मुकाबला – खास खिलाड़ियों के बीच तुलना । Players Comparison – खिलाड़ियों में किसके रिकॉर्ड और नंबर्स अच्छे ।
#क्रिकेटर #ऋतुराज-गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ के क्रिकेट करियर के बारे में पढ़ कर कुछ लोग कहते है की किस्मत अच्छी है, कुछ लोग कहते है की धोनी या चेन्नई की टीम ने ऋतुराज की जिंदगी बदल दी , तो कुछ लोग कहते है कि बन्दे में सच में दम है ।
वेंकटेश अय्यर ये नाम इस आईपीएल में खूब चर्चा में रहा या यूँ कहे की वेंकटेश अय्यर इस 2021 आईपीएल में फाइनल तक छाये रहे । आप सभी ने जरूर सुना या पढ़ा ही होगा वेंकटेश के बारे में क्यों की इस आईपीएल में पहली बार नजर आने के बावजूद इतना अद्भुत खेल दिखाया की कोलकाता की टीम को फाइनल तक लेकर गए और फाइनल में भी जब तक अय्यर खेल रहे थे, कोलकाता ही जीत रही थी पर उनके आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तो की तरह ढह गयी और चेन्नई की टीम आईपीएल ट्रॉफी जीत गयी ।
#PrithviShaw #vs #IshanKishan #catchityaar
पृथ्वी शॉ बनाम ईशान किशन की तुलना करना इसलिए मजेदार होगा क्यों की इनमे खूब असमानता होने के बावजूद दोनों ही युवा और जोशीले खिलाडी है । इनके खेलने का रवैया एक जैसा है और वो रवैया है - अपने खेल से गेंदबाज़ो की मस्त धुलाई करना और विपक्षी टीम के होश उड़ा देना ।
#indianopeners #sl2021 #catchityaar
भारत बनाम श्रीलंका 3-वन डे और 3 T-20 मैच होने वाले है। भारत का ये श्रीलंका दौरा काफी मजेदार और रोमांचक होने वाला है । क्यों की भारत की एक टीम जिसमे भारत के स्टार खिलाडी इंग्लैंड दौरे पर गयी हुई है । और भारत ने अपनी युवाओ और जोशीले खिलाडियों से सजी हुयी टीम श्रीलंका दौरे पर भेजी है । श्रीलंका दौरे पर कौन होगा भारत का नया सलामी बल्लेबाज़ ?