महिला क्रिकेटर – महिला क्रिकेटर से जुड़ी जानकारी और पोस्ट ।
#क्रिकेटर #किरणनवगिरे
किरण नवगिरे वो भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी है जिसके चौके छक्के देखकर हर महिला गेंदबाज़ सोचती होगी कि इसके सामने ओवर डालना न पड़े तो ही बेहतर है। जी हाँ किरण ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से ऐसा ही खौफ पैदा कर रखा है।
सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में किरण नवगिरे ने नागालैंड की तरफ से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम के सामने बहुत ही खतरनाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रनो की पारी खेल भारतीय क्रिकेट में टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
#क्रिकेटर #मिताली-राज
भारतीय महिला टीम की सचिन तेंदुलकर जिसने अंतरराष्ट्रीय विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है। लेडी सचिन जिसका असल नाम मिताली राज है उनके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
#क्रिकेटर #सभिनेनी-मेघना
सभिनेनी मेघना कौन है ?? कहाँ की है ?? किस टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलती है ?? और क्या इनके क्रिकेट करियर स्टैट्स है ?? सब्भिनेनी का फॅमिली बैकग्राउंड क्या है ?? चलिए शुरू करते है।-
#क्रिकेटर #मानसीजोशी #जीवनपरिचय
आज यह देखने को भी मिल रहा है आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां, बेटों से कम नही है चाहे वह सैन्य क्षेत्र हो या भी खेल का मैदान भारत की बेटियां अपने शानदार प्रदर्शनों के द्वारा न केवल उस क्षेत्र में आगे बढ़ रही बल्कि लोगो से तारीफे भी लूट रही। इसी कही में आज हम फिर से लेकर आए है एक ऐसे ही महिला क्रिकेटर का नाम जिनकी गेंदबाजी का लोहा सभी मानते है, जिन्होंने 2017 में हुए महिला विश्व कप में अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगो का दिल जीत लिया, जी हां हम बात कर रहे है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज मानसी जोशी की जिन्होंने अपने राज्य देश का ही नही वरन पूरे समाज का नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और निरंतर प्रयास कर रही हैं। आइए जानते है इनके बारे में
मेघना सिंह
मेघना सिंह ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तभी से मेघना का संघर्ष भी शुरू हो गया और लड़को के साथ खेल कर बड़ी हुई । जैसा की आम तौर पर होता है कि भारत में ज्यादातर महिला क्रिकेट खिलाडी को खेल सिखने के लिए लड़को के साथ खेलना पड़ता है । अब आप खुद ही सोचो कि टीम में 20-21 लड़के खेल रहे हो और साथ में 1 लड़की खेल रही हो तो उस लड़की को कितनी असहजता होगी ।हाँ, असहजता और अजीब सा लगेगा । समाज, मोहल्ले और गांव के लोग तरह-तरह की बाते भी करेंगे । पर लड़को के साथ खेल कर मेघना सिंह ने अपने हुनर को इतना निखारा है कि अब वो लड़कियों में सर्वश्रेठ खिलाडियों में आती है ।
तानिया भाटिया & महेंद्र सिंह धोनी #catchityaar
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेट कीपर तानिया भाटिया ने विकेट कीपिंग में बहुत ही तेज , चुस्ती फुर्ती, चपलता ओर प्रजेंस ऑफ़ माइंड से खूब स्टंपिंग करके और शानदार ड्राइव लगाकर हवा में कैच लपक कर एक अलग ही पहचान बनाई है । हालाँकि अभी ज्यादा टाइम नहीं हुआ है तानिया को भारत के लिए खेलते हुए पर अभी से उनकी धोनी से तुलना होने का मतलब है कि वो एक बेहतरीन विकेटकीपर है ओर आने वाले समय में महिला क्रिकेट में सर्वेश्रेष्ठ हो जाएगी अगर इसी तरह खेलती रही ।