 25 खिलाड़ियों की आईपीएल 2023 के लिए टीम बना ली है। चेन्नई ने आईपीएल ऑक्शन में बेन स्टोक्स को 16.२५ करोड़ में ख़रीदा, साथ कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी जोड़ा। फिलहाल चेन्नई की आईपीएल टीम के पास 1 करोड़ 50 लाख पर्स में बचे है जो उनके आईपीएल २०२४ ऑक्शन में काम आएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल २०२३ की स्क्वाड, टीम डिटेल्स, प्लेयर्स लिस्ट, टीम लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

चेन्नई आईपीएल टीम 2023 स्क्वाड

भारतीय खिलाड़ी (17) – महेंद्र सिंह धोनी, शिवम् दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, अम्बाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंजरगेकर, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा

विदेशी खिलाड़ी (8) – बेन स्टोक्स, डिवॉन कोन्वय, मोईन अली, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रेटोरियस, मिचेल सेंटनेर, महेश पथराना, काइल जैमीसन


चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK) आईपीएल सीजन रिकॉर्ड्स

चेन्नई आईपीएल टीम ने आईपीएल 2008 से 2022 तक खेले गए 15 सीजन में से 4 बार चैंपियन बनी है। आईपीएल टीम चेन्नई अपने करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर इस बार पांचवी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी।

नीचे आप चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले सीजन रिकार्ड्स देख सकते है।


चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्लेयर्स लिस्ट 2023 (स्क्वाड)


चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मैच कब है?

चेन्नई का पहला मैच गुजरात टाइटंस के साथ 31 मार्च को मैच है , बाकि टीम के साथ चेन्नई के मैच का टाइम टेबल और शेडूल निचे टेबल में देख सकते हो –

चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल 2023 टाइम-टेबल:

चेन्नई सुपर किंग्स के मैच कब और किन टीम के साथ है इसका पूरा डाटा आप निचे देख सकते है –


चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक (चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड) कौन है?

2014 तक इस फ्रेंचाइजी के सारे अधिकार इंडिया सीमेंट्स कंपनी के पास थे। अभी भी प्लेइंग रोल और अडमिंस्ट्रेटीवे अधिकार है पर साथ ही चेन्नई सुपर किंग्सक्रिकेट लिमिटेड के पास भी कुछ अधिकार है।

19 दिसंबर 2014 को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड की स्थापना हुई थी जो की गैर सरकारी कंपनी है।

इस कंपनी ने चेन्नई आईपीएल टीम की पहले की मालिक इंडिया कमेंट्स से इसके फ्रैंचाइज़ी , टीम की जर्सी , टी-शर्ट पर लोगो , फुटवियर आदि के अधिकार ले लिए।

पर इंडिया सीमेंट्स के पास अभी भी खिलाडियों के एडमिनिस्ट्रेटिव और खेलने की स्ट्रैटेजी बनाने के अधिकार है।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल टीम की जर्सी 2023

चेन्नई आईपीएल टीम की 2023 सीजन की जर्सी लांच होगी बाकी है। हम इस सेक्शन को जल्द ही अपडेट कर देंगे।

आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है


चेन्नई आईपीएल टीम – FAQ


आईपीएल की टीम्स – इस मिनी ऑक्शन के बाद क्या बदला है?

मुंबई इंडियंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

गुजरात टाइटंस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

दिल्ली कैपिटल टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

लखनऊ सुपर जायंटस टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

सनराइज़ेज़ हैदराबाद टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

राजस्थान रॉयल्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।

पंजाब किंग्स टीम की सारी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले।


Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि हूँ। ...मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। मुझे क्रिकेट से सम्बंधित खबर पढ़ना और लिखना , क्रिकेट के बारे में जानने का बहुत शौक है.. बचपन से गलियों, मैदान में खूब क्रिकेट खेला है। क्रिकेट के बारे में आपके साथ जानकारी बाँटते हुए मुझे बहुत ख़ुशी होती है। इस https://www.catchityaar.com/ वेबसाइट के जरिये मैं क्रिकेट के माध्यम से आपसे जुड़ा हुआ हूँ। आपके प्यार और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। धन्यवाद,...(Lets catch it yaar)

This Post Has 2 Comments

  1. RAJU YADAV

    आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है! थैंक्स

    1. Ravi Bakolia

      आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हमें बहुत ख़ुशी हुई ,Thanks for compliment .

Leave a Reply